College Life Shayari In Hindi : कॉलेज में उससे जो कभी नोटस मांगे थे हमने, काम तो हुआ नहीं कॉपी पे दिल बनाते रहे सपने। तुम्हारी यादों के समंदर में गोता लगा आया हूँ, आज फिर मैं कॉलेज का चक्कर लगा आया हूँ।
ना रूह ना जज़्बात है,अब तो बस चाय का ग्लास है!!
मोहब्बत को धोखा, और दोस्ती को प्यार मानते है, जो भी दिल से भाई बोल दे हम उसे जिगरी यार मानते है।
ये तो हम उसके लिए सुधर गएवरना मेरी College की लड़कियों को पूछोबोलेगी Flirty थाएक ही नजर में दिल चुरा लेता था।
अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना, दिल में इश्क और मन पढ़ाई में लगाना।
हर बात को बाद में देखने की बात करते थे, मैं और मेरे दोस्त निकम्मे हुआ करते थे स्कूल में बस बात किया करते थे।
लोग मेहनत से बचने के लिएबहाने बनाया करते हैं लेकिन…उन्हें यह नहीं पता कि वो खुद को औरअपने परिवार को सिर्फ धोखा दे रहे हैं..
कुछ दोस्त तो इतने अच्छे होते है, जब तक उनको गाली ना दो तब तक मैसेज का रीपलाई नही आता।
दिल दुखाना हमारी आदत नहीं,दिल हम किसी का कभी तोड़ते नहीं।बड़े आसानी से कर लेते हैं हम हर किसी पे भरोसा,क्योकि धोखा देना हमें स्कूल में सिखाया नहीं।
याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ, क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ.
“अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैजो कानों में नहींसीधा मन में आग लगाती हैहमेशा मधुर बोलें”
वो कॉलेज के दिन – कुछ बातें भूली हुई,कुछ पल बीते हुए, हर गलती का एक नया बहानाऔर फिर सबकी नज़र में आना।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है, जो मनुष्य को कभी हारने नही देता, और घृणा एक ऐसा अनुभव है, जो इंसान को कभी जीतने नही देता !
तेरा रिश्ता इस तरह निभायेगें,तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएंगे,पर मनाने से मान जाना,वरना ये भीगी पलखे लेके हम कहा जायँगे.
सपना देखने में बुराई नहीं, बस जागने पर चलना जरुरी है !
“जिंदगी भी कितनी अजीब हैमुस्कुराओ तो लोग जलते हैतन्हा रहो तो सवाल करते है”
😔👈🏋🥇 ” जो सोच लिया वही करता हु मैं वो लडका नहीं जो सब पे मरता हूँ। ” 😔👈🏋🥇
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल, लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे,
ये दर्द है जनाब,ये भी दावा करता है, और सबक भी,ये दर्द जिंदगी के मायने बदल देता है!!!
वो कॉलेज के दिन कभी ना भुला पाएंगे !!वो मस्ती, दोस्तों की “दोस्ती” रूलादेती है !!
वो नए ”हॉस्टल” में दिन बितानावो lecture सुनते सुनते #दोस्तों का सो जानावो ‘दोस्तों’ का नए नए नामो से चिढ़नाबहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना
कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं,कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है,वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है,जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं.
इस कर्मभूमि पर फल पाने के लिएहमें मेहनत करते रहनी है…ऊपर वाले ने तो हाथों में लकीर दी है,लेकिन इन लकीरों में रंग हमें भरना है..
पहले पता नहीं लगता था स्कूल में दिन कब बीत जाता था, अब पता नहीं लगता स्कूल के दिन कब बीत गए।
कॉलेज का वक्त भी एक सुंदर हसीन था वक्त Collegeमे टीचर का प्रेम और बहुत सारे कमीने यार।
“दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगेअगर खुद मुझसे मिलोगेतो वादा करता हूँ मुस्कुराक जाओगे”
अब मुझे तकलीफ नहीं होती, चाहे कितनी ऊंचाइयों से मुझे गिराया जाये, क्योंकि मुझे उन हाथों ने धक्का दिया है, जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था
हमारे कुछ दोस्त इतने कमीने है, कोई हमें कुछ बोलकर अपने पैरो पर चला जाय यह मुमकिन नहीं।
😔👈🏋🥇 “#DNA म्हारा #रॉयल सै, #Blood बड़ा ही #जोसिला रै…!! तेरा #Style😎 जीतना #Nawabi है.. #Oye_पगले उससे ज्यादा तो मेरे👰🏻 गाल #Gulabi है..” 😔👈🏋🥇
” धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है “
इज्जत, शोहरत, दौलत यह चीजें तोफिर भी विरासत में मिल सकती है लेकिनअपनी पहचान बनाने के लिएखुद को ही मेहनत करनी पड़ती है…
एक बार थाम कर हाथ छोड़ने का नहीं, वादा किया जो एक दफा उसे तोड़ने का नहीं, फिर भी तोड़ डाले कोई दिल आपका तो, बिना हाथ-पैर तोड़े उसे छोड़ने का नहीं।
अपनी जिंदगी मस्ती में जीते हैं सच में हम किसी के बाप से भी नहीं डरते है।
हर पल साथ निभाने का वादा करते हैं,हर रास्ते पर साथ चलने का वादा करते हैं,तू हमे बेशक भुला देना लेकिन,हम हमेशा तुझे याद करने का वादा करते हैं.
आ जाती है अक्सर याद कॉलेज के दिनों की तो खुल के हंस लेते है शुरू हो जाए सिलसिला उन यादों का कभी तो हम खुद को ही खो बैठते है।
आज भी जब “कॉलेज” के दोस्त मिल जाते हैं !!तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं !!
धीरज रखना वो कड़ी मेहनत है जो आप तब करते हैं जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं।
“करनी हो पहचान अगर गमगीन शख्स कीदोस्तों गौर से देखना वो मुस्कुराते बहुत है”
तब तक अपने काम पर काम करें, जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
उम्मीद जीत की न छोड़ना कभी, मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ता है यही, हार तो आसानी से मान जातें हैं सभी, तुम रुकना जीत मिल जाएगी तबी ।
सिर्फ किताबी ज्ञान हासिल कर लेने सेकुछ नहीं होता, किताबी ज्ञान के साथउसे इस्तेमाल कहां और कैसे करना हैउसका पता हो, तभी कामयाबी मिलती है…
मंज़िल मेरी कहा है ये अभी मत पूछो अभी तो सफर पर चलने का इरादा किया है , हौसला मेरा कभी हार ना मानेगा ये मैने खुद से वादा किया है ।।
वो उड़ती जुल्फें वो मासूम चेहरा !!प्यारी आंखें जिन पर काजल का पहरा !!
“सभी तूफान आपके जीवन कोअस्त व्यस्त करने नहीं आतेकुछ आपका रास्ता साफ करने भी आते हैं”
बहुत से साल गुज़र गए, लाखो कल निकल गए, पर फिर भी स्टूडेंट्स में एक यही आशा रहती है की . . . हम कल जरूर पढ़ेंगे.
आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं, तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं. College Ki Yaad Shayari
कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,दोस्ती सच्ची प्रीत है “जुदाई” जिसकी रीत है,जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है.
अपनी अपनी फ़र्क की बात है, दोस्ती भी किसी मोहब्ब्त से कम थोड़ी न होती है।
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,जितना ”एग्जाम” में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है.
वो कॉलेज के दिन मै कभी भुला ना पाऊँगा, वो मस्ती दोस्तो की दोस्ती रूला देती है।
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।
न हो दाखिल मेरे ख्वाबों में इस तरह, क्योंकि, यह ख्वाब बस मेरा जागने तक ही है। गुड बाय।
“सच हमेशा कड़वा होता हैचैन तो इस दिल का खोता हैमीठे सपनों की ज़मीन परपेड़ क्यूँ नीम का बोता हैपहले जो हँसता है जितनावहीं बाद में उतना रोता है”
हमेशा याद आते है वो college के दिन !!जब नहीं जाते थे College दोस्तों के बिन !!
शिक्षा सिर्फ वो नही….जो हमे स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए,शिक्षा तो वो हर एक है,जो हमे सही सीख सिखाए….
😔👈🏋🥇 “वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है ,जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही।” 😔👈🏋🥇
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है
बहुत याद आएँगी ये बातेंसबका एक साथ क्लास बंक करनाऔर कहना कि सर अच्छा नहीं पढ़ातेपैसे मिला कर मूवी देखने जानाऔर बाद में पैसे के लिए लड़ाई करना
देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा !!
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया
कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं !!और दिल को खुशियों से भर जाती हैं !!
कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं !!और दिल को खुशियों से भर जाती हैं !!
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है, निराश न होना, कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं ।
सपने देखने भर सेहासिल नहीं हुआ करतेसपनों को पूरा करने के लिएकड़ी मेहनत जरूरी है…
आपका हर पल इंतजार करेंगे हम आप कर दे इशारा तो जन्नत भी छोड़ आएंगे हम आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें
ग़मों का बोझ कम कर देती है, कॉलेज की यादें मुँह पर मुस्कराहट ला देती है और आँखें नम कर देती है।
जिन्दगी की हर इक उडान बाँकी हैंहर मोड पर इक इम्तिहान बाँकी हैंअभी तो सिर्फ आप ही परेशान है मुझ सेअभी तो पूरा हिंदुस्तान बाकी है
आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगें आप कर दें इशारा तो मर जायेंगें आपकी हर खुशी हमको मंज़ूर है पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो खुद को मिटा कर हमें बना दिया
“कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचानदोनों ही नकली हो गए हैंआँसू और मुस्कान”
हम जिस तरह से ज़िन्दगी जीते है दुनिया इस तरह से जीने को तरसती रहेगी, चाहे लाख कमियां हो जाए ज़िन्दगी में पर हमेशा कहीं ना कहीं मस्ती रहेगी।