Coaching Shayari In Hindi : कोचिंग मैंने की लेकिन पढ़ाई नहीं,उनसे बेहद इश्क़ की मगर लड़ाई नहीं। लड़कियाँ होती है तभी कोचिंग में दिल लगता है,खूबसूरत हो तो मुश्किल से पढ़ाई में मन लगता है.
हम उसे अपना बनाते गयेऔर वो हमें चूतियावाह रे दुनिया।
ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो, संसार आज भी अज्ञान में भटका होता !
भंवरे ने खिलाया फूल, फूल कोले गया राजकुँवरउपरोक्त गाने से कवि का तातपर्य है कीये वाली भी गई हाथ से
ई-मेल चाहे कितनी भी तरक्कीकर ले.खबर फैलाने में फीमेल सबसे आगेरहेगी,
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूंचुका न पाऊं ऋण मैं तेराअगर जीवन भी अपना दे दूँ
यदि आप सिंगल हैं, और अचानककोई सुंदर डीपी वाली कामैसेज आ जाए,तो समझ जाना कि, प्रेम ही पूजा है.
वो तब भी थी, अब भी है और हमेशा ही रहेगी। ये मोहब्बत है, कोई तालीम नहीं जो पूरी हो जाएं।
“जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता हे …. वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती हे।”
आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य। दिया हैं हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं हैगुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है
मेरा सपना है I.A.S का,इसे पाना मेरी जिम्मेदारी है दिन।रात सोते जागते I.A.S का नाम लेता है,किताबो से दिल जोडता हूँ, पर लोग है इसे पागलपन की बिमारी है।
उम्मीद जिन्दा रखो, कोई लड़की के पीछे पागल हैं,तो कोई पैसों के लेकिन जिंदगी उसकी बनी जो सपनो के पीछे पागल हैं।
बर्बाद होने के लिए ज़रूरी नहीं कि आप इश्क में पड़े, आप पढ़ाई में लापरवाही भी चुन सकते हैं।😅😅
खुदा करे कि एक ऐसा दिन आ जाए हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ,
जीने का असली मजा तो तब है दोस्तो,जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।
जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,जो सबको मिले वो है गम,जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।😝😝😎😎😂😂
अगर बांटनी है तो खुशियाँ बांटो दोस्तों से,अपने अज़ाब अपने हैं,सब को उदास क्या रखिये।
छत का गुरुर तभी तक है जब तक एक और मंजिल न बन जाए। अर्श को फर्श बनने में इतना ही समय लगता है।
किताबें खुली हो या बंद…पढ़ना कुछ दिल पहले ही होता है….कैसे कहूँ मैं ये यारा, ये exam कैसा होता है….
करने तबाह मोहब्बत के बहाने ले गया, एक परिंदा आकर मेरी उड़ाने ले गया, कल गली से उनकी गुज़रे तो लगा, कोई आकर मोहब्बत के ज़माने ले गया।
यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है।और हम जैसो मे I.A.S क्लीयर,करने की आग लग जाती है।
मजबूर ना करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए, तू एक बार वापस आ अपनी यादें ले जाने के लिए।
रोना ही है ज़िन्दगी तो हँसाया क्यो,जाना था दूर तो नज़दीक़ आया ही क्यो।
सिर्फ मरी हुई मछली को हीपानी का बहाव चलती हैंजिस मछली में जान होती हैवह अपना रास्ता खुद बनती हैं।
सांसे खर्च हो रही है बीती उम्र का हिसाब नहीं, फिर भी जीए जा रहें हैं तुझे जिंदगी तेरा जवाब नहीं।
इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी ग़लती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो, उन लोगों से बहुत आगे हो जो कोशिश ही नहीं करते
आपने निस्वार्थ भाव से हमें शिक्षित करने के लिए और हमारी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास किया है। आपके समर्पण के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक हो।
अगर दिल टूटने से I.A.S निकल जाता ना साहब,तो गली का हर आशिक I A S होता।
मैं कल रेस्टोरेंट में खाना खानेगया एक लड़की आई और हस कर बोली आप सिंगल होमैंने भी हस कर कहा जी हा इतना कहतेही वो सामने वाली कुर्सी लेकरचली गई
मेरे पड़ोसी का आज हीनया फोन चोरी हो गया9 तो मैं उनसे कितनी देर बादबोलूं,कि वो उसका चार्जर है वोमुझे दे दे
चलता रहूँगा पथ परचलने में माहिर बन जाऊंगा..या तो मंजिल मिल जायेगीया अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
मास्टर जी घर से मुर्गा खा कर आते है फिर भी हम मुर्गा बनाते है।😀😀😀
आप तभी तक सीख सकते है जब तक आप खुद को एक छात्र मान पाते है क्योंकि कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है
वैसे बताना तो नहीं चाहिएपर तुम सब अपने गैंग के होइसलिए बता रहे हैंमुर्गा सस्ता हो गया है, दबा कर खाओ.
कुछ लोग हमारी कदर इसलिए भी नहीं करते किहम उन्हें एहसास दिला चुके होते है कि
जिन आँखों में IAS के ख्वाब बस जाते है,उन आँखों में महबूबा की तस्वीर नही बस्ती है।
भूल के ऐशो–आराम, जो पढ़ाई मे मन लगाओगे,एक दिन ऐसा भी आयेगा, जब IPS बन जाओगे।
शिक्षक और सड़क में बड़ी समानता है, खुद भले ही एक जगह पर रह जाएं लेकिन दूसरों को मंजिल तक पहुंचा देते हैं।
“किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे है।
फिल्मों में गर्लफ्रेंड हंसती है तोबारिश होने लगती हैऔर यहां मेरी पड़ोसन ठहाके मारकर हंस रही है तो भी, बूंदा बांदी भीनहीं. ये कैसा इंसाफ है
लोगों की बात से क्यों परेशान होते होतुम बच्चों की,तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं।जब हालात बदल जाएँ,तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मैं आपका स्टूडेंट रहा हूँ। आपसे शिक्षा और मार्गदर्शन न मिलता तो आज मैं इस स्थान पर ना होता। जन्मदिन की बधाई हो, गुरूजी।
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं, तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा,किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा, एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले,हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा।
“एक सफल व्यक्ति के पीछे एक सफल कोच होता है।”
“ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”
कुछ कमीनेदोस्त जबरदस्ती प्यारकरवा देते हैंवह देख चश्मेवाली तुझे ही देखरही है
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर, वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है।
एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी..जेलर: कोई आखिरी ख्वाहिश …संता: मुझे फांसी देते वक़्त मेरे पैर ऊपरऔर सिर नीचे रखना…
IAS के EXAM का बस इतना सा फ़साना है,कागज़ की कॉपी है,बारिश का ज़माना है।फिर से दर्द है आँखों में नमी है,फिर आग का दरिया है फिर डूब के जाना है।
चुपचाप ही कर रहा हूँ मेहनत मैं,क्यूंकि कामियाब होने की मैंने,,अपने पिता को जुबां दी है।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,बैठ कर सोचते रहने से नहीं।
बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा।ऐ I.A.S जरा सम्भल कर,अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।
अरे नौकरियाँ तो बहुत है,लेकिन मैने I A S को चुना क्योकि मै जिद्दी हूँ।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
बोर्ड के छात्र मस्त नंबर लाने के लिए दो काम करेंदही-चीनी खाकर घर से निकलेंLux Cozi अपना लक पहन के चलें।
जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझको जाग कर पढ़ना ही होगा,बड़ा सपना तूने देखा है उसे पूरा करने के लिए तुझे दिन रत खुद से लड़ना ही होगा।
“जीवन का संघर्ष तभी सफल होता है जब आप कोच की मदद से अपनी क्षमताओं का उपयोग करते हैं।”
मत रोना तुम किसी के जाने से वो खुद मिलने आयेंगे,I.A.S की लिस्ट मे आने से।
कुछ इस तरह से किया upsc ने मेरे ज़ख्मों का इलाज.की मरहम भी लगाया तो काँटों की नोक से…
तकदीर बदल जाती हैंअगर जिन्दगी का कोई मकसद होवरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैंतकदीर को इल्जाम देते देते।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं।औरों के लिए तो आप सिर्फ,किस्मत वाले हैं।
“लहरों से डरकर कभी नौका पार नहीं होती है, और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है।”
काश दिलों की भी तलाशी संभव होती, पता तो चलता किस के दिल मे कितने लोग आबाद है।
तेरे संग चलूँ हरदम बनकर के परछाई, एक बार इजाज़त दे मुझे तुझमें ढलने की,
सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है।
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत, और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे ! Happy Teachers Day.
रात मे अंधेरा था,दिन में उजाला था।सपने मे एक महल देखा था,वह मसूरी का LBSNAA था।
जब कई जन्मों का पूण्य फलता है,तब कोई घर में आईएएस बनता है।
जिंदगी में आई कठिनाइयां ही आपके अंदर,छिपी हुई ताकत का अहसास करवाती है।
क्या मतलब कीतुम बदल गए होजब 2-3 साल बाद कॉल करोगेतो बदला हुआ ही मिलूंगा ना