Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi : प्रेम से जो देती है वो बहन है,लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है। भाई तेरे मेरे रिश्तें मेंमोहब्बत इतनी गहरी हो,जब जाने का वक़्त तेराआये तो मौत मेरी हो।
“💐👬💐 जमकर वो लड़ता है मुझसे वो खूब मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ा आता है… !! 💐👬💐”
“💐👬💐 लाख तकलीफों के बाद भी बचपन में बड़ा हो गय एक भाई बहन के लिए मां जितना बड़ा हो गया। 💐👬💐”
मिलती है हर तरफ यूँतो ज़माने की हर ख़ुशीलेकिन जो बात भाइयों में हैकिसी और में कहाँ।
कोई हमारा कुछ नही कर सकता, मेरा छोटा भाई साथ खड़ा होता है।
मुझपे अति तो में छोड़ देता हूँ, मेरे भाई पे आती है तो में तोड़ देता हूँ।
घर में जब कोई आपके साथ नही होताभाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।brother and sister shayari in hindi
हमारे भी attitude की चर्चाजब हर किन्ही की जुबान पे होगीजों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हेकल वों भी हमारे गुलाम होंगे
भाई तेरे मेरे रिश्तें मेंमोहब्बत इतनी गहरी हो,जब जाने का वक़्त तेराआये तो मौत मेरी हो।
कभी लड़ता है, कभी झगड़ता हैपर मेरा भाई मुझे सबसे प्यारा लगता है..।
राखी की जो लाज निभाताबहन को डोली में है बिठाता,कंधे पर जिम्मेदारी रखतावही शख्स भाई कहलाता।
“💐👬💐 यह महज़ एक डोर नही, भाई बहन के प्यार का बंधन है, भाई अगर दिल है तो बहन उसकी स्पंदन है। 💐👬💐”
“💐👬💐 From weakness to strength From nothing to something तुम हमेशा मेरे पीछे खड़े थे बिना बोले ही….. 💐👬💐”
मैंने एक ऐसा Insurance karwaya है , जिसकी Investment में भाई के प्यार की लाइफ टाइम हाई रिटर्न्स की गारंटी है।
तेरी यारी से भाई हम कुछ बिगड़ से गएशरीफ तो वैसे भी नही थे अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए..।
क्या तारीफ करूं मेरे छोटे भाई तेरी, तुझ जैसा छोटा भाई नही कोई।
आग को हाथ लगाओगे तो जल जाओगे,भाई को हाथ लगाओगे तो भस्म में हो जाओ..।
दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।
“💐👬💐 मित्र सब समयों में प्रेम रखता है, और विपत्ति के दिन भाई बन जाता है। 💐👬💐”
दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं..।
बहुत ही धन्यवाद भगवान का जिसने भाई जैसा फरिश्ता दिया, बहुत ही प्यारा भाई बहन का रिश्ता दिया।
“💐👬💐 भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता… 💐👬💐”
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
भाई 👉 ही होता है जिसका ❤️ दिल इतना बड़ा होता है, लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है..।
मेरा एक छोटा भाई है जो उसके माँ बाप की जगह सिर्फ मुझे देखता है।
मेरा छोटा भाई मेरा दोस्त मेरा यार है, माँ बाप का प्यार है और परिवार के लिए खुशियों का संसार है।