Dil Wali Shayari In Hindi : अच्छा करने के लिए अपने दिल को लगाओ, इसे बार बार करो और फिर तुम #आनंद से भर जाओगे जब जब तुम होगे तनहा, मैं साथ रहूँगी…न रहूँ जहाँ मे फिर भी बन के अहसास रहूँगी
कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो, कभी रुला देते हो, कभी हँसा देते हो, पर सच कहू, जब आप दिल से याद करते हो, तो ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते ह
अपनी मौत भी क्या मौत क्या मौत मौत होगी एक दिन यु ही मर जाएंगे तुम पर मरते मरते |
दिल से आपको याद करते है,इंतज़ार में आपकी आहें भरते है।कभी तो वो दिन आएंगे जबहम कह दे , आपसे बहुत प्यार करते है।
जीने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है,इस दिल में बस अब तुम ही बाकी हो,आप तो भूल गए हो हमें अपने दिल से,लेकिन हमें आज भी तुम्हारी तालाश बाकी है।
अनजाने में यूँ ही दिल गँवा बैठे हम,इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे हम,उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थीजो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।
उतर जाते हैं कुछ लोग,दिल में इस कदर,जिन्हें दिल से निकालो तो,जान निकल जाती है।
आँसू नहीं हैं आँख में लेकिन तेरे बगैर,तूफान छुपे हुए हैं दिले-बेकरार में।
टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे,दिल में अब जज़्बात मर गए हैं।
किसी के दिल में क्या छुपा है,ये बस खुदा ही जानता है,दिल अगर बे-नकाब होता,तो सोचो कितना फसाद होता।
दो ही हमसफर मिले,जिंदगी में एक सब्र तो दूसरा इम्तेहान..!!
तेरी जहां मर्जी होती वहां जा सकते है,अब तुम अपने हिसाब से जिंदगी जी सकते है,मैंने तुझे आजाद कर दिया हर रिश्ते से,अब तो मेरा दिल भी तोड़ हो सकते है..!!
कहाँ वफा का सिला देते हैं लोग , अब तो मोहब्बत की सजा देते हैं लोग , पहले सजाते हैं दिलो में चाहतों का ख्वाब , फिर ऐतबार को….आग लगा देते हैं लोग..
शहर-ए-एहसास में पथराव बहुत हैं मोहसिन,दिल को शीशे के झरोखों में सजाया न करो।
बुत भी रखे हैं नमाजें भी अदा होती हैंदिल मेरा दिल नहीं अल्लाह का घर लगता है।
तूने अपनी बाहों का सहारा,ही क्यों दिया जब मुझे इस,तरहा बेसहारा ही करना था..!!
हम उस हालात से गुजर रहे है, जहां हमें मौत भी नसीब नही हो रही है।
अगर मैं भी मिजाज़ से पत्थर होता,तो खुदा होता या तेरा दिल होता।
पता नही क्यों लड़के कोबचपन से सिखाया जाता है कीतुम रॉ नही सकते लड़का है तू । 😔
आरज़ू के दीए दिल में जलते रहेंगे,मेरी आँखों से आंसू निकलते रहेंगे,दिल में रौशनी तो करो तुम शमा बन के,मोम बनकर हम यूं ही पिघलते रहेंगे।
तुम्हारे लिए क्या हु में, मुझे पता नही…..लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,रातों की तन्हाइयों में भी जिसे सोच कर मुस्कुरा दू,वो खूबसूरत खयाल हो तुम।।
किसी और से प्यार करना, जरूरत बन गई है उनकी, मेरे दिल को रुला देना ही, फितरत बन गई है उनकी !
नहीं लिख पाता दिल के हर हालात कोशब्द ही नहीं मिल पाते जो बयां कर दे हर जज्बात को।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,जिसका रास्ता बहुत खराब है,मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है…
अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी मेंआना क़िस्मत होती हैऔर उन्हें संभालकर रखनाहमारा हुनर होता है।
जो जितना दूर होता है नज़रो से, उतना ही वो दिल के पास होता है, मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले, वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है…
दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिव आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा मत साथ छोड़ना हमारा, ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा..
उपर_वाला भी अपना #आशिक है होने नहि देता
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..Tum mere ho aaj sabko bata doon,Mere kareeb aao tumhe seene se laga loon..
अब जिस तरफ से चाहे गुजर जाए कारवाँ,वीरानियाँ तो सब मेरे दिल में उतर गईं।
ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं।
बचपन ही ठीक था साहेब,अब तो लोग दिल को खिलौना समझते हैं।
मरने की जल्दी उन्हें होती है, जो जीने का मकसद नहीं बना पाते,मुश्किलें सबकी जिंदगी में आती है, बस वो उनका सामना नहीं कर पाते..!!
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..Meri zindagi meri jaan ho tum,Mere jeevan ka dusra naam ho tum..
रूकता भी नहीं ठीक से चलता भी नहीं,यह दिल है कि तेरे बाद सँभलता ही नहीं।
चाँदनी चाँद करता है सितारे नहीं,प्यार दिल वाला करता है आवारा नहीं..!!
मिंटो का प्यार कुछ पल ही टिक पता है लम्बे सफ़र के सपने दिखा कर ...... बीच राह में दगा दे जाता है।
गए थे बड़े यकीन से की रोएंगे नही हम ! जानेवाले काश तूने एक बार पलट कर देखा होता !
"जो देखे थे उनके साथ हमने, साकार वो कभी सपने न हुए,जिनका था बहुत सहारा हमको, वो गम भी अपने ना हुए। ... "
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,बस ऐसी ज़िन्दगी हम जिये जा रहे हैं।
उम्र भर का पसीना उसकी गोद में सूख जायेगा, “हमसफर” क्या चीज है ये बुढ़ापे में समझ आयेगा
नारी का दर्द ,❣️❣️जानता हूँ अच्छे से देखा है माँ को मैंने लगाते आंसू का लेप घावों पे दिल के !!
ये मत समझना कि दिल मेंमेरे तुम्हारी तस्वीर नहीं थीहां, यह बात अलग है कितुम्हें पाने वाली तकदीर नहीं थी
गुरेज़-पा है नया रास्ता किधर जाएँ, चलो कि लौट के हम अपने अपने घर जाएँ।
जीने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है,इस दिल में बस अब तुम ही बाकी हो,आप तो भूल गए हो हमें अपने दिल से,लेकिन हमें आज भी तुम्हारी तालाश बाकी है।
टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,हर एक ने धोखा दिया किस किस को भुला देते,अपने दर्द को दिल ही में दबाये रखा,बयां करते तो महफिलों को रुला देते।
मोहब्बत आज भी करते है एक दूसरे से,मना वो भी नहीं करती और बयां हम भी नहीं करते..!!
ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की, जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।
मोहब्बत में हमें कुछ नहीं मिलता,दर्द के सिवा कुछ नहीं मिलता,हर कोई जाता है यहां दिल तोड़ कर,यहां पर कोई सच्चा आशिक नहीं मिलता..!!
कमबख्त दिल है कि मानता नही, पहले पता होता तो मैं प्यार करता नही।
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख़्वाहिश रखी है,फुरसत मिले तो ख्वाब में आ जाना…
मुझसे ना पूछ मेरे महबूब की सादगी का अंदाजे वयां, उसकी नज़रें भी हम पर थी और पर्दा भी हम से ही था।
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है, न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती ❤️💯
सपनो की मंजिल पास नही होती। जिंदगी हर पल उदास नही होती। खुद पर यकिन रखना मेरे दोस्त। कभी-कभी वो मिल जाता हैं, जिंदग्री में। होती जिसकी कभी
तुम्हारी यादों से हैमेरी ज़िन्दगी में रौनकइसलिए अपनी नहींतुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं।
ना जाने कौन सी दौलत हैंकुछ लोगों के लफ़्जों में,बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,ना तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,ना कुछ कहा जाये ना तुम बिन रहा जाये।
उनकी आँखों का ये गुरूर जायेगा, जब उनपर मेरे इश्क का सुरूर छायेगा।
लोग कहते है कि छोटी बातों पे,खुश रहना सीखो और मैं कहती हु कि बड़े,दुखों को भूलना सीखो.
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..!!
मेरे ज़ख्मो को हवा दे रहे हो, किस बात की यह सजा दे रहे हो, हमने तो कोई गुस्ताखी नहीं की, फिर क्यों मरने की बद्दुआ दे रहे हो.
कोई पागल ही होगा जोहमारे लिए सब कुछ छोड़ केआने वाली को दर्द दे । 🙃
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती, किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है..!
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए,करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।
मोहब्बत की ये सारी रस्मों को तोड दूंतू दिल मे रख ले तो मैं ये जमाना छोड दूं..
जो किया ही कभी मैंनेवो वादा निभा रहा हूँफिर वो बात कर रही है मुझसेफिर से बैटन में आ रहा हूँ।
सुनिए कभी गुस्सा आया तो हम झुक जाएंगे !!कभी गुस्सा आए तो गले से लगा लेना !!
अनजाने में ये दिल न जाने क्या कर बैठा,मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।
सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..Saccha pyar bhi unhi se hota hain,Jinko paane ka koi chance nahi hota hain..
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहेवो भी पल पल हमें आजमाते रहेजब मोहब्बत में मरने का वक्त आया।हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।