313+ Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi | छोटे भाई के लिए शायरी

Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi , छोटे भाई के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: September 2, 2024

Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi : प्रेम से जो देती है वो बहन है,लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है। भाई तेरे मेरे रिश्तें मेंमोहब्बत इतनी गहरी हो,जब जाने का वक़्त तेराआये तो मौत मेरी हो।

दिल के जज्बात और बड़े हो जाते हैं,जब मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं।

प्यार के किताबों के कुछ पन्नो को अगर आप सुनना चाहते है, तो आपको इन किताब शायरी को सोनम जी इनकी आवाज़ को अपने महबूब के साथ जरूर शेयर करना चाहिए!

दुनिया वालों को हम बड़े दिख सकते हैं, लेकिन एक दूसरे के लिए, हम अभी भी जूनियर स्कूल में हैं..!!

कोई चांद से प्यारा कोई फुल से प्यारा, मेरा छोटा भाई है मेरे घर का राज दुलारा।

ऐ ईश्वर, मेरी दुआओ मे असर इतना रहे,मेरे भाई की झोली हमेशा खुशियो से भरी रहे।brother brother status in hindi

दिल में होता है प्यार बहुतचाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,दुख-सुख में साथ देने वाले भाईअनमोल होते है

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..।

मेरे चेहरे पर उदासी देखकर खुद दुखी हो जाता है, मेरे चेहरे की उदासी को दूर कर चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है।

जीवन के cookies में, भाई चॉकलेट चिप्स हैं।

आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना,तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।

यू तो हजारों लोग मिल जायेगेलेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखानेवाला भाई 👬 😎, बिना नसीब नही मिलता..।

दोस्त आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन मेरे प्यारा भाई हमेशा मेरे साथ है..!!

हर वक्त करता है तंग कभी ना चैन मिले,पर दुआ है मेरी रब से तुम जैसाछोटा भाई 👉 हर बहन को मिले..।

भाई सड़क के किनारे स्ट्रीटलाइट की तरह होते हैं, वे रास्ते को रोशन करते हैं और चलने लायक बनाते हैं।

तुम्हारी तारीफ करने की हमारे पास है बहुत ही वजा, मेरे छोटे भाई जैसा कोई नही है दुजा।

बचपन में बिठाया कंधे परअब भी रखता है बहुत ख्याल,क्या तारीफ करूं मेरे भाई कीमेरा भाई 😎 तो है बड़ा कमाल..।

“💐👬💐 मेरा दिल नहीं मेरी जान है… वो जो मेरी पहचान है वो और कोई नहीं मेरा प्यारा भाई जान Happy Birthday bhaiहै 💐👬💐”

भाई के रिश्ते कासबसे खूबसूरत गहना,बस जैसे आज हो,वैसे ही हमेशा रहना।

इन जबरदस्त लव शायरियों को मधुकर जी, इनकी जोरदार आवाज़ में सुनकर, आपको आपके सनम की याद जरूर आएगी! Voice-Over: Madhukar Magar

हर कोई क्या हम भी उसके आदी है, मेरा प्यारा छोटा भाई ही मेरे घर की खुशियां की चाबी है।

जब भाई का साथ होता है, जिंदगी में सब कुछ आसान लगता है।

ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो,मेरे भाई के चेहरे पे हमेशा मुस्कुराहट हो।

हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा,या फिर जिंदगी ही ना मिले।

बड़ी ही मीठा लगती है उसकी आवाज, हम दोनों की दोस्ती का है गहरा राज, मेरे छोटे भाई पर है नाज।

बड़े ही प्यार से हक जताता है, छोटा होने का रुतबा हमको दिखाता है।

उसकी नटखट सी शरारतों से परेशान हो जाता हूं, चाहकर भी मैं अपने मेरे छोटे भाई से रुठ नही पाता हूं।

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखोंजो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…!!!!

दुनिया में लोग हर चीज पर नाज करते है, हम तो अपने भाई पर नाज करते है।

तुम अब मुझसे ज्यादा लम्बे हो .. लेकिन फिर भी तुम मेरे लिए छोटे भाई हो।

हर परेशानी 🤗 को आसानी से झेल जाए, हर गेंद को छक्के के लिए खेल जाए, दरख्वास्त 😏 करता हूं रब से दुनिया का हर भाई बहन तुम जैसा भाई पाए..।

>बेज्जती 🤬 करने के लिए इज्जत की जरूरत होती है, इज्जत करने के लिए भाई 😎 की जरूरत होती है..।

भाई तेरी अजीब सी नादानियां देखकर हम सब कुछ भुल जाते है, हम यूं ही तुझसे दूर नही हो पाते है।

भगवान भी उसकी मदद करता है जो अपने भाई की मदद करता है..!!

सबको अपनी दिखाता है अक्कड़, उससे बड़ा नही है कोई भुलक्कड़, वो सबसे ज्यादा है फक्कड़।

हम दोनों भाई एक दूसरे से होते है कभी भी जुदा, मेरे छोटे भाई को देखकर सब हंसने पर मजबूर होते है ऐसी उसमें है अदा।

जिंदगी में अब तक सबसे अच्छी बात है, तुझ जैसा छोटा भाई हो तो हमारी जिंदगी खास है।

हुकूमत वही करता है जिसके ❤️ दिलो पे राज होता है यू तो गली के मुर्गे के सिर पे भी ताज होता है..।

“💐👬💐 जब भी टूढता हु,तो सहारे नहीं “उम्मीद देता है: वो मेरा भाई है जो हर बात पे,एक नई सीख देता है… 💐👬💐”

किसी को निचा दिखाना मेरी आदत नहीं हैऔर कोई भाई को नीचादिखाके बच जाए,ये उसकी किस्मत में नहीं।

भाई का ऐसा प्यार है, ना हम किसी को कर सकते है ना कोई हमे कर सकता है !!

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना हैजिन पे बस खुशियों का पेहरा हेना बुरी नजर लगे इस रिश्ते कोक्योंकि मेरा भाई सारे संसार सेप्यारा है.

भाई, हम हर दिन चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं। लेकिन मेरी एक बात पर भरोसा करो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा..!!

भाई पर मुसीबत आयेतो भाई संभाल लेता हैं,दम इतना होता हैकि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं।

उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे..।

मेरा और मेरे भाई का रिश्ता है बहुत खास,क्योंकि वो मेरे दिल के है हुत पासअगर किसी ने देखा मुझे नजरे उठा के,अगले ही पल हो जायेगा उसका नाश।

धन्यवाद हैं उन ईश्वर कोजों हमें ऐसी किस्मत प्रदान कीभगवान के समान माता-पिताएवं फरिस्ते जैसे भाई हे.

भाई 👉 पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता..।

मैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करता, अगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म में तुम्हे अपना भाई देखना चाहता हूँ।

“💐👬💐 मै उफनती सी कोई नदी हूं मेरा भाई तो किनारा है….. मै भटकती हुई मुसाफिर सी मेरा भाई तो सहारा है….. 💐👬💐”

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,और हम भाई रखते हैं।

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

तेरे भाई 😎 के चर्चे अब अहर एक की जुबान पर होंगेजो आज हमें देखकर 😂 हँसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे..।

मेरा छोटा भाई मेरे लिए ईश्वर का दिया हुआ कीमती तोहफा है।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.

मेरे छोटे भाई की नादानियां बहुत ही अच्छी लगती है, तेरे नटखट सी भोली टिटोली सच्ची लगती है।

ना तुजसे कोई शिकायत करता हूँ , ना तुजसे Demand करता हूँ तू बस तरक्की करता रहे यही तमन्ना करता हूँ |

बुरे हालात को भी मात दे देते हैं,जब भाई भाई के साथ होते हैं।

मेरे भाई की एक कमाल की बहन है। सच में.. कसम से!

आप सिर्फ मेरे प्रतिबिंब नहीं हैं, आप मेरे दिल की प्रतिध्वनि हैं और मेरी आत्मा की गूँज हो। हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया भाई..!!

साथ रहता है जो हर वक़्तदूर एक पल को भी न होता है,वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहींबल्कि एक भाई होता है।

एक बात जो हमेशा आपके दिन को बेहतर बना सकती है, आपके छोटे भाई से गले मिलना..!! Chote bhai se gale milke apka din behtar ban sakta hai..

“💐👬💐 भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता अक्सर रिश्ते- दूरियां से फीके, पड़ जाते हैं 💐👬💐”

खुश नसीब हैं वो बहनजिसके सर पर भाई का हाथ,होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो,ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

“💐👬💐 जब बड़ा भाई होता है साथ तो दुख का नहीं होता है एहसास 💐👬💐”

“💐👬💐 चाहे दुनिया करे लाख बुराई लेकिन जो बुरे वक्त में साथ दें वह है भाई. 💐👬💐”

मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं,बस मेरे करीब नहीं हैं।

घर में सबको करता है परेशान, मेरा छोटा भाई है हम सबकी जान।

दुश्मन की क्या औकात,जब मेरा भाई मेरे साथ।

हम एक दुसरे से लड़ते हैं, एक दुसरे को परेशान करते हैं, हमें गुस्सा आता है, लेकिन हमने कभी एक दुसरे से नफरत नहीं की..!!

मेरा भाई है मेरी शान, इस पर है सब कुर्बान |

मुझे किसिकी जरूरत नहीं है, क्यूंकी मेरे पास ऐसी एक व्यक्ति है जो लाखों मे एक है, वो मेरा छोटा भाई है।

Recent Posts