313+ Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi | छोटे भाई के लिए शायरी

Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi , छोटे भाई के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: September 2, 2024

Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi : प्रेम से जो देती है वो बहन है,लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है। भाई तेरे मेरे रिश्तें मेंमोहब्बत इतनी गहरी हो,जब जाने का वक़्त तेराआये तो मौत मेरी हो।

तेरे सामने सब कुछ सादा लगता है, तेरा चेहरा चांद से आधा लगता है।

भाई के प्यार जैसा कोई दूसरा प्यार नहीं..!!

बहुत ही प्यारी लगती है जिंदगी जब बहुत ही समझदार छोटा भाई होता है, जीवन में कोई तकलीफ नही होती जब साथ खड़ा भाई होता है।

“💐👬💐 टुटते तारे सा होता है भाई … कुछ भी मांग लो मिल जाता है… 💐👬💐”

प्रेम से जो देती है वो बहन है,लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है।

भाई ने एक चिमटी काटी और बहन ने थप्पड़ मारा,, यही भाई बहन का प्यार है।

मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,भाई 👬 तू मुझे जान से भी प्यारा हैं..।

प्रेम मे कुछ ऐसा कर जाएगे।रिश्तों की सारी हदे पार कर जाएगे।वादा है आपसे भाईदिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएगे।।।छोटे भाई पर शायरी

Bhai – किसी ने भी मुझे कभी तुम्हारे जितना खुश नहीं किया। आपका साथ में होना इतना अद्भुत है कि मैं अनंत काल तक साथ रहना चाहता हूं।

हम राह पर तुम्हारे ही साथ हो, हर पल हमारे लिए खास हो, मैं चाहता हूं मेरा छोटा भाई का सारा जीवन खुशहाल हो।

“💐👬💐 पर मम्मी-पापा के आँखो का तारा है वो और मेरा भाई है ना,इसलिए बड़ा प्यारा भी है वो 💐👬💐”

चाहे कुछ भी हो जाए, दुनिया इधर की उधर हो जाए लेकिन हमारे साथ मरते दम तक खड़ा रहता है वो और कोई नहीं हमारा भाई होता है।

जब तक मेरा भाई मेरे साथ है, मैं किसी के बाप से भी नहीं डरता..!!

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले।

“💐👬💐 भाई-बहन के रिश्ते से पक्की कोई जंजीर नहीं होती…!! आप जैसा भाई सबको मिले, इतनी अच्छी सबकी नसीब नहीं होती। 💐👬💐”

“💐👬💐 मीठी तेरी ये बोली है तुझ संग हसीं ठिटोली है तेरे साथ से सब रंगोली है माथे पर चावल रोली है. 💐👬💐”

तेरे भाई 👬 के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं..।

जिंदगी में एक ही आस है, मेरा छोटा भाई कुछ खास है।

तेरी याद में इतना खो जाता हूंकि एक दिन में हजार बार रो जाता हूं..।

बहन अपने प्यार से घर को जोड़ देती है,भाई 👬 के लिए पिता की दौलत छोड़ देती हैं..।

रेस वो लोग लगाते हैजिसे अपनी किस्मत आजमानी होहम तो वो खिलाडी हैजो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।।

आँखों में ‘शराफ़त’चाल में ‘नजाकत’दिल में ‘सच्चाई’और चहेरे में ‘सफ़ाई’फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

जब भाई 👉 का हाथ सर पर होता है,तो यमराज भी दूर-दूर रहता है..।

“💐👬💐 बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते .. इन को तू बेकार ना कर। मेरा हिस्सा भी तू ले ले.. मेरे भाई घर के आंगन में दीवार ना कर। 💐👬💐”

जिंदगी में दोस्त आते जाते है, हम कभी न बदलने वाला दोस्त जैसा छोटा भाई पाते है।

मैं हमेशा अपने भाई से लड़ता हूं। यह हमारा प्यार करने का तरीका है।

“💐👬💐 भाई त मेरा वो साया है जो अंधेरो मे भी मेरे साथ चला जब जब गिराया जिंदगी ने मुझे मुझे तुने ही हाथ दीआ. 💐👬💐”

भाई एक ही बगीचे के अलग-अलग फूल हैं।

तुझ जैसे छोटा भाई मिलना किसी गर्व से कम नही, जब मैं हम बड़े भाई बने तो हमारे किसी पर्व से कम नही। ‌

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में,कदम कदम पर समझौताहमारे बस की बात नहीं।

मेरा भाई- कोई ऐसा जिसे मैं प्यार करती हूं और हमेशा निर्भर रह सकती हूं।

भाई एक दोस्त है जिसे भगवान ने आपको दिया; और दोस्त एक भाई है जिसे आपके दिल ने आपके लिए चुना है।

डरने की क्या बात है, मेरा भाई मेरे साथ है।

माँ बाप ने मुझे बहुत सारा प्यार दिया और ज़िंदगी के हर संकट मे मेरे साथ खड़े रहने के लिए एक अनमोल भाई भी दे दिया।

वह हर किसी का सबसे अच्छा दोस्त और मेरा छोटा भाई है।

दोस्त तो आते जाते रहते है,मगर तुम मेरे भाईहमेशा मेरे साथ रहते हो।

भाई ईश्वर के द्वारा दिया गया उपहार है, जिसे ऊपर से भेजा गया है ताकि ज़िन्दगी जीने लायक बन सके।

मेरा भाई हमेशा मेरे साथ नहीं हो सकता, लेकिन वह हमेशा मेरे दिल में है।

बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है,दुश्मनों को डराने के लिए भाई 👉 की जरूरत होती है..।

हमारे बिग ब्रदरपहले दोस्त एवंदूसरे पिता..

भाई सिर्फ बहनों को परेशान करने के लिए पैदा हुए हैं।

मोली हुई, रक्षा हुई और हुई मिठाई,अब तो हमारा उपहार दे दो.हमारे प्यारे भाई 😎..।

जिंदगी मे भाई का होना जैसे चाँद का आसमान मे होने के बराबर है।

अगर आप किसी खास व्यक्ति से रूबरू रूबरू होना चाहते है, तो इन *रूबरू शायरी* को दीप्ति जी की बेहतरीन आवाज़ में सुनकर आपके दिल को अंदेशा जरूर नज़र आएगा!

आशा है कि छोटे भाई के लिए शायरी, छोटे भाई पर शायरी, छोटे भाई की तारीफ शायरी और छोटे भाई के लिए दुआ शायरी आपको पसंद आ रही होगी।

सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा,कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।

जब भी मुश्किलें आती है, जब तु जैसा छोटा भाई होता है कुछ नही कर पाती है।

“💐👬💐 रिश्ता नहीं है खून का हमारा, फिर भी है बहुत प्यारा।। भाई-बहन का रिश्ता है हर रिश्ते से न्यारा।। कभी लड़ाई कभी प्यार है इस रिश्ते की पहचान….. 💐👬💐”

पापा के बाद जिन्होंने घर कीकुल जिम्मेदारी निभाई हैं,तेज इरादों से भरा हैं जोंओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं

ऐ खुदा मेरी दुआओं 💪🏼 में इतना तो असर हो, मेरे भाई के चेहरे 🌞 पे हमेशा मुस्कुराहट 😀 हो

पता नहीं भगवान ने क्यों यह घड़ी मेरे जीवन में लाई, कैसे भूल जाओ मैं तुम्हें तू था मेरा प्यारा 👉 भाई..।

मेरा भाई मेरा यार है,और जिसके पास सच्चा यार हैउसके पास सारा संसार है।

मेरा भाई मेरे जीवन का मार्गदर्शक है। My brother is the guide of my life.

कोई परेशानी हमें न रहतीबटुए मे हर दम रहता कैश,भाई के रहते डर है किसकाअपनी तो हर क्षण रहती मस्त।बड़े भाई पर शायरी

भगवान ने मुझे मेरे छोटे भाई के रूप मे एक अच्छा दोस्त और एक अच्छा भाई दिया है।

मेरे छोटे भाई की तारीफ में क्या कहना, उसके साथ बहुत अच्छा लगता है रहना।

“💐👬💐 मुझे जानू कहने वाली गर्लफ्रेंड नही भी मिली तो चलेगा, पर मुश्किल वक़्त पे भाई कहने वाला दोस्त होना चाइये. 💐👬💐”

भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

हम तुम्हारे नही साथ है, बल्कि हम तुम्हारे पास है, तु जैसा छोटा भाई पाना जिंदगी में खास है।

पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी 🤟🏻 निभाई हैं, तेज इरादों से भरा हैं जों ओर कोई नही मेरा 👍 बड़ा भाई 👬 हैं..।

“💐👬💐 हर रिश्तें कि डोर कमजोर हो जाती है दुरीयाँ बढने से मगर भाई बहन का रिश्ता कभी कमजोर नही पडता 💐👬💐”

मेरी बचपन की यादें एक अँधेरी रात की तरह होती, अगर भाई आप न होते. आप मेरे लिए चमकते सूरज की तरह हो..!!

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

खुशनसीब है वो बहन जिसके भाग मे भाई का प्यार व साथ होता हैंचाहे कुछ भी हो परिस्थतियाँ ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।छोटे भाई की शायरी

मेरा छोटा भाई मेरे कलेजे का टुकड़ा है, जिसे देखकर मिले दिल को सुकून वो प्यारासा मुखड़ा है।

भाई 👥 पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था, मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता..।

दोस्त आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन मेरे प्यारा भाई 😎 हमेशा मेरे साथ है..।

आँखो में शराफ़त चाल मे नज़ाकत,दिल में सच्चाई और चेहरे में सफाई,फिर क्यों ना बोले हर लड़की आपको भाई..।

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले..।

बड़ा अच्छा लगता है हमें जब तुम शरमाते हो, हम सब कुछ भुलकर दौड़े चले आते है, जब हमें बहन कहकर बुलाते हो।

देख भाई,गलत काम करते नहीं,और किसी के बाप से डरते नहीं।

तेरी तारीफ में क्या कहूं मेरे भाई, तेरे चेहरे पर मासुमियत को देखकर शब्द कम हो जाते है मेरे भाई।

Recent Posts