262+ Children'S Day Shayari In Hindi | Bal Diwas Shayari

Children'S Day Shayari In Hindi , Bal Diwas Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: October 11, 2023 Post Updated at: November 14, 2023

Children'S Day Shayari In Hindi : चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाताजन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता सबके मन को भाते चाचा नेहरूबच्चों को हँसाते चाचा नेहरूदिल में भरा अनोखा प्यारकरते वो बच्चों को प्यार बेशुमार

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था,बारिश में कागज़ की नाव थी,बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,बाल दिवस की शुभकामनायें।HAPPY CHILDREN’S DAY.

मां की कहानी थी परीयों का फसाना था,बारिश में कागज की नाव थी,बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,

बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं। और बच्चों से ही भविष्य की सारी आशाएं जुड़ी हैं।

खबर ना होती कुछ सुबह कीना कोई शाम का ठिकाना थाथक हार के आना स्कूल सेपर खेलने को तो जरूर था जाना!Happy Children’s Day 2022

जब थे दिन बचपन केवो थे बहुत सुहाने पलउदासी से न था नातागुस्सा तो कभी न था आताHappy Children’s Day

जिस के लिए बच्चा रोया था और पोंछे थे आँसू बाबा ने वो बच्चा अब भी ज़िंदा है वो महँगा खिलौना टूट गया– महशर बदायुनी

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,मेरा उनका नाता दिया बाती का,चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,मैं तो कहूं इन्कलाब जिंदाबाद।Happy Children’s Day 2022

हमारे बच्चें हमारे द्वारा दी गई वस्तुओं को याद नहीं करेगे बल्कि वे हमारे द्वारा प्रदत्त प्यार को ही याद रखेगे।

मैडम आज ना डाँटना हमेंआज हम खूब खेलेंगे और गायेंगेसाल भर हमने किया इंतजारआज हम बाल दिवस मनाएंगे

नेहरु का है जन्म दिन,आज सारे बच्चे आएगे,नेहरू जी को फूल गुलाब से,आप हम बच्चे सब महकाएँगे।

ना रोने की कोई वजह थी, ना हँसने का कोई बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है

ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना, बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु कामेरा उनका रिश्ता दिया बाती काचाचा का है प्यारा फूल गुलाबमैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद

भगवान् अपने सभी बच्चों को एक विशेष उपहार देकर भेजता हैं. जिन्हें बच्चें समय समय पर खोलते हैं।

आज का दिन है बच्चों का,कोमल मन का और कच्ची कलियों का,मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।Happy Children’s Day

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,बारिश में कागज की नाव थी,मां की कहानी थी और परियों का फसाना था।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“बच्चे की पहली खुशी यह जानना है कि उसे प्यार किया जाता है।”

मोहल्ले वाले मेरे कार-ए-बे-मसरफ़ पे हँसते हैं मैं बच्चों के लिए गलियों में ग़ुब्बारे बनाता हूँ– सलीम अहमद

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और येआने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है

मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेलेंगे गाएँगे साल भर हमने किया इंतजार आज हम बाल दिवस मनाएंगे।

चाचा का है जन्मदिवससभी बच्चे आएंगे,चाचा जी के फूल गुलाब सा…हम शमां को महकाएंगे !!Happy Children’s Day

कौन कहे मा’सूम हमारा बचपन था खेल में भी तो आधा आधा आँगन था– शारिक़ कैफ़ी

मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेले गाएंगे साल भर हमने किया इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे

मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेले गाएंगे,साल भर हमने किया इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे,चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।HAPPY CHILDREN’S DAY.

जब थे दिन बचपन के,वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,गुस्सा तो कभी न था आता!

अचकन में फूल लगाते थेहमेशा मुस्कुराते थेबच्चों से प्यार जताते थेचाचा नेहरू प्यारे थे

असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे कहाँ गया मिरा बचपन ख़राब कर के मुझे– मुज़्तर ख़ैराबादी

इतिहास हमे हमारे बच्चों की जिंदगी सवांरने के लिए प्रतिदिन हमारे द्वारा किये गए प्रयास के आधार पर तौलती है।

एक बच्चे से हम सीखते हैं कि हंसना और खेलना। आइए हम बच्चों का दिन मनाना जारी रखें।हैप्पी बाल दिवस!

चाचा का है जन्मदिवससभी बच्चे आएंगे,चाचा जी के फूल गुलाब सा…हम शमां को महकाएंगे !!Happy Children’s Day 2022

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे

बचपन के दौर में दोबारा वापस लौट जाना चाहता हूं. बाल दिवस की शुभकामनाएं.

देश के विकास के है आधार,हम सबही मिलकर करेगे,पंडित नेहरू के सपनें साकार।Happy Children’s day.

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल बड़े होकर क्या बनना है,अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है। ❞बाल दिवस की बधाई

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है, इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।

खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थक हार कर आना स्कूल से,पर खेलने तो जरूर जाना था।Happy Children’s Day

बच्चें कच्ची मिट्टी के घड़े की तरह होते है, जिन्हें जिस आकार में ढालना चाहे ढाल सकते हैं।

हम है इस देश के बच्चे,हम नही है अक्ल के कच्चे,हम आंसू नही बहाते है,क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे।

रोने की वजह ना थीना हंसने का बहाना थाक्यों हो गए हम इतने बड़ेइससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था!बाल दिवस की शुभकामनाएं!

दिखने में वो छोटा है,पर ख्वाब हैं उसके बड़े,देश से करता प्यार बेशुमार,मिले उसको खुशिया अपार..!!

बच्चे गीली मिट्टी की तरह हैं। उसे जैसा भी आकार दो, वह उसी तरह बनते हैं।

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारेमाँ-बाप के राज दुलारेआ गया है चाचा जी का जन्मदिवसआओ मिलकर मनाये बाल दिवसबाल दिवस की शायरी

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था, बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।

एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर– मक़सूद बस्तवी

दुनिया मे बस एक ही सुंदर बच्चा है, और वो बच्चा  हर मां के पास है।

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल,बड़े होकर क्या बनना है?अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है,चिल्ड्रन दिवस की दिवस की बधाई।

बचपन के वो दिन, वो खेल-खिलौने, उनकी यादों में हम अब भी खो जाते हैं। बचपन की वो मस्ती, वो नादानियाँ, अब भी हमारे जीवन का सबसे अनमोल समय हैं।

चाचा नेहरू का है जन्मदिवस, हम सब बच्चे आएंगे चाचा नेहरू के गुलाब से, हम यह दुनिया महकायेंगे। बाल दिवस मुबारक…

सबके मन को भाते चाचा नेहरूबच्चों को हँसाते चाचा नेहरूदिल में भरा अनोखा प्यारकरते वो बच्चों को प्यार बेशुमार

मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है उम्र का बेहतरीन हिस्सा है– जोश मलीहाबादी

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था बारिश में कागज़ की नाव थी बचपन का वो हर मौसम सुहाना था। बाल दिवस की शुभ कामनायें…

बच्चे पृथ्वी पर भगवान के प्रतिनिधि हैं। उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और भगवान हमेशा आप पर मुस्कुराएंगे। बाल दिवस की शुभकामनाएं।

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,दिल में भरा अनोखा प्यार, करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार

ओ मिलकर बाल दिवस मनाये,देश की आने वाली पीढ़ी को समझाएं,हैप्पी चिल्ड्रंस डे।HAPPY CHILDREN’S DAY.

बच्चे संवेदनशील और मासूम होते हैं,वे भगवान के छोटे स्वर्गदूत हैं औरमानव जाति का भविष्य।इस बाल दिवस पर बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं

बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी कि बड़े होते ही जिंदगी बड़ी मजेदार हो जायेगी

कुछ चीजें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकते हैं,ऐसी ही चीज हमारा बचपन है …हैप्पी चिल्ड्रन्स डे

हम सभी बड़े होने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं लेकिन फिर हम सभी अपने जीवन के सबसे अच्छे दिनों को याद करते हैं। सभी को बाल दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बच्चों के साथ वक्त बिताने से आत्मा प्रसन्नचित रहती है तथा मन के सारे दुःख मिट जाते हैं।

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का, मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब, मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद।

जब थे दिन बचपन के,वो थे बहुत सुहाने पल,उदासी से न था नाता,गुस्सा तो कभी न था आता,चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाएं।HAPPY CHILDREN’S DAY.

बचपन बड़ा सुहाना होता है,हर गम से अनजाना होता है,दिन कटते हैं हंसते हंसते,न कोई अपना बेगाना होता है

रोने की वजह ना थी ना हंसने का बहाना था क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था

बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं,उसे कैसा भी आकार दो,वह उसी तरह बनते हैं,बच्चों को प्यार की जरूरत है,खासकर तब जब वह कोई गलती करें..!!

बच्चे स्वर्ग के फूल हैं। आइए इस दुनिया को अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित और सुखद जगह बनाएं। बाल दिवस की शुभकामनाएं!

देश की प्रगति के हम है आधार,हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।हैप्पी चिल्ड्रेन डे

हमारे बचपन का वह दिन,मैं बहुत याद करता हूं,बचपन यूं ही गुजर जाता है,जब तक हमको उसका अहसास होता है,तब तक वह अतीत बन जाता हैबाल दिवस की शुभकामनाएं।

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,दिल में भरा अनोखा प्यार,करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।Happy Children’s day.

मां की कहानी थी,परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे चारो और मनमोहक सुन्दरता है क्योंकि मेरे हर ओर सुंदर बच्चें हैं।

दुनिया में पैदा हुआ हर बच्चा ईश्वर का एक नया विचार है, एक ताजा और उज्ज्वल संभावना है।

Recent Posts