1904+ Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi | पत्नी के लिए शायरी

Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi , पत्नी के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: January 4, 2025

Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi : अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं। जहर की भी जरुरत नहीं पड़ीहमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसेबर्ताव ने ही हमें मार डाला।

उसका मन देखकर मन लगा बैठेमन से मन मिला तो वो तंग आ बैठे।

जिस चांद को हजारों चाहने वाले होवो क्या समझेगा एक तारे की कमी।

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है !वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है !!

तुम दिल को बेकरार क्यों नहीं करते, मेरी मोहब्बत पर ऐतबार क्यों नहीं करते। जी नहीं सकते होके जुदा तुम से, लेकिन तुम तो मोहब्बत पर इजहार भी नहीं करते।

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहेसच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!💔

एक गलती बार बार नहीं करना जा मुझे फिर प्यार नहीं करना खुद को संभाला बहुत मुश्किल से मैंने फिर किसी पर ऐतबार नहीं करना

मेरी रूह में इतने गहरे तकउतर गए हो तुम कि,तुम्हें भूलने के लिए कम सेकम एक बार तो मरना ही होगा ।

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

मुझे सिर्फ इतना बता दो, इंतज़ार करू तुम्हारा, या बदल जाऊ तुम्हारी तरह.

भी है, वैसे तो लाखों है इस ज़माने में लेकिन तू जान भी है और खास भी है।

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।

अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में,तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे।तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।

इस बहते दर्द को मत रोको ये तो सज़ा हेकिसी के इंतज़ार की,लोग इन्हें आंसू कहे या दीवानगीपर ये तो निशानी हे किसी के प्यार की।।😢😢🥀🥀

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते !खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते !!मर गए पर खुली रखी आँखें !इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते !!

जैसा मांगा उपरवाले से,  वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला।

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगेहम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगेहम वो है जो तुम्हारी सांसे रुकी तोदुनिया छोड़ देंगे।

धड़कन मेरी तुमसे है ,आशिकी मेरी तुमसे है …बताए तो कैसे बताए तुम को ,मेरी जिंदगी मेरी सासे तुमसे है … ।।

रुकना ना अब कहीं झुकना ना अब कहीं ऐ दिल ये ज़माना पहले सा है नहीं मतलब की बातें हैं मतलब से मतलब है जैसा ये दिखता है वैसा ये है नहीं

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती !मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती !!सब जानते है मैं नशा नही करता !मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !!

खुद से बहस करोगे तो,सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे;अगर दूसरों से करोगे तो,और नये सवाल खड़े हो जायेंगे।

की रोना तो हमे भी आता हैकी रोना तो हमे भी आता है,पर आंसु किसीको दिखाते नहींदिल की बातें दिल में दबाके रखते है और वो किसीको बताते नहीं।

छोड़ने से पहले कहते तो आप,दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप।

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,हजारों सपने है,मगर याद सिर्फ तुम ही आते हो।

बोलती है दोस्ती, चुप रहता है प्यार,हंसाती है दोस्ती, रुलाता है प्यार।मिलाती है दोस्ती, जुदा करता है प्यार,फिर क्यों दोस्ती छोड़कर लोग करते है प्यार।

नसीहत अच्छी देती है दुनिया,अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।

ज़माना हवा सा है उसे क्या फिकर जाने कितने पत्तों को पेड़ों से जुदा किया है

लोगों को उनके प्यार का पैगाम दिखा दिया इस मामले को सिखाया हो या ना सिखाओ पर सबको एक थाली में खाना सिखा दियाpyar bhari dard bhari shayari

सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के,कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती।

खर्च जितना भी करुं बढ़ती जाती है !ये यादे तेरी अजीब दौलत है !!

मोहब्बत उसको मिलती है जिनका नसीब होता है बहुत कम हाथों में यह मोहब्बत की लकीर होती है कभी कोई अपनी मोहब्बत से ना बिछड़े कभी कोई अपनी

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में !उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं !!

अकेले ही गुज़रती है ज़िंदगी, लोग तसल्लियां खुब देते हैं पर साथ नहीं💔!💔

किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला,किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला,करके इश्क़ कोई ना बच सका,जो बच गया उसे तन्हाई ने मार डाला।

चोट लगती है मेरे दिल को,तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो।,pyar bhari dard bhari shayari

वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगा,मैं इंतजार ना करता तो क्या करता।वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।

इतनी हिम्मत तो नहीं मुझमे,की दुनिया से छीन लू तुझे।लेकिन तुझे मेरे दिल से कोई निकाले,इतना हक़ तो मैने खुद को भी नहीं दिया।

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा ना सके,ख्यालों में किसी और को ला ना सके,उसको देखकर आंसू तो पोंछ लिए,लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा ना सके।

खत्म हो गए रिश्ते उन लोगो से भी, जिनसे मिलकर लगता था जिंदगी भर साथ देंगे💔

मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो।

ज़िन्दगी के कुछ दिन दुख भरे थे,कुछ उससे भरे थे कुछ मुझसे भरे थे,कुछ अजीब सा एहसास था वो भी,जब पहली बार किसी को खोने से डरे थे.

ज़िन्दगी यु भी कम है मोहब्बत के लिएयु रूठ के वक़्त गुजारने की ज़रूरत किया है

इल्म नही था इश्क़ हो जाएगा तुमसे !जान जाती है तेरे रुठ जाने के बाद !!

जाती नही आँखों से सूरत आपकी ,जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी ….महसूस ये होता हैं जीने के लिए ,पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी … ।।

सतायेंगे, अगर हमारी मोहब्बत पसन्द न आये तो कह देना,हम आपकी जिंदगी से बहुत दूर चले जायेगे।dard bhari shayari,

एक अजीब सी बेताबी 😣 है तेरे बिना 🤔 ,रह भी लेते है और 😌 रहा भी नहीं जाता … ।। 🌹

इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।

बहुत अजीब से हो गये है, ये रिश्ते आजकल के सब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं.

चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई,चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई,हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना,लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई न गई।

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता हैउन्हें कैसे समझाऊं की कुछ ख़्वाबअधूरे हैं वरना जीना मुझे भी आता है।

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!# दिल न चाह कर भी, #खामोश रह जाता है!

तू आई मेरे जहां में मैं तेरी दुनिया में खोया था, तूने जगाये थे कई अनकहे अहसास फिर से, तेरे होंठो से मैं हँसता रहा… तेरी आँखों से मैं रोया था।

संगेमरमर सी तेरी कमर खूबसूरत ऊपर से ये अदा लचक खूबसूरत हर एक पंछी फस जाये तेरे जाल में है बड़ी कमसिन हसीं तेरी सूरत….

चलो आज जिंदगी ने एक बाततो सिखा दी,कि हम किसी के लिए हमेशाखास नहीं हो सकते..!!

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता!!

मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना ,कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते … ।।

जो कभी खाते थे प्यार निभाने की कसमें, आज वो ही दुनिया के सामने लगे हंसने।

आप हमें भूल जाओ हमे कोई ग़म नहींआप हमें भूल जाओ हमें कोई ग़म नहीं,मगर जिस दिन हमने आपको भुला दियातो समझ जाना इस दुनिया में हम नहीं।

इन आंखों में आसूं आए ना होते,वो जो मुड़ कर मुस्कुराए ना होते,उनके जाने के बाद ये गम होता है,काश वो जिंदगी में आए ना होते।

रखना,#अगर दिल में चाहत हो हमे खुश #देखने की, बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना। shayari dard

बरसों बाद जब उसने हमें सामने पायालगा कि यथार्थ विचारों के पीछे खड़ा हैमैंने उनसे पूछा कि मेरा खाता क्या हैमुझे सामने देख वो रो पड़ी !

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछटूटे हुए रिश्तेहर कदम पर काँच बन करजख्म देते है..!

💔💘मेरे साथ रहना है तो दर्द सहना सीख जाओ मेरा काम है काँटों से खेलना और तुम फूल जैसी हो💔💘

क्यों मेरा नसीब मुझसे खफा हो जाता है,जिसको भी अपना मानो बेवफा हो जाता है,मेरी नज़रों को रात से शिकायत ना हो,सपना नहीं होता पूरा और सवेरा हो जाता है.

इस मोहब्बत की किताब के, बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बरबाद हुए।

मुझको ढूँढ़ लेता है हर रोज़ नए बहाने से,दर्द हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से।

दिल मेरा जो अगर रोया न होता;हमने भी आँखों को भिगोया न होता;दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को;ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता.

दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे, जब बरसी ख़ुशियाँ न जाने भीड़ कहा से आई 💔

चाँद के रूप में आते ही नहीं तुम,गम की रातों मैं अज़ाब जनस बहार होता.

❝ हमें भी याद रखें जब लिखें तारीख गुलशन की;कि हमने भी लुटाया है चमन में आशियां अपना। ❞

जो नजर से गुजर जाया करते हैं;वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार,#मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है…

Recent Posts