Dhanyawad Shayari In Hindi : दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, क्यों करता है आज के ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी, हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया ! मेरे जीवन का एक खास हिस्सा होने के लिए शुक्रिया, मेरे चेहरे की मुस्कान बनाने के लिए शुक्रिया !
मैं उम्र भर के लिए आपकी little girl बनना चाहती हूँ जो आपकी बाहों में सोना पसंद करती है माँ।
मेरे हसीं लम्हो से मिलाया तुमने, मेरी बिगड़ी हुई जिंदगी को सुधारा तुमने, इसके लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया।
मैं वास्तव में आपके द्वारा प्राप्त सभी जन्मदिन की शुभकामनाओं की सराहना करता हूं, मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद।
“हर धन्यवाद हमारी आत्मा की प्यास को बुझा देता है और आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाता है।”
आपने मेरी आज सुबह बना डाली,मेरे जन्मदिन की बधाई देके सवेरे सवेरे वाह क्या शायरी मार डाली,आपका दिल से आभार, शुक्रिया, धन्यवाद।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं के लिएआप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपके जन्मदिन के संदेशों ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी, मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद।
“ आपके सहयोग से ही मिल पाया हैजीवन में आगे बढ़ने का हौसलावरना नहीं जानता कि कब टूट जातायह उम्मीदों का घोंसला…!!
माझ्या वाढदिवशीमला मिळालेली सर्वात सुंदर भेट म्हणजेतुमच्या शुभेच्छाअसेच प्रेम व आशीर्वाद माझ्यावर राहू देतशुभेच्छा दिल्याबद्दल मनःपूर्वक धन्यवाद
धन्यवाद करता हूँ मैं तेरा की बुरे वक़्त में भी बखूभी साथ निभाया तूने मेरा।
“ दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूंआप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूंखुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझेकि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूं….!!
धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से,हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं,
किसी का दिल ना दुखाऊंमन से सदा बना रहे true,प्यार से भरी जिंदगी देने के लिए ईश्वर को thank you.
मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएँदेने के लिए धन्यवाद।आपके शब्द मेरे ❤️ हृदयमें सदैव संजोये रहेंगे।🙏
मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया…धन्यवाद
आपकी तारीफ करने के लिए मेरे पास अल्फाज कम है, बड़े दयालु हो आप अपनी सहायता से हर किसी के साथ हो जाते हम हैं।
अपने ही अपनों से करते हैं अपनेपन कीअभिलाषा शुक्रिया उन अपनों को जिसनेबदल रखी हैं अपनेपन की परिभाषा!!!
बधाई हो! आपकी सूची में एक अनूठी उपलब्धि जोड़ी गई है। मुझे आप पर गर्व है।
आपके सहयोग से ही मिल पाया है जीवन में आगे बढ़ने का हौसला वरना नहीं जानता कि कब टूट जाता यह उम्मीदों का घोंसला। Thank You! 💞💓
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।
बेटी जब बहू का रूप ले लेती हैंतब उसके रिश्तो के कई नाम हो जाते हैंबहू, पत्नी,चाची, ताई, माँ, भाभी, ननंद…
आपको दुनिया की सभी खुशियों की शुभकामनाएं, उन सभी आशीर्वादों के साथ जो आपका दिल चाहता है।
पहले मैं अपने जीवन के लिए भगवानका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं!इसके साथ ही सभी को बहुत-बहुत धन्यवादजिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
आपकी विचारशील समझ के लिए धन्यवाद। आप हम सभी के लिए एक शानदार बॉस हैं।
में कल्पना भी नहीं कर सकता की भगवान ने,आप जैसा दोस्त मेरी ज़िंदगी में कैसे भेज दिया बहोत धन्यवाद् आपका।
आपल्या वाढदिवसाच्या शुभेच्छाएक गोड आणि प्रेमळ इच्छा होतीमाझा दिवस बनवल्याबद्दल मनापासून धन्यवाद
मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने केलिए धन्यवाद बेस्टी।🙏 मैं आपको अपना सबसेअच्छा दोस्त पाकर आभारी हूं।🙏
माझ्या वाढदिवशी मला मिळालेल्या शुभेच्छाआणि आशीर्वादांबद्दल सर्वांचे मन:पूर्वक आभारशुभेच्छा दिल्याबद्दल मनःपूर्वक धन्यवाद
“मुबारक हो! आज तुम्हारा दिन है। आप बेहतरीन जगहों पर जा रहे हैं। तुम दूर और दूर हो! -डॉ। सिअस
“ आपके द्वारा किए गए कामों के लिएसिर्फ थैंक यू कहना पर्याप्त नहीं होगाआप हर इंसान के प्रति दयालु हो तथासमाज सेवा में सदैव अग्रणी काम करते हो…!!
सबसे पहले, आपने अपने लिए एक महान भविष्य की भविष्यवाणी की- फिर, आपने इसे बनाया। मुझे आप पर गर्व है!
उन सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने कल और आज मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी।
Thank You So muchआपकी उस खुशी के लिए जो आपने मेरे जन्मदिन पर मेरे चेहरे पर खिलाई।
वाढदिवसाच्या भेट वस्तू तुटू शकतातकिंवा हरवल्या जाऊ शकतातपरंतु तुमचे अमूल्य शब्द नेहमीच माझ्या हृदयाजवळ राहतीलधन्यवाद मित्रांनो
हर दिन धन्यवाद करूं आपकाचाहे कल हो या आज,आपकी वजह से ही हुआ हैमेरे नए जीवन का आगाज।
जिसकी मुस्कुराहट देखकरमेरी आंखों में चमक आ जाती है!…वह बेटी ही तो है जो सबकेदुख समेट कर जी जाती है!..
केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगाआप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगाअपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा…!!
मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुमअपनी माँ की परछाई हो तुमकांटो में खिला हुआ गुलाब हो तुमतुम सिर्फ मेरी बेटी नहीं मेरी जान हो तुम
मुझे मेरे जन्मदिन पर Special महसूस कराने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद
हर पुत्र अपने माता-पिता का ऋणी होता है,उन्हें धन्यवाद नहीं बोल सकतेपर जरूरत पर उनके साथ रह सकते है.
आप कितने अद्भुत बॉस हैं, इसकी कहानियां एक . में बदल गई हैं वेब सनसनी मेरे परिवार में। कूल बॉस होने के लिए धन्यवाद।
मैं जन्मदिन की शुभकामनाओं और मेरे दिन को खास बनाने के लिए आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों की सराहना करता हूं, धन्यवाद।
मैं आपका शुक्रगुजार हूँ कि आपनेइतना सोचा और मुझे इतना खूबसूरत पैगाम भेजा।आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।
आज आपकी सफलता आप पर निर्भर है। आप जो चाहते थे उसे पाने के लिए आपने इंतजार नहीं किया—आप वहां गए और उसे पाया।
“ मैं आज तक आप जैसे निस्वार्थव्यक्ति से कभी नहीं मिला मैंआपकी कृपा और समर्थन के लिएअपना आभार व्यक्तनहीं कर पाऊंगा थैंक्स…!!
आपके Surprise ने हमें चौंका दियाशादी की सालगिरह को यादगार बना दिया
चाहे सबको वह घर कीएक मेहमान सी लगती है..माता पिता को लेकिन बेटियांअपने घर की शान लगती है…
आपके कॉल से दिन की शुरुआत,क्या हो सकती है इससे अच्छी बात,बधाइयों के लिए शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया,
दुनिया में सब के नसीब मेंबेटियाँ कहां होती हैं?खुदा को जो घर पसंद आ जाएबेटियाँ वहां होती हैं।
आप सभी दोस्तों और मेरी करीबी रिश्तेदारों की बधाई के लिए धन्यवाद। आप सभी से इतना प्यार पाकर मुझे बहुत अच्छा लगा!
कहा शुक्रिया आपका, जो आज आपने मेरे Birthday पर इतना प्यार दिया।
बिना स्वार्थ के हर वक्तहर किसी की मदद करने को तैयार है,क्या तारीफ करें उनकी हैजो करोड़ों थैंक यू पाने के हकदार हैं।
वाढदिवस हा आपल्या जीवनाचा एक महत्त्वाचा भाग आहेआणि तो आपण माझ्या सोबत साजरा केल्याबद्दलमनापासून धन्यवाद
गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के बाद!!जब वो “THANKS” कहती हैं!!तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं!!
“ अगर मुस्कुराहट के लिएईश्वर को धन्यवाद नहीं दियातो आंखों में आये आंसुओ केलिए शिकायत का कोई हक नहीं…!!
किस तरह से थैंक्यू कहें आपको!!इतना प्यार दिया आपने हमको!!कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया थैंक्यू!!
मेरे इस विशेष दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी को थैंक्यू,आप मेरे लिए बहुत खास लोग हैं।THANK XX MY FRIENDS.
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको!!आपकी वजह से मैं फर्श से अर्श तक पंहुचा!!
“ आप हमें पढ़ाते हो,आप हमें समझाते होहम बच्चों का भविष्यआप ही तो बनाते हो थैंक्यू…!!
इनमे से आपको जो पसंद आये आप उसे अपने खास दोस्त ये जन्मदिन धन्यवाद मैसेज कर सकते है।
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता,आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो,
माझ्या वाढदिवसानिमित्त आपण सर्वांनीविविध माध्यमातून प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्षरित्याशुभेच्छारुपी स्नेह व्यक्त केल्याबद्दलसर्वांना मनापासून धन्यवाद
बेटियां घर में बेचारी नहीं होतीबेटियां घर की रानी होती हैं…
“ जीवन की मुश्किल समय मेंआपका सपोर्ट बहुत कामआया आपने मेरे लिएभगवान के आशीर्वाद से कमनहीं हो आपकी सहायता के लिए धन्यवाद…!!
आप नहीं आये मेरेजन्मदिन में तो क्या हुआआपकी शुभकामनाएँ तो आई
मुझे कल के दिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने का मौका मिला। मैं बहुत खुश हूं, इससे ज्यादा और क्या मांगता।
मैं आपको मेरे जन्मदिन पर भेजे गए जन्मदिन कीसभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ!
मुझे आपको अपना बॉस मानते हुए गर्व हो रहा है। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद।
बड़ों के आशीर्वाद और और छोटों के प्यार के लिए धन्यवाद,जीवन के हर दौर में मैं दिल से रखूंगा आप सभी को याद।Tnx For Birthday wish.
एक Doctors की मुस्कराहट उसकीदवाओं से कही ज्यादा असर दिखाती हैं!!!
काच का टुकड़ा था में तो तुमने ही हिरा बनाया!!कैसे शुक्रिया अदा करू तुम्हे!!जो मुझे जीना सिखाया!!
मेरी निराशाओं पर आपकी टिप्पणी और मेरी प्रस्तुति पर आपकी प्रशंसा - दोनों प्रेरणा और जगाना मुझे सुधारना है। धन्यवाद मालिक।