1904+ Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi | पत्नी के लिए शायरी

Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi , पत्नी के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: January 4, 2025

Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi : अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं। जहर की भी जरुरत नहीं पड़ीहमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसेबर्ताव ने ही हमें मार डाला।

कितनी अजीब है,मेरी भी जिंदगी…जीने की उम्र में,मरने का ख्याल आ रहा हैं😭

वो नाराज हो जाए तो बेचैन हो जाते हैं हम…हम खफा हो जाए तो वोवजह तक नही पूछते।

हर धड़कन में एक राज़ होता है,हर एक की ज़िन्दगी में कोई ना कोई ख़ास होता है,जब तक ना लगे इश्क़ में ठोकर,हर किसी को अपने मेहबूब पे नाज़ होता है।

किसी से नाराज़ होने से अच्छा है की अपने जीवन मेंउसके महत्व को काम कर दे।

❝ किस्मत पर एतबार किसको हैंमिल जाये खुसी इंकार किसको हैंकुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्तवरना जुदाई से प्यार किसको हैं ” ❞

कभी कभी मैं सोचता हूँ कीउसके नजरों के सामनेमेरी मौत हो और मुझे छूनेका हक सिर्फ उसे हो..!

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है!हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है!सब कुछ है यहाँ बस तू नही!इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है! ❞

मेरे हमसफ़र……तेरा साथ मुझे हर सफ़र में चाहिएराहें कैसी भी हो मुश्किल हो या आसानलेकिन मुझे हमसफ़र सिर्फ तू ही चाहिए।

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.

कभी किसी को इतना सताया न करो,अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो,जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो,उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया न करो।

आज बहुत तकलीफ में हूंदुआ करो सबर मिल जाएया कबर मिल जाए।

“माना की तुझे फुर्सत नहींमुझसे बात करने कीपर मुझे कौन रोक सकता हैतुझे याद करने से”

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी।सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल !कोई रहता भी नही !!और कमबख्त बिकता भी नही !

नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ अब कल बात करेंगे अब वो ही हमें समझाए आखिर कल तक हम क्या करेंगे

सुबह की ठंडी हवाओं मेंफूलों की महक सी है…इस पहली किरण मेंरोशनी सुनहरी सी है..जरा संभल कर खोलोतुम पलकें अपनीक्योंकि इन आंखों मेंबस्ती मेरी हस्ती है!!

आप 😍 और आपकी हर बात मेरे लिए 😘 ख़ास है ,यही शायद प्यार ❣️ का पहला एहसास है .. ।। 💝

तूने मुझे बहुत दर्द दिया।मगर फिर भी मेरे दिल में,तेरे लिए प्यार कभी कम ना हुआ.

दर्द पहली बार में तकलीफ देता है,बाद में तो इसकी आदत हो जाती है।

एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,कल वो फिर मेरे शहर में आकर चला गया,जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।

दर्द तो अकेले ही सहते है सभी, भीड़ तो बस फर्ज निभाते है💔

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!

नहीं चाहिए मेरे चेहरे पर हसी जब तक तू गैर की बाहों में है आएगी तुझपर भी धुप वक़्त की अभी तू मीठी छाओं में है

💔 💔 ऐक सफ़र वो भी है, जिसपे पे चलते हुए पैर नहीं दिल थक चाहता है💔

और कितनो से दिल लगाओगे,और कितनो का दिल दुखाओगे।किसी रोज किसी के खातिर,तुम भी तड़पते रह जाओगे।

सिर्फ दीदार से ही तुम्हारेएक अलग नशा सा चढ़ जाता हैंदिल सुनता ही नही मेरीबस तुम्हे देखना चाहता है।

जिंदगी तुम्हारे सिवा कटती नहीं,तुम्हारी सब यादे दिल से मिटती नहीं,तुम इस कदर बस गए हो मेरी आँखों में,की अब इन निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं।

तेरे साथ रहने पर मेरा बस नहीं तुझे भोलना भी महाल है में कहाँ गुजरों ये ज़िन्दगी मेरे सामने सवाल है

ज़िन्दगी मे कभी किसी कीखुशियां खराब मत करना क्यूंकिये भी तो हो सकता है वो खुशीउसकी आखिरी खुशी हो।

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दीअब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी

एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया, कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया, जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में, मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।

Recent Posts