942+ College Life Shayari In Hindi | College Shayari

College Life Shayari In Hindi , College Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 2, 2023 Post Updated at: May 25, 2025

College Life Shayari In Hindi : कॉलेज में उससे जो कभी नोटस मांगे थे हमने, काम तो हुआ नहीं कॉपी पे दिल बनाते रहे सपने। तुम्हारी यादों के समंदर में गोता लगा आया हूँ, आज फिर मैं कॉलेज का चक्कर लगा आया हूँ।

रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता,मंजिल क्या हो ये किसे पता,दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है,कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता.

😔👈🏋🥇 “जिना है तो 😎 ऐसे जीओ की 👨‍👦 बाप को भी लगे  की मैने एक #_शेर 🐅 पाला है..” 😔👈🏋🥇

दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ,दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ,हमे अपने दिल में बसाओ,हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ.

खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान,अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।

“जिंदगी को खुश रहकर जिओक्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नही ढलताआपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है”

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत…

“मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरों से नहींक्यूँकि सुधरना मुझे है उनको नहीं”

आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गएआपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।

जो लोग समय के साथबदलना स्विकार नहीं कर सकते…वो लोग कभी भीसमय के साथ चल नहीं पाते…

पढना मुस्किल नहीं हैबल्कि पढ़ते वक़्त जो नींद आती हैउसे कण्ट्रोल करना मुश्किल है।

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइसको ख़ुशी से निभाते रहोकब किस्से दिल मिल जाये इसलिएराहों में दोस्त बनाते रहो

सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये

मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।

वो नए हॉस्टल में दिन बितानावो lecture सुनते सुनते दोस्तों का सो जानावो दोस्तों का नए नए नामो से चिढ़नाबहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना।

मुश्किल हालात हैं तो क्या हुआ अपनी जिंदगी तो हम मस्ती में ही जियेंगे।

कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता जब तक मेहनत में बुद्धि का प्रयोग नहीं किया जाएगा तब तक उस मेहनत की कोई कीमत नहीं होगी।

एक छोटे से कमरे में हम चालीस बच्चे रहते थे, वो मेरा दूसरा घर स्कूल थोड़ा छोटा था पर कमाल का था।

😔👈🏋🥇 “सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें ❌❌❌, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।।।। 👌😘😘” 😔👈🏋🥇

😔👈🏋🥇 “हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,  बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं..” 😔👈🏋🥇

ना मिले जाम तो कोई ख़ासा गम नहीं है, पर जो हो सके दीदार आपके चेहरे का तो मस्ती बेशुमार हो खुदा कसम आप भी किसी जाम से कम नहीं है।

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हें भूल के जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बनकर,ये बात और है कि ज़िन्दगी वफा न करे।

😔👈🏋🥇 “न मैं गिरा और न मेरी उम्मदों के मिनार गिरे… पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे..!!” 😔👈🏋🥇

स्कूल की दोस्ती की सबसे बड़ी खासियत ये थी की यहां हैसियत नहीं बस मज़ाक और हसी देखी जाती थी।

चाय सक्कर  बीना और जिंदगी दोस्ती के बीना अधूरी होती है।

स्कूल में पढ़ा क्या था सही से याद नहीं पर स्कूल का हर एक दिन अच्छे से याद है।

College की लडकिया जितना Attitude बताती हैउससे ज्यादा Khubsurat लड़कियां तो Delhi में आवाज़ देकर Bulati है।

अजीब बात थी ये स्कूल के समय की सोमवार बीतते सदियाँ लग जाती थी और रविवार पालख झपकते ही ख़त्म हो जाता था।

तकदीर के हर दरवाजे कीसिर्फ एक ही चाबी हैजिसे “मेहनत” और “परिश्रम”कहा जाता है…

“कोई अगर झुककर चल रहा हैमतलब ऊंचाई पर जा रहा हैकोई अकड़ कर चल रहा हैमतलब नीचे आ रहा हैं”

साथ रहकर तूने संभाला है इतना,अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

College में स्कूल की याद आयी जवानी में बचपन की याद आयी काटों को चुना तो फूल की याद आयी करीब से देखा तो दोस्तों की ही याद आयी

जिंदगी में कभी अपनी मंजिलों के साथसमझौता मत करो… जब तक मंजिलें हासिल ना हो जाएं,आप राह में ना रुको, ना थको बस चलते रहो…

😔👈🏋🥇 “खून तो है हमारे नवाबी जसा, नही हो सकता किसी हसीना का गुलाम। मत उलझो हमसे, हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को, तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें।” 😔👈🏋🥇

तुम मेहनत में वफादार रहोसफलता तुम्हारी ही तरफदार रहेगी!!

मास्टरजी जब पढ़ायेऔर स्टूडेंट दे स्माइलतो स्टूडेंट छुपकर केचला रहा है मोबाइल

तुम कितना भी पार्टी Music कर लो,मज़ा तब ही आता है जब Class मे Teacher ना रहेफिर शोर करते है तब ही मिलती है असली ख़ुशी।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है ।

प्रतिभा  खाने  के  नामक  से  भी  सस्ती  है . जो  चीज  एक  प्रतिभावान  व्यक्ति  को  सफल  व्यक्ति  से  अलग  करती  है  वो  है  कठिन  परिश्रम |

हर दिन आनंद रहते थे हमारे समझ में नहीआता वो College था या जन्नत।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

वो सब समझ जाते है, हर पल साथ निभाते है.. ऐसे दोस्त किसी किस्मतवाले को ही मिल पाते है।

छोड़ दूँ मेरी सारी तलब को जो तुम्हारे लब एक दफा मुझे पीने का मौका मिल जाए।

इश्क को बीच मझदार में छोड़ने वाली, अलविदा कहने की भी तूने क्या अदा पाई है, जा रही थी तो अकेले जाती ऐ हमदम, साथ-साथ क्यों ले गई मेरी रजाई है।

अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना, दिल में इश्क़ और मन पढ़ाई में लगाना।

जब जरुरत थी परिवार की, मिल गयाजब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गयायूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहांजब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया

भाई तू सिंगल ही ठीक है,किसी की जिंदगी बन करउसकी जिंदगी झंड मत करना । 😜

😔👈🏋🥇 “हमारे जिने का तरीका थोड़ा अलग है,  हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जिते हैं..” 😔👈🏋🥇

बहुत याद आते है वो कॉलेज के यार जो साथ, मार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार।

*Life* जितनी *Hard* होगी आप उतने ही *Strong*बनोगे आप जितने *Strong* बनोगे *Life* उतनी ही *Easy* लगेगी👍

प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती जान हमारी है तेरी दोस्ती मिस कॉल का सिरप और sms का टेबलेट देते रहना क्यों की एक खूबसूरत बीमारी है तेरी दोस्ती

एक वक़्त था जब स्कूल न जाने के लिए झूठ-मूठ सोया करते थे, और आज स्कूल के दिनों को याद कर रोया करते हैं।

तेरी आँखे मस्त शराब सी है कोई दो पल देख ले तो फ़ना हो जाए, महातम में जो तू मुस्कुरादे अगर कसम खुदा की वहां भी जश्न का समां हो जाए।

ना कामयाबी मिलने पर कभी हारा नहीं करते!!बस अपनी गलतियों को सुधार करमेहनत को सही दिशा देते रहते हैं…

आज मिलेंगे कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे

आज फिर बैठे हम कॉलेज के यारों के संग, रातें सुबह की हमने कॉलेज की यादों के संग।

स्टूडेंट के स्वभाव सेहिल रही स्कूल की धरतीविद्यार्थी झाड़े है रोबऔर टीचर बने प्रार्थी

सफलता अक्सर कड़ी मेहनत कीराह चलकर ही हासिल होती है…केवल बड़ी बातें करने सेसफलता हासिल नहीं होती!!

जिसे देख मेरा दिल धडकामेरी जान तडपती हैंकोई जन्नत की वो हुर नहींमेरे college की एक लड़की हैं।

कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं, और दिल को खुशियों से भर जाती हैं।

आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम, एक वो भी दौर था जब साथ-साथ कॉलेज जाते थे हम।

स्कूल हमेशा मैं देर से पहुँचता था, अगर पता होता की स्कूल के दिन इतनी जल्दी निकल जाएंगे तो हर दिन समय से पहले पहुंच जाता।

अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना, दिल में इश्क और मन पढ़ाई में लगाना. College Shayari

😔👈🏋🥇 ”  सुन 👯 छोरी ज्यादा अकड़ 😏 मत मेरे सामने, अच्छी ⭕ अच्छी 👯 लड़कियों 👈 के दिल 💔 टूट गए, मेरे ✖ Royal Attitude ✖ के सामने।” 😔👈🏋🥇

विद्यार्थी विद्यालय मेंरोज कस कर कमरशांति और इश्कबाजी सेमचा रहे हैं ग़दर

😔👈🏋🥇 “तेरे कूचे में  जो आया है ग़ुलामों की तरह ,., अपनी बस्ती का सिकंदर भी तो हो सकता है” 😔👈🏋🥇

😔👈🏋🥇 “#सुन पगली 📣 #माना की तू 👉👧🏻#लूडो?? की #किंग 👸 है ?? #पर #हम 😎 भी अब😕 #स्टेटस_κiпg के #बादशाह🤴?? है” 😔👈🏋🥇

न लग जाए नजर, इसलिए मेरे गालों पर काजल लगाती हो, फिक्र इतनी, तो अलविदा के लिए नींबू-मिर्च का हार क्यों नहीं ले आती हों।

वो उस जमाने का टाइम थाजब कॉलेज के लिए माँ के पैर छूकर ही निकलते थेअब फ़ोन की बैटरी फूल होने पर ही निकलते है।

मुश्किलों से .भाग जाना आसान होता हैमुश्किलों .से .भाग .जाना आसान होता हैहर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है

खुद की तारीफ तो मूर्ख लोग भीअपनी जुबान से कर ही देते हैंलेकिन जिनका काम हीउनकी पहचान हो उनका नामसबकी जुबान पर होता है..

दिन तो स्कूल में काटते थे, अब तो रातें काटना भी भारी पड़ रहा है।

कॉलेज के बाद जेब तो भर गई मगर दिल खाली खाली सा रहता है।

Recent Posts