Comedy Shayari For Friends In Hindi : कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है, कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से, लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है। कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है, थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।
कोई आँखों से बात कर लेता है;कोई आँखों में बात कर लेता है;बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों;जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन, हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया, हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे, हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
धोखा 💔 मिला जब प्यार में ,जिंदगी में उदासी 😔 छा गई ..सोचा था आग लगा देंगे इस दुनिया को ,तो कम्बख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी … ।। 😜🤣
छत पर सूख रहे कपड़े औरफेसबुक पर बनी गर्लफ्रेंड,कभी भी उड़ सकती है…
तेरा प्यार पाने के लिएमैंने कितना इंतज़ार किया,और उस इंतज़ार में न जानेकितनों से प्यार किया।
ताजमहल किसिके लिए एक अजूबा 🤔 है , तो किसी के लिए प्यार 😁 का एहसास है … हमारे तुम्हारे लिए बकवास है , क्यूंकि रोज बदलती हमारी मुमताज़ है … ।।
मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के।
वैसे तो तू मुझे कुत्ता बोलती हैफिर भी सारे दिन घर पर तू ही भोक्ती है।
दूर से देखा तो एक टाईगर था वाह वाह… वाह वाह इसलिये पास गया ही नहीं
बस इतना ही कहा था मैंने उनको की मैं तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हूँ, और उस कम्बख्त ने पानी की पाइप मुँह में डालकर मोटर ही चालू कर दी !!
मैंने अपने खवाहिशो को दिवार में चुनवा दिया खामियाँ ज़िन्दगी में अनारकली बनके नाच रही थी फनी शायरी
जेलर- सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार. कैदी- गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी हमारी, जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी ।
बागों में फूल 🌻 खिलते रहेंगे,रात 🌃 में दिए जलते रहेंगे …दुआ 🤲 है खुदा से आप खुश 🙂 रहें हमेशा,बाकी हम तो हमेशा तंग करते रहेंगे … ।। 😝😂
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,दिल करता है जल जायेतुम्हारी शायरी वाली डायरी।
चिरागों में इतना नूर ना होता, तो तनहा दिल मजबूर ना होता, हम आपसे मिलने जरूर आते, अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣 ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार ��े, बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से। 😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣
अर्ज किया है जरा गौर फरमाइए ना ही जरूरत है सितारों की ना ही जरूरत है फालतू यारो की एक दोस्त चाहिए आपके जैसा जो वाट लगा दे हजारों की.!!
ए खुदा रखना मेरे दुष्मनो को भी मेहफूज ..! वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा ..!!
आज कल इतना इंस्टाग्राम इतना चलाने लगा हूँ, की फेसबुक की पोस्ट को भी डबल टैप करने लगा हूँ
पहले उसने 💃 साड़ी उतारी ,फिर आई 👘 पेटीकोट की बारी …फिर दिया ब्लाउज उतार 😅ज्यादा खुश 😄 मत हो यार ,थी यह 👗एक कपड़े सुखाने की तार … ।। 😅
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती हैदोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैदोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैपर अगर दोस्ती अपने जैसी होतो इतिहास बनाती है.
ए खूबसूरत हसीना, तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है, और जिसपे हम लाइन मारते हैं, वो तू नहीं तेरी सहेली है।
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख कर देती है.
अरे ओ प्रेम पुजारी बात मानो ये हमारीनारी के चक्कर में कभी मत भूलों यारी लात मारेगी ये नारी तो याद आएगी यारीये जानकारी है सारी, जनहित में जारी
डब्बे में डब्बे डब्बे मे केक, तू एक नंबर का चूतिया है मेरे दोस्त, ज़रा आईने मे देख!!😜
दिल से निकली बात दिल को छू जाती है। ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है। कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है। पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।
जानेमन तुम इतराते बहुत हो, जाने मन तुम मुस्कुराते बहुत हो, जी करता है आज तुम्हे दावत पर बुलाऊँ, लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो
आशु तेरे निकले और आँखे मेरी होदिल तेरा धरके और धड़कन मेरी होखुदा करे दोस्ती हमरी इतनी गहरी हो के ग़लती में करू और कुटई तेरी हो😅
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
तुम मौसम की तरह बदल रही हो, मैं फसल की तरह बरबाद हो रहा हूँ😂😝
खुदा ने मुझे बहुत वफादार दोस्तों से नवाजा है, याद मै न करू तो कोशिश वो भी नहीं करते
मुझे सिर्फ दो तरह की ही लडकियाँ पसंद हैं , 1. चश्मे वाली 2. बिना चश्में वाली !!
हम तेरे बिना कही रह नहीं पाते, तुम नहीं आते तो हम कोई और पटाते
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है, मैं खुद हैरान हु के तूने मुझे ढूंढ केसे लिया!!😜
मेरी हसी का हिसाब कोन करेगा मेरी गलती को भला माफ कोन करेगा ए अल्लाह मेरे दोस्तों को सलामत रखना नहीं तो मेरी शादी में ” नागिन डांस कौन करेगा
लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है। मौसम तो बनता है पर आती नहीं।
जानेमन तुम इतराते बहुत हो जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो जी करता है आज तो मैं दावत पर बुलाऊ लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो.!!
उन्होंने आज हम पर तिरछी नजर डाली तो हम मदहोश हो गए, बाद में पता चला नजर ही तिरछी है, तो हम बेहोश हो गए।
मुशीबत का सिरप हो तुमटेन्शन का केप्स्यूल हो तुमआफत जा इंजेक्शन हो तुमपर करें क्या आख़िरक्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम
आपकी सूरत मेरे दिल मेंऐसे बस गयी है ,जैसे छोटे से दरवाजे में भैसफस गयी है।
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।
वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गई, हमने उनकी याद में इतने ख़त लिखे कि वो रद्दी बेचकर अमीर हो गई।
अर्ज किया है.😂😂😝रात भर SMS किया तो रात कट गयी(वाह वाह!)रात भर SMS किया तो रात कट गयीसुबह उठ के बैलेंस देखा तो वाट लग गयी!😂😂😝🙊🙊😝😂
भारत में सबसे बड़ा अंधविश्वास,लड़के की शादी करवा दो वो सुधर जाएगा..!!
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा, तो हम मदहोश हो गए.. जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं, तो हम बेहोश हो गए.
इस क़दर था खटमलों का चारपाई में हुजूम, वस्ल का दिल से मेरे अरमान रुख़्सत हो गया।
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी, तुम्हारा भी काम हो जायेगा, जब तुम पर पड़ेंगे अंडे और टमाटर तो शाम की सब्जी का इंतज़ाम हो जायेगा!!🤣🤣
संस्कार की बात मत कर पगली तू हम तो Temple Run भी चप्पल उतार के खेलते हैं !!
मासूम सी दिखेगी बवाल कर जाएगी, इसकी क्या जरूरत थी, कह-कह के कंगाल कर जाएगी !!
मेरे दोस्त मुझे पता है फैन तो तुम्हारे भी बहुत हैं,पर सभी छत से लटक रहे हैं।
मैं और मेरी तन्हाई… अक्सर ये बातें करते हैं, तुम होती तो ऐसा होता… तुम होती तो वैसा होता… और अगर तुम न होती तो… . . . अपने पास भी पैसा होता।
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई..!
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो, फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो, दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो, आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो।
उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,हमने वो जमीन चूम ली,और वो बेवफा घर आकर कहती है,आपका लड़का मिट्टी खाता है।
जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,ज्यादा मत सोच पगले,
नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो, हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं, हो सके तो… गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो,
इश्क़ ❤️ में ये अंजाम पाया है,हाथ पैर टूटे, मुँह से खून आया है …हॉस्पिटल 🏥 पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया ,बहारों फूल बरसाओ, किसी का आशिक़ आया है ।। 🤨😜
मुश्किल से मिलते है ये दोस्त, इसलिए मेरा ज़रा ख्याल रखा करो तुम लोग।।
हसरत ए दीदार के लिये उसकी गली मे मोबाईल की दुकान खोली मत पूछो अब हालात ए बेबसी ऐ गालिब, रोज़ एक नया शख्स उनके नम्बर पे रीचार्ज़ करवानें आता है.
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन, हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया, हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे, हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
प्यार कभी ना करो परदेसी से, रोते रोते नैना थक जाएँगे, प्यार करो पड़ोसी से, खिड़की से भी दर्शन हो जाएँगे !!
दोस्ती की बातें, हँसी की रातें, ये हैं वो पल जिन्हें हमेशा याद रखते हैं। जब भी मिलते हैं, तो चेहरे पर मुस्कान हो, ये दोस्ती की बेहद प्यारी निशानी हो।
मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से,तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से,देख तो मेरे घर का क्या हाल है,कितना कचरा जमा है तेरे न आने से।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,लोग मंज़िल देखते हैं,हम सफ़र देखते हैं,लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं.
जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,जो रोकते थे हमें शराब पीने से,आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला..!!
मेरे दोस्त को देखकर आज चाँद भी शरमाया है लगता हे साले को फिर से पागल पन का दौरा आया है।
मेरा पोस्ट जो तुम सिर झुकाकर पढ़ते हो न, मेरे लिए इतनी इज्जत ही काफी है।
मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,हद हो गयी तब जब मैंने देखा वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी.
निगाहों से निगाहें मिला कर तो देखो, कभी किसी लड़की को पटा कर तो देखो।
ये मोहब्बत नहीं, उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त, हम जान तो दे देंगे जान का नंबर नहीं देंगे।
सितारों में आप, हवाओ में आप, फिज़ाओ में आप, बहरो में आप, धूप में आप, चाओं में आप, सच ही सुना है कि…. बुरी आत्माओं का कोई ठिकाना नहीं होता।
शादी करने वाले क्यों फटे में पैर फँसाया,बाजार में दूध क्या काम थाजो भैंस खरीद के लाया?