Deedar Shayari In Hindi : तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की,ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये। जरुरी तो नहीं है की तुझे आँखों से ही देखें,तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।
शाम भी खास है वक्त भी खास है,इसका तुझे भी एहसास है मुझे भी एहसास है,और उस रब से क्या चाहिये,जब मैं तेरे साथ हूँ और तू मेरे साथ है।
दुआ करता हूं तुम्हें भी मुझसे प्यार हो जाए,अब तो हसरत यही है कि तेरा दीदार हो जाए..!!
पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसेनाराज़ होने पर तुम्हारी ओर ज्यादायाद आती है ।
में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिनाजैसे अधूरी है राधा शाम के बिना ।।
आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया.!!तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई.!!
चमन में इस कदर तू आम करदे अपने जलवों को.!!कि आँखें जिस तरफ उठें तेरा दीदार हो जाये.!!
राधा राधा जपने से हो जायेगा तेरा उद्धार, क्योंकि यह वही नाम है जिससे श्री कृष्ण को है प्यार।
दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना,क्योंकि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’ सरकता जरूर है।
बड़ी फुर्सत से बनाया है तेरे खुदा ने तुझे, वरना सूरत तेरी इस कदर ना चाँद से मिलती.
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये.!!
तुम्हारा नाराज़ होना बहुत खलता है मुझेंअच्छा..ये बताओ मुझसे नाराज़ होकर क्या मिलताहै..!
सोने लगा हूँ तुझे ख्वाब में.!!देखने कि हसरत ले कर.!!दुआ करना कोई जगा ना दे.!!तेरे दीदार से पहले.!!
ये आइना क्या देंगे तुझे तेरी.!!खुबसूरती की खबर.!!मेरी आंखों से पूछ.!!तू कितनी खूबसूरत है.!!
मोहब्बत वो एहसास है जो मिटता नही, मोहब्बत वो पर्वत है जो झुकता नही,
जब भी खुशी होती है , होठों पर हंसी होती है।
जिंदगी जीने की चाहत है, ऐसे ही यूं मुस्कुराते रहना हमारी आदत है।
एक तेरे साथ होने से,सारी दुनिया हसीन लगती है…!
मिलावट है तेरे इश्क में,इत्र और शराब की,कभी हम महक जाते है,कभी हम बहक जाते हैं.
दीदार की तलब के तरीकों से बेख़बर.!!दीदार की तलब है तो पहले निगाह मांग.!!
_इश्क़_उनके हर लफ्ज़... हर अदां पर गहरा इश्क़ लेता है जनम...दिदार से परहेज रख ज़ालिमके तीर-ए-नज़र से... काही मर ना जाए हम...
सोचते है तुम्हें इतना याद ना करे,पर आँख बंद करे तो इरादे बदल जातेहै..!
इंतजार तो मुझे उसमौसम का है,जहां पानी नही तेरा इश्क़बरसे.!!🌹
अब राहा नहीं जाता तुम्हारे बिनाजल्दी बताओ कब आओगे मिलने मेरीजान…😍
सारा क़सूर नजरों का हैं,वो चुरा ना सकें, हम हटा ना सकें..।
सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते होMunch की तरह शरमाते होCadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते होKit Kat की कसमतूम बहुत सुंदर नजर आते हो
सुना है हश्र में हर आँख उसे बे-पर्दा देखेगी,मुझे डर है न तौहीन-ए-जमाल-ए-यार हो जाए..!!
उल्टे चलते हैं ये प्यार करने वाले.!!आँखें बंद करते हैं वो दीदार के लिए.!!
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है.!!तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है.!!तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन.!!तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है.!!
आपके दीदार की प्यासी मेरी आंखे है,आपको देखने के लिए इसलिए,बार-बार गली आपकी झाँके है..!!
ख़फ़ा न होना अगर बढ़ के थाम लूँ दामन, ये दिल फ़रेब ख़ता जान कर नहीं होती, तुम्हारे आने तलक हमको होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती !!
न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है.!!बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे.!!इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने.!!सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें.!!
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,तेरी हर खुशी और गम मुझे कबूल हैं..
कितना भी धन-दौलत पा लोपर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,उसको जीवन का सारा धन मिल जाता हैजो भक्ति करें राधा के कृष्णा की.
अच्छा लगता है हर रात तेरीयादों में खो जाना,जैसे दूर होकर भी तेरी बाहोंमें सो जाना।🌹
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो
कर्ज़दार रहेंगे हम उस हकीम के.!!जिसने दवा में उनका दीदार लिख दिया.!!
ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है हैदर अली आतिश
कितना खूबसूरत होता है ना किसीऐसे इंसान का होना जो तुम्हारे साथ केअलावा और कुछ भी नहीं चाहता..!
तू एक नज़र हम को देख ले बस,इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.
तेरी जिन्दगी भी जानेमन कितनी बेमिसाल है, सारी दुनिया है मरती, तेरे हुस्न का कमाल है.
तेरी मोहब्बत कि हिफाजत कुछ इसतरह कि मैंने मुर्सद अगर किसी ने प्यारसे देखा तो नज़र झुका ली मैंने..!❤️💞🥀
ये कैसा सिलसिला है तेरे और मेरे दरमियाँ.!!फासले तो बहुत हैं मोहब्बत कम नहीं होती.!!
बीते पलों को बापस नही ला सकोगे,सूखे फूलो को कभी नही खिला सकोगे,भले ही हम से दूर चले जाओ,लेकिन कभी हमे भुला नही सकोगे।
सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबू आई.!!शायद रात भर तूने मुझे ख्वाब में देखा है.!!
राधा कहती है दुनियावालों सेतुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैप्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दियाऔर मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया
लोग मरते हैं ऐसी मोहब्बत पाने को,जैसी मोहब्बत मैं तुमसें करतीहूं..💕💕
उसने महबूब की तारीफ कुछ इस कदर की, रात भर आसमान में चाँद भी दिखाई न दी.
पल एक नहीं लगता है गगरी को आधा होने मेंकि बिगड़ जाती हैं बातें भी अक्सर ज़्यादा होने में
नहीं चाहिए कोई मरहम तेरे जख्मों का.!!फिक्र इतना है ही तो लगा ले सीने से.!!
मेरी आँखें और दीदार आप का.!!या क़यामत आ गई या ख़्वाब है.!!
जिसे सोचकर ही दिलखुश हो जाए वो प्यारा सा एहसासहो तुम .!!💕❤️
ये नींदों की है ख्वाहिश तेरा ख्वाबों में आना.!!नजरों का कसूर नहीं जो तेरा दीदार करती हैं.!!
दुनिया मे सफर तो बोहोत हैलेकिनGirlfriend से वाइफ तक का सफरबेस्ट है..!
प्यार कब हुआ कैसे हुआ, कुछ पतानही बस इतना जानते हैं कि तुमसे हुआहै, तुमसे है और तुमसे ही रहेगा..।
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णाकब तक तेरी राह निहारूं,अब तो आओ कृष्णा।
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिएबल्कि जब तक तु साथ है तब तकजिंदगी चाहिए💕💕
वो इंकार करते हैं इकरार के लिए नफरत करते हैं प्यार के लिए,उल्टे चलते हैं ये प्यार करने वाले आँखें बंद करते हैं वो दीदार के लिए..!!
मैं बताऊँ मेरी खुशी क्या है,एक ही तस्वीर में हँसते हुए हमदोनों..!!
बस दीदार उसका मुझे करा दे एक बार खुदा,मथा टेकने आऊंगा तेरे दर पे मैं बार-बार खुदा..!!
मेरी एक छोटी सी बात मान लो,लंबा सफर है हाथ थाम लो…!❤️😍
आप मेरे होंमेरे अलावा किसी से ilu ilu किया तोबिना शादी divorce दे दूँगी ।
यू ही नहीं तरसते एक मुलाकात के लिए,सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी बाहों में..!🥰❤️
सुनो ना…वो जो लाखों मे एक होता है नामेरे लिए बस वो ही हो तुम ।
ख्वाहिश नहीं तारीफ़ की किसी यार से, मुझे तो इश्क़ हो गया, आज अपने श्रृंगार से.
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं.!!जब आप होते हैं तो होश कहाँ होते हैं.!!
जीने की तमन्ना तो बहुत है पर कोई आता ही नही ज़िंदगी में ज़िंदगी बन कर
जो चेहरे दिखते नहीं थे मोहल्ले में.!!भुकंप ने सबका दीदार करा दिया.!!
एक टुकड़ा बादल एक आंगन बरसात.!!दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ.!!
इलाही क्या खुले दीदार की राह,उधर दरवाज़े बंद आँखें इधर बंद.
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं.जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..।
मुझको तेरा दीदार हो, तुम जिंदगी हो,तुम बंदगी हो, और ज्यादा क्या कहूँ.
बेमिसाल ये मुस्कुराना तुम्हारा और नज़रे भर कर देखना तुम्हे शौक़ हमारा…