Cute Shayari For Girl In Hindi : अब समझे हम तेरे चेहरे पे तिल का मतलब, हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है।। उसकी आँखों में रहुँ या दिल में उतर जाऊँ, उसके बालों में उलझु या होठों पे ठहर जाऊँ।।
❤️जहाँ Care मिलती है ना वहाँ Love हो ही जाता है….❤️
हवाओ के हाथों एक अरमान भेजा है, रौशनी के जरिये एक पैगाम भेजा है, अगर फुरसत मिले तो काबुल कर लेना, इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है.
जैसे हो वैसे ही रहो Original की कीमत Duplicate से ज्यादा होती है
सरकार गुस्ताखी होती है तो हो जाने दो… एक सुबह-रात मुझे साथ बिताने दो…
अब मत्त खोलना मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबों📕 कोजो था वो मैं रहा🤨 नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं 🤔
धीरे से लबों पे आया एक सवाल हैतू ज्यादा खूबसूरत ये तेरा ख्याल है
आंखों को अपनी बंद ना कर लू तो और क्या करूं….! आखिर देखना ही क्या….? उसे देखने के बाद…!!❤️
#Attitude जो _कल था वो #आज है,और #ज़िन्दगी ऐसे _जीती हूँ जैसे #बाप का _राज़ है !!
उनके चेहरे की चमक इतनी हैकि हर किसी की सूरत उनके सामने फीकी है।
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ आपके पास अपनी यादें भेज दूँ सोने का हुआ है वक्त अभी आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ…!!! गुड नाईट 💖 आई 💖 यू
एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की।साँसों में इलाइची की ख़ुशबू आज भी है
ढाया है खुदा ने हम दोनों पर जुल्म तुम्हें हुस्न देकर और मुझे इश्क देकर
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी रहने की अब आदत नहीं है मुझे।
“शुक्र करो की हम दर्द सहते है, लिखते नहीं, वरना कागज़ों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते!!”
कीमती चीजें मुझे बहुत ज्यादा पसंद है,इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो..!!🥰❤️
उसने Kaha, तुम Mujhe ज़हर लगती Ho, मैंने भी बोल Diya, खा के मर Ja कमीने..|
तू अपनी निगाहों से न देख खुद को चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू मेरी नजर से चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।।
अग़र मग़र और काश में हूँ,मैं खुद अपनी तलाश में हूँ।
काफी पुराने ज़माने का दिल है मेरा, इसे जिस्मों वाली मोहब्बत नहीं आती।।
दिल में छुपा कर पुरे जग में ढूंढते होबडी कातिल लगती हो जब पूछती हो कहाँ हो
उम्मीद तो नहीं तोड़ना चाहते थे हम,पर जिनसे उम्मीद जुड़ी हुई थी वहीं न रहे तो उम्मीद भी ना रही।
अदा आफतें जफा आयी गरूर आया इताब आया,हजारों आफतें लेकर हसीनो का शबाब आया।।
फूल तब खफा हुए मुझसे, तेरे जिस्म की खुशबू लिए मैं बगीचे में गया।।
बस दिल❣️ जीतने का मक़सद रखो !दुनिया🌎 जीतकर तो सिकन्दर भी ख़ाली हाथ👐 ही गया
वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लिया हजारों के बीच,मेरी जान ‘आँखों’ से ही इश्क़ हुआ था हजारों केबीच..❤️🥀
हक़ से दे तो तेरी “नफरत”🤨 भी सर आँखों पर😇,खैरात में तो तेरी “मोहब्बत” भी मंजूर नहीं😤
सौ बार जिस को देख के हैरान हो चुकेजी चाहता है फिर उसे इक बार देखना
जिसे याद करने से होंठों में मुस्कुराहट आ जाए एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम !
#माँ जब भी मेरे लिए #दुआ करती है, #रास्ते की हर ठोकरे मुझे #सलाम करती है!!
मैं लड़की हूं बड़ी प्यारी, अकेली ही पड़ती हूं सब पर भारी।
“रूठों को मनाना और गैरों को,हँसाना हमें पसंद नहीं “
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
सुना है बहुत #अमीर हो तुम, लेकिन मेरे #Attitude से ज्यादा नहीं..
हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे,ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।
बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते, बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते !!
दिल तो मैं भी किसी का चुरा लूँ लेकिन ममी कहती है चोरी करना बुरी बात है
फिक्र तो होगी ना तुम्हारी इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी। Fikr to hogi na tumhari ikloti mohabbat ho tum meri.
उनसे कह दो कि नज़रें बा – खूब मिलाया करें, कभी कुछ पल मेरे पहलू में भी मुस्कुराया करें
बहुत खूबसूरत वो रातें होती थी..!!जब तुमसे दिल की बातें होतीं थी..
तेरे होठों में भी क्या खूब नशा हैए सनम लगता हैतेरे झूठे पानी से ही शराब बनती है
ज़ुल्फ़े #इसलिये खुली रखती हूँ मैं #तुम्हारा दिल जो जुल्फो से बाँधना है
भले ही आप मेरा स्टाइल काफी कर सकते हो, पर मेरे जैसा एटीट्यूड अपने अंदर नही ला पाएंगे।
मुझमें बहुत ही भरी पड़ी है नादानियां, क्योंकि मैं करतीं हूं अपनी मनमानियां।
लड़का तमीज़ वाला होना चाहिए बदतमीज़ तो मेरा दिल भी हे
हुस्न वालो को सवरने, की जरूरत क्या हैवो तो सादगी मे भी, क़यामत की अदा रखते हैं
ये जो हालात😏 है मेरे एक दिन सुधर👌 जाएगेमगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे🤨
सारी मोहब्बत एक तरफ और,दोस्ती से शुरू हुई मोहब्बत एक तरफ.!😍❤️
जिस चीज़ का हमें ख़ौफ़ है उस चीज़ का हमें शौनक है
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है
मेरी एक Smile ही काफी है, तेरे Attitude को तोड़ने के लिए….
तुम हर वक्त याद आती हो !!तुम्हारी मां को बताऊंगा मैं !!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.
महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता,जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता।
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो..!!
अगर #तलाश करुँगी तो #मिल ही _जाएगा, मगर #कौन तुम्हे मुझे इस #तरह _चाहेगा !!
लाज़मी नही कि आँखो से ही देखूँ , तुझे सोचना…….. तेरे दीदार से कम तो नही….!!
बेशक तेरे #Attitude से लोग जलते होंगे, पर मेरे #Attitude पर तो लाखों मरते है.
यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए कोई जाग रहा हो…!!!
उड़ते आँचल में दिखती कमर को मैं छुपाना चाहता हूँइज़ाज़त हो तो में तुम्हारे पल्लू में आलपिन लगाना चाहता हूँ
ज़िन्दगी जोकर सी निकली,कोई अपना भी नहीं, कोई पराया भी नहीं..!!
घर सजाने का काम बाकी है,आप अपनी तस्वीर क्यूँ नही देती….!!!
हम बोलते बोहत कम है लेकन लोगों को ख़ामोश करना अछे से जानते है
तू #आग है तो मैं तुझे जलाने वाली #माचिस हूं.
हर लड़को के दिल को चुराती है लड़कियों की यही Stylish Attitude से भरी अदा जिसके हम सब दिवाने हैं.|
निगाह-यार पे पलकों की लगाम न हो बदन में दूर तलक ज़िन्दगी का नाम न हो, वो बेनकाब फिरती है गली कूचों में तो कैसे शहर के लोगो में कतले आम न हो।।
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान !!मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!
मदहोश करती हैं बाते तेरी, गर कहतें हैं नशा इसको तो तलब मंजूर हैं हमे।।
क़ुर्बान हो जाना वो इश्क़ नहीं,बदल जायेंगे रास्ते दो दिन में जनाब फिर कोई जिक्र नहीं।
माँ बाप के बाद लड़की को सब से ज़्यादा रिस्पेक्ट उसका Husband ही देता है
मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए, न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए.
“अगर तू Attitude दिखाएगा ना तो,मैं भी भाव नहीं दूँगी,और अगर Chance मारेगा,ना तो मैं ध्यान नहीं दूँगी “
बहक न जाए कहीं कमबख्त इस चाय की नीयत तुम बार-बार यूँ देर तक कुल्हड़ को होंठो से न लगाया करो !!