Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi : अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं। जहर की भी जरुरत नहीं पड़ीहमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसेबर्ताव ने ही हमें मार डाला।
कोई दूसरा हमारा दिल नहींतोड़ता हम खुद अपना दिल तोड़ते हैंएक ऐसी जगह रहकर जहाँहमारी ज़रूरत नहीं होती..!
सोचा था बहुत टूटकर चाहेंगे तुम्हें,सोचा भी हमने,चाहा भी हमने,और टूट भी हम गये…।
दर्द भारी शायरी गमएक नज़र भी देखता हूँ उसे नहीं,जरा सा भी एहसास हमारा नहीं,वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,हम भी खुदादार कहला नहीं उसे।
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों साथ में एक मुस्कान भी लाया करो..
बिकने लगे है दर्द बाज़ारो में,जो खुशियों में बदल सके इनको,मुझे ऐसा खरीदार चाहिए।
इतनी फिक्र ना किया करो हमारी,हम शर्म के मारे झुक जाएंगे,ज़िन्दगी में आगे ना बढ़ पाएंगे,बस तेरी ही गली में रुक जाएंगे.
तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर,अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं।
जिन्दगी 😇 में रिश्तें कम बनाइयें ,मगर उन्हें दिल ♥️ से निभाइयें 💐 … ।।
❝ एक दिन जब हुआ प्यार का अहसास उन्हें;वो सारा दिन आकर हमारे पास रोते रहे;और हम भी इतने खुद गर्ज़ निकले यारों कि;आँखे बंद कर के कफ़न में सोते रहे। ❞
तुम्हारे दूर जाने के बादहम किसी का इंतज़ार नहीं करेंगेमेरी जान तुम्हारी कसमहम ज़िन्दगी में दुबारा कभी प्यार नहीं करेंगे
एक नया दर्द मेरे दिल में जागा कर चला गया,कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,जिसे ढूढ़ते रहे हम लोगो की भीड़ में,मुझ से वो अपने आप छुपा कर चला गया.
दगा देकर भी हंसते रहते हैं !ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए !!आजकल प्यार सरेआम बरसता है !हमारे पास धोखे खाकर कितने आए !!
जिसके साथ खुश रहने की थी चाहत, अब उनको हमसे रुठने की हर वक्त हो गई आदत।
वो मुझे से बिछड़े तो जैसे बिछड़ गयी ज़िन्दगीमैं ज़िंदा तो हूँ पर ज़िंदा नहीं रहा
कुछ अजीब सा रिश्ता है,उसके और मेरे दरमियां,ना नफरत की वजह मिल रही हैना मोहब्बत का सिला।
मेरे अलावा काफी लोग हैंउसके ज़िंदगी में,अब मैं रहूं या ना रहूंक्या फर्क पड़ता है.।
मजा आता 😁 अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना 🤗 ,कहीं से तुम 😍 बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते … ।। 😇💐
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की, तेरे जाने का गम भी याद ना रहा !😏😢
तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा, तेरा इरादा सिर्फ तू जाने, मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत ये मेरा खुदा जाने।
जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है, 💘 इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे।
कोई मुझसे पहले न बोल दे,#इसलिए सोचा क्यों न आज ही, #आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!shayari dard bhari
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है।उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
अफ़सोस होता है उस पलजब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता हैख्वाब हम देखते हैऔर हक़ीक़त कोई और बना लेता है..!
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।
कलम जैसे हो गए है हम,अंदर से स्याही- ऐ-दर्द से भरे हैऔर जब चखते है कागज़ को, लफ्ज़-ऐ इश्क़ उतार देते है
हर पल यही सोचता रहा,के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में;उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,के आज तक नहीं संभल पाए.
अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते, यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी💔
उसको फुर्सत नही मिलती की पलट कर देखे,हम ही दीवाने है दीवाने बने रहते है..
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैंभला कैसे बताये आपकोमोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
हर खुशी मिली है मुझे आपसे मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमे जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है वो प्यार मिला है मुझे आपसे
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
Pati Patni Quotes“जिंदगी जीने के लिए एक हमसफ़र होना चाहिए,कोई हो या ना हो,लेकिन दर्द बाटने के लिए एक हमदर्द होना चाहिए.”
ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे !आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे !!ये मत पूछना किसने दर्द दिया !वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे !!
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज #दुनिया की.#..सब कुछ काबिल-ए-मरम्मत है… ऐतबार के सिवा…!!!
न कर तो इतनी कोशिश मेरे दर्द को समझने कीतो पहले इश्क़ कर फिर चोट खा फिर लिख मेरे दर्द को सुनने की
जाती नही 👀 आँखों से सूरत आपकी , 😍जाती नही दिल ♥️ से मोहब्बत आपकी ….महसूस ये होता हैं जीने 😇 के लिए ,पहले से ज्यादा 🤩 जरूरत हैं आपकी … ।। 🙏💐
सब मिल 🤗 गया आपको पाकर 🌹 ,हमारा हर गम 😔 मिट गया आपको पाकर 😍 ….सवर 🤩 गई है जिन्दगी हमारी हर 💓 लम्हे के साथ ,आपको अपनी 😇 जिन्दगी का हिस्सा बनाकर … ।। 🌻
सुना हैं जोडियाऊपर वाला लिखता हैंफिर तो हर जनम हमआपका साथ ही चाहेंगे
आ तेरे पैरों को मरहम लगा दूंमेरे दिल को ठोकर मार कर चोट तो आई ही होगी।
तेरी आंखें बता देती हैं, बेवफाई के सारे राज, अब छुपाए नही छुपते, दिल के झूठे जज्बात !!
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊं,तो मुंह फेर लेना, पुराना इश्क हूंउभरा तो कयामत होगी।
अब तो आदत सी हो गई इश्क़ के दर्द को सहने कीतू क्या जख्म देगी मुझे अब हमें फरक नही पड़तामोहब्बत मैं ऐसे दिल टूट जाने की ।।
जख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे,आँसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे,ये मत पूछना किसने दर्द दिया,वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे।
साथ मांगा मिला नहीखुशी मांगी मिली नहीप्यार मांगा किस्मत में था नहीऔर दर्द बिन मांगे ही मिल गया।
तू मुझे मिले या ना मिले 😔 , मेरी तो बस यही दुआ 🤲 है ,कि तुझे जमाने की हर 😃 खुशी मिले … ।। 😇
मेरे वजूद 😍 मे काश तू उतार जाए 💘 ,मे देखु आईना ओर तू नज़र 👀 आए 😇 … ।।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा ,दिल मेरा देर तक धड़कता रहा …कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में ,और घर देर तक महकता रहा .. ।।
जुनून सवार था किसी के अंदर ज़िंदा रहने का..!नतीजा ये आया की हम अपने अंदर ही मर गये ..!!
“यूँ तो तमाम वजहें है धोखे कीपर सबसे निराले तेरे वादे थे”
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे।जितना जी चाहे सता लो मुझको,एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
💔 💔 फिर कहीं से दर्द के सिक्के मिलेंगे, ये हथेली आज फिर खुजला रही है💔
हम उनकी उम्मीद के लिए दुनिया बनाते रहते हैंपल पल वो भी हमें तरसता रहा।जब हमारा दिल प्यार में मरना चाहता थाहम मर गए और वो मुस्कुरा कर चले गए।
सच्चा प्यार था संभलने मे कुछ वक़्त, तो जरुर लगेगा साहब, हर चीज प्यार तो नहीं, की एक पल में हो जाए।”
बदलती रहती है हवाएं मोहब्बत की कोई किसी का उमर भर नहीं रहता
माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका,मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका।लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता,चाहे मै तेरे काबिल ना बन सका।
तिनके तिनके मे बिखरते चले गये,तन्हाई की गहराइयो मे उतरते चले गये,जन्नत थी हर शाम जिन दोस्तो के साथ,एक एक कर के सब बिछड़ते चले गये!!
तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हमदिलमे जिसके प्यार न हो कभी कमसच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती हैना जाने हमारी आँखे क्यों है नम
उन लोगों का क्या हुआ होगाजिनको मेरी तरह गम ने मारा होगाकिनारे पर खड़े लोग क्या जानेडूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।।
❝ याद करते है तुम्हे तनहाई में,दिल डूबा है गमो की गहराई में,हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में,हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में. ❞
मर गया है वो शख्स जिसे इश्क़ था तुझसे अब तो एक शायर है जो अपने ज़ख्म लिखता है
पता हैं मुझे नही आओगेतुम पर ना जाने क्यूँ इस दिलको अब भी तेरा इंतज़ार हैं।
भुला कर आपको मै संभल तो गया हूं,लेकिन अंदर से अभी भी अधुरा हूं,मेरा मन तो खुश है आपके जाने के बाद,लेकिन दिल से अभी भी जुदा हूं।
लफ्ज-ए-शायरी 🎤 तो शायर ही जानें…मुझें रूहानी ❣️ इश्क़ है तुमसे मैं तो बस इतना जानू 🌹… ।। ☺️
हमने सोचा था की बताएंगे,सब दुःख दर्द तुमको।पर तुमने तो इतना भी न,पूछा की खामोश क्यों हो।
मोहब्बत से ना बिछड़े कसम से ऐसे हालात में बहुत तकलीफ होती है हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया, खाली ही सही होठों तक जाम तो आया, मैं हूं बेवफा सब को बताया उसने, यूं ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया..
ना जाने क्यों उनसे ही मोहब्बत कमाल की होती हैजिनका मिलना हमारे मुकद्दर में लिखा ही नहीं होता।
दिल की खामोशी से सांसों के रुक जाने तक .. याद आएगा वो शख्स मुझे मर जाने तक ..
करीब आयो या दूर जाओअगर सच्ची मोहब्बत की है तोउसे कम से कम एक बार तो निभाओ ।।
इसे इत्तेफाक समझो या दर्द भरी हकीकत, आँख जब भी नम हुई वजह कोई अपना ही था💔
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो कोई रूठे तो उसे मानना सीखो रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो…