Dhanyawad Shayari In Hindi : दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, क्यों करता है आज के ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी, हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया ! मेरे जीवन का एक खास हिस्सा होने के लिए शुक्रिया, मेरे चेहरे की मुस्कान बनाने के लिए शुक्रिया !
अपने दिल का टुकड़ा होते हुए भीजिसे पराया माना जाता हैवह है बेटियां…
एक बॉस, उदाहरण के लिए, आप इतने शानदार होने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय अवसर के योग्य हैं।
आज मेरा जन्मदि न शा नदा र रहा !मैं आपको जन्मदि न की शुभका मना देने केलि ए फि र से धन्यवा द देना करता हूं।
जिस घर में बेटी होती हैवहां उत्सव और त्योहार ही होते हैं।एक बेटी ही है जो जिंदगी मेंखुशियां हजार लाती है।
आप नई स्थिति में चमकें। एक गौरव से दूसरे गौरव पर जाने के लिए मुझे आप पर बहुत गर्व है।
नो थैंक्स नो सोरी रिस्तो में सभी कहते हे, की जरूरत नहीं हे, पर हकिकतम ये शब्द रिश्ते बनाकर रखते हे।
घरवालों की खुशी की खातिरअपनी खुशी निसार करती है।बेटियां ही तो माता-पिता के लिएअपनी जान भी दे सकती है।
ऐसे महान बॉस के लिए काम करना सम्मान की बात है। आप होने के लिए आपका शुक्रिया।
मैं मेरे जन्मदिन की बधाई के लिए उनका धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर अपनी शुभकामनाये मुझे भेजी !
मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया, कैसे शुक्रिया अदा करूँ तूने जो जीना सिखा दिया.
अपनेपन की अभिभाषा अपने ही!!अपनों से करते हे!!शुक्रिया उन अपनों को जिसने बदल रखी हे!!अपनेपन की परिभाषा!!
आपके सहयोग से मेरी जिंदगी में!!आ गया है बड़ा स्वाद!!मेरे दिल की हर धड़कन से!!आपके लिए निकल रहा है धन्यवाद!!
“ आपकी तारीफ करने केलिए मेरे पास अल्फाज कम है,बड़े दयालु हो आपअपनी सहायता से हरकिसी के साथ हो जाते हम हैं…!!
तेरी दोस्ती ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, रिश्तो की असल अहमियत का मतलब समझाया, तेरा लाख-लाख शुक्रिया।
बेटी होती है ईश्वर का आशीर्वादउसको भी उतना ही हैजीने का अधिकार…
आप मेरे सहित बहुतों के लिए एक सच्चे आदर्श हैं।
“ हमारी खुशी के अवसर पर शुभकामनाएंभेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवादकृपया मेरे धन्यवाद को स्वीकार करेंऔर हर परिस्थिति में अपना सहयोग जारी रखें…..!!
तुम्ही दिलेल्या शुभेच्छा खरोखरच खूप सुंदर होत्याहा वाढदिवस माझ्या नेहमीच लक्षात राहीलमाझा हा दिवस स्पेशल बनवल्याबद्दल खूप खूप धन्यवाद
आप उच्चतम “हाँ” पाने के लिए “नहीं” के पहाड़ पर चढ़ गए।
“ आपके सहयोग व समर्थनके लिए हम अपने दिल कीकोर से आपको धन्यवाद देते हैं…!!
मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
आपके जन्मदिन के संदेशों ने मुझे प्यार और विशेष महसूस कराया, मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद।
जहां दूसरे एक दिन देखते हैं, वहीं आपने एक दिन देखा। बधाई हो—आपने कर दिखाया!
आपने अपने शानदार सालगिरह की शुभकामनाओं से हमारे दिल को बहुत खुशी से भर दिया। आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद!
“ अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं भेजनेके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवादआपकी शुभकामनाओं से मेरा दिनअच्छा बन गया….!!
मेरे इस विशेष दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी को थैंक्यू,आप मेरे लिए बहुत खास लोग हैं।THANK XX MY FRIENDS.
प्रभु को धन्यवाद देते हैं जो इतनाखूबसूरत बनाया है यह संसारहर किसी से मीठा बोलेजहां भी जाएं बांटें अपना प्यार….!!
माझा वाढदिवस आठवणीत ठेवल्याबद्दलतुमचे मनापासून आभारThanks For Birthday Wishes
मैं उन चीजों के लिए कभी भीआपको पूरा धन्यवाद नहीं देसकता जो आप मेरे लिए करते होआप वास्तव में एक महान इंसान हो…!!
हम धन्य है की आप जैसा दोस्त हमें मिला जो,हमारे बारे में इतना सोचता है,बहोत बहोत शुक्रिया तुम्हारा दोस्त।
शुक्रगुजार हूँ…उन तमाम लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ा!!क्योकि उन्हें भरोषा था कि मैं मुसीबतों से अकेला ही निपट सकता हूँ!!
आपके जन्मदिन के संदेश में मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया मुझे खुशी हैकि आपने मेरे जन्मदिन को याद रखा।
“ हर बार जरूरत पड़ने पर सलाह देने तथाबिना शर्त के प्यार करने के लिएआपको बहुत-बहुत थैंक यूअपना समर्थन यूं ही जारी रखें….!!
“धन्यवाद करने से हम आत्मविश्वास को और निष्कर्षसंगत करते हैं और नेतृत्व की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।”
उन लोगों को धन्यवाद जो कहते थे तुम कुछनहीं हो आज जो कुछ भी हूँउनकी वजह से हूँ!!!
हम आज आपकी सफलता का जश्न मना रहे हैं क्योंकि आपने इसे अपने विश्वास, आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ हासिल किया है।
आपके जन्मदिन का संदेश मेरे दिन की शुरुआत के लिये जरूरी था, शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद ।
आपके आने से खुशियों सेभर गई है मेरे जीवन की डायरी,यूं ही साथ बनाए रखें आप अपनाआपके लिए यह थैंक्स गिविंग शायरी।
तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,मेरी जान छूटी इश्क़-ए-बवाल से.
अपने वर्तमान समय में कुछ ऐसा जरूर करना की अपने आने वाले कल में आप खुद के शुक्रगुजार रह सके।
उपहारों की कहाँ जरूरत होती है जन्मदिन पर हर किसी को!!सभी के बधाई संदेश आ जाएँ, यही कहाँ रहमत से कम होता है!!
मुझे ऐसा महसूस कराने के लिए धन्यवाद कि मैं एक प्रतिनिधि की तरह एक साथी हूं। आप अपने कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार करने में महान हैं। धन्यवाद महोदय!
मला माझ्या वाढदिवसादिवशी भरभरून शुभेच्या देणाऱ्यामाझ्या सर्व मित्र-मैत्रिणींचे तसेच वडीलधाऱ्या व्यक्तींचेमनः पूर्वक आभारThank You For Birthday Wishes
दुनिया के हजार रिश्तो में एक सच्चा प्याराऔर भावनाओं से भरा हुआ रिश्ता है बेटी…
आपकी ओर से गर्मजोशी के इस सुंदर प्रतीक के लिए, महोदय, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह आशीर्वाद आपके उज्ज्वल नेतृत्व का प्रतीक होगा।
“ अब हम दोनों मिलकरबहुत सारे मजे करेंगे…!!
Thank You So much आपकी उस खुशी के लिए जो आपने मेरे जन्मदिन पर मेरे चेहरे पर खिलाई।
मैं सभी जन्मदिन की शुभकामनाओं और प्यार के लिए वास्तव में आभारी हूं, मेरे दिन को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।
“ आप जैसे ईमानदार औरसहयोग लोगों के साथ कामकरना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात हैमुझे आपसे एक बहुत कुछ सीखने को मिलता है…!!
अगर संसार में बेटी ना होती हैतो संसार की रचना ही ना होती!..
जन्मदिवस की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद; वे मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं!
हम जानते हैं कि इस तरह की सफलता में बहुत सारा खून, पसीना और आंसू शामिल होते हैं। उम, यह नहाने का समय हो सकता है! बस मजाक कर रहा हूँ – बधाई हो!
किस तरह शुक्रिया अदा करूँ, उस ख़ुदा काअल्फ़ाज नहीं मिलते, ज़िन्दगी इतनीखुबसूरत ना होती, जो आप जैसे दोस्त नही मिलते
जसा परफ्युमचा सुगंध बराच काळ टिकतोतसेच तुम्ही दिलेल्या वाढदिवसाच्या शुभेच्छानेहमीच माझ्या सोबत राहतील धन्यवाद
आप जानते हैं कि मुझे शराब की बोतल फोड़ने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह अवसर वास्तव में इसके लिए कहता है। प्रोत्साहित करना!
गुरु का महत्व कभी न होगा कम!!भले कर ले कितनी भी उन्नति हम!!वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान!!पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान!!
मेरे परिवार की ओर से शुभकामनाएं। मैं आपके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
आपसे मिली जन्मदिन की शुभकामनाओं ने मेरा दिन बना दिया, धन्यवाद।
वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं थाऔर आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन कोसच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया। जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद।
मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को बहुत बहुतधन्यवाद जिन्होंने मुझेजन्मदिन की शुभकामनाएं दी!!!
आपने मुझे मेरे जन्मदिन पर दियेशुभकामनाओं, उपहारों और आशीर्वादके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!🙏आपके जन्मदिन शुभकामनाओंके लिए धन्यवाद.🙏
“ प्यार की महफिल में जिंदगीहो जाती है खुशियों की रंगबाज,इश्क किया करो खुद सेना करना होगा किसी का धन्यवाद…!!
“जब आप धन्यवाद देते हैं, तो आप अन्य व्यक्ति को आदर और महत्वपूर्ण महसूस कराते हैं।”
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ उस खुदा काअल्फाज नहीं मिलते जिंदगी इतनी खुबसूरतना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते!!!
हम बहुत तड़पते थे आपको पाने के लिए,थैंक्स बोलता हूं आपको हमें सताने के लिए।
चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,प्यारी बहना जब रुठ जाती है।
“ चेहरे पर रहे सदा मुस्कानजीवन रहे खुशियों से आबाद,यूं ही आगे बढ़े आपआपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद…!!
आपके प्रयासों ने आपको उस स्थान पर पहुँचाया है जहाँ आप आज हैं।
जन्मदिन के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुईऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुईसारे शिकवे दूर हो गये, खुशियों की सौगात जो मिली….!!
“THANK YOU” उस वक्त के लिए,जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया थाऔर तुमने मुझे हसायाँ.
पापा की परी में बनकरउनकी हर ख्वाहिश पूरी कर दूं…काम कुछ ऐसा कर जाऊंनाम उनका रोशन कर दूं…
आपके सहयोग से ही मिल पाया हैजीवन में आगे बढ़ने का हौसलावरना नहीं जानता कि कब टूट जातायह उम्मीदों का घोंसला….!!