Chote Bhai Ke Liye Shayari In Hindi : प्रेम से जो देती है वो बहन है,लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है। भाई तेरे मेरे रिश्तें मेंमोहब्बत इतनी गहरी हो,जब जाने का वक़्त तेराआये तो मौत मेरी हो।
भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।
हर बात पर बहस करना, उधार लेना और सामान कभी वापस नहीं करना .. भाई, तुम जो कुछ भी हो, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
जब बड़ा भाई होता है साथ,तो दुख का नहीं होता है एहसास।
एक हॉट गर्ल ने एक लड़केसे बोला- ओं भाई जान,फिर क्या थालड़का बोला- प्लीज पहले डिसाइडकर लो भाई या जान।
भाई तेरे मेरे रिश्तें मेंमोहब्बत इतनी गहरी हो,जब जाने का वक़्ततेरा आये तो मौत मेरी हो।
बचपन के बगीचे में, भाई द्वारा बोया गया बीज सबसे मीठा फल होता है। भाई मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा बहुत ही अच्छा लगता है, तेरा मासुमियत भरा चेहरा बहुत ही सच्चा लगता है।
दुध दही का #खाणा, टयुबवैल तलै का नहाणा।बिना जान पहचान #भाई बताणा, यो सै म्हारा हरियाणा
क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है,हम भी अपने बाप के सहजादे है।
भाई, तुम लाखों में एक हो। मैं खुशनसीब हूँ जो मेरे पास तुम जैसा भाई है।
मुझे तंग करने में कभी नहीं रखता है कमीपर जब वो दूर जाता है तो आंखों में आ जाती है नमी..।
भाई से बेहतर कोई दोस्त नहीं और आपसे अच्छा कोई भाई नहीं ।
मुझे आपको Broogle कहना चाहिए क्योंकि आप मुझे उन सभी समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं जिनके बारे में मुझे Google में जवाब नहीं मिलता।
सूरज के बिना दिन नहीं, चाँद के बिना रात नहीं, और भाई के बिना जिंदगी, जिंदगी ही नहीं..।
संग रहता हैं जो हर पलदूर एक क्षण कों भी ना होता हैंवों यार सिर्फ दोस्त नहीपरन्तु एक भाई होता हैं।
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तो को दिया है,वरना दुश्मन तो आज भी हमेंबाप के नाम से पहचानते हैं।
पिता के बाद जिसने घर कीसारी जिम्मेदारी निभाई है,मजबूत हौसलों से भरा है जोकोई और नहीं वो मेरा भाई है।
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लोजब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है।
“💐👬💐 साथ खड़ा रह सके, जो हर गमों का पैगाम है, एक बहन के लिये, उसका भाई ही, होंसले का नाम है। 💐👬💐”
मैंने चेहरे बहुत देखे, मेरे छोटे भाई जैसा कही नही देखा।
“💐👬💐 भैया तुम जियो हजारों साल मिले success तुम्हे हर बार, खुशियों की हो तुमषे बौछार यही दुआ हम करते हैं बार बार ।। 💐👬💐”
नदी की भांति था तू भैया पता नहीं कहां खो गया, तेरी याद में यह दिल ❤️ हमेशा हमेशा के लिए सो गया..।
कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।
गम भी भुल जाते है जब वो पास आकर मुस्कुराता है, उसकी प्यारी सी बातें सुनकर मन हल्का हो जाता है मेरा छोटा भाई मेरे बिना एक पल भी रह नही पाता है।
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,इनको तू बेकार ना कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले भाई,घर के आँगन में दीवार ना कर।
भाई 👬 पर मुसीबत आये तो भाई 😎 संभाल लेता हैं,दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं..।
“💐👬💐 चारों तरफ तन्हाई है जिधर देखो उधर खाई है ये कैसी मुसीबत आई है पर किस बात की लड़ाई है जब अपने साथ अपना भाई है। 💐👬💐”
मुझे अपने भाई से प्यार करने से कोई नहीं रोक सकता.. लव यू छोटे भाई..
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
भाई बहन से प्यारा कोई रिश्ता नही होता, छोटे भाई से अच्छा कोई फरिश्ता नही होता।
माता पिता उंगली पकड़कर चलना और बोलना सिखाते है, परंतु जिंदगी में खुलकर रहना भाई सिखाता है।
“भाई का प्यार है सबसे प्यारा, जो बुरी नजर डाले वो दुश्मन है हमारा।
“💐👬💐 थोड़ा छोटा,थोड़ा बड़ा,थोड़ा मोटा सा है वो थोड़ा पागल,थोड़ा बुद्ध,थोड़ा खोटा सा है वो नाम है मयंकराज,ना जाने करता है वो क्या-क्या काज….. 💐👬💐”
“💐👬💐 मेरी कहानी का एक अन कहा, अनसुना किस्सा हो! मेरे प्यारे भाई आप मेरे जीवन का, बेहद अनमोल हिस्सा हो. 💐👬💐”
दुनिया में भाई जैसा कोई सच्चा दोस्त नहीं और और तुम जैसा कोई भाई नहीं।
मेरे भाई से न तो कोंईउल्झता हे,न ही भाई से अधिक कोईसमझता है।
मेरे माता-पिता ने मुझे जो सबसे बड़ा उपहार दिया, वह मेरा भाई है..!!
प्यार मोहब्बत का जिस सेएक अलग ही रिश्ता होता है,वो भाई बस भाई नहीं होताएक फ़रिश्ता होता है।
मेरे सर पर रहता है हमेशा मेरे भाई का हाथ,फिर चाहे हो जो भी हालातहम कभी ना छोड़ेंगे एक दूसरे का साथ।
“💐👬💐 खतरों का खिलाड़ी हूँ हर बार जीत को अंजाम देता हूँ एक प्यारी बहना ही है जिसके आगे कलाई थाम देता हूँ 💐👬💐”
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,किसी में इतनी ताकत नही,भाई हमारे दिल की आवाज है,हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।
जब तक मेरे दिल में भाई की यादें हैं, मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहेगी..!!
“💐👬💐 बड़े भाई की LIFE में छोटे भाई का होना, मानो ज़िन्दगी में सभी सपनो का साकार होने जैसा होता है।।। 💐👬💐”
“💐👬💐 भाई तेरी जब याद सताती है, आंखों से नींद ओझल हो जाती है। गुज़रा हुआ कल अब लौट नहीं सकता, अतीत वर्तमान में तबदील नहीं हो सकता.. 💐👬💐”
जमकर वो लड़ता है मुझसेखूब वो मुझे सताता है,मगर मुसीबत जब भी पड़तीतो भाई दौड़ा आता है।
मेरा छोटा भाई मेरा यार है, उसके होने से ही पुरा मेरा संसार है।
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
लोग कहते है, भाई भाई का दुश्मन होता है लेकिन रिश्ता अगर निस्वार्थ प्रेमसे निभाया जाए तो भाई भी भगवान से कम नहीं होता है।
तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।
भाई जीवन के साथ-साथ हमारे रास्ते बदल सकते हैं, लेकिन हमारे बीच का रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा..!!
दिल ❤️ के प्यार को कभी जताया नहीं, भाई 😎 तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं..।
भाई आपके मन को पढ़ सकता है, अपने दिल की सुन सकता है और आपको उसी तरह प्यार कर सकता है जैसे आप हैं।
अगर मुझे सबसे बेहतर भाई चुनना होता तो मैं तुम्हें ही चुनता..!!
तुझ जैसा यार कहां, जहां भाई नही वहां प्यार कहां।
हम दोनों भाइयों के बीच बहुत ही प्यार है, मेरा छोटा भाई मेरा सबसे अच्छा यार है।
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा काजो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,भगवान सरीखे माता-पिता हैंऔर फ़रिश्ते जैसा भाई है।
मुझे एक Insurance करवाना है, मेरे बढे भाई का प्यार हमेशा मुझपे बना रहे इस का Insurance करवाना है।
दुनिया में मची है खलबली, मेरे भाई को देखकर लोगों की जल पड़ी।
भाई बहन: आपका एकमात्र दुश्मन जिसके बिना आप रह नहीं सकते।
लाड प्यार का जिस सेएक अलग ही नाता होता है,वो भाई बस भाई नही होताएक ईश्वर का भेज दूत होता है।दो भाई शायरी
यू तो हजारों लोग मिल जायेगेलेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखानेवाला भाई, बिना नसीब नही मिलता..।
बड़ा भाई हमारा पहला दोस्त और दूसरा पिता होता है..!!
मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.!!!
मेरी आंखों का प्रकाश थाकर गया तू अंधेरा,कभी ना हटेगा यह अंधकारचाहे कितना भी हो जाए सवेरा..।
मेरे छोटे भाई ने हमारी खुशी के लिए खुद को भुला दिया, हमारे चेहरे पर खुशी देखकर खुद भी मुस्कुरा दिया।
छाया बनके रहता है वो हर क्षणएक क्षण को भी दूर ना रहतावो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीबल्कि एक सच्चा भाई ही होता है।छोटे भाई के लिए शायरी
मै मेरे छोटे भाई से बहुत प्यार करता हूँ, और उसके बिना मै अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता।
छोटी 🧒🏻 से लेकर हर बड़ी जिम्मेदारी को निभाता है, खुशनसीब होता है वो जो तुम जैसा बड़ा 👨🏻🦰 भाई पाता है..।
भाई के जैसा प्यार न हम किसी से कर सकते है,न हमें कोई कर सकता हैं।
“💐👬💐 उसकी हर बात के पीछे हमारा भला ही होता है कोई कुछ भी कहे भाई तो भाई होता है. 💐👬💐”