Dil Tuta Shayari In Hindi : दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,इक आइना था टूट गया देख-भाल में। कल जहाँ से कि उठा लाए थे अहबाब मुझे,ले चल आज वहीं फिर दिल-ए-बे-ताब मुझे।
आप जब से आये हो जिंदगी में, मुझको भी जीने का सहारा हो गया,. जिसको हमने देखा भी नहीं था कभी, वो भी हमारा हो गया....
सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कोई हाथ से ले जाए पर नसीब से छीना नहीं जा सकता है
ज़रूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो।क्योकि…सच्ची मोहब्बत अक्सर दिल तोड़ने वालो सेही होती है….!!
कि प्यार के सिवा उसे कुछ और दिखाई नहीं देता। दोस्तों आज मै आपको प्यार करने वाले लोगो के बारे में बताऊंगी
कहते कहते रुक जाना आसान नहीं होता जाते जाते मुड़ जाना आसान नहीं होता किस्से बयां करूँ हालात समझ नहीं आता लिख कर अपने ज़ख्म दिखाना आसान नहीं होता
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया।
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैंकितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,पलट पलट के प्यार से क्या देखते हो?
जिस्म उसका भी मिटटी का है मेरी तरह ऐ खुदा,फिर भी मेरा दिल ही क्यों तड़पता है उसके लिए।
भोली भाली शकलों वाले लोग भी इस जहान में जाने अपने अंदर कितने राज़ छुपाये बैठे हैं
भूल कर किसी का दिल मत दुखाना तुम्हारे पास दिल क्यों है?
बता दे मुझे मेरा गुनाह मेरे कातिल क्यों मेरी जान बनके मेरी जान ले गया
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने।
“ बिखरे हुए सपने औरएक टूटा अरमान देखा था,जब मैंने झांककरअपने अंदर देखा था…!!!
“ लुटा कर उम्र कीदौलत वह खाली हाथ बैठी है,किसी ज़ालिम कीजन्नत यूं सरे बाजार बैठी है…!!!
उसने पूछा…सात जनम तक साथदोगे न मेरा…?मैंने कहा मियाद तुम तय करो,,,मैंसिर्फ मुहब्बत करूंगा..!!
अगर ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो,दिल तो अक्सर एक दूसरे से भर जाते हैं।
दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।
“ उसकी मोहब्बत मेंसब कुछ खोकर आया हूं,अपने सारे गम और खुशीउसके पास छोड़ आया हूं…!!
“ टूटा जब यह दिल तोआईना हुआ चकनाचूरएहसास ख्वाब औरअरमान सब हुआ चूर-चूर…..!!!
भर गए जख्म मेरे अभी उसके निशा बाकी है तेरी मुहब्बत के अभी कितने सितम बाकी है..!
छोटा बड़ा ही सही मगरएक वादा टूटा हैतुम्हारा कम और मेराहिस्सा ज्यादा टूटा है..!
फैन की कमी नहीं हमे हजारो है दर्द सुनकर वाह करने वाले,पर इंतजार तो मरहम का है..!!
काम अब कोई न आएगा बस इक दिल के सिवा,रास्ते बंद हैं सब कूचा-ए-क़ातिल के सिवा।
मेरी रूह मेरी कब्र पर आकर कहती है जिसके लिए तू मर गया वो अब औरों पे मरती है
खुद प्यार किया खुद ठुकराया !!फिर प्यार भरा दिल तोड़ दिया !!उस मोड़ तलक तो साथ दिया !!इस मोड़ पर ला के छोड़ दिया !!
हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया, आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होतातू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होताइस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली हैइक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.
दिल बेचैन हो जाता है,खुद से सवाल करके,क्या गलत किया मैंने,तुमसे प्यार करके..!!
कमाल करते हो तुम,ऐ मेरे दिल-उसे फुर्सत नहीं तुम्हे चैन नहीं…
अपनी सुंदरता पर गर्व करने वालों के बहकावे में न आएं जो प्यार को समझता है उससे दिल लगाओ।
दिल से दुआ है कि,आप हमेशा हँसते रहे।हम मिले ना मिले ,मगर आप फूलों-सा खिलते रहे।
बैठकर ख़ामोश, आजमाएंगेदेखते हैं कब तुमको याद आएंगें..!!कोई तो गिनती होगी मेरी भी कहीं सनमकिसी के नाम के बाद, हम भी आएंगें….!!!!
ए फरिश्तों तकल्लुफ न करो लिखने का अब लोगो को याद है सब खताएं एक दुसरे की
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
मिलना इत्तेफाक था बिछडना नसीब था, वो इतना दूर हो गया जितना वो मेरे करीब था, हम उनको देखने के लिए तरस गए, जिसकी हथेली पे हमारा नसीब था…
हजारों ना-मुकम्मल हसरतों के बोझ तले,ऐ दिल! तेरी हिम्मत है, जो तू धड़कता है।
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
"जो देखे थे उनके साथ हमने, साकार वो कभी सपने न हुए,जिनका था बहुत सहारा हमको, वो गम भी अपने ना हुए। ... "
ज़ुबान खामोश आंखो मे नमी होगी।यही “साहिल” की बसएक “दास्तान-ए-जिन्दगी” होगी।भरने को तो हर ज़ख्म भर जायेंगे।कैसे भरेगी वो जगह,जहा तेरी कमी होगी।
दिल बेशक मेरा तुमसे दूर है,पर तुम मेरे दिल के अभी भी पास हो.
“ जिसकी मोहब्बत मैंहम यहां तड़प रहे है,उनका भी हाल देखोबिस्तर पर करवट बदल रहे है..!!!
ख्वाबों में दो पल भी उसके साथ जन्नत केसमान है,अरे प्यार तो उन्ही से करेंगे हमभले ही कुछ पल के मेहमान है।
फूल खिलतें हैं, खिलकर बिछड़ जाते हैं; फूल खिलतें हैं, खिलकर बिछड़ जाते हैं; यादें तो दिल में रहती हैं, दोस्त ही मिलकर बिछड़ जाते हैं!
जख्म भर जाते हैं, निशान बाकी रह जाते हैं दिल टूट जाते हैं, अरमान बाकि रह जाते हैं।
जब दिल टूट जाता है पल भर में ही अपनापन छूट जाता है। Jab dil tut jata hai pal bhar me hi apnapan chut jata hai..
ये नहीं कि दिल की ख़लिश पिघल गई,रोने से तबियत ज़रूर थोड़ी संभल गई।
मालूम है हमें….कि ये मुमकिन नहीं, मगर…एक आस सी रहती है कि …तुम याद करोगे…
जब किसी शक्श से हम बहुत ज्यादा प्यार करने लग जाते है तब इस दिल के टूटने के आसार ज्यादा बाद जाते है।
उसके जाने के बाद ये दर्द ठहर क्यों नही जाता, वो मेरे ही अंदर कहीं मर क्यों नही जाता
ये इश्क की बात है क्या तुम्हे समझ आयेगी,तुम नफरत भी मोहब्बत से करनाहमने तेरी वो अदा भी पसंद आएगी।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैउनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी हैवो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी कोक्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है।
कोई जुस्तजू नहीबस एक जुस्तजू के बाद,हर आरज़ू ख़तमतेरी आरजू के बाद।
“ अपनी मशरूफियत में कहींहमें इस कदर भी ना भूल जानाहम मिट्टी के हवाले हो जाएंऔर तुम्हें खबर तक ना हो….!!!!
क्यों आँखों की कहानी नम लिखता है क्यों खुदा मेरी क़िस्मत में हर गम लिखता है
चाँद उतरा था हमारे आँगन में,ये सितारों को गवाँरा ना हुआ..हम भी सितारों से क्या गिला करें,जब चाँद ही हमारा ना हुआ……
“ कोई पागल हीमोहब्बत से नवाज़ेगा मुझेआप सब तो खैर‘समझदार’ नज़र आते हैं…!!!
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
बड़ी शिद्दतों से माँगा था मैंने तुझे, और इसके बदले बड़े ही बेरहमी से धोका दिया तूने मुझे।
दिल में हर बात आज भी वही हैज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं हैदेखते देखते यु मंज़र बदल गयातू मेरा होकर भी मेरा नहीं है।
मरने की जल्दी उन्हें होती है, जो जीने का मकसद नहीं बना पाते,मुश्किलें सबकी जिंदगी में आती है, बस वो उनका सामना नहीं कर पाते..!!
बेबसी का आलम उस शख्स से पूछिए जो रोना चाहता है मगर रो नहीं सकता
हाँ झूठे होते हैं सब वादे, कोई किसी का साथ उम्र भर नहीं देता
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।.
आज यहाँ वो कल वहां सोते होंगे रात बदलने पर शख्स बदलते होंगे जिन्हें प्यार के बदले प्यार ही मिले वो ज़माने में क़िस्मत वाले होते होंगे
और तो कौन है जो मुझ को तसल्ली देता हाथ रख देती हैं दिल पर तेरी बातें अक्सर
तुमको मिल जायेगा बेहतर मुझसे मुझको मिल जायेगा बेहतर तुमसे पर कभी कभी लगता है ऐसेहम एक दूसरे को मिल जातेतो होता बेहतर सबसे
ना जाने कितने अरसों से, संभाली हे तुम्हारी यादें,सामने आजाएगी तो शायद, में बयान भी न कर पाऊं..!!
सोचा था उनसे इश्क़ कर के बहुत खुश रहेगा ये दिल,पर क्या पता था की इश्क़ के बाद ही टूट जायेगा ये दिल..!!
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
“ तूने अच्छा ही कियाहमसे किनारा करके,अब ना देखेंगे कभीइश्क़ दोबारा कर के….!!!
क्या मिलता है तुम्हेटूटे दिलो को जोड़करबिखर जाते है वोजो जाते है छोड़कर..!