1904+ Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi | पत्नी के लिए शायरी

Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi , पत्नी के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: January 4, 2025

Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi : अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं। जहर की भी जरुरत नहीं पड़ीहमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसेबर्ताव ने ही हमें मार डाला।

तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नही..!सिवाय आख़िरी सांस के..!!

कुछ चीजें हम पुरानी छोड़ आए हैंआते आते उसकी आंखों में पानी छोड़ आए हैं,ये ऐसा दर्द है जो बयां हो नही सकता,दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं..!!

“प्रेमिकायें पत्नियां होना,चाहती रही,और पत्निया प्रेमिकायें,कोई पुरुष किसी स्त्री को,शायद पूरा मिला ही नहीं.”

❝ दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो…. ❞

तुझे देकर खुशियों का एक मुकम्मल ठिकाना,खुद को दर्द के घर किरायदार बना बैठे।

ठंडी हवा के झोकों सी तेरी छुअन है फूलों सी सुन्दर तेरी महक तेरे इश्क का नशा सर चढ़ गया मेरे मेरे रूह में बिखरी तेरी साँसों की महक…

बहुत रोती हैं ये आंखें ये दिल भी रोता है मेरा न बाकी कुछ रहा मुझमें न बिगड़ा कुछ सनम तेरा 💔

अलफ़ाज़ कहें तो क्या जज़्बात कहें तो क्या जो तुम समझ ना पाओगे हालात  कहें तो क्या

जब जब हिचकी आई हैबस एक ही ख्याल आया हैंलगता हैं हमारी मोहब्बत नेहमे अपने ख्यालों में बुलाया हैं

इतना भी हमसेनाराज़ न हुआ😏करो …हम थोड़े से बुरे जरुर है परबेवफा💔तो हरगिज़ नहीं …😔

उस शक्स से जब तक बात 😔 नहीं होती ,दिन नहीं निकलता , रात नहीं होती …ना खफा 😕 हुआ करे वो , इससे कहना ,बिन उसके मुकम्मल मेरी ज़ात नहीं होती … 💕

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे।हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।

ज़िन्दगी में कभी न सोचा थाहमारा दिन रात आप होगीना जाने क्यों डरता हूँ आजकही आप हमसे रूठ गएतो ये ज़िन्दगी ठहर जाएगी।

किसी के दर्द की दवा बनो, जख्म तो हर इन्सान देता है💚

जा और कोई दुनिया तलाश कर,ऐ इश्क़ में तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे.

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंसकर देख लेना मुझे, क्या पताअगली बार तुम हमें कफन मेंदेखो और मुस्कुरा भी ना पाओ।

दुखो का आसमान मुझ पर टूट पड़ा,जब तूने मुझे अकेला छोड़ दिया,दिल तेरे ही प्यार में फिर भी कूद पड़ा,लेकिन तूने हर बार मुझे इंकार कर दिया.

चाहे मोहब्बत हो या जिंदगीजब हद से ज्यादा दुख देने लगजाए तो छोड़नी ही पड़ती है।

कितना दर्द है दिल में दिखाया नही जाता,गंभीर है किस्सा सुनाया नही जाता,एक बार जी भर के देख लो इस चेहरे को,क्योंकि बार-बार कफन उठाया नही जाता..!

परछाई आपकी हमारे दिल ❤️ में है ,यादें आपकी हमारी आंखों 👁️ में है …कैसे भुलाए हम आपको , 😣❤️ प्यार आपका हमारी सांसों में है … ☺️☺️

किसी को न पाना दर्द देता है !पर किसी को पा कर खो देना !!जिंदगी तबाह कर देता है !

अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो अब मत करना क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ… मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं…💔

मेरी मोहब्बत के हर क़तरे में तुम हो मुझे थाम कर रखना कहीं बह ना जाऊँ मैं

बोल तेरे दिल में क्या है क्या है तेरी रज़ा बता मैंने बस तुझे दिल से चाहा है ना क्या है मोहब्बत की सज़ा बता

जिनकी हँसी खूबसूरत होती है,उनके ज़ख्म काफी गहरे होते है।

छु जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर !ये दुनिया तो खामखा कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं !!

दिल की धड़कन ♥️ बन कर दिल मे रहोगे तुम 😇 जब तक सांस 👃 है तब तक मेरे 🤝 साथ रहोगे तुम … ।। 💐

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ तुम्हे ही करते रहेंगे भूल गए तो समझ जाना अब हम ज़िंदा नही रहे।।

रब भला करे उनका जो तेरा हाल बताते हैं खुश है तू भी अब मुझे खाब आते हैं और मैं क्या करूँ मेरी औकात ही क्या है चूम लूँ वो पैर जो तेरे घर को जाते हैं

अब भला छोड़ के घर क्या करते, शाम के वक्त सफ़र क्या करते, इश्क ने सारे सलीके बख्शे, हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते। 💔

बिन बताए उसे न जाने क्यों ये दुरी कर दी, बिछड़ के उसे मोहब्बत ही अधूरी कर दी,मेरे मुकद्दर में गम आए तो क्या हुआ, खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।

इतना शौक मत रखोइन इश्क की गलियों में जाने काकसम से रास्ता जाने का हैआने का नहीं💔

उन हसीं ☺️ पालो को याद कर रहे थे 😇 ,आसमान से आपकी 🤗 बात कर रहे थे …सुकून मिला 😍 जब हमे हवाओ 🍃 ने बताया ,आप भी हमें याद 😘 कर रहे थे … ।। 💐

हमे कहां मालूम था कीइश्क़ क्या होता हैबस एक तुम मिले और ज़िन्दगीज़हर बन गई ।

कल रात वो शख्स मेरे खवाबो का भी काटल कर गयालोग कितना मुक़ाम रखते है छोड़ जाने के बाद

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,हुई हर एक निशानी।अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,आँखों का पानी।

आँसू आ जाते है रोने से पहले !ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले !!लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है !काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले !!

बहुत याद आते हो तुमदुआ करो कीमेरी यादाश चली जाए।

नही चाहिए सोना चाँदी,नही चाहिए मोतियों के हार,चाहूँ तो बस इतना चाहूँ,मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार.

ना शिकवा कोई तुझसे है,  ना ही गिला कोई खुद से है, संवर गई ये मेरी दुनिया,  जब से मिला तू मुझसे है।

अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी।

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,कोई सुनता नही खुदा के सिवा।मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,मुश्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा।

सुना भी कुछ नही,कहा भी कुछ नही।पर ऐसे बिखरे हैं,जिंदगी की कश्मकश में।कि टूटा भी कुछ नही,और बचा भी कुछ नही।

तेरी आंखों का काजल तेरे माथे की बिंदीतेरे होठों की लाली तेरे कानों का झुमकाहमें तेरा दीवाना बना कर रख देता है।

💔 💔 दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं, हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ, कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब, मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं💔💘

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम!!

इश्क़ और प्यार में ,फर्क होता है दोस्त।लोग प्यार में धोखा देते हैं,और इश्क़ में जान।।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

दिल से महसूस कर सकते हैं उस दर्द को,जो तेरी कलम ने एक-एक करके तराशा है।

तुझसे सच्ची मोहब्बत है मुझेबस इसलिए अपना हाथ फैला दियावरना मेरे इन हाथों ने तो जिंदगी में कभीदुआओं के लिए भी हाथ नहीं उठाया!!

अब समझ आया कि बेवजह मैं इश्क़ करा जा रहा थाउसने तो हमे अपना समझा नही ये दिल है किउन्हें फिर भी प्यार किये जा रहा था ।।

मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है ,अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है …देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को ,मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है …।।

याद कितनी खूबसूरत होती है ना, ना लड़ती है ना झगड़ती है , खामोशी से बस किसी का नाम लेकर, दिल में उतर जाया करती है !!

कसूर तो बहुत किए ज़िन्दगी मेंमगर सज़ा वहा मिली जहांबेकसूर थे हम..!

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,प्यार नही किया तो करके देखो,ये हर दर्द सहना सिखा देता है।

चेहरे पर हँसी छा जाती है। आँखों में सुरूर आ जाता है। जब तुम मुझे अपना कहते हो। अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।

सूख गई है तेरे इश्क़ के वो डालीअब उसे मरहम से मत सींच ।।

किसी को इतना भीनज़र अंदाज़ मत करो की..वो तुम्हें मनाने की बजाएतुम्हारे बिना रहना सीख जाए..!

यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,जिस दिन जिंदगी में हमारी कमीपाओगे ।

संभल कर रहना तू ऐ दिल यहाँ ज़हर बहुत है कोई अपना नहीं दिखता यहाँ गैर बहुत है

दिल के टूटने से नही होती है आवाज़,आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़,गम का कभी भी हो सकता है आगाज़,और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास।

💔 💔 ना जाने हम कैसे इश्क़ मैं फसते जा रहे हैं; जीसके हम न हो सकते उसी के हो रहे हैं ।। 💔 💔

ठोकर से सीखा है और मुश्किलों में भी रखना यह मैंने अपने पापा से सीखा है हमने पूरी फैमिली है कि सामने पूरी फैमिली है और दिल में बस उनका ही ख्याल चल रहा

दिल के टूटने से नही होती है आवाज़ !आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़ !!गम का कभी भी हो सकता है आगाज़ !और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास !!

💔 💔 किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर, एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर💔

एक बात समझाई है.जिंदगी में मुझेकभी कभी जिंदगी के तलाश में सामना मौत से भी हो जाता हैं

कारनामे करके दिखाने पढ़ते हैं चलती फिरती आंखों में अदा देखी की चलती फिरती आंखों में अदा  देखिए यार मैंने जन्नत तो नहीं देखी पर हां मैंने मां देखिए

जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।

ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल, क्या गजब का मुकाम आया हैं। 💔 थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो, तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं। 💔

मेरे अस्कों से भीगी हैं,जाने कितनी तस्वीर तुम्हारी।तुम झलक दिखाकर चली गयी,और बदल गयी तकदीर हमारी।

छोड़ जाएंगे तुझे तेरी खुशी के खातिर,लेकिन जब साथ न दे तेरी खुशी,तो लौट आना मेरी खुशी के खातिर..

Recent Posts