Confidence Shayari In Hindi : किसी के जैसा बनने की शर्त न रखो, अपने किरदार पर किसी गैर की पर्त न रखो, जियो अपनी तरह और बनो अपने जैसे, खुद पर यकीन रखो दिल में गर्त न रखो। भगवान ने इन्सान को काबिल बनाया है, तभी तो वो हर जगह पर अव्वल आया है, खुद पर यकीन रख और चल मंजिल की ओर, कामयाबी ने खुद को तेरे लिए ही बचाया है।
अपने हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना क्योंकि तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ।
कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब सेजब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे !
अमीरी मायने नही रखती कारनामे हैसियत बताते हैं
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वे कहलाते हैं,जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते!!
जब कोई नजरअंदाज करे,तो नजर आना ही छोड़ दो !!
बेशक किसी को माफ़ बार बार करोलेकिन उसपर भरोसा एक ही बार करो !
दिन रात पढ़कर जो दुख सहते है आँखो मे हमेशा सपने रहते है कई बार तो लोग इन्हे पागल भी कहते है लेकिन ये लोग एक दिन U.P.S.C. क्रैक करते है।
“अपनी फील्ड के पक्के खिलाड़ी बनो, वरना लोग आपको खिलौना बनाते रहेंगे।”
अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो, कि जो तुम्हें खोएगा, एक दिन जरूर रोएगा !!
वक्त को भी बदल कर दिखाएंगे, मेहनत इतनी करेंगे कि एक दिन कामयाबी को भी अपने कदमों में ले आएंगे।
विष्य में सफलता के लिए क्रिएटिविटी सबसे ज़रूरी है, और प्राइमरी एजुकेशन वो समय है जब टीचर्स उस स्तर पर बच्चों में क्रिएटिविटी ला सकते हैं।
अगर आपको एक succesfull इन्सान बनना है तो doubt करना बन्द कर दो और मेहनत करो
जुनून, हौसला और पागलपन आज भी वही हैं,मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं ।
“हवा में ताश का महल नहीं बनता, रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता। दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त, एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।”
होसलो को अपने ये मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी बल्कि अपनी तकलीफ को बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है.
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
खुद से ज्यादा किसी गैर पर यकीन नही करता हूँ, बेरहम जमाने से वफा की उम्मीद नही करता हूँ.
जिंदगी तो हर कोई जी लेता है बात तो तब बने जब जिंदगी उदाहरण बने
जीवन में सफल होने के लिए ! आपको दो चीजें चाहिएं ! अनभिज्ञता और आत्मविश्वास !
इतना ऐटिटूड ना दिखा जानेमनक्योंकि तेरी जवानी से ज्यादा,हमारे तेवर गरम है।
हम विश्वास के साथ जिस चीज की भी उम्मीद करते है!!वो स्वयं उसको पूर्ण करने वाली भविष्यवाणी बन जाती है!!
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।बढ़ कर अकेला तू पहल कर,देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।
वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा..
सोने के जेवर और हमारे तेवर लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं..
ईमानदारी एक महंगी शौक है, जो हर किसी के बस की बात नहीं |
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,हर तकलिफ में ताकत की दवा देते हैं।
तन्हाइयों के शहर में एक घर बना लिया,रुसवाइयों को अपना मुक़द्दर बना लिया।देखा है यहाँ पत्थर को पूजते हैं लोग,हमने भी इसलिए अपने दिल को पत्थर बना लिया।
दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिलेहम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिलेकैफ़ भोपाली
“💐🌷 अगर विश्वास खुद पर हो तो उजड़ी हुई जिंदगी भी दोबारा खिल सकती हैं । 🌷💐”
शरारत करो, साजिशें नहीं, हम शरीफ हैं, सीधे नहीं 🔥😎
सबसे बेहतर रंग की तलाश थी महफिल मे हमने खाकी बता के समा बांध दिया।
“💐🌷 एक हार से कोई फ़कीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता। 🌷💐”
“प्रेरणा वह है जो आपको आरंभ कराती है और आदत वह है जो आपको प्रेरित बनाए रखती है।”
आज फिर मौसम में नमी सी आ गयी है,दर्द की ख्यालों में जमीं सी आ गयी है।
“अच्छी कल्पनाओ से हम चमत्कार भी कर सकते हैं, बस हमारे पास बेहतर कल्पना करने की शक्ति होनी चाहिए।”
बड़ी मंजिको के मुसाफिर दिल छोटा नही रखते
“आत्मविश्वास है तो तुम शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।”
” बदल जाओ तुम वक्त के साथ, या फिर वक्त को बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो दोस्त, तुम बस हर हाल में चलना सीखो।। “
आप पैसे देकर आत्मविश्वास नहींखरीद सकते, यह अपने अंदर उगना पड़ता है.।
कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा खुद को शांत रखो,क्योंकि सूरज कितना भी तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता.
हर व्यक्ति अपने काम से महान बनता है अपने जन्म से नहीं
कल को आज बेहतर कर के दिखाएंगे,जूनून दिल मे बहुत है।ख़्वाब चाहे जितने टूटे,पर कोशिशें को थकने नही देंगे।
जब मुझे यकीन है की मेरा रब मेरे साथ है,तो क्या फर्क पड़ता है की कौन मेरे खिलाफ है !!
सपना है देश को बदलना बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना फैसला कर लिया UPSC पास कर जाना IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
शिक्षा का अर्थ है, उस पूर्णता को व्यक्त करना है,, जो सब मनुष्य में पहले से ही विद्यमान है ।
“असफलता धीरे चलने पर नहीं बल्कि रुक जाने पर आती है I”
ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना देखुं मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है।
“आत्मविश्वास से सफलता मिलती हैऔर सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है।”
“ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।”
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हो!
जिनको मेरी फिक्र नहीं उनका अब कोई ज़िक्र नहीं..
बहुत मुश्किल है उस शक्स को गिराना जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया हो
किसी काम को करना है तो आज करो,क्योंकि ‘ कल ‘ ना तो कभी आया है,और ना कभी आएगा !!!
“नाकामयाबी की धुंध से न घबराना, तेरी कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रौशन कर जायेगा।”
बदलना हैं मुझे हौसला है मेरा,रोकेगा कोन मुझे बदलना है ये दुनिया।
कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं. दिखने में नहीं. उसमे नहीं जो वे बोलते हैं. बस उसमे जैसे वे हैं.
अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं, वे हमेशा से आपके थे. अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं थे.
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
आप जानते हैं, आपको परामर्शदाताओं की जरूरत है, लेकिन अंत में, आपको वास्तव में खुद पर विश्वास करने की जरूरत है।
“आपकी मर्जी के बिना कोई आपको हीन महसूस नहीं करवा सकता।”
“💐🌷 दुनिया की हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देतीं हैं..! 🌷💐”
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!
पैरों में जंजीर है ये मत देखा कीजिए,हाथों में खुद अपने भाग्य की रेखा कीजिए।
रुक कर सांस नहीं लिया कभी जिसने, उसे कैसे तोड़ सकती है कोई भी मुसीबत, जिसकी रगों में पानी नहीं खून दौड़ता हो, कैसे गिर सकती है उसके हौसलों की छत।
“वक़्त है बदल जायेगा, आज तेरा हैं कल मेरा आएगा!!
हर कीमत पर नकारात्मक लोगों से बचें वे आत्मविश्वास और आत्म- सम्मान के सबसे बड़े विध्वंसक हैं.
“जिन्दगी की दौड़ में मुझे गिराकर भागने वालो, तुम मुझसे जीत का एक पल छीन सकते हो, जितने का मेरा हौंसला नहीं !!
वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो,हौसले मुश्किलों में पलते हैं।
स्कूल में सबसे पीछे था मैं आज सब मेरे पीछे है.
आसमान को देखना हैं तो ज़मीन पर बैठ क्यों,खोल दे अपना पंखो को ज़माना है उड़ान का।
“जो लोग प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं।”
कुछ लोग दिखावे के लिए ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वे आपकी मदद कर रहे हो