Dhanyawad Shayari In Hindi : दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, क्यों करता है आज के ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी, हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया ! मेरे जीवन का एक खास हिस्सा होने के लिए शुक्रिया, मेरे चेहरे की मुस्कान बनाने के लिए शुक्रिया !
“ थैंक्यू उन दोस्तों कोजिनकी वजह सेहमारे चेहरे पर हमेशाएक बड़ी से मुस्कान रहती हैं…!!
मेरे जज़्बातों को कविता कहानियों और किस्सों में गढ़ने का बेहद दिल से शुक्रिया।
ऐ जिंदगीमुश्किल दौर लाने के लिए तेरा धन्यवाद,वक्त रहते हो गया बुरे लोगों से संवाद।
दिल में बहुत अत्यंत खुशी हैआप लोगों ने मेरे काम को सराहा,आगे भी अपना प्यार बनाए रखनाआपको हृदय से बहुत-बहुत थैंक यू।
आपकी शुभकामनाने हमारा दिन बना दियाहमारी महफिल मेंचार चाँद लगा दिया…!!
मेरे जीवनसाथी शुक्रिया तेरा,तूने खुशियों से भर दिया घर मेरा.
जिंदगी में अगर बहुतआगे बढ़ना हैं तो माफ़करना और आभार व्यक्त करना सीखिए…!!
आपण सर्वांनी वेळात वेळ काढून मलावाढदिवसाच्या शुभेच्छा दिल्याबद्दल धन्यवाद
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने सच में मेरा दिन बना दिया।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ, आप भूल भी जाओ तो मैं याद करूँ, दोस्ती ने बस इतना सिखाया है मुझ को के खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ !
दिल से धन्यवाद उन सभी लोगो को, जिन्होंने वक्त रहते अपने असली चेहरे मेरे सामने दिखा दिए।