1163+ Chup Rehna Shayari In Hindi | चुप रहना शायरी

Chup Rehna Shayari In Hindi , चुप रहना शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: September 15, 2024

Chup Rehna Shayari In Hindi : गालियाँ देने से कोई ताकतवर नहीं बन जाता, और चुप रहने से कोई डरपोक नहीं बन जाता. चुपचाप चले थे जिन्दगी के सफ़र में, तुम पर नजर पड़ी और गुमराह हो गये.

जो चुप रहकर बर्दाश्त करते है, वही दुनिया को अच्छे लगते है.

हर बात का जवाब देने बैठ जाएंगे !!तो कभी ला जवाब नहीं बन पाएंगे !!

मौन किसी इन्सान की कमजोरी नहीं !!उनका बडप्पन होता है !!वरना जिनको सहना आता है !!उनको कहना भी आता है !!

गुज़रे हैं ऐसे हालात से,जहाँ आकर सभी गुज़र जाते हैं,जो अपने दर्द को ही दवा बना ले,उसपर किया गया हर वार बेअसर जाते हैं।

कभी फायदा उठा कर थकजाओ तो अपनी गिरी हुई सोच भीउठा लेना..!!

खुद एक शब्द न बोल कर भी दूसरों की !!चर्चों का विषय बन जाना हर सफल व्यक्ति !!की कहानी और निशानी बन जाती है !!

बातें करते हुए चलेंगे तो आप को !!पता भी नहीं चलेगा की सफर कैसे !!कट गया पर मौन हो कर चलेंगे तो !!रास्ते की खूबसूरती का पता चल जाएगा !!

“अपने इरादों को मज़बूत रखो, लोग जो कहेंगे उन्हें कहने दो | एक दिन वही लोग तुम्हारा गुणगान करेंगे” -स्वामी विवेकानन्द

कभी हार मत मानो, संघर्ष करते रहो यहीं जिद हार को एक दिन जीत में बदल देगी.

हार कर जीवन भर पछताने से अच्छा है कोशिश करते रहना.

चश्मा लगाने के दो फायदे है, बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी !

समाज वहां बोलता है जहाँ चुप रहना चाहिए !!और वहां चुप रह जाता है !!जहाँ बोलने की आवश्यकता है !!

कौन अपना कौन पराया है, सब कुछ मतलब का किया कराया है।

धोखा कभी मरता नहीं, आज आप दोगे कल आप लोगे…

किसी ने खूब कहा हैं,मोहब्बत नहीं जनाब,यादे रुलाती हैं..Kisi ne khoob kaha hain,Mohabbat nahi janab,Yaade rulaati hain…

समय और मौन आज सबसे शानदार चीजें हैं !! टॉम फ़ोर्ड

हम भी दो चेहरे रखते है, अच्छे केलिये अच्छे और बुरे के लिए बुरे …!!

“ एक बेवकूफ व्यक्ति अपने भाषण से जानाजाता है और एक समझदारव्यक्ति अपने मौन के कारण….!!

हम वो हैं जो तुमकभी बन नही सकते।

चुप रहना आसान नहीं है, जो चुप है वो परेशान नहीं है.

मौन और एकान्त !!आत्मा के सर्वोत्तम मित्र हैं !!

जरूरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो, क्योंकि अगर किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे….

जब कुछ कहने को हो तभी कहिए !!अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए !!

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..Behtar hain un rishto ka tut jana,Jis rishte ki wajah se aap tut rahe hain..

“सफल होना आसान है अगर आप फैल होने के बाद पूरे जोश से पुनः प्रयास करने के लिये तैयार हैं.”

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे मे जानने के बजाय खुद की सफ़लता के लिए काम करना चाहिए।

गलतफहमी निकाल दो अपनीशरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही

थका हु थोड़ा रुका नही हुकोई इज्जत पे वार करे इतनाझुका नही हु..!!

ज़्यादा नहीं पर इतने सफ़ल हो जाओ की, अपने माँ बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको…

चुप रहना भी एक तहज़ीब है संस्कारो की, लेकिन लोग हमें बेजुबान समझ लेते हैं।

“ एक मछली जाल मेंकेवल चारे में तब फंसजाती है जब वह अपनामुँह खोल देती है….!!

अगर आस्था है तो बंद द्वार भी रास्ता हैं।

“हर खामोशी अना नही होती कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है।”

“ जब भी कभी इस दिलं कोउसकी याद आती है…तो ये अपनी खामोशिया भीखामोश हो जाती है…..!!!

मौन रहना एक तपस्या है !!जिस से मिलने वाला वरदान सफलता है !!

किस्मत तो हमारे कर्म पर निर्भर करती है ! और यही सबसे बड़ा सत्य है !!

दुनियाँ कि बातों का हम ऐतबार नहीं करते,!!जमीर का #सौदा करके हम प्यार नहीं करते!!

रात के तीन बजने को हैं, यार ये कैसा महबूब है?जो गले भी नहीं लग रहा और घर भी नहीं जा रहा।

क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता, अब तो चुप भी रहा नहीं जाता।

जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं, वह कभी भी अकेला नहीं रह सकता- स्वामी विवेकानंद

अगर आप समय को बर्बादकर देते हैं तो एक दिन समयआपको बर्बाद कर देगा।

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिएक्यूंकि शाबासी और धोखादोनों पीछे से ही मिलते हैं.

अपने अन्दर करुणा रखो आवेश नहीं मेघ की वर्षा से पुष्प खिलते है उसकी गरजने से नहीं।

रंगीन ख्वाब ऊंचे शौकआगे जिंदगी पीछे मौत !

“ यदि किसी प्रश्न का उत्तरआपको पता नहीं है तो ऐसे मेंमौन रहना ही बुद्धिमानी है….!!

जरूरत से ज्यादा खामोश रहना !!मेरी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई थी !!

कभी-कभी शांत रह जाने से !!ही शान्ति प्राप्त हो जाती है !!

जो व्यवहार अपने लिए ना पसन्द हो वो दुसरो के साथ कभी नहीं करना चाहिए।

“सभी की जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है बिता हुआ सुख ।”

फिजा के रंग सभी अभी #बरकार हैं’ 🎨जो समंदर🌊 के पार हैं, वही पर #बहार हैं.

बस वक्त का इंतजार करोजवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे.!

मौन रहकर मैं अन्य लोगों की कमियों को सुन लेता हूँ !!और अपनी कमियों को छिपा लेता हूँ !!

आपने मुझको डुबोया है किसी और जगह इतनी गहरायी कहाँ होती है दरियाओं में

जब भी कभी इस दिलं को उसकी याद आती है !!तो ये अपनी खामोशिया भी खामोश हो जाती है !!

“ जितना दिखाते हो उससेज्यादा तुम्हारे पास होना चाहिए,जितना जानते हो उससेकम तुम्हें बोलना चाहिए….!!

ज़िन्दगी बीत गई दुनिया क्या कहेगी !!इस फ़िक्र में, बाद में पता लगा दुनिया !!को अपने सिवाय किसी की फ़िक्र ही कहाँ है !!

अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा हैदुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसेखफा है ।।

“सपनें सच होते हैं, तुम देखने की हिम्मत तो करो..”

जब मुँह बोलता है तब सिर्फ सुनाई देता है !!लेकिन जब काम बोलता है !!तब सुना भी देता है और दिखा भी देता है !!

हकदार हूँ मैं, मुझे मेरे हक़ दो,क्या कहा? जिम्मेदारियाँ निभाऊँ!अरे छोड़ो ना जनाब,उन्हे एक तरफ रख दो॥

सादगी तो हमारी ज़रा देखिए,ऐतबार आपके वादे पर कर लिया।इश्क़ में उलझने पहले ही कम न थीं,और पैदा नया दर्दे सर कर लिया ।

जिसकी जितनी औकात होती है वोउतने ही बड़े फैसले लेता है,कांग्रेस ने चवन्नी बन्द की थी।

Attitude 💣जो कल था वो आज है,जिंदगी ऐसे ⚔जियों जैसे बाप का राज है..!!

इसलिए ये महीना ही नहीं शामिल उम्र की जंतरी में हमारी उसने एक दिन कहा था की शादी है इस फरवरी में हमारी

जिंदगी ऐसा ख्वाब है जनाब,देख तो सकते हो आँखें बंद करके,पर जो जीनी है तो आँखें खोलनी पडेगी 😁

इसान को उस जगह हमेशा !!खामोश रहना चाहिये जहां !!दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हों !!

देना शुरू कर दो ,आना खुद शुरू हो जायेगा ,चाहे वो इज्जत हो या दौलत

पहले लगता है लफ्ज़ ज्यादा तेज़ लगते हैं, अब पता लगा चुप्पी ज्यादा चुभती है।

“ सत्य दुख देता है,लेकिन मौन मार देता है….!!

सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है !!बहस करने से जवाब खो जाता है !!

“सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना, दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना।”

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ते है ,बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

Recent Posts