Deep Thought Shayari In Hindi : उजाले की कदर उन्ही को होती है ,जिन्होंने जिन्दगी में कभी अँधेरा देखा हो✍️✍️✍️✍️ ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारोक्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है✍️✍️✍️✍️
“कर्म वह आइना है, जो हमारा स्वरूप हमे दिखा देता है। अतः हमे कर्म का अहसानमंद होना चाहिए।”
वो मिल जाये तो इस चाहत को समेटे रखना नजर न लग जाये दुनिया से बचा के रखना।
आजाद रहिये विचारों से..लेकिन बंधे रहिए अपने संस्कारों से।
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है, कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज’ से।
तुम ना ही मिलते तो अच्छा होता खामखा मोहब्बत से नफ़रत हो गयी !!
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
देखता हूँ तू क्या करती है, एक दिन तुझे भी तोडूंगा घमंड क्या रखती है – Bad Luck
जीवन साइकल हैं संतुलन में रहने के लिए आगे बढे।
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ….आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟
मज़ाक में कहा किसी ने भूल गयी वो तुझे, कसम खुदा की जान सच में निकलने को थी !!
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी…… पहले पागल किया..फिर पागल कहा..फिर पागल समझ कर छोड़ दिया..
सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि जियें कैसे.
जीतने वाले अलग ~ चीजें नहीं करते !!बल्कि वो चीजों को अलग तरीके से करते हैं !!
सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं, जो आपको तब भी सुन सकते है, जब आप चुप होते है।
अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं, यहाँ लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है।
जीवन मे धोखा खाना भी बहुतजरूरी है क्योंकि चलनामाँ-बाप सिखा देते है लेकिनसंभलना खुद ही सीखना पड़ता है✍️✍️✍️✍️
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी .. अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं..
तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर
लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। यदि लोग सच में साथ होते, तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
“जख्म कहाँ कहाँ से मिले है छोड़ इन बातो कोजिंदगी तू तो ये बता सफर कितना बाकी है”
उन्ही लोगों को अपना दोस्त बनानाजो बुरे वक़्त में मजाकउड़ाने के बजाए साथ दें।
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
“लिखने वाले ने क्या खूब लिखा हैजिंदगी जब मायूस होती हैतभी महसूस होती है”
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं और समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं।
जिंदगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने है जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं।
जिन्दगी में जो लोग हर चीज़ में ज्यादा की उम्मीद रखते हैं, उन्हें ही प्यार में चोट सबसे ज्यादा पहुँचती है।।
अपने होंठों से कह दो के यूँ ना मुस्कुराया करे, हम बड़े गुस्ताख़ हैं इन्हें चूम लिया करते हैं !!
मोहब्बत आज भी तुमसे ही है मगर जता कर बता कर या दिखा कर नहीं
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है! तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!
एक औरत को अपनी ज़िन्दगी जीनी होती है, या इसे ना जी पाने के अफ़सोस के साथ जिंदा रहना पड़ता है.
कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना, अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा। – Gulzar
पैर में लगे हुए कांटे का जखम तोकुछ दिनों में भर जाता है। लेकिन….शब्दों से लगे हुए कांटे केजखम को भरने में बरसो लग जाते हैं।
आज नहीं तो कल उसे भी एहसास होगा,की नसीब वालों को मिलते है फ़िक्र करने वाले लोग
लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती मेंएक चमत्कार जरूर होता है।क्योकि लंबे समय तक चलने वाली दोस्तीशारीरिक रूप से ही नहीं बल्किमानसिक रूप से भी साथ होती है।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं, तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।
“शब्द तो हर कोई समझ जाता है। तलाश सिर्फ उसकी जो खामोशी समझ ले।”
पिता उस ढाल की तरह है जो,हमारे ऊपर उठने वाली,हर तलवार को रोक लेते है।
इस दुनिया में वही शक्श सबसे ज्यादा गम देकर जाता हैं, जो दिल के सबसे ज्यादा करीब होता है।
चाँद के दीदार से दीदार तेरा बस हो गयादिल जागता रहा दिमाग चैन से सो गयाकौन सा पहली बार मेरे साथ ये हो गयादिल की बन गयी आदत दिल से तू जो गया
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।
ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने हैं जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं.
“प्रेरणा हर दिन काम करने से ही आती है।”
सुना है धीरे धीरे वक्त बदल जाता है पर मैंने तो वक्त के साथ साथ लोगों को भी बदलते देखा है।
।। इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ माँगी नहीं जाती.. ये #कमाई जाती है ।।
“सारी उम्र एक ही बात याद रखनारिश्ते, दोस्ती और इबादत मेंबस नियत साफ़ रखना”
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होके निराश मत बैठना ऐ यार बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूपानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल
“तारीफ करने वालों को नही, मदद करने वालों अपना दोस्त बनाइए।”
दुसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से, कई गुणा ज्यादा बेहतर है, अपनी ही मौज का फकीर बने रहना।
“खामोश बाते बहोत है उन सुनसान रातों की कद्र करनी पड़ी हमे उनके जज्बातों की।”
नया हूँ अभी, धीरे – धीरे सीख जाऊंगा पर किसी के सामने झुक कर अपनी ~ पहचान नहीं बनाऊंगा !!
“मुसीबत के वक्त अपने भी साथ छोड़ जाते हैं।”
इस दुनिया में गरीब वह नहीं हैजो झोपड़ी में रहते हैं…गरीब वह है जिनके पास दौलत है औरअपनी दौलत का पावर गरीबों कोदिखाने में इस्तेमाल करते हैं
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश ?है,जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने खुश? हैं।
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये ,जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती|
❤Đ¡l करता है Status डाल दु तेरे नाम का…….. पर मुझे ये अच्छा नही लगेगा ! कि कोई तुझको☛ LiKe करे…❤️
बुरी संगती इंसान को हमेशा तरक्की के मार्ग पर जाने से रोखती हैं।
महान लोग अपने कर्तव्यों में देरी नहीं करते हैं ।
अगर मेहनत करने पर भीसफलता नहीं मिलती तो..रास्ता बदलो, सिद्धांत नहीं क्योंकि…पेड़ भी वक्त आने परपत्ते बदलते हैं, अपनी जड़े नहीं।
अच्छे वक्त का इंतजार करो, संघर्ष और धैर्य के साथ
बिना ~ संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,जो दिया जलेगा उसी में तो ~ उजाला होगा !!
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है, जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता है।
आह के ज़माने में शरीफ सिर्फ वही है,जिसके बारे में किसी को पता नहीं ।।
गौर से देखिये हमारी आँखों में सनम, डूब जाओगे इतनी मोहब्बत भरी है आपके लिए !!
मेरी मोहब्बत पर अब ना कोई सवाल रखना,जा रहा हूँ छोड़कर तुम अपना ख्याल रखना।
खुद से ज्यादा अगर दूसरो से उम्मीद लगाओगे तो हमेशा निराशा ही पाओगे।
कहते हो कितनी मोहब्बत है मुझसे, लो गिन लो अब ये बारिश की बूँदें..!!
आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,दूर तो चले गए है वो मुझसे,लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।I Miss You Papa
ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती तक़दीर की कोई भी मजबोरी नहीं होती. Zindagi Ki Har Tamanna Puri Nahi Hoti Taqdeer Ki Koi Bhi Majbori Nai Hoti.
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।