Dard Bhari Shayari For Wife In Hindi : अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं। जहर की भी जरुरत नहीं पड़ीहमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसेबर्ताव ने ही हमें मार डाला।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
वो खून बनके मेरी रगों में मचलता है,करूँ जो आह तो लब से धुँआ निकलता है,मोहब्बत का रिश्ता भी अजीब है यारों,ये ऐसा घर है जो बरसात में भी जलता है।
नादान थे हम अपना हमदर्द जो उनको समझ बेठेचलते तो वो साथ हमारे थे मगरतालाश मैं किसी और के थे।।
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते, गम में आँसू न बहते तो और क्या करते, उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ, हम अपना दिल न जलाते तो और क्या करते💔💘
चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई, चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,और फिर समंदर में लौट जाती है,कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,या समंदर से वफ़ा निभाती है।
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं इस तरह जुदाई का गम मिटा लेते हैं अगर कभी उनका जिक्र हो जाए तो भीगी पलकों को हम झुका लेते हैं
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती सब जानते है मैं नशा नही करता, मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती💔
आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है।यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।
❝वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते!खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते!मर गए पर खुली रखी आँखें!इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते! ❞
अदाएं कातिल होती हैंआँखें नशीली होती हैं,मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैंऔर आँखे गीली होती हैं।
उस वेबफा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया,उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतवार किया।
“दूरियां भी क्या क्या करा देती हैकोई याद बन गयाकोई ख़्वाब बन गया”
तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी, प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते।
वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है,देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।
बेनाम आरजू की वजह ना पूछिए, कोई अजनबी था रूह का दर्द बन गया💔
फिर से शुरू हो गया हैशादियों का मौसमफिर किसी और कि मोहब्बतकोई और ले जाएगा ।
दुआ करना की तुम हो जाओ मेरे तुम्हारी तो खुदा सुनता ही होगा
कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता,वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है,दिल का दर्द नहीं।।😢😢🥀🥀
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़,आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़,गम का कभी भी हो सकता है आगाज़,और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास.
प्यार सभी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है, प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार, ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
ये बुरा वक़्त जाने कब तक सताएगा और जाने कितने बुरे दिन बताएगा ज़िन्दगी से अब मन भर सा गया है कौन जाने मौत वाला दिन कब आएगा
गीत लिखे भी तो ऐसे कि सुनाए ना गएजख्म यू लफ्जों में उतरे कि दिखाए ना गएऔर आज तक रखे है पछतावे की अलमारी मेंएक दो वादे जो दोनों से निभाए ना गए
बेहतर होता की तुमसे मुलाकात नहीं होती तुमसे मिलकर तो मैं खुद से भी पराया हो गया
सुनो !तुम मुहे हर्ट करो या में तुम्हे हर्ट करू,दोनों ही सिचुएशॅन में दर्द मुझे ही होता है।
मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर मेंहमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो
रोती हुई आंखों में भी इंतजार होता है न चाहते हुए भी किसी से प्यार होता है क्यों देखते हैं हम वह सपने छीन के टूटने पर भी उनके सच होने का इंतजार होता है
दिल मेरा जो अगर रोया न होता;हमने भी आँखों को भिगोया न होता;दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को;ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता।
फुर्सत में याद करना हो तो मत करनाहम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नहीं..
महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए ये दुनिया की रस्म है !! इसे मोहब्बत न समझलेना !!
💔 💔 मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं, और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं, वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या, मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं💔💘
भले ही कुछ भी हो जायेपर शायद ही मैंआपके मासूम चेहरे को भूल पाउँगाजानता हु इंतज़ार लम्बा हैंपर लगता नहीं तुम्हारे बिनाएक और पल दूर रह पाउँगा
💔 💔 वक़्त हर ज़ख़्म का मरहम तो नहीं बन सकता, दर्द कुछ ऐसे होते हैं, ता-उम्र रुलाने वाले💔
बारिश का मौसम तेरी याद दिलाता है,फिर दिल पर दुख का समा छा जाता है,याद कर के ही तुझे ये दिन गुजरता है,तेरे ही ख्याल में ये दिल सारी रात जागता है.
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं !तुम हमें ढुंढो. हम तुम्हे ढुंढते हैं !!
आदत बन गई है हमारी इस तरह दर्द काटने की, चाहत नही रही किसी के साथ दर्द बांटने की।
💔 💔 यह ग़ज़लों की दुनिया भी बड़ी अजीब है, यहाँ आँसुओं के भी जाम बनाये जाते हैं, कह भी दे अगर दर्द-ए-दिल की दास्तान, फिर भी वाह-वाह ही पुकारा जाता है💔
सच तो ये है रोने से आँखों के रंग के अलावा कुछ नहीं बदलता💔
जब इंसान अंदर से टूट जाता है तो,बाहर से मिलने वाली हर खुशी,उसे सिर्फ हसा सकती है.पर अंदर से खुश नहीं रख सकती…!!
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है; रस्मो से रिवाजो से बगावत की है;मांगा था हमने जिसे अपनी दुआओ में; उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है!!
हो,#कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं, #जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें, और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए💔
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ,दूसरों को हंसाने के लिए।वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि,ठीक से रोया भी नही जाता।
दगा देकर भी हंसते रहते हैं ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए आजकल प्यार सरेआम बरसता है हमारे पास धोखे खाकर कितने आए 💔
क्यों सताती हो मुझे !!मेरी जिंदगी हरदम !गुनाह क्या है मेरा जो !!मुझे पल पल रुलाती हो तुम !
कितनी मुश्किल है ना किसी के करीबरहते हुए उससे दुरी बनाये रखना
रो रही हूँ एक मुद्दत से,हो गया था जो इश्क़ शिद्दत से,तजुर्बे है तभी तो कह रही हूँ,मौत अच्छी है इस मोहब्बत से.!
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना,मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना।दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं,जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना।
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने,जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,वो भला प्यार की कीमत क्या जाने!!
लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,# कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं।sabse dard bhari shayari
आशियाँ बस गया जिनका, उन्हें आबाद रहने दो,पड़े जो दर्द 💔भरे छाले, जिगर में यूँ ही रहने दो,😢😢🥀🥀
💔मत फेंक पानी में पत्थर, उसे भी कोई पीता होगा, मत रह यूँ उदास जिन्दगी में, तुम्हें देखकर कोई जीता होगा💔
अजीब हालत हो गयी है दिल की, ना तू इसकी हुई और ना ये मेरा रहा💔
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे.
लिखने को तो है दुनिया जहाँ की बाते,मगर मेरे दिल को करार एक तेरे ज़िक्र से आता है ।
बदन की मजबूरी है तो थोडा सासो लेते है😔वरना हमारे दिल को कहाँ नींदआती है?💔
जो कभी सोचा था ज़िन्दगी मेंवो मोहब्बत मिली हैं तुमसेमेरी ज़िन्दगी में आकरएक खुशहाल ज़िन्दगी दी है तुमने
बहुत ढूंढा हैं हर रात हमने सपनो में तुम्हे सोच लो इस आशिक ने कितनी मोहब्बत की हैं तुमसे
पल पल उसका साथ निभाते हम,एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,समुंदर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने,वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम…
उदास 😔 नहीं होना , क्योंकि मै 🤝 साथ हूं ,सामने नहीं सही पर आस पास हूं …पल्को 👁️ को बंद कर जब भी दिल ❤️ मै देखोगे ,मै हर पल तुम्हारे साथ हूं … 😊
जिनके याद में हम दीवाने हो गए,वो हमसे ही अनजाने हो गए,उसे तलाश है नए साथी की,क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।
फ़ासलों को ख़बर हो चुकी थी नज़दीकियों की उम्र हो चली है💔
नींद मिल जाए कहीं तो भेजना जरा, बहोत सारे ख्वाब अधूरे है मेरे💔
पता है अफ़सोस कब होता हैजब आप एक मनचाहे इंसान केख़ातिर बहुत सारे चाहने वालोंको ठुकरादें और वो मनचाहा भी न मिले💔
कब्र में दफनाते ही सारे रिश्ते टूट जाते हैं,चंद दिनों में अपने अपनो को भूल जाते हैं,कोई नही रोता उम्र भर के लिए,वक्त के साथ साथ आसूं भी सूख जाते हैं।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
तू प्यार ना निभा सकी,मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया।ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै,दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया।
तू सुबह की किरण बन कर मुझे सताती है,मुझे अपने गहरे दुख का एहसास दिलाती है,कितनी भी कोशिश की तुझे भुलाने की,तेरी याद फिर भी मुझे बहुत रुलाती है.
❝ कभी आंसू कभी ख़ुशी बेची;हम गरीबों ने बेकसी बेची;चंद सांसे खरीदने के लिए;रोज थोड़ी सी जिन्दगी बेची। ❞
हमे इतना वक्त ही कहाँ की हम मौसम सुहाना देखे,जब तेरी याद से निकले तभी तो मौसम सुहाना देखे।
दिल परेशान रहता है, उनके लिए,हम कुछ भी नहीं हैं, जिनके लिए।