College Friends Shayari In Hindi : तुम्हारी यादों के समंदर में गोता लगा आया हूँ, आज फिर मैं कॉलेज का चक्कर लगा आया हूँ। स्कूल टाइम की वो पैटीज, कॉलेज टाइम के वो समोसे, कही और भी मिलता है क्या।
हर गलती पे टोकता हैं जो वो सच्चा दोस्त है जनाब गलत राह पर चलने से रोकता है जो वो वो सच्चा दोस्त है जनाब
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
फर्क तो अपनी सोच का है वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं…!!
लोग आते है जाते है, हर जगह नई यादें बनाते है, आज तुम भी हमें, अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
विदा होकर आज ही यहां से चलीजाओगे पर आशा है कि जहां भीजाओगे खुशियां ही पाओगे
हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है
तेरी दोस्ती में मतलब है अद्भुत, तू सबको हँसी-मजाक में कर देता फुल। जब भी गर्लफ्रेंड से मिलता है तू, तो ब्रेकफ़ास्ट से लेकर डिनर तक करता है कू।
शाम के चंद लम्हें, हम साथ बिताते हैंआपके साथ होते हैं, तो हम दिल से मुस्कराते हैं।हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
हमेशा याद आते है वो college के दिन !!जब नहीं जाते थे College दोस्तों के बिन !!
हम तो बस इतना उसूल रखते है,जब हम तुझे कुबूल करते है,तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है.
100% Placement का दावा करने वालेcollege ने टारगेट पूरा करने के लियेapne ही college में बनाया चपरासी।
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,रोशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है
मैं शराब नहीं पिता हूँ मगर शराबी दोस्त रखता हूँ, वे बेशक गिलास तोड़ते हैं मगर दिल नहीं तोड़ते।
आज भी निगाहें उस शख्स को खोज रही हैं,जिसने कहा था “बस दसवीं कर ले फिर मामला सेट है
तुम जो कहती हो छोड़ दो अपने आवारा दोस्त को क्या तुम मेरा जनाज़ा उठा सकती हो
दिन हुआ है तो रात भी होगाहो मत उदास कभी बात भी होगा
याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ !!क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ !!
दिल से निकली बात दिल को छू जाती है। ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है। कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है। पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।
मुरझाए फूल को खुश्बू देना कोई आपसे सीखे,रूठे हुए को मनाना कोई आपसे सीखे,दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है,दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे.
आपकी विदाई की इस बेला में,कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।
अगर आपके सच्चे दोस्त है तोकुछ भी मुमकिन है🤝🤝🤝
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
बहुत याद आते है वो कॉलेज के यार जो साथमार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार
चाँद की दूरी एक रात तक है,सूरज की दूरी बस दिन तक है,हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,क्यूंकि हमारी दोस्ती कीहद हमारी आखिरी साँस तक है
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे !!अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे !!
साथ गुजरे जो पल भुला न देना,साथ गुजरे जो पल भुला न देना,रुकना मत तुम तब तकजब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना
दोस्ती का कोई अंदाज़ा नहीं होता ये तो एक ऐसा घर होता है जिसका को दरवाजा नहीं होता
हर पल हम आपके साथ हैं,तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें,आपकी कमी का हर पल अहसास है
दोस्ती ये तो दिलो का एक खूबसूरत एहसास हैकैसे एक अजनबी दिल के इतने पास हैजो अपने से भी ज्यादा ख़ास है
*Life* जितनी *Hard* होगी आप उतने ही *Strong*बनोगे आप जितने *Strong* बनोगे *Life* उतनी ही *Easy* लगेगी👍
जब साले गुजर जाये तो कौनसा समा होगा,हम सभी दोस्तों में न जाने कौन कहां होगा,और जब मिलना होगा तो बस ख्वाबो में,जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में.
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो, की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त भी मेरे पास हो…!!
जिंदगी दोस्तो से मापी जाती हैंऔरतरक्की दुश्मनो से🤝🤝🤝
दोस्ती का फर्स्ट एंड लास्ट रूल, इज़्ज़त नहीं देनी चाहे कुछ भी होजाये…!!
कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं,कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है,वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है,जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं.
जेव्हा कामासाठी इकडे तिकडे फिरावं लागतं ना तेव्हा कळत आपण किती आराम केलाना एवढ्या वर्ष ,
फ्रेंड:- क्या कर🤔 रहा है?में:- खा रहा हू 🥣फ्रेंड:- अकेले 😜अकेलेमें:- गालियाँ खा रहा हू 😠खायेगा!! 😂😂
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन. Bahut yaad ayenge ye collage ke din kese din guzaregi yara tere bin.
अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी यादों के पन्नो मे कॉलेज के दिन ही ढूँढता है।
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा, वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा.
दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी,नये लोग होंगे नई बात होगी,हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे,अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी.
टीचर सोचते थे Class से बाहर करके उन्होनेसजा दी है हमे पर वह तो हमे ही पता थाकी उस सजा मे ही जिंदगी का मज़ा होता था।
“हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं पर,दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।”
“जो सही रास्ता न दिखाए वो दोस्ती दुश्मनी से भी खतरनाक होती है,जब दोस्त सही मिल जाये तो हर मंजिल पास होती है।”
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे
बदल सी गयी है अब ये ज़िन्दगी,लेकिन वो दोस्त वही पुराने है,किसी दिन की मोहताज नहीं ये यारी,हमारे दोस्ती के तो ज़माने है।
प्यार छोड़ो तुम मेरी दोस्त बनी रहना सुना है ,प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नहीं
रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकरवो वक्त के साथ परिवार बन गए.!
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो मेरे साथ है..!!
बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे !
हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस,जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस,पहले ना बरस की वो आ ना सके,उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके.
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार शुभ हो आपको होली का त्यौहार
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, लेकिन कुछ कमीने दोस्त ही वक्त काम आते है।
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं,खुद जहां हैं वहीँ पर रहते हैं परदूसरों को उनकी मंजिल पहुंचा देते हैं
उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं।क्योंकि, अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी,पर बात दोस्ती निभाने की थी।फ्रेंडशिप डे की बधाई!
जिंदगी में दोस्त तो बहुत मिलते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त नसीब वालों को ही मिलते हैं.
है विदाई की ये बेलालगा है आँसुओं का रेलापर है खुशी साथ.. है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगीतुम्हे जीवन की नई सौगात।।
दुश्मन से अगर आपको फायदा हो, तो सिर्फ उसको अपना दोस्त बनालो.
“दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।”
कॉलेज के दिनो मे सबसे ज्यादाखाई जाने वाली चीज–तानसेन।
तुम्हारी यादों के समंदर में गोता लगा आया हूँ, आज फिर मैं कॉलेज का चक्कर लगा आया हूँ।
“एक सच्चा दोस्त वही है, जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।”
ए दोस्त तेरी दोस्ती की कसम तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते है और सुब दोस्तों में तुझको सबसे अज़ीज़ मानते है
विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है।
वो कॉलेज के दिनकुछ बातें भूली हुईकुछ पल बीते हुएहर गलती का एक बहानाऔर फिर सबकी नज़रों में आना।
देखी जो नब्ज मेरी,हंस कर बोला वो हकीम,जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथतेरे हर मर्ज की दवा वही है
अपने जिगरी दोस्त भले ही थोड़े कम हैं, पर माँ कसम जीतने भी है परमाणु बम हैं।
जिंदगी के संघर्ष का साहिल है आपकी दोस्तीदिल के सपनो की मंजिल है आपकी दोस्तीजिंदगी भी बन जायेगी अपनी तो जन्नतअगर मौत आने तक साथ दे आपकी दोस्ती!!
तेरे चेहरे पर 😔 उदासी, आँखों में नमी है 😰 ,तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है … 😂टाटा नमक इस्तेमाल करो 😅 क्योंकि आयोडीन की कमी है 😜😂 … ।।
खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे, पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.
मक्के की रोटी निम्बू का अचार सूरज की किरणें खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
दोस्ती करो तोहमेशा मुस्कुरा करकिसी को धोखा ना देनाअपना बना कर🤝🤝🤝