Comedy Shayari For Friends In Hindi : कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है, कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से, लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है। कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है, थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।
अब से किडनी दे दूंगा पर दिल ❤️ किसी को नहीं दूंगा।
जन्मदिन पर आपकोखिलाएंगे ऐसी टॉफ़ी।कि लूटकर सब कुछपहना देंगे टोपी।
तू इस कदर मुझे अपने करीब लगता है,तुझे अलग से जो सोचूं तो अजीब लगता है,ये दोस्ती, ये मरासिम, ये चाहतें, ये खुलूस,कभी कभी ये सब कुछ अजीब लगता है।
काम ऐसा करो की TV पे आओ, CCTV पे नहीं😝😂
मुझे छोड़कर बन गया तू लल्लू मुझे तो मिल गई एक नई गर्लफ्रेंड, तुझे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू।।
आज फिर कीड़े वाले बैंगन ले आये कितनी बार कहा है, सब्जी पर ध्यान दिया करो सब्जी वाली पर नहीं.
ख़ुदा ने जब तुम्हें बनाया होगा कन्फूजन का एक लम्हा आया होगा, कभी मंकी तो कभी डंकी बनाना चाहा होगा और बाद में दोनों का मिक्स्चर पंसद आया होगा।।
मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी, हद हो गयी तब जब मैंने देखा, वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी.
ऐ दोस्त मत कर हसीनाओं से मोहब्बत वह आँखों और बातों से वार करती हैं मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है वो मुझसे भी प्यार करती है!
फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर आँधियों के रुकने का इंतज़ार मत कर पकड़ किसी को और फरार हो जा पापा की पसंद का इंतज़ार मत कर
तुम सदा हँसते 😁 रहो , मुस्कुराते 😄रहो , खिलखिलाते रहो , खुश रहो ,सदा गुनगुनाते रहो, मेरा क्या है – लोग तुम्हे ही पागल समझेंगे.
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है, ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है, किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो, मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है
अजब से तेरे नखरे, गज़ब से हैं तेरे स्टाइल, नाक पोछने की तो तुझे तमीज नही, और थामे रहती हर वक़्त मोबाइल।
न वफ़ा का ज़िक्र होगा, न वफ़ा की बात होगी, अब मोहब्बत जिस से भी होगी, राखी के बाद होगी।
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।
ना नींद आए रातों को, ना चैन आए दिन भर, खुदा से पूछा मैंने, क्या ये प्यार का बुखार है, खुदा ने जवाब दिया, अरे नहीं गर्मी में सबका ही ऐसा हाल है.
आपके जन्मदिन पर कुछ विशेष शब्द,मुस्कुराते रहना जबतक आपके दाँत है।
कृष्ण सुदामा जैसी दोस्ती तोड़ दी क्योंकि लव हुआ था परी से। अब दिखाई देता ढ़ोता बोझा पता चला बंधा हुआ है बकरी से।
“प्यार एक खूबसूरत एहसास है” ये Line बिलकुल बकवास है😜
आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये, छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये, करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी, तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये।
जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो, कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो, वो तो घायलों को लेकर जाती है, और तुम घायल कर के जाती हो।
शुक्रिया करो उस खुदा का जिसने हमें आपको मिलवाया एक प्यारा ब्यूटीफुल दोस्त हमने ना सही आपने तो पाया😜
मेरी ख़ुशियों का हिसाब कौन करेगा, मेरी ग़लतियों को माफ़ कौन करेगा, ऐ खुदा मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना, वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा।।
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो अगर हो गई तो उसे खोने मत दो और अगर दोस्त है सबसे प्यारा तो उसे चैन की नींद सोने मत दो
पहले मोहब्बतन अंधी थी लेकिन अब उसने इलाज करवा लिया है अब मोहब्बत सूरत भी देखती है और बैंक बैलेंस भी.!!
कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है, कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से, लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है।
दोस्ती में हमने बांधी है साजिश, हँसी में बिताते हैं हर पल का मिश्रण। सफर ये है ख़ास, बिना वजह के खड़ा, क्यूँकि दोस्ती में होता है हंसी का इंजन।
दिल दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को, जब तक मिल ना जाए कोई, ट्राई करते रहो हर एक को।
किसी के लिए अजूबा ताजमहल है , या फिर प्यार का एहसास है … ये मेरे और तेरे लिए बकवास है , क्योकि बदलती है रोज हमारी मुमताज़
यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना।
मेरी माँ कहती है गलत सांगत के दोस्त मत बनाना, अब उनको क्या पता के इस गैंग का सरदार मै ही हु।😅
“कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।”
ई-मेल चाहे कितनी भी तरक्कीकर ले.खबर फैलाने में फीमेल सबसे आगेरहेगी,
Friends अगर आप ईमोशनल लव शायरी पढ़ना चाहती हैं तो आप हमारे आर्टिकल Best Emotional Shayari In Hindi को पढ़ सकते हैं।
आँसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हो, दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो, ख़ुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो, जूतियाँ आपको पड़े और करतूत मेरी हो।
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!
मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊं, तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ।
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी, चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी, किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है, हमने कहा शायद आज नहा के आयी।
जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में,तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,ये भी अच्छा हुआ कि तू चली गयी,क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे..!!
दिल की धड़कन का क्या है, बड़ी नाज़ुक सी होती है, बैंक का कैशियर दो हजार के नोट को दो बार पलट कर देख ले तो भी रुक जाती है.
देख भाईसब एक एक करके बर्थडे विश करेंगेकोई भी धक्का-मुक्की नहीं करेंगा।
“जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,तो हम मदहोश हो गएजब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैंतो हम बेहोश हो गए।”
जब मुक्कदर का ढीला हो पजामा, तब गधे को बनाना पड़ता है बाप, और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा
वक्त बहुत कीमती होता है, इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें
मन ही मन में तुम उनको चाहते रह गए तुम तो उनको पटाने का प्लान बनाते रह गए कोई और ले गया पटाकर उनको तुम उनकी शादी में कुतो को टैंट से भगाते रह गए
सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर, और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर।।
ए दोस्त तेरे लिए तो Girlfriend भी हाज़िर है बस कभी मांगना मत।
पी लेंगे हम तुम्हारे हर एक अश्क कभी अपनी महफ़िल में हमे बैठाकर तो देखो, भाभी कहोगे तुम खुद की गर्लफ्रैंड को कभी उसे हमसे मिलाकर तो देखो !!
अगर आपकी इच्छा हैं,सब आपको अच्छा कहे,तो अपना नाम ही अच्छा रख ले..!!
कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है, कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से, लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है।💘
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का।हमने खुद की खुशनसीब पाया।तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की।खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
काली काली साड़ी में कढ़ाई नही होती, जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती !!
जन्मदिन मनाओ तुम बड़े अच्छे से,रोज मर खाओ तुम अपने ही बच्चे से।
मेरा दोस्त जैसे फ्लॉप शो का होस्ट, सपनों में रोज बनकर आता है घोस्ट, फिर भी यार आई लव यू द मोस्ट।
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,मैं तो बरसों का प्यासा हूँ ‘फराज़’,बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना..!!
अर्ज किया है… तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है, तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है, टाटा नमक इस्तेमाल करो, क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
दिल दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को, जब तक मिल ना जाए कोई, ट्राई करते रहो हर एक को।
किसी से दोस्ती यूँ ही नहीं साहब, कमीनापन बराबरी का होना चाहिए।।
हर जन्मदिन पर तुम औरज्यादा खूबसूरत नज़र आते होलेकिन मैं हमेशा अपनाचश्मा पहनना भूल जाता हूँ।जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।
उनकी मुस्कान तो एक अदा है,जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है..!!
कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना ए पगली हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे बड़ी आयी, नापसंद करने वाली…!!! 😉 🙂
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं । तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।
बर्बाद होती जिंदगी की छोटी-सी कहानी है, थोड़ा हम खुद हुए, बाकी तुम्हारी मेहरबानी है।
किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ, बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ
हंसी के लिए गम कुर्बान,ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो,साला दोस्त भी कुर्बान।
मेरी माँ कहती है गलत सांगत के 😝 दोस्त मत बनाना,अब उनको क्या पता 😉 के इस गैंग का सरदार मै ही हु 😂😂 … ।।
कल ट्रेन में भिड़ की वजह सेएक लड़की से टकरा गयाऔर अब रातों में नींद नहीं आ रही है,कहीं प्यार व्यार का असर तो नहीं?
ऐ खुदा.. हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता. अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है.
हमने उनकी तस्वीर अपने मन मंदिर में सज़ा ली उनकी यादें आपने दिल में बसा ली लेकिन जब उन्होने हमे कोई तवज़्ज़ो ना दी तो हमने भी उनकी छोटी बहन फसा ली…!!!
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,कोई हँसता है तो कोई रोता है,पर सबसे सुखी वही होता है,जो शाम को दो पैग मार के सोता है..!!
वो आई थी मेरे कब्र पर दिया जलाने के लिए, रखा हुआ फूल भी ले गई दूसरे वाले को पटाने के लिए !!