Crying Shayari In Hindi : सूख गई जो डाली उसपर फूल नहीं खिलते, इस दुनिया की रीत यही है जिसे चाहो वहीं नहीं मिलते. जो तुमसे मोहब्बत करें उसे कभी रोने मत देना, लड़ाई-झगड़े कितने भी हो उसे खोने मत देना.
झूठ बोल बोलकर हमसे,उसको जरा भी थकन ना आईफरेब करता रहा हमसे,और उसके माथे पर शिकन ना आई।
“ अब तो रोने पर भी तुम्हे पता नहीं चलेगा,क्यों की खामोशी से आंसुओं के,घूट पीना सीख लिया है हमने..!!
अपना बना के छोड़ दिया मेहरबानियां तूने दिल मेरा तोड़ दिया मेहरबानियां घर जलाया मोहब्बत का मेहरबानियां है तू कितना बेगैरत सा मेहरबानियां
ना मौत से दूर हूं, नाजिंदगी के पास हूं, साँसेचल रही हैं, एक जिंदालाश हूं.!!
ज़ाहिर है मेरे वक़्त का हर वो कतरा तेरे नाम,जो हर दफा तेरे होने का एहसास जताते है !!
हां मैं हर रोज तेरी..यादों से नशा करती हूं..ओर नशे में बेखौफ..तुझे बेवफा लिखती हूं….
किसी ने यूँ ही पुछ लिया हमसे कि दर्द कि किमत क्या है,हमने हंसते हुए कहाँ पता नहीं यहाँ तो अपने,मुफ्त मे दे जाते हैं।
खुद को खोकर मिले थे तुम, अब साँझ अकेली साथ नहीं तुम।
“ जिन्दगी में तन्हाई सबको सताती है,दिल तोड़ने वालों कोभी सबक सिखाती है….!!
“ तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,पर याद रखना फिर आंसुओं में ढूंढोगे….!!
सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आये तेरी आँखों में आँसू मेरे दिल का क्या आलम है ये तो तुम अभी जानते नहीं…!!!
बंद आंखों 👀में मेरी चले आते हो तुम👆 अपनों की तरहआंख खुलते ही तुम खो🥺 जाते हो कहीं सपनों😍 की तरह
“ जब लफ्ज़ थक गए तोफिर आँखों ने बात की,जो आँखें भी थक गयीं तोअश्कों से बात हुई…!!!
तुम ने चुन लिया अपना हमसफ़र नया, लेकिन हम किसको चुने, हमें तो सारा शहर तुम्हारा आशिक कहता है.
मरने के बाद की गई तारीफ और दिल दुखाने के बाद मांगी गई माफी, दोनों का कोई महत्व नहीं होता है ...!!
मै खुश हू कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हू, वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है
उस खुदा का हाथ है सर पे बेशक मेरे साथ है वो फिर खुदा से रूठे हो क्यों ऐसी तो कोई बात नहीं
प्यार किया तुझको दिलोजान से, इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया, भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक, लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया.
सच जान लो अलग होने से पहले, सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले, सोच लेना मुझे भुलने से पहले, रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले.
जिंदगी मे अगर कोई अच्छा लगे तो,उसे सिर्फ चाहना प्यार मत करना,क्योकि प्यार खतम हो जाता हैपर चाहत कभी नही खतम होती
जो नजर से गुजर जाया करते है..वो सितारे अक्सर टूट जाया करते है..कुछ लोग दर्द को बया नही होने देते..बस चुपचाप बिखर जाया करते है…
लगा कुछ घुटन सी महसूस होती होगी उसे, थोड़ी ढील क्या दिया उसने आसमान ही बदल दिया।
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको, मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं.
दुख का समा मुझे घेर लेता है, जब तेरी याद में ये पलभर के लिए होता है, ना जाने कब वो दिन आएगा, जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा.
मैं जब रोया तो उनकी आंखो में भी आँसू आ गएहुस्न की फ़ितरत में शामिल है मोहब्बत का मिज़ाज।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं, कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी…सी बात है दोस्तों..जब अपने याद करना छोड़ दे मौत…तो उसे कहते है….
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं…!!भरोसा टूटने पर होता है…!!
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे … दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं
सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में, जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं
रोने से कोई हल नहीं मिलता हैं,बीता हुआ कल नहीं बदलता हैं.
“ देखकर इश्क़ के उन तस्वीरों कोअब आँखों में जलन होती हैं….!!
न वो आ सके, न हम कभी जा सके,न दर्द दिल का किसीको सुना सकेबस खामोश बैठे है उसकी यादों में,न उसने याद किया न हम उसे भुला सके।
शौक पूरे कर लो ज़िन्दगी तो खुद ही पूरी हो जाएगी एक दिन…
ये प्यार का भी अलग दस्तूर है शाहब ,एक तर्फे से शुरू हो के बेवफाई पर खत्म होती है !!
हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताएमर जाते हैरोज़ तो वो मरते है जोखुद से ज़्यादा किसी को चाहते है.
“ मोहब्बत उनकी शायद बट गयी है,उनकी नजर मुझसे थोड़ी हट गयी है….!!
अकेले रोना भीक्या खूब कारीगरी है !सवाल भी खुद के होते हैऔर जवाब भी खुद के ।
प्रेम का सबसे सुंदर रूप इंतजार है,जितना गहरा इंतजार उतना गहरा प्रेम..!!
अगर रो😭 कर भूलाएं जाती यादें🥺तो हंसकर😄 कोई गम🤐 ना छुपाता
सिर्फ यादों😔 का एक सिलसिला रह गया हैउपरवाला ही जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता🥰 रह गया है
आइना जब भी उठाया करो… “पहले देखो”… फिर ‘दिखाया करो’
मेरे नसीब में सिर्फ रोना है, फिर भी तुझे प्यार करते हैं, पता है तू अब लौट कर नहीं आएगा फिर भी तेरा इन्तजार करते हैं.
चाहता था मै भी तुम्हे दिल की बात सुनाना, पर तुमने कहा आता नहीं मुझे रूठे को मनाना
अब ना करूँगादर्द को बयान किसी के सामनेजब दर्द मुझको सहना हैतो तमाशा क्यूं करना ।
हर नई चीज अच्छी😍 होती है परतेरी पुरानी😫 यादें दिल❣️ को बेहद अच्छी लगती है🤗
तुम्हें कभी 💔 उदास देखकर मेरी रूह कांप जाती है, 😔बग़ैर तुम्हारी हंसी के मेरी 😢 ज़िन्दगी मौत से बद्तर हो जाती है
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं, आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं, झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं, और सच कहूँ, तो आपकी यादो के सिवा कुछ भी नहीं.
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये
ज़नाज़ा इसलिए भारी था उस गरीब का वो अपने सारे अरमान साथ लेकर गया था
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
“ न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,हम इस ख़्याल से नजरें झुकाए बैठे है..!!
नींद तो ठीक 😴ठाक आईं पर जैसे ही आँखें 👀खुलीफिर वहीं 🥰जिन्दगी और फिर वहीं पगली😢 याद आईं
बेबस पंछी आज अब्र का राजा है अब तो उसको डर नहीं हवाओं से आने वाले जो थे सारे अपने थे कोई गिला नहीं है जाने वालों से
“ इश्क़ में दिल टूट जाए तो सब रोते है,पर कुछ बुलंदियों को भी छूते हैक्योंकि वो सबसे अलग होते हैं….!!
ऐ दिल तू क्यों रोता है ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है Ae Dil Tu Kyo Rota Hai Ye Duniya Hai Yaha Aisa Hi Hota Hai
नासमझ तो वो ना थे इतना,के प्यार को हमारे समझ ना सके।
करीब आने की ख्वाहिशें 😢 तो बहुत थी मगरकरीब आकर पता चला की मुहब्बत 💔 तो फासलों में है
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो, कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो।
घास में जज़्ब हुए होंगे ज़मीं के आँसूपाँव रखता हूँ तो हल्की सी नमी लगती है।
इश्क़ बेजुबां है इस्सलिये शायरों की…कलम बोलती हे…ये इश्क़ का दर्द भी न कितनो को..शायर बना देती हे…
उसने बस यूँ ही उदासी का सबब पूछा था,मेरी आँखों में सिमट आये समंदर सारे।
मेरे आँखों का आंसू तुम्हे पानी सा क्यों लगता है, टूट कर मेरा चाहना तुम्हे नादानी सा क्यों लगता है.
बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,अंजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,मिलने की खुशी दें या न दें,मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं ।
प्यार एक रबर बैंड की तरह होता है, जो 2 लोगों द्वारा खिंचा होता है । जब एक छोड़ता है इससे दूसरे को तकलीफ होती है।
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं
मेरे इश्क़ का हर सवाल उस रब से है,जब मिलना ही नहीं था मेरे महबूब सेतो फिर क्यों ये प्यार हर दफा बस उनसे है !!
अंगारे आँखों में है गर्माहट साँसों में है निगाहें हैं रुकी लक्ष पर ज़िक्र मंज़िल का बातों में है
उनकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,उनसे कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है,वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है।