2038+ Depression Shayari In Hindi | Depression Shayari Status Quotes in Hindi

Depression Shayari In Hindi , Depression Shayari Status Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 15, 2023 Post Updated at: December 26, 2023

Depression Shayari In Hindi : कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है, करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है. जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर, उस बदनसीब से शायरों की बात न कर.

अगर चिंताएं जीने नहीं देती!!तो अच्छी सोच खुद को खोने नहीं देती!!होता है हर रात के बाद सवेरा!!उम्मीद, दामन छोड़ने नहीं देती!!

कभी तो ऐसी भी हवा चले.!!कौन कैसा है पता तो चले.!!

ती नेहमी म्हणायची,जे होते ते चांगल्यासाठीच होते..मग तिचं मला सोडून जाणे,हे तिच्या चांगल्यासाठी होतं का माझ्या?

डिप्रेशन में फसा इंसान एक खुशाल जिंदगी जीने से कई दूर हो जाता हैं.!!

रस्ता बघून चल..नाहीतर एक दिवस असा येईल,की वाटेतले मुके दगडही,प्रश्न विचारू लागतील.

सात बार गिरो, आठ बार उठो।

दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है, ये जो अपने होते है, अपने क्यों नहीं होते।

हमारी चिंताए को हमें कर्म की तरफ लेजाना चाहिए ना की अवसाद की और !

तू हमें रुलाने के बहाने जितने ढूंढेगी जिंदगी, हम उससे दोगुने बहाने खुश होने के ढूंढेंगे।

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे, काश एक वादा ही उसने निभाया होता, मौत का किसको पता कि कब आएगी, पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता।’

जाता जाता ती सांगून गेली,काळजी घेत जा स्वतःची,पण तिचे डोळे सांगत होते की,आता माझी काळजी कोण घेणार ?

“ हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से,जब मुसीबत के समय हमारेअपनों ने ही हमारा साथ छोड़ दिया…!!

राहों का रंगीन नजारा है,दिल की तनहाई बेकरारा है।अपने अंदर का दर्द दबा कर,मुस्काने सबके लिए सजाता हूँ।

जब मनुष्य बार-बार “हार” का “सामना”.!!करने लगता हैं ,तो वह अक्सर.!!“Depression” में रहने लगता हैं.!!

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए ताकि उसको पता चल सके की प्यार क्यों नहीं करना चाहिए ।

रहिमन “कठिन” चितान तै ,चिन्ता को “चित-चैत.!!चिता “दहति” निर्जीव को,चिन्ता “जीव” समेत.!!

आप कितनी ही चिंता क्यों न कर लेआपकी चिंता से एक छोटी सी समस्या भी हल नहीं होगी

सारे गिले शिकवे भुला के सोया करो सुना है मौत मुलाकात का मौका नहीं देती.|

जब मनुष्य बार-बार “हार” का “सामना.!!करने लगता हैं,तो वह अक्सर.!!“Depression” में रहने लगता हैं.!!

आज उनको दर्द होने लगा हैकोई आज अकेले में रोने लगा हैअब हमें दर्द से दर्द नहीं आता हैअकेले खुश हैं अब कोई नहीं भाता है

जो आप हो सकते हैं वो होने में कभी भी बहुत देर नहीं हुई होती है।

मन की ये बेचैनियाँशब्दों का ये मौनआँखों की वीरानियाँतुम बिन समझे आख़िर कौन

इतने बुरे भी नहीं थे हम, जितना तुम समझते थे !!

एक मेहनती इंसान चिंतित जरूर हो सकता हैं .!!पर डिप्रेशन का शिकार कभी नहीं हो सकता.!!

आयुष्यात वाईट तेव्हा वाटते,जेव्हा आपण काही चुका करतो,पण सर्वात जास्त वाईट तेव्हा वाटते जेव्हा,त्या हजार चुका आपणएका चुकीच्या व्यक्तीसाठी करतो.

मेरी मुस्कान के पीछे एक दर्द भरा दिल है, मेरी हंसी के पीछे मैं बिखर रहा हूँ। मुझे करीब से देखो और तुम देखोगे, मैं जो लड़की हूं, वह मैं नहीं हूं।

अधूरी कहानी पर खामोश आँखों का पहरा है,घुटन दिल की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.

अवसाद भविष्य का निर्माण करने में असमर्थता है। — रोलो मेयू

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा.

“ वक्त चाहे कितनाभी बुरा क्यों न होउम्मीद का दामनकभी मत छोड़ना….!!

आप सालों से #खुद की निंदा कर रहे हैं, और इसने #काम नहीं किया। खुद की सराहना करने की #कोशिश करिए और देखिये क्या होता है।

एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए, एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!

शायद रौशनी की कद्र समझने के लिए आपको अंधेरों को जानना होता है.

“ मन के भीतर बैठा अवसाद,करता है मनमानी,सोच-सोच कर दिल भी हारा,कैसी कर दी यह नादानी…!!!

कठिनाइयां जीवन में आती रहेंगी इसलिए .!!इनका सामना करना सीखिए ना की इनके बारे में सोच-सोच कर चिंतित होये.!!

किती तरी खेळणी आहेत खेळण्यासाठी,पण, शेवटी ती माझ्या भावनांशीच खेळली!

डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं की आप खुद पर भरोसा करने लग जाये।

धोखा आसान था सो वो तुमने दिया,मोहब्बत मुश्किल थी वो मैंने किया।

जितना समय दुखी होने में लगा रहे हो, उसका आधा भी यदि खुश होने में लगाओगे तो जिंदगी बदल जाएगी।

जिनको आपकी कद्र ना हो,उनके साथ जबरदस्त रहने से अच्छा है,उन्हें इज्ज़त के साथ छोड दिया जाए।

“ कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता हैमुस्कुराने के लिए थोडा रोना पड़ता हैअचानक यूं ही नहीं सवेरा होता हैरिश्ते चलाने के लिए बहुत कुछ ढोना पड़ता है…!!

मैंने पान मीठे और, इंसान नीयत से कड़वे देखे हैं !!

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब, आज तुम याद आये तो बेहिसाब.!

जो आप चाहते हैं उसे पाना ख़ुशी नहीं हैबल्की ये उन चीजों को सराहना हैजो आपके पास हैं

खुद को ढूँढ़ते हुए खो गए हैं हम,खुद को खोने की आदत लग गई है हमें।जीने की ख्वाहिश है मगर जी नहीं पाते,ज़िंदगी के खेल में खुद को ही गवाते हैं हम।

एक मेहनती इंसान चिंतित जरूर हो सकता हैं पर डिप्रेशन का शिकार कभी नहीं हो सकता।

महानता# कभी गिरने में नहीं, बल्कि हर बार #गिरकर उठ जाने में है.

तू चाहे जितना भी दर्द दे दे ऐ जिंदगी, हम इतना सहेंगे कि तू भी थक कर कहेगी। जा खुश होकर जी अपनी जिंदगी।

तू कितीही रागावलीस माझ्यावरपण मला मनातून मिटवू शकत नाहीसराहशील कदाचित दूर माझ्यापासून,पण स्वतःला माझ्यापासून दूर ठेवू शकत नाही.

इश्क़ है तो फिर वफ़ा कीजियेअगर नहीं है तो फिर दफा कीजिये

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है.!!चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.!!

किसी चीज की चिंता करना ठीक बात हैं, लेकिन जरुरत से ज्यादा उसके बारे में सोचना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं।

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।

तिच्या डोळ्यात पाहिले तेव्हा समजले,प्रेम कशाला म्हणतात,आणि सोडून गेली तेव्हा समजले,खरे प्रेम कशाला म्हणतात.

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है, दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.

ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा

दिल की गहराइयों में बसे हैं सवाल,खुद से खो गए हैं हम, अपनी दुनिया की महक में। 😞💭

“ये याद रखना कि.. ये याद रखा जाएगा..”

चाहे आप कितने हीं गम्भीर Depression में क्यों ना हों, लेकिन तब भी आपको काम करना चाहिए.

” वो करने के साथ शुरुआत करिए जो जरुरी है ;फिर वो करिए जो संभव है ;और अचानक ही आप असंम्भव भी करने लगेंगे .”

उम्मीद ना थी 😇 कि इस तरह लोग सताएंगे 😣 हमें ,क्या बिगाड़ा था हमने 😔 उनका जो ये जुल्म किए उन्होंने 😢 हम पर … ।।

इतना आसान नहीं है.!!अपने ढंग से जिंदगी जी पाना.!!अपनों को भी खटकने लगते है.!!जब अपने लिए जीने लगते हैं.!!

रौशनी की तरह चमकती हैं ख़यालों की दुनिया,रात की गहराई में उम्मीदों का सिराता लिया।

कायर होते हैं वो लोग जो मरने की बात करते हैं। जिंदगी जीने की बात करने वाले बहादुर होते हैं।

“ इंसान की बुद्धिमानी उसके चेहरे और कपड़ोंसे नही बल्कि उसकी आदतों ऒरबातचीत करने के तरीके से झलकती हैं…!!

प्रेम तर कालपण होतंआणि आजपण आहे,पण नशीब कालपण नव्हतंआणि आजपण नाही.

अपनी मौत भी क्या मौत होगी एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते.|

खामोशी की घेरे में उबसी हूँ,तनहा पन में उबसी हूँ।दिल में छुपे अफसाने हैं मेरे,ये दर्द बार-बार सुनाता हूँ।

लोग जिस “हाल” में “मरने-की-दुआ” करते हैं.!!मैंने उस “हाल” में जीने की “कसम” खायी हैं.!!

अगर आप डिप्रेशन से बचना चाहते हैं तो खुद को व्यस्त रखें. मेरे लिए, कुछ ना करना ही दुश्मन है।– मैट ल्यूकस

सतत अपयशी होऊन जर तुम्ही सतत उठून काम करत असाल तर तुम्हाला यश नक्कीच मिळणार आहे

कठिनाइयां जीवन में आती रहेंगी इसलिए इनका सामना करना सीखिए ना की इनके बारे में सोच-सोच कर चिंतित होये।

Recent Posts