Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi : अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं। जहर की भी जरुरत नहीं पड़ीहमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसेबर्ताव ने ही हमें मार डाला।
तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी।
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है💔
वो करते है मोहब्बत की बात,लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।
मेरी ज़िंदगी की कहानी , तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।
“कोई फर्क नहीं होता हैजहर और प्यार मेंजहर पिने के बाद लोग मर जाते हैऔर प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते”
तेरा ही बस होना चाहु,तेरे दर्द में रोना चाहु,तेरे दिल के इन ज़ख्मो पे,मरहम में होना चाहु।
आदतन तुम ने कर दिए वादे आदतन हम ने ऐतबार किया#तेरी राहो #में
दर्द, ज़ख्म, सुकून नहीं है मेरी तरह इश्क़ का जूनून नहीं है मोहब्बत बहती है रगों में मेरी रगों में मेरी ख़ून नहीं
साया हूँ तो साथ ना रखने की वजह क्या?पत्थर हूँ तो रास्ते से हटा क्यूँ नही देते?
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,गलती हुई क्योकि इंशान थे हम।आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,कभी उसी सक्स की जान थे हम।
ना कर तू इतनी कोशिशे, मेरे दर्द को समझने की, पहले इश्क़ कर, फिर ज़ख्म खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता.
इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा कि हम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,मै कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे।
तुझे नहीं तो हाल-ए-दिल किसे सुनाए हो इजाज़त तो तेरे करीब आए बहुत बड़ी है दुनिया बता कहाँ जाए तू कहे तो तेरे नाम पे मर जाए
वो मेरी जिन्दगी में बस इतना सिखाने आया था कि अकेला कैसे रहा जाता है।
दर्द कितना है बता नहीं सकते,ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,आँखों से समझ सको तो समझ लो,आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों ,ईश्वर से ना कोई गिला शिकवे है ….ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी ,जब से हमने आपकों पाया हैं … ।।
काश तू मेरी मौत होतीतो एक दिन मेरी ज़रूर होती।
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये.
मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे !एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे !!तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे !
यूँ ना बर्बाद कर मुझेअब तो बाज़ आ दिल दुखाने सेमै तो सिर्फ इन्सान हूँ पत्थर भीटूट जाता है इतना आजमाने से ।
था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया ,ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गया,लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया..
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगीसाथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगीपल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगाजब आपको मेरीकोई बात याद आएगी..!
💔 💔 ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत, 💘 दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या💔💘
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;जिसका रास्ता बहुत खराब है;मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
तू दर्द भी देता है, और मरहम भी करता है,तू ही जाने तू किसी मोहब्बत करता है।
शौक नहीं है मुझे सरेआम अपनेजज़्बात लिखने कामगर क्या करू अब ज़रिया यही हैतुमसे बात करने का💔
मोती हूँ तो दामन में पिरो लो मुझे अपने,आँसू हूँ तो पलकों से गिरा क्यूँ नही देते?
💔 💔 एक दो ज़ख्म नहीं जिस्म है सारा छलनी, दर्द बेचारा परेशान है कहाँ से निकले💔
जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है… तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही… तुम बसे हो मेरी आँखों मे… निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही!!
कभी भी आंखों से बाहर नही निकाला एक भी आंसू, प्यार क्या हुआ पर आज आंखों से सैलाब बह रहा है।
हम तो नरम पत्तो की शाख हुआ करते थे, छिले इतने गए की खंजर हो गए💔
दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,महसूस होता है जब वो जुदा होता है।बिना दोस्त के जीना सजा होता है,और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है।
कश्ती का डूब जाना ही अच्छा था किनारे ने और बदनाम कर दिया पुरानी गलतियां भूलने की कोशिश थी नए इश्क़ ने और बर्बाद कर दिया
मिल ही गया होगा कोई गजब का हमसफर।वरना मेरा यार,ऐसे बदलने वालो में से तो नहीं था।
ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले,कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
कदर करना सीख लोक्योंकिना जिंदगी वापस आती है..ना जिंदगी में आये हुये लोग😥
बेताब हम भी है दर्द जुदाई कि कशम रोता वो भी होगा नज़रे चुरा चुरा के💔
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी जब से हमने आपकों पाया हैं.
प्यार तो किया था मैंने भीपर उन्हें किसी और की दोस्ती पसंद आईहमारा दिल जानता हैं ये मोहब्बत थीबस उनके हिसाब सेहमारी मोहब्बत दोस्ती नज़र आई
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया, इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते💔
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे, एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है💔
उस दिन अपनी बेरहमी पर सबसे ज्यादा वक़्त रोया था,मोहब्बत के आसमान ने अपने दो सितारों को जो खोया था।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी!!
ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दतदर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या
मेरी जिंदगी में आकरकभी दूर मुझसे ना होनाकभी तुझसे बिछड़ करमैं बिखर ही नहीं… मर ही जाऊंगा!!
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगाकर कहे…!! तेरे दर्द से मुझे भीतकलीफ होती है..!
तू याद करें या ना करेंहम तो तेरी ही फरियाद करते रहेंगे।
यूं तो हमारी Value कुछ भी नहीं है तुम्हारे बिनालेकिन जब से तुम साथ आए होतब से शायद मेरे भाव बढ़ गए हैं!!
सोचा था हर दर्द बताएंगेतुमसे मिलकरतुमने तो इतना भी नही पूछा कितुम खामोश क्यों हो..!
❝ हर बात में आंसू बहाया नहीं करते;दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते;लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है;दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते। ❞
जिस तरह रगों में खून रहता है,उसी तरह मुझे तेरी चाहत का जुनून रहता है,ज़िंदगी की हर खुशी मंजूर है तुमसे,बात हो तुम से तो दिल को सुकून रहता है!!
मै खाबो में खोया था तेरे ,तू मेरे सपनो में खोई थी क्याऔर ये जो मोहब्बत मोहब्बत करती होतुम्हे सच में मोहब्बत हुई थी क्या
उड़ता हुआ गुबार सर-ए-राह देख कर,अंजाम हमने इश्क़ का सोचा तो रो दिए।बादल फिजा में आप की तस्वीर बन गए,साया कोई ख्याल से गुजरा तो रो दिए।
मौत भी मुझे गले लगाकरवापस चली गईबोली तुम अभी नहीं मरोगेप्यार किया है ना अभी और तड़पोगे..!
❝ ना वो आ सके ना हम कभी जा सके !ना दर्द दिल का किसी को सुना सके !!बस बैठे है यादों में उनकी !!!ना उन्होंने याद किया और ना हम उनको भुला सके !!!! ❞
💔 💔 प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं, एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं, सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए, लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं💔💘
इश्क में बिछड़ने के बाद खुद को संभाला कैसे जाएं बिछड़ने के बाद खुद को संभाला कैसे जाए दिल की गहराई में दिल से निकाला कैसे जांच फिर पल खूबसूरत है दिल
दर्द देने का अंदाज कुछ ऐसा है,दर्द दे कर कहते है अब हाल कैसा है।ज़हर दे कर कहते है अब पीना होगा,जब पी लिए तो कहते है अब जीना होगा।
कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,कभी सोचा है..सुनने वाले पर क्या गुजरती है।
थोड़ी गुस्से वाली, थोड़ी नादान हो तुम,लेकिन जैसी भी हो मेरी जान हो तुम॥
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
तेरे शलूक से कोई सिकायत नही कसम से मेरे अन्दर ही शायद कोई कमी होगी💔
तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई, आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई, मोहब्बत करके क्या पाया मैंने, वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई !!
दिल का दर्द !!!एक राज बनकर रह गया,मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,दिल के सौदागरों से, दिल्लगी कर बैठे,शायद इसीलिए मेरा प्यार ,इक अल्फाज बनकर रह गया .😢😢🥀🥀
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे,आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें,आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें,कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे.
हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है।
दिल तो है ही बड़ी अजीब सी !हजारों से लड़ जाता है !!मगर किसी एक से हार जाता है!
अपनो की पाने की चाह में,हमने खुद को इस कदर खो दिया।ज़िन्दगी बची है अब चंद पलो की,ये दिल भी मेरा खून के आंसू रो लिया।
अब भला छोड़ के घर क्या करते !शाम के वक्त सफ़र क्या करते !!इश्क ने सारे सलीके बख्शे !हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते !!
जब से इस जिंदगी में तुम आइ होफूलों की तरह बस खुशबू सी छा गई है।मेरी जिंदगी में तेरे आने सेबस एक में ठंडी बहार सी छा गई है।