Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi : अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं। जहर की भी जरुरत नहीं पड़ीहमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसेबर्ताव ने ही हमें मार डाला।
और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा,तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना।
यूँ ना बर्बाद कर मुझे !अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से !!मै तो सिर्फ इन्सान हूँ !पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से !!
किसी को न पाना दर्द देता है पर किसी को पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है 💔
वक्त के यह लम्हे भी कुछ अजीब से हैहमें लगता है इस दुनिया में हमबहुत खुशनसीब से हैं…कब वह दिन आएंगेजब आप और हम एक दूसरे के करीब होंगे!!
सादगी पर हम उनकी फ़िदा हुए थे और उन्हें हमारी शायरी अच्छी लगती थी नाम उन्होंने कभी लिया नहीं हमारा हमें उनकी ये अदा भी अच्छी लगती थी
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,तभी वो हमसे किनारा कर गये।
कभी तो सब जाने-पहचाने लगते हैं, कभी तो अपने भी बेगाने लगते हैं। वह हमें छोड़ गए तो एहसास हुआ, कभी कभी किसी को समझने में अनजाने लगते हैं।।
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
तन्हा भी हूं मजबूर भीकोई आरज़ू भी बाकी नहींअब मौत दे दे ऐ खुदाये ज़िन्दगी एक लाश है..!
जब से मेरी जिंदगी में तुम आई होतेरे आने के बादमुझे हर मुकाम मिला है…ऐसा लगता है कि किस्मत काये नशीला जाम बस मुझ ही को मिला है!!
आहिस्ता-आहिस्ता याद आ गया कोई, मेरी हर एक सांस को महका गया कोई… कैसे शुक्रिया अदा करू उस अजनबी का, इस नाचीज़ को इश्क करना सिखा गया कोई।
बहुत जुदा है औरों सेमेरे दर्द की कैफियत,ज़ख्म का कोई पता नहीं औरतकलीफ की इन्तेहाँ नहीं।😢😢🥀🥀
तुमसे एक दिन की 💔 दूरी भी अब बहुत सताती 😣 है ,तेरे बिन अब 😔 चेहरे पर मुस्कान भी न आती है 😇 … ।।
गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी,ना कोई खुशी है ना गम का शोर,चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े,अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और.
ना वो सपना देखो जो टूट जाए,ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,मत आने दो किसी को करीब इतना कि,उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।
यह इश्क का जुआ हम भी,खेल चुके हैं दोस्त।रानी किसी और की हुई और,जोकर हम बन गए।
न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
मेरी तकदीर का शायद ही हाल होगा, प्यार के बदले दर्द सहना काम होगा।
बस दर्द अश्क तन्हाई !और तड़प क्या करेगी !!मौत मेरी जिंदगी लेकर !
इस जवानी से तो बचपन अच्छा थाजब कुछ बुरा लगता थावही रो देते थे अब तोरोने के लिए भी जगह ढूँढनी पड़ती है..।
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जातीमुझसे ये रूठे हुए लोग अब मनाये नहीं जाते।
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले;ये सोच लेना भुलाने से पहले,बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले.
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है सात सुरों के मिलने से साज़ बनताsabse dard bhari shayari
इस दुनिया में वफ़ा करने वालो की कमी नहीं है बस उसी से हो जाता है जिसे अपने की क़दर नहीं
❝ दिल टूटा तो एक आवाज आई!चीर के देखा तो कुछ चीज निकल आई!सोचा क्या होगा इस खली दिल में!लहू से धो कर देखा, तो तेरी तस्वीर निकल आई! ❞
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है, फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह💔
जान बुझकर दिल तोड़ते हैवो🥺लोगजिसे पता होता है की ये दिल उसकागुलाम💔है..!
कुछ ख़ास मिला है आप से, मेरे दिल को साथ मिला है आप से,जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है, वो प्यार मुझ मिला है आप से
सारे जमाने में बंट गया ‘वक्त उनका’हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए.!
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी दिया है आपने इतना प्यार मुझे की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी
मत रहो हमसे इतना दूर के,अपने फैसले पर अफसोस हो जाए।कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी,आप लिपटकर रोए और हम खामोश हो जाए।
समेट ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी।
दिल तो है पर जाने क्यों !!धड़का ही नही है कब से!ये दुआ है मेरी रब से !!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में, और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
जिंदगी में कभीबिछड़ना पड़े तो मेरी साँसों को भीले जाना…तेरे जाने के बाद मेरे पास इनकाकोई काम नहीं…
दर्द में हम तो अपने आसूंहंसते हंसते पी लेते हैं,जहर जुदाई का सीने में लेकर,हंसते हंसते जी लेते हैं।
ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था,इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था।किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी,मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था।
मोहब्बत मेरी तुमसे है,शिकायत मेरी तुमसे है,बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं।
ये दौलत भी ले लो..# ये शोहरत भी ले लो#भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी..#
हँसते-हँसते अचानक रो देते है हम,दर्द ही ऐसा गहरा दिया जो उसने हमें।
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गयाकितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।
ना कोई मंजिल है नाकोई किनारा है,ना हम किसी के ना कोईहमारा है..!!
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो।इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।
हर ज़ख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है, मेरी ज़िन्दगी की बस यही एक कहानी है, मिटा देते सनम तेरे हर दर्द को सीने से, पर ये दर्द ही तो तेरी आखिरी निशानी है।
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए, कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए, रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं, बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है.
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना,ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना,जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं,वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना…
दिल में ना सही कदमों में सहीदिल में ना सही कदमों में ही सहीजगह तो दी उसनेए अल्लाह तेरा लाख शूकर हैकहीं से तो शुरुवात की उसने।
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फदूसरों को हंसाने के लिएवरना ज़ख्म तो इतने हैं किठीक से रोया भी नही जाता।
प्यार के उजाले में गम का अंधेरा आता क्यों है?जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है?अगर वह मेरा नसीब नही?तो खुदा ऐसे लोगों से मिलाता क्यों है।
रोज़ उदास होते है हम, और रात गुजर जाती है, कहने को तो जी रहे है लेकिन, हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है.
मेरे हिस्से तो बस तेरी यादें ही आयी तू आया जिसके नसीब में उसे जन्नत मुबारक
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,सब कुछ है यहाँ बस तू नही,इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है.
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
कमाल की चीज है ये ♥️ मोहब्बत अधूरी हो सकती है 😔 ,पर कभी खत्म 💝 नही हो सकती … ।। 🌹
जो नजर से गुजर जाया करते हैं, वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं, कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है ,कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है ….तू करीब है तो अपनापन है ,वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है…. ।।
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम, दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम, जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से, फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम..!!
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है.
ऑंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती हैं,सच्ची चाहत तो सदा बे जुबान होती है।प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना,सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
तेरे प्यार मै मदहोश हो कर,मै जमाने से भी लड़ पड़ा,प्यार हमारा सच्चा था झूठा नहीं था,जमाने को बताने मै चल पड़ा.
हर दर्द की दवा है.मगर इश्क के दर्द की,कोई दवा नहीं…!!
मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है, ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है, मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना, तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है
टूटे पत्ते का दर्द उसकी साख से पूछो,धरती की प्यास बरसात से पूछो।हर पल याद करते हैं हम तुम्हें कितना,ये हमसे नहीं अपने आप से पूछो।।
तेरे गुनाह एक तरफ मेरी गलती एक तरफ तेरे सताए आशिक़ों की बस्ती एक तरफ सब पागल हो गए मेरा हाल देखकर मेरे आंसू एक तरफ मेरी हसी एक तरफ
अब तो किस्मत ही मिला दे तो मिला देवरना हम तो बिछड़ गए हैतूफान में परिंदों की तरह…