Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi : अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं। जहर की भी जरुरत नहीं पड़ीहमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसेबर्ताव ने ही हमें मार डाला।
मैं ही क्यों, मुझे ही क्यों, मन कहता है आज कल।दिल आवाज लगाए तू सुनता नहीं, कोनसे आसमान तू रहता है,आजकल।
मौत आएगी जान जाएगी मगर तेरा आना नहीं होगा ये मोहब्बत तुम्हारा काम नहीं तुमसे ये इश्क़ निभाना नहीं होगा
❝ मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती सब जानते है मैं नशा नही करता, मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती! ❞
मेरी हर रात तेरी हैंधड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैंकुछ समय भी नहीं रह सकते तुम्हारे बिनमोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं।
रो पड़ा वो फकीर भीमेरे हाथों की लकीरें देखकरबोला तुझे मौत नहीकिसी की याद मारेगी।।
चाहे कोई जैसा भी हसफ़र हो सदियों सेरास्ता बदलने में देर कितनी लगती हैये तो वक़्त के बस में है, की कितनी मोहलत देवरना वक़्त ढलने में देर कितनी लगती है
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।😢😢🥀🥀
साथ चलते चलते साथ छूठ गया कोई ठहर गया तो कोई बहुत दूर गया
भर आई मेरी आंखें जब उसका नाम आया,इश्क नाकाम सही पर बहुत काम आया,हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी रातें,जब तक आसूं ना बहे दिल को ना आराम आया।
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखाकश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखापत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वालामैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..
बोहुत तकलीफ देती हैं नामेरी बातें तुम्हे💔देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशीतुम्हे रुला देगी🥺
कहने वालों का कुछ नहीं जातासहने वाले कमाल करते हैंकौन ढूंढें जवाब दर्दों के,लोग तो बस सवाल करते है।
भरोसा है मुझे मेरे दिल पर चाह कर भी किसी और का हो नहीं पाएगा
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो, कोई रूठे तो उसे मानना सीखो, रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से, बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
💔 💔 लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर, मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की जब जहाँ जो मिला अपना लिया, जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की💔
भुलाई नही जाती नजरो से सूरत आपकी, हर रोज याद आती हैं आपकी, अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
तुम बहुत दिल नशीन थी, पर जबसे किसी और की हो गयी हो, तबसे ज़हर लगती हो.
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते.
इस बहते दर्द को मत रोको,यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की,लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी,पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की।
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बादजैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बादमैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनीवो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।
कल रात चाँद बिकुल उनके जैसा था !वही नूर… वही गरूर……वही सरूर !!वही उनकी तरह…… हमसे कोसो दूर !!
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम रोता तो वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं
हम इतने बेवकूफ है..जो लोग हमारी थोड़ी सी भीपरवाह नही करते हैहम उन्ही के पीछे पड़े रहते है….
अब छोड़ दो ये बहाने जो तुम रोज करती हो,हमें अच्छे से मालूम हो गया हे,मजबूरिया तभी आती हे,जब मन भर गया हो.
तेरी बातों का असर जो छाया है मेरे दिल पर यक़ीनन मुझे तड़पाएगा अब ये रात भर सोचा भूल जाऊंगा तुझे अब करूँगा ना याद मगर दर्द ही मिला मुझे, तुझे भूल कर
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके, चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके, नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना, लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।
हर किसी को उतनी जगह दोदिल में जितनी वो आपको देता हैवरना या तो खुद रोओगे यावो आपको रुलायेगा.।
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे, अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे, ना सोचना के भूल जाएँगे आपको, ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे
मेरी हर खुशी 😊 हर बात तेरी है,सासो में छुपी हर सांस 👃तेरी है…दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज 🔉 तेरी है … ।।
तू चाँद और मैं सितारा होता,आसमान में एक आशियाना हमारा होता,लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं,तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,तुझे देखके वो याद आती हैं.
ऐसा क्या लिखूँ 🖊️की तेरे दिल को तस्सली हो जाए 💓 ,क्या ये बताना 🤔 काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी 💞हो तुम … ।।
हमें नहीं अब ज़िंदगी ज़रूरत तेरी !कभी ना देखेंगे अब खुशी सुरत तेरी !!वो दिल अब टुट चुका हैं याराँ !जिस में कभी सजी थी मूरत तेरी !!
तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है,जिंदगी उसकी एक उदास शाम होती है,दिल के साथ दौलत ना हो जिसके पास,मोहब्बत उस गरीब की नीलाम होती है…
आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी,और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।
भरोसा नहीं है क्यामुझ पर बस यहीबोल कर लोग धोखा दे जाते हैं..
काश यह जालिम जुदाई न होती,ये खुदा तूने यह चीज़ बनाई न होती,न हम उनसे मिलते न प्यार होता,जिंदगी जो अपनी थी वो पराई न होती..!
नहीं कोई साथ मेरे बिखरे जज़्बात मेरे कैसे समझाऊं मैं क्या हैं हालात मेरे
तुझे चाहा भी तो इजहार ना कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सके… तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी, और हम थे की इनकार न कर सके।
जब पहली बार आपका चेहरा सामने आयाये दिल बिना सोचे मुस्कुरायाएहसानमंद हु मैं ऊपर वाले काजिसने इतना खुबसूरत आपको बनाया
बस सह सकता हूं इस दर्द को,कहने को कुछ बचा नहीं है,उसके जाने के बाद ज़िन्दगी में,अब और कुछ रहा नहीं है.
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
कोई अभी जान से प्यारा नहीं लगता मेरी कश्ती को कोई किनारा नहीं लगता मतलब की बातें हैं मतलब के रिश्ते सब गैर है कोई सहारा नहीं लगता
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं,आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं.
कभी कभी ये क्यों लगता है, कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी हो, और मैं तुम्हारा लम्हा भी नहीं.
कुछ दर्द जो दिल में घर कर गए… कुछ आसूँ जो आँखों से छलक गए… अपने दिल का दर्द हम बताते भी किसको…? जब अपने ही उन आँसुओं की वजह बन गए!!
हम ने कब मांगा है तुम से, अपनी वफाओं का सिला,बस दर्द देते रहे करो, मोहब्बत बढ़ाती जाएगी।
कहते हे की औरत की उम्र और पुरुष की कमाई कभी नहीं पूछनी चाहिए,उसका कारण यही हे की औरत कभी अपने लिए नहीं जीती,और पुरुष कभी अपने लिए नहीं कमाता.
मोहब्बत का मेरे सफ़र आखिरी है,ये कागज़ कलम ये गज़लआखिरी है।मैं फिर न मिलूँगा कहीं ढूढ लेना,तेरे दर्द का अब ये असर आखिरी है।
जाने क्या मुझसे जमाना चाहता है,मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हंसाना चाहता है,जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,हर शख्स मुझे आजमाना चाहता है.!!
दुनिया बहुत मतलबी हैसाथ कोई क्या देगामुफ्त मे यहां कफ़न नहीं मिलतातो बिना गम के प्यार कौन देगा…।
जो कहते थे हमें नाज़ है तुम्हारी मोहब्बत पर वो अब दूर से हमारी उदासी देखते हैं
तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गई,किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गई,महकती फिज़ा की खुशबू में जो देखा प्यार को,बस याद उनकी आई और रुलाती चली गई।
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,कल वो फिर मेरे शहर में आकर चला गया,जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन #बचपन की जवानी….# वो कागज़ की,dard bhari shayari
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िन्दगी मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िन्दगी
रब उसे ऐसी तन्हाई न दे,हम जी लेंगे तन्हा पर उसे तन्हाई न दे।इन निगाहों में बसी रहे उसकी सूरत,भले मेरी सूरत उसे दिखाई न दे।
“ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैतू सितम करले तेरी हसरत जहां तक हैवफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगीहमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है”
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं, कहाँ से लफ़्ज़ जब हमको मिलाते नहीं,दर्द की जुबान होती तो बटा देते शायद, वो ज़ख्म कैसे दिखाते जो दिखाते नहीं।
ना चांद ☪️ की चाहत ना ,तारो 🌟🌟 की फरमाइश …हर जनम तू ही मिले 🤗 बस यहीमेरी ख्वाहिश ।। 😊😊
मरने के नाम से जो रखते थेमुँह पे उँगलियाँ, अफ़सोस वहीलोग मेरे दिल के क़ातिल निकले।
अब क्यूँ तकलीफ होती है तुम्हें इस बेरुखी से, तुम्हीं ने तो सिखाया है कि दिल कैसे जलाते हैं।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं, जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं, जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले, मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं💔
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो ,हवा के रुख भी बदल गये …तेरा हाथ, हाथ में आ गयाकि चिराग राह में जल गये
दर्द को दर्द अब होने लगा है। दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है। अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा। क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी,किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी।जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी,अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।
जो जागते हैं, तन्हा रातों में किसी के लिए।वही जानते हैं,किसी को खोने का दर्द क्या होता है।
गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी,ना कोई खुशी है ना गम का शोर।चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े,अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और।
खत्म हो गए उन लोगों सेरिश्ते भी, जिनसे मिलकर लगताथा जिंदगी भर साथ देंगे।
टुटा हो दिल तो दुःख होता हैं !कर के मोहब्बत दिल रोता हैं !दर्द का एहसास तब होता हैं !जब आपकी मोहब्बत के दिल मेंकोई और होता हैं…!!😢😢🥀🥀