1832+ Dil Ko Todne Wale Shayari In Hindi | दिल टूटने वाली शायरी

Dil Ko Todne Wale Shayari In Hindi , दिल टूटने वाली शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Dil Ko Todne Wale Shayari In Hindi : कभी साथ बैठो तो,बताए की दर्द क्या है,दूर से पूछोगे तो खैरियत ही कहेंगे..!! दो ही हमसफर मिले,जिंदगी में एक सब्र तो दूसरा इम्तेहान..!!

मैंने उसे क्या समझा था मैंने उसे अपनी मोहब्बत समझा था वो नही थी मेरी मोहब्बत मैंने तो उसे दिल तोड़ने वाला आशिक समझा था

वक्त का पासाकभी भी पलट सकता हैतुम वही सितम करना जोखुद सह सको

ऐ खुदातुझसे एक सवाल है मेराउसके चेहरे क्यूँ नहीं बदलते ??जो इंसान ”बदल” जाते है

अपने वो नहीं जो तस्वीर मे साथ हो अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ मे साथ हो

“ हम तंन्हाई मे भीतुझसे बिछडने से डरते हैंतुझे पाना अभी बाकी है,और खोने से डरते हैं…!!!

“ तेरे हर पल को मैंअपना बना लूंगाअपनी सारी उम्रतेरे नाम लगा दूंगा…!!!

हमने ज़िन्दगी को बस इतना ही जाना है तकलीफ में अकेले हैं, खुशियों में सारा जमाना है

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते.

नजरें मिला कर किया दिल को ज़ख़्मी,अदाएं दिखा कर सितम ढहा रहे हो,वफाओं का मेरी खूब सिला दिया है,तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो।

“ शांत रहने का मन कर रहा है,आज कुछ कहनाजायज़ सा नहीं लग रहा…!!

“ कोई एक शख्स तो युं मिले,कि वो मिले तो सुकून मिले…!!

यह मत समझना किसी के दिल को तोड़ कर तुम सुखी हो जाओगे,ता उम्र अपने ही गुनाहो को याद कर पछताओगे और जीते जी मर जाओगे..!!

जिस नगर भी जाओ किस्से हैं कमबख्त दिल के,कोई ले के रो रहा है कोई दे के रो रहा है।

गाँव की धुल की याद आती है शहर की इमारतों में सुकून नहीं मिलता

भला जखम खोलकरमैं दिखाऊं क्योंउदास हूँ तो हूँतुम्हें बताऊँ क्यों

नजरें मिला कर किया दिल को ज़ख़्मी,अदाएं दिखा कर सितम ढहा रहे हो,वफाओं का मेरी खूब सिला दिया है,तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो।

रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देनाऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को।

खाएं हैं लाखों धोखे..एक और सह लेंगे..तू ले जा अपनी डोलीहम अपने जनाजे को बारात कह लेंगे

आज कल के लोग अपनी,दिल की बात जुबां से नहींFB और Whatsapp से करते है

“ सच के चेहरे में यहाँझूठ के फसाने देखेदुश्मनों को जब गौर से देखाउनमे कई दोस्त पुराने देखे…!!

यादों को मरने में वक़्त लगता है दिल को संभलने में वक़्त लगता है

“ प्यार करना सिखा हैनफरतो का कोई ठौर नही,बस तु ही तु है इस दिलमें दूसरा कोई और नही…!!!

सिर्फ दिल टूटा है..साँस नही धड़कनों में रवानी अभी बांकी है.. प्यार का किस्सा.. खत्म हो गया तो क्या ज़िन्दगी की कहानी अभी बांकी है.

ना रात की खबर ना दिन का पता हम अपनी ही क़िस्मत से परेशान हैं ज़रा सा मुस्कराते हैं और लोगों को लगता है हमारी ज़िन्दगी बहुत आसान है

दिल से दूरजिन्हें हम कर ना सकेपास भी उन्हें हम कभी पा ना सकेमिटा दिया प्यार जिसनेहमारे दिल से हम उनकानाम लिख कर भी मिटा ना सके

“ वो मिली ऐसे जैसेकभी बिछड़ना ही नही,वो गयी ऐसे जैसेकभी मिला ही नही…!!

ए दिले नादान तुझे हुआ क्या है,आखिर इस दर्द की दवा क्या है,हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की,जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है।

लड़कियाँ कहती है सब्र का इक इम्तिहान होता है,लड़के कहते है फरवरी के महीने में ही प्यार होता है.

तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई, इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता।

इश्क़ किया था तुझसे, इसलिए तो गलती अपनी बताई है मैंने ही तो झूठ बोला था इश्क़ में, तूने तो बेवफ़ाई बड़ी इसमानदारी से निभाई है॥

हर किसी से थक चुका हूं मैं अब मोहब्बत कर कर के थक चुका हूं मैं अब जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हूं दिल तोड़ने वालों से रिश्ता रख कर थक चुका हूं

कभी किसी को पाने के लिए,उसकी जिंदगी बर्बाद मत करो,जोर जबरदस्ती से उसकी,हस्ती खेलती जिंदगी खराब मत करो..!!

बयां क्या करूँ मैं अपना हाल-ए-दिल वो जो मेरा था अब मेरा नहीं उसे अपना कहना भी गुनाह सा है अब उसकी यादों पर भी हक़ मेरा नहीं

बचपन भी कमाल के था ना किसी की जरूरत थी ना कोई जरूरी था .. !

वो भी क्या जिद थी जो तेरे मेरे बीच एक हद थीमुलाक़ात मुकम्मल ना सही मोहब्बत बेहद थी

मोहब्बत में हमें कुछ नहीं मिलता दर्द के सिवा कुछ नहीं मिलता हर कोई जाता है यहां दिल तोड़ कर यहां पर कोई सच्चा आशिक नहीं मिलता

कुछ नही बदला उसके जाने के बाद इस जिंदगी में, ऐ दोस्तों, बस कल जिस जगह दिल हुआ करता था आज वहा दर्द होता है..!!

माना की हम गलत थेजो तुझसे चाहत कर बैठेपर रोओगे तुम भीऐसे वफ़ा की तलाश में

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब?कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।

दिल के लिये हयात का पैगाम बन गईं,बेचैनियाँ सिमट के तेरा नाम बन गईं।

कुछ लोग आपकी कदरइसलिए नहीं करते क्योंकिआप उन्हेंएहसास दिला चुके होते हैकि आप उनके बैगर नहीं रह सकते

इश्क़ था इसीलिए खोने से डरते थे,बस आदत होती तो छूट ही जाती,खामखां इतने उलझे ना होते।

उनकी हिम्मत देखकरमैं तो हैरान हो गयाइतने सारे वादे उन्होनएक पल में ही तोड़ डाले।

“ बस यही दो मसलेजिंदगीभर ना हल हुए,ना नींद पूरी हुई नाख्वाब मुकम्मल हुए….!!

“ इतने जल्द ना सारेराज़ बताया करोगर बात लंबी करनी हो तोकुछ राज़ छिपाया करो…!!!

विश्वास एक ऐसा शब्द है जिसकी टूटने की आवाज़ तो,नही होती लेकिन उसकी गूंज ज़िन्दगी भर सुनायी देती है।

“ नफ़रत तो बहोत करता है उससे,पर नाम उसका आज भी,दिल को बेचैन कर जाता है…!!

तूने भले ही अपना वादा तोड़ दिया होमगर तुझसे ज़िंदगीभर प्यार करने का वादा हम हमेशा हमेशा निभाते रहेंगे।

दिल की बातें हर किसी के,समझ में नहीं आती, सिर्फ उन्हें है आती,दिल में जिनके मोहब्बत घर कर जाती।

मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे, मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिला पाओगे.

जाए कहाँ अपना ये शहर छोड़ कर मगर इस शहर में अब अपना कोई नहीं

तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती है,इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना,कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे..!!

किसी शक्स की आदत हो जाना, इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है !

चमक रहा हैख़ेमा-ए-रौशन दूर सितारे सा,दिल की कश्ती तैर रही हैखुले समुंदर में।

अकेला छोड़कर जो तुम मुझे जा रहे हो,दिल तोड़ कर जो तुम मेरा गए हो,याद रखना एक दिन पछताओगे,जो तुम मुझे इस कदर छोड़ कर गए हो..!!

आग लगती है सीने में उसे देखकर किसी के साथ फिर याद आता है अब उसपर मेरा कोई हक़ नहीं

जाने क्या मुझसे यह ज़माना चाहता है, मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसना चाहता है, जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से, हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है।

प्यार में उसके फना हो जाऊं, जानता हूँ वो तोड़ेगी मेरे दिल को फिर भी में दुआ करता हूँ कि मैं उसका हो जाऊं।

सुनो वक्तनिकाल लो थोड़ा सा मेरे लिएमैं जिंदगी सेनिकल जाऊँ उससे पहले

आज फिर दिल ने इक तमन्ना की,आज फिर दिल को हमने समझाया…

किसी के विश्वास के साथ मत खेलो।

लिखने जो बैठा मैं मेरी कहानी हर किस्से में मैं गुनहगार निकला

दिल की छुपी जज्बातें लबों पर आना जरूरी हो जाएँ,कुछ यूँ… मोहब्बत वालों की मुकम्मल फरवरी हो जाएँ.

दिल तोड़कर बात करते हो भुला देने की पहले साथ ज़ीने मरने के सपने दिखाते हो फिर बात करते हो दूर हो जाने की

दोनों तरफ़ से निभाया जायेवही रिश्ता कामयाब होता हैसाहिब एक तरफ़ से सेंक कर तोरोटी भी नहीं बनती

रूलाकर उसने मुझसे कहाअब मुस्कुराओ मै हँस पडाक्योकी सवाल हँसी का नहीउसकी खुशी का था

रिश्ता वहीं हंसी होता है,जिसमे खुद से ज्यादा एक दूसरे पर यकीन होता है।

सारे जख्म मेरे नाम ही कर दो मुझ पर एक एहसान ही कर दो मेरे तो तुम हो नहीं सकते ऐसा करो मुझे बदनाम ही कर दो

उसके बिन एक दिन क्या गुजाराऐसा लगा एक साल गुज़र गयामैं उस बेवफा को बस भूल जाना चाहता थाकी अगले ही दिनवो चेहरा फिर मेरे सामने से गुज़र गया

विश्वास तो भर भर के किया था उसपर,सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ।अगर विश्वास करता थोडा खुदपर,कम से कम कुछ तो मिल जाता।

“ जिसकी मोहब्बत मैंहम यहां तड़प रहे है,उनका भी हाल देखोबिस्तर पर करवट बदल रहे है..!!!

एक बार तो मुझसे प्यार से बात की होती,एक बार तो मुझे गले से लगाया होता,तूने हर वक्त तोड़ा है मेरा दिल,कभी तो मुझे प्यार से समझा होता..!!

Recent Posts