701+ Darkness Shayari In Hindi | Dark hindi shayari ideas

Darkness Shayari In Hindi , Dark hindi shayari ideas
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: September 11, 2024

Darkness Shayari In Hindi : जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए। गोपालदास “नीरज” रात का अँधेरा बड़ा सुकून देता है, पर दिन का उजाला उसे छीन लेता है।

Ek चिड़ा था, Ek चिड़ी थी, दोनों की सादी हो गयी और, वो चिड़चिड़े हो गए.

आशा  ही  एकमात्र  ऐसा  सर्वलौकिक  झूठा  है  जो  सच्चाई  के  लिए  अपनी  प्रतिष्ठा  नहीं  खोता.

रात के अँधेरे में रोने से किस्मत नहीं बदलेगी, रात के अँधेरे में पढ़ाई करने से ही बदलेगी

वह  जो  मानवीय  परिस्थिति  से  मायूस  हो वो  कायर है, पर  जो  इसकी  उम्मीद  करता  हो  वो  मूर्ख  है.

खूबियां इतनी तो नहीं किसी कादिल जीत सकेलेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगेकि भूलना भी आसान नहीं होगा

आपके photo ने तो Insta पर धूम मचादिया, Bhai आपने ने तो आग लगादी आग, एक दम खड़ूस Pic Bro.

हमारी हैसियत का अंदाजा,तुम ये जान के लगा लो,हम कभी उनके नहीं होते,जो हर किसी के हो गए.

चमक सबको नज़र आती है,अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.

मेरे शब्दों को इतने गौर सेमत पढ़ा कीजिए जनाब,थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,मुझे भुला नहीं पाओगे!

भरोसा जितना कीमती होता हैं,धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

जिंदगी की मुश्किलों में मैं रूका नहीं चलता रहा, अँधेरा बहुत था पर जुगनू की तरह जलता रहा।

कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं.

कई बार हम जज्बातों में आके कुछ कह तो देते है,पर फिर ख्याल आता है ना कहते तो अच्छा था।

तेरे हाथ की मेहँदी कुछ इस तरह जच रही हैं,जिस तरह हम एक साथ जचते है,

विवाह  आशा  की  मृत्यु  है.

जो हर किसी पर मर जाये,वो मर ही जाये तो अच्छा है |

जहाँ  विज़न नहीं  है  वहां  आशा  नहीं  है.

स्वयं को सोने के सिक्के जैसे बनाइये,जो कभी नाली में भी गिर जाये तो उसकी कीमतकम न हो

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ खुदालड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं

अंधेरी रात में टिमटिमाते तारेअनेक हैं…*एक प्यारा सा गुड नाईटउनके लिए….*जो लाखों में एक हैं….!!

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मतकरो आप जहां बैठोगे सिंहासनवही बन जाएगा.

अब मत खोलना,मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,जो था वो मैं रहा नहीं,जो हूँ वो किसी को पता नहीं.

लोगो के चेहरे पर मत जानाचेहरे से बड़ा कोई नकाबनहीं होता है

हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.

शेर को जगाना औरहमे सुलाना किसी के बस की बात नहींहम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं.

मत उलझो हमसे,हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.

मोहबत़ की महफ़िल में आज उनको भी बुलाया गया हैजिस शख्स को पुरानी शराब का कभी नशा नहीं होता।

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,तोड़ने वाले को नहीं.

शायरी लिखने से लड़कियाँ Impress होती है ऐसा सुना है. चलो Valentines Day तक ये भी करके देख लेते हैं..

जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं..

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,किसीके हौंसले का नहीं साहब.

नींद का साथ हो सपनोंकी बारात होचाँद तारे भी साथ होऔर कुछ रहे या ना रहेपर हमारी याद आपकेसाथ हो।

खूबसूरत सा वो पल था,पर क्या करे वो कल था.

उम्र हार जाती हैंजहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

अँधेरी रात की गहरायी में तो हर कोई याद करता हैं……. सुबह के उजाले में जो याद आये मोहब्बत तो उसे कहते हैं

मोमबत्ती नहीं जलती लाईट के बिनाचाँद नहीं चमकता है नाईट के बिनातो हम कैसे सो सकते है आपकोगुड नाईट कहे बिना

जरा सी अहमियद क्या दी खुदको कोहिनूर मांनने लगे,कांच के टुकड़े भी खूब वहमपालने लगे !!

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,अजीब बात है की,यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

बुझे हुए शोले,फिर से जल जाते है।खाली पड़े समंदर,फिर भर जाते हैं।जो है इरादों में जान,हर तूफान गुजर जाते है।

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.

तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है,क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है,

बहुत दूर है तुम्हारे घर सेहमारे घर का किनारापर हम हवा के हर झोके सेपूछ लेते हैंक्या हाल है तुम्हारा

चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है, साथ एक हसीन सी मुलाकात रह जाती है, सच है कि जिंदगी कभी रूकती नहीं, वक़्त निकल जाता है और याद रह जाती है।

शादी के बाद दूसरे की Bivi ज्यादा खूबसूरत लगती है.

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देतेपगली स्माइल तो बहुत दूर की बात है.

हम कभी आपसे खफा हो नही सकतेवादा किया है तो बेवफा हो नही सकतेआप भले ही हमे भुलाकर सो जाओमगर हम आपको याद किए बिनासो नही सकते।💕

ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा राज़ हैआके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है.

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,पहले पागल किया..फिर पागल कहा,फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.

आज कल सब कुछ Online मिलता है, प्यार,पैसा,दोस्त और धोखा भी.

अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं.

I Love You बोल दो वरना, मैं दिल्ली जाकर Complaint कर दूंगा..

थक जाती हैं ये ख़्वाब मेरे,तेरे साथ पूरे होने का इंतज़ार करते-करते”

जो रिश्ते गहरे होते हैं,वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.

तेरे मस्त मस्त दो Nain, मैं तेरा भाई तू मेरी बहन.

औक़ात कहाँ थी जमाने की जो हमारी कीमत लगा सके!कमबख़्त मोहब्बत में गिरेमुफ़्त में ही नीलाम हो गए”

जिंदगी का हर पल खास होता है,फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा.

जब सदियों के तारे अंधकार में दबे होते हैं, तब भी उनकी किरणें उम्मीद को जगा देती हैं।

कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.

हो चुकी रात बहुत अब सो भीजाइये जो है दिल के करीबउसके ख्यालों में खो भी जाइये,कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।

जमाने में रौशनी तो बहुत है, फिर भी अँधेरा कम नहीं, अंधेरों में चलने की आदत डाल ली जिसने उसे जिंदगी में कोई गम नहीं।

हे भगवान भले तू मेरे Bhai को साउथ के हीरो जैसी ताकत मत दे, पर उनकी हीरोइन जैसी GF दिला दे.

बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,इसलिए लोग इज्ज़त से नही,मेरी इजाज़त से मिलते है.

ना जाने कैसे परखता है,मुझे मेरा खुदा,इम्तिहान भी सख्त लेता है,और मुझे हारने भी नहीं देता.

अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले,ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले,

अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं..

कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है.

दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.

वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,समझ नहीं आता किकिताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ..

उम्मीद के कई फूलं खिलेहर खुशी आपको मिलेकभी न हो दुखों का सामनायही है मेरी आज रात कीशुभकामना

उठो तो ऐसे उठो की फक्र हो बुलंदी को,झुको तो ऐसे झुको की बंदगी भी नाज करे |

Recent Posts