Depression Shayari In Hindi : कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है, करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है. जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर, उस बदनसीब से शायरों की बात न कर.
खामोशिया बेवजह नही होती कुछ.!!दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.!!
यादें बन के तेरे दिल में बस गईं,वादों के साथ जुदा होने का दर्द छा गया।तूने छोड़ा है मुझे तन्हाई के हवाले,अब ज़िंदगी के सफ़र में अकेलापन भर गया॥
वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,लोग मरकर भी जिया करते हैं.
“ जब तक वो हो नहीं जातातब तक वो असम्भव लगता है…!!
जीवन निराशा के दूसरी तरफ शुरू होता है.!
अगर डिप्रेशन इंसान पर हावी हो जाता हैं तो वह गलत कदम उठाने में जरा भी वक्त नहीं लगाता।
इश्क़ में धोखा खाये हर शख्श का हाल डिप्रेशन ही होता हैं।
नाही आठवण काढलीस तरी चालेल,पण विसरून मात्र जाऊ नकोस.
“ दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,रह रह कर इसमें चुभता कौन है,एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,देखते है इस बार पहले टूटता कौन है….!!
“ खुशी इस पर निर्भर नहीकरती की आप कौनहैं या आपके पास क्या हैंये सिर्फ इस पर निर्भरकरती हैं की आप क्या सोचते हैं…!!
डिप्रेशन में रहकर इंसान खुद को जीते जी ही मार लेता हैं.!!
“ सब एक दरवाजा बंद होता है,तो दूसरा खुल जाता है,लेकिन अक्सर हम उस बंद दरवाजे को,इतने अफसोस के साथ देखते हैं,कि खुले दरवाजे को नहीं देख पाते…!!
इतना आसान नहीं है!!अपने ढंग से जिंदगी जी पाना!!अपनों को भी खटकने लगते है!!जब अपने लिए जीने लगते हैं!!
जब कोई नहीं था...ख़ुद ने ही ख़ुद को सहलाया... बस यूं समझ लो...अंधेरों ने ही उजियारा फैलाया...
“ अपने लक्ष्य के लिए जोशीले औरजुनूनी बनिए विश्वास रखिएपरिश्रम का फल सफलता हि है….!!
लगता हैं तो एक छोटी सी गलती होने पर ही इंसान.!!डिप्रेशन में पड़ने लगता हैं.!!
“ आईने के सामने खड़े होकर मैंनेखुद से माफी मांग ली,सबसे ज्यादा अपना ही दिल दुखाया हैमैंने दूसरों को खुश करते करते…!!
उसे किस्मत समझ कर सीने 🤗 से लगाया था ,भूल गए थे कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती … ।। 😞😔
व्यक्ति को किसी चिंता करने से ज़्यादा चिंतन करना चाहिए।
कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर, हर एक ने मुझको उतना चाहा जितनी उनको ज़रुरत थी !!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!
ज़िंदगी के ख्वाबों की राहों में,दर्द के फंदों ने डाल दी है रास्ता।जब तक न मिले मुस्कान की रौशनी,जीने की ज़रूरत को भी होता है इंतजार हमें।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।
वक्त के साथ अगर इंसान अपने डिप्रेशन से उभर नहीं पाता हैं तो उसकी जिंदगी नर्ग से भी बत्तर होने लगती हैं।
आजकल सब छोड़कर जा रहे हैं हमें, ऐ ज़िन्दगी, तुझे भी इजाज़त है.!
समस्याओं का हल तभी निकलेगा जब आपका मन शांत होगा। अशांत मन से आप कोई भी समस्या नहीं सुलझा सकते।
अभी की पीढी की सबसे बड़ी खोज य़ह हैं कि अगर इंसान अपना एटिट्यूड बदल दे तो वह अपनी लाइफ बदल सकता है।
जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती हैं, इसलिए इसे ख़ुशी से जिए ना की डिप्रेशन में रहकर जिए।
प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है भाड़ में जाए ये दुनियां सारी !!
कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के , 😮अरे अपना काम निकालने के लिए ..हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है मैंने इंसानों के … ।। 🤨🤫
दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है,ये जो अपने होते है, अपने क्यों नहीं होते।
नेहमीच आनंद मिळेल असे नाही,कधी कधी दुःख पण सोसावे लागते,कितीही अहंकारी असाल तरीही,प्रेमात मात्र कधी ना कधी झुकावेच लागते.
ज्या हक्काने आपण आपला राग व्यक्त करतो,तेवढ्याच हक्काने आपले प्रेम व्यक्त करा,कारण नाते तोडणे सोपे आहे,पण ते पुन्हा जोडणे खूप अवघड आहे.
ख़्वाबों की दुनिया में खो गया हूँ,एक अजनबी रूह बन के रो गया हूँ।चाहते हैं कि कोई मेरी बातें समझे,पर खुद को अकेला ही छोड़ गया हूँ।
जो आप नहीं कर सकते उसे आप जो कर सकते हैं उसमे बाधा मत बनने दीजिये।
चिन्ता एक प्रकार की कायरता हैऔर वह जीवन को विषमय बना देती है।
डिप्रेशन में मैदान छोड़ने से बेहतर है,एक कोशिश और करने की,क्या पता आपकी यह कोशिश जिंदगी का,सबसे बेहतर परिणाम लेकर आए।
नाही म्हणालीस जरी तू,नाही दुखी होणार मी,जगत होतो, जगत आहे,जगतच राहणार मी.आता निरोप घेतो दुःखी नको होऊसतुजसमोर नाही पुन्हा येणार मी.
धोखा आसान था सो वो तुमने दिया!!मोहब्बत मुश्किल थी वो मैंने किया!!
डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं की .!!आप खुद पर भरोसा करने लग जाये.!!
धोखा आसान था सो वो तुमने दिया,मोहब्बत मुश्किल थी वो मैंने किया।
तनाव में रहकर इंसान अक्सर अपने आपको और कमजोर बनाता रहता हैं।
रंगीन दिन बहुत थे, उम्मीदों की खेलती छांव,आज अकेलापन की घनी घटा, दर्द की बारिश का खेल सहारा।
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है
आजकल सब छोड़कर जा रहे है हमेंऐ जिंदगी तुझे भी इजाज़त है
इसमें कोई शक नहीं कि तू ख्यालों में है, पर तेरी मेरा मिलना अब भी सवालों में हैं.
“ शब्दों के इत्तेफाक मेंयूँ बदलाव करके देख,तू देख कर न मुस्कुरा,बस मुस्कुरा के देख….!!!
बुरी परिस्थितियों में जो लोग टूटते नहीं, वो इतिहास रचते हैं।
हसकर टाल दिया करो गमो को,ये कहकर कि मुझे खुश रहना है
“ बहुत “तकलीफ” होती है,जब “समझने” वाला भी,आपकी “तकलीफ” न समझे…!!
याद रखिये आपकी अनुमति के बिना!!कोई भी आपको हीन नहीं महसूस करा सकता!!
अगर आप अपनी,यादाश्त की परीक्षा लेना चाहते हैं तो आज ये याद करने की .!!कोशिश करिए कि लगभग एक साल पहले आप किस #चीज को लेकर चिंतित थे.!!
जीवनात जर तुम्हाला कोणी आवडलतर त्याला फक्त आठवणीत ठेवा,प्रेम करू नका कारण प्रेम संपतपण आठवणी कधीच संपत नाही..
आंधियों के बीच खड़ा हूँ अकेला,आसमान से गिरती है बरसात की बूंदें।मेरी रौशनी छिप जाती है घने बादलों में,जब तक धरती मुझे धरती नहीं मानती।
“ जिन्दगी की हकीकतको बस हमने जाना है,दर्द में अकेले हैऔर खुशियों में सारा जमाना है….!!
तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने, कफ़न में हम भी अजीज़ों से मुँह छुपा के चले।
जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती हैं, इसलिए इसे ख़ुशी से जिए ना की डिप्रेशन में रहकर जिए।
चिन्ता एक प्रकार की कायरता हैऔर वह जीवन को विषमय बना देती है।
दर्द को दर्द अब होने लगा है,दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
दिल का दरिया है गहराईयों से भरा,रूह की तलाश में दूबा है हर अंधकारा।मायूसी के बादल छाए हैं जहाँ,वही थाम लेना मेरी आँखों का सहारा।
“ अगर कोई अपने बारे में अच्छा सुनता हैऔर तब आत्मा जानता हैकि उस समय आप मन में जकड़ गए हैं….!!!
डिप्रेशन में मैदान छोड़ने से बेहतर हैं एक कोशिश.!!और करने की क्या पता आपकी यह कोशिश जिंदगी.!!का सबसे बेहतर परिणाम लेकर आये.!!
“ वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना होवो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना होकैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपकोक्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो….!!
” आपका अवसाद आपकी जिदऔर प्रशंसा से इंकार करने से जुड़ा है .”
कोई भी #परफेक्ट नहीं है इसीलिएपेंसिलों# में इरेज़र लगे होते हैं…
जिस पर “जहर” भी असर नहीं करता है.!!उसे अकेलापन “तन्हाई” से मार देता है.!!
कुछ यूं ही सदियां सिमट जाती है उस पल मेंबैठे-बैठे तेरी याद आ जाती है जिस पल में..!!
“ खुद ने ही खुद को बहलाया,अंधेरों में दीप जलाया,मांगा नहीं किसी से साथ,अवसाद को मैंने हराया…!!
सब जानते हुए भी तु अनजान ना बन …मेरे हर दर्द को तु बेदर्द ना कर ..
तुझ्यासाठी खूप सोपे असेल मला विसरणं,पण माझ्यासाठी खूप कठीण आहे,तुला विसरून जगणं ….😔☹️💔☹️😧
किसी ने फिर से लगाई सदा उदासी की!!पलट के आने लगी है फ़ज़ा उदासी की!!
मी तुला मिळवत असतांना,तु मला कुठेतरी गमावत होतीस,मी तुझ्या नजरेत भरतांना मात्र,तु माझ्या नजरेतून उतरत होतीस.