313+ Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi | छोटे भाई के लिए शायरी

Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi , छोटे भाई के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: September 2, 2024

Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi : प्रेम से जो देती है वो बहन है,लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है। भाई तेरे मेरे रिश्तें मेंमोहब्बत इतनी गहरी हो,जब जाने का वक़्त तेराआये तो मौत मेरी हो।

हँस्ते रहे आप 😍 करोडो के बिच, खिलते रहे आप लाखो 💰 के बिच, रोशन रहे आप हजारों के बिच, जैसे रहता है सूरज 🌞 आसमान के बिच..।

“💐👬💐 एक दोस्त बनकर उसका साथ देता है, वो होता है भाई….. 💐👬💐”

घर में बात बात पर करता रहता है हमेशा ही धमाल, कुछ भी बोलने पर मचाता है बवाल, ऐसा ही मेरे छोटे भाई का सबसे अच्छा लगता है कमाल।

“💐👬💐 इस बात में कोई शक नहीं कि, किसी भी लड़की के लिए भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा होता है उसका “”भाई”” 💐👬💐”

भाई वो होते हैं जो सबसे अच्छे दोस्त भी कभी नहीं बन सकते।

इश्क प्यार और मोहब्बत के मजे लेकर,मेरा भाई बन रहा रहा है अब खूंखारी में अंडरटेकर..।

उसकी खुशी के लिए हम कुछ भी कर जाते है, बस हम उसे हमेशा के लिए खुश देखना चाहते है।

खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

तु तो बहुत ही बेमिसाल है, मेरे छोटे की भाई की काबिलियत बहुत ही कमाल है।

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं

मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताईदोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।भाई का प्यार शायरी

लालच और गलतफ़हमी की वजह से भाई 👉 के दिल ❤️ में भाई के लिए नफरत हो जाती हैं..।.

ना गिला 💧💧 करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ तू सलामत रहे छोटे बस यही दुवा 😇 करता हूँ..।

कुछ भी होने पर घर वालों की ठांड खिलाता है, छोटा भाई होने का फायदा अच्छे से उठाता है।

मेरा कोई सागा भाई तो नहीं है इस दुनिया में, पर यह दोस्त तू मेरे लिए किसी भाई से कम नहीं है इस दुनिया में।

मैं बहुत भाग्यशाली हूँ, क्यूंकि मेरे पास आप जैसा लाखों में एक भाई है..!!

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं।

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।bhai Shayari In Hindi

बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है,दुश्मनों को डराने के लिए भाई 😎 की जरूरत होती है..।

ज़िंदगी छोटी है और इस छोटी सी जिंदगी मे छोटे भाई का होना बहुत जरूरी है।

लखन को जैसे राम मिले,बलराम को कृष्ण भाईमुझकों ऐसे ही इस जहाँ में,मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई।।

एक छोटा भाई होने की सुंदरता यह है कि वह हमेशा अपनी बहन की रक्षा करेगा भले ही वह उसका साइज आधा ही क्यों न हो।

2 दिन का मौन रखा है तोमत समझ लो खुद को खूंखार,शेर की दहाड़ से भी भयंकर हैमेरे भाई 👬 की हाहाकार..।

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।

भाई 👬 ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है..।

भाई की याद जब भी आती है, उन पुरानी यादों से चेहरे पे चमक सी आजाती है !!

आपका भाई कभी नहीं कहेगा कि वह आपसे प्यार करता है। लेकिन वह आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता है।

मेरा भाई ग्रेट है.. क्योंकि वो करोड़ों में एक है।

तुम ही हमारे घर की शान हो, हमारा अभिमान हो, तुम ही खुशियां की खान हो, हमारे चेहरे की मुस्कान हो।

मां बाप 👨‍👩‍👧‍👧 से बढ़कर कोई दौलत नहीं और मेरे भाई 👬 से बढ़कर कोई दोस्त नहीं..।

जबतक मेरे भाई के चेहरे पर प्यारीसी smile है समझ लेना मेरी जिंदगी खुशहाल है।

तु चमकता हिरा लगता है, तेरा चांद सा प्यारा चेहरा लगता है।

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

भाई से दिल ❤️ का नहीं जान का रिश्ता होता है, जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है..।

भाई आपको मुझे चाँद और सितारों का वादा करने की आवश्यकता नहीं है। बस मुझे वादा करो कि तुम हमेशा उनके नीचे मेरे साथ खड़े रहोगे।

अपनी प्यारी प्यारी मीठी बातों से सबको करता है तंग, ऐसा मेरा छोटा भाई है दबंग।

“💐👬💐 जब मेरे पास कुछ नहीं था तब भी तू ही तो था …भाई 💐👬💐”

जीवन का सच्चा धन भाई है इसे संभाल कर रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।

उसके चेहरे पर मुस्कुराहट से ही मेरे चेहरे पर हंसी है। वो यूं ही हंसता खिलखिलाता रहे उसी में मेरी खुशी है।

“💐👬💐 बिखरने से आप ने ही मुझे बचाया है..! जिंदगी जीने का तरीका आप ने ही सिखाया है…! 💐👬💐”

खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,जिस तरफ आपके कदम पडे, वह फूलों की बरसात हो…!!!!

तेरा मासुमियत भरा चेहरा सुहाना लगता है, मेरे छोटे भाई को देखकर चांद भी फीका लगता है।

“💐👬💐 सबके पास Luck होता है, मेरे पास Good Luck है.. Love You Bhai 💐👬💐”

पहनता है रंग-बिरंगी टाई, तभी तो हीरो लगता है अपना भाई 😎..।

रिश्तों से बढ़कर आज पैसा हो गया,शायद इसलिय भाई-भाई का दुश्मन हो गया..।

जिक्र हुआ भगवान की कृपा का हमें बहुत ही खुशनसीब बनाया, एक बहन के लिए बहुत ही अच्छा छोटा भाई बनाया।

मान लिया तुम रानी से कमनही, परन्तुउस मिजाज में दम नहीजब तक तेरें बादशाहहम नही

मेरा भाई मुझे सबसे प्यारा है! मेरे दिल में जितना उसके लिए प्यार है वो शब्दों में जाहिर नहीं हो सकता।

लड़ झगड़कर बहुत ही परेशान करता है, मेरा छोटा भाई मुसीबत में दौड़ा चला आता है।

जब दो भाई 👬 साथ मिल जाते है,तो पूरी दुनिया को जीतने की ताकत रखते है..।

भाई हाथ नहीं मिलाते, भाई गले मिलते हैं..!!

“💐👬💐 मेरे भाई के पास भगवान का दिया सबकुछ है- बस थोड़ी अक्कल की कमी है !! 💐👬💐”

जब आपके पास भाई है तो सुपरहीरो की क्या जरूरत।

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,जिसकी एक बूंद अगर तेजाब परगिर जाये तो तेजाब जल जाये।

छोटा भाई होता है घर में सबका राज दुलारा, मम्मी पापा की आंखों का तारा, भाई हमारा सबसे नटखट सबसे प्यारा।

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता..।

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,खिलते रहे आप लाखों के बिच,रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।

भाई मुझे सताता बहुत हैं,मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.

दुनिया का सबसे cutest और best भाई है तू मेरा, और ज़िंदगी भर रहेगा।

“💐👬💐 लड़ाई और झगडा… वो भी बडे भाई से.. और तब.. जब गलती बडे भाई की हो…. 💐👬💐”

जब दुरियां आती है तो हर रिश्ते की डोर कमजोर हो जाती है, भाई बहन के रिश्ते की डोर कभी कमजोर नही होती है।

माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन दिखते है,लेकिन खुल के कैसे है जीना,भाई हमें सिखाते हैं।

सबके पास Luck होता है, मेरे पास Good Luck है.. Love You Bhai

“💐👬💐 जिम्मेदारियां जब उसके कंधों पे आयी मां बाप सब कुछ बन गया, बड़ा भाई. 💐👬💐”

बड़ा 😍 प्यारा रिश्ता था हमारा पर पता नहीं किसकी लग गई नजर, तू चला गया 👉 दूर मुझसे अब सहा नहीं जाता यह मंजर..।

“💐👬💐 मेरे जीने का तू सहारा हैं, मेरे भाई तू मुझे मेरी जान से भी ज्यादा प्यारा हैं।  💐👬💐”

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊगा मै,अपने भाई होने का हर कर्तव्य निभाऊगा मै।big brother status in hindi

“भाई का प्यार है सबसे प्यारा, जो बुरी नजर डाले वो दुश्मन है हमारा।

मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,भाई 👬 तू मुझे जान से भी प्यारा हैं..।

लोग अपने छोटे भाई की हर बात मानते है, क्यूंकी वो अपने भाई की कीमत जानते है।

एक भाई 👬 है जो साथ हो या ना हो, लेकिन हर पल मेरी खबर ⚡️ रखता है..।

Recent Posts