Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.
बचपन का सुकून आज भी याद आता है, माँ के हाथों का खाना उनके ही हाथों से खाना आज बी याद आता है।
भगवान से ऊंचा दर्जामाँ का क्यों होता है?क्योंकि भगवान तोकर्मों के हिसाब से फल देते हैंलेकिन माँ हमें अपना सब कुछहमारी करतुते देखे बिना दे देती है
तुम आज 15 साल की हो गई हो पर भले ही 20 साल की हो जाओ या 40 की लेकिन मेरी जिंदगी की हमेशा रानी रहोगी। हैप्पी बर्थडे!!!
बहाना नहीं चाहिए होता था खुश होने का, ना रोने की कोई ठोस वजह होती थी, ना डांटता था कोई गलतियों पर मुझे, ना गलतियों की कोई ठोस सजा होती थी।
“💐👨👨👶 प्यारी सी मुस्कान पा कर दिल खुशियों से भर गयाआप को बधाई देने का सौभाग्य हमें मिल गया 👨👨👶💐”
वास्तविकता को जानकर,मेरा भी सपनों से समझौता हुआ,लोग यही समझते रहे,लो एक और बच्चा बड़ा हुआ।
पिता होना सही मायने में एक आशीर्वाद जैसा है और यह भूमिका हलके में लेने वाली नहीं है। – डेरेक पोलेन
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
बाल मजदूरी बंद हो, बचपन के मुख पर आनंद हो!
जब भी आवाज लगाता है खिलौने वाला, कितने बच्चों की ख्वाहिशें आज भी टूट जाती है.
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा हीमेरे दिल का सुकून होता है।
यूँ भूख से गरीबी से मजबूर हो गए,छोड़ी कलम किताब तो मजदूर हो गए
अब और क्या लिखूं उसकी #प्यारी मुस्कान के बारे में, बस कुछ यु समझ लो चमकता #चांद है लाखों सितारों में!!
माँ भगवान से भी ज्यादा कीमती है,क्योंकि भगवान ने तो हमारी किस्मत मेंसुख और दुख दोनों लिखे हैं।जबकि माँ सिर्फ सुख ही लिखती है।Love you MAA😘😘
काश मैं लौट जाऊं… बचपन की उन हसीं वादियों में ऐ जिंदगी जब न तो कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था!
बाल मजदूरी एक पाप है जिसके जिम्मेदार आप भी हैं
“ मिठाई खिलाईं और खुशियां मनाईं हैं,नन्ही सी परी जन्म लेकर आई है,उसके जन्म लेने की खुशी,स्वर्ग में देवताओं ने भी मनाई है….!!
बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाइयां और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे।
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और Fit, हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर Hit. 🎂🎂🎂
माँ से बड़ा कोई भगवान हो ही नहीं सकताक्योंकि जब भगवान को भी अवतार लेना होता हैतो उससे भी माँ की कोख की ही जरूरत पड़ती है
दिल भी इक ज़िद पे अड़ा है किसी बच्चे की तरहया तो सब कुछ ही इसे चाहिए या कुछ भी नहीं
दुनिया के सबसे खूबसूरत रंग होते हैं बच्चों के चेहरे में,उनके मासूम नज़रें हमेशा याद रहती हैं दिल में।
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता और बचपन में जी भरकर रोया करते थे
एक बच्चे की मुस्कान आपके पुरे दिन के तनाव को दूर करने के लिए काफी है।
गरीबी खुद #अपमानजनक नहीं है, सिर्फ उस “गरीबी” को छोड़कर, जो आलस्य, व्यसन, #फिजूलखर्चों और मूर्खता के कारण हुई हो।
हर बात को बचपन में मज़ाक में लिया करते थे, इन नन्हे गुलाबी होठों को बस हसने का बहाना चाहिए होता था।
“💐👨👨👶 आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा आसपास के लोगों के लिए सूर्य की तरह खुशी की किरणें दे 👨👨👶💐”
वो माँ ही है जो जीवन का पहला पाठ पढ़ाती है।
बच्चो की प्यारी मुस्कान देख कर खुश हो जाता हूँ, इसलिए कुछ वक्त बच्चों के साथ बिताता हूँ !
#बेटी के रूप में परी आई है, अपने साथ कामयाबी लाई है, उसके आने की खुशी में हमने अपने मोहल्ले में मिठाई बंटवाई है।
बच्चों की नादानी में हमेशा सीख मिलती है,उनसे हम दिलचस्पी लेते हुए कुछ नया सीखते हैं।
हंसता हुआ, खेलता हुआ नव रत्न आया हैदुआ है रब से खुशियों से भर जाए आपकी झोली।
आपके घर पड़े हैं नन्ही सी परी के छोटे छोटे कदम,यह है आपके घर और जीवन पर साक्षात् लक्ष्मी का आगमन।
रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही हैबिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है
लहराई खुशियों की वैजयंतीजो आया कन्हैया छमकाने पायल।है कितने प्रसन्न दम्पतिदिल हो रहा अब उसका कायल।।
अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।
वो फूल हो तुम हम जिसकी जीवन में खुशबु लेते हैं, आज तुम्हारे जन्मदिवस पर तुमको बधाई देते हैं. 🎂🎂🎂
भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।
पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
खेल खूब खिलाएंगे नन्ही सी जान को पढ़ा -लिखाकर राजा बाबू बनाओ घर के चिराग को
थोड़े से लिबास में ख़ुश रहने का हुनर रखते हैं, हम गरीब हैं साहब, अलमारी में तो खुद को कैद करते हैं।
शौक जिन्दगी के अब जरुरतो में ढल गये, शायद बचपन से निकल हम बड़े हो गये।
हर वो ख्वाब हो पूरा, जो तेरी आँखों में हो, खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो. 🎂🎂🎂
दिन बचपन के किसी को ठीक से याद नहीं रहते, पर याद बचपन के दिनों को सब बहुत ठीक से करते हैं।
दूर मुझसे हो गया बचपन मगरमुझमें बच्चे सा मचलता कौन है।
बाल मजदूरी की रोकथाम हम सब मिल कर करें ये काम
बेटी लक्ष्मी बनो, तुम दुर्गा बनो,तुम सरस्वती सी विद्वान बनो,अपने बुद्धि कौशल के द्वारा,तुम जग से लड़ सकती हो।राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार, जीवन में आगे बढ़ो खुशियाँ मिले अपार. 🎂🎂🎂
“💐👨👨👶 यह खुशी आपको जिम्मेदार और विनम्र बनाएगीआपके और परिवार के जीवन को सुख से भर जाएगी 👨👨👶💐”
बचपन में पैसा जरूर कम था, पर यकीन मानो उस बचपन में दम था.
दुनिया में लाखों लोग मिल जाएंलेकिन एक “माँ” की कमीकोई पूरी नहीं कर सकता।
ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है
बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार,फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार।
बच्चे किताबें रखने के लायक हैं, ईंटों के नहीं। बाल मजदूरी बंद करो!
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की
“ घर आई है आपके नई संतान,आपकी ही तरह करेगी बड़ों का सम्मान,फूलों की तरह महकाएगी आपका जीवन,पूरा करेगी आप सबका हर एक अरमान…..!!!
कई गरीब भूख से मर गए तो कुछ_अमीर आहों से मर गए, और जो लोग इनसे बच गए वो इस “दुनिया” के झूठे रिवाजों से मर गए|
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नही, क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की इतनी औकात नही.|
“ संतान की प्राप्ति से शुरू होता हैएक नया पाठ,खुशियों से भरा होता हैमाता-पिता बनने का एहसास…..!!
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है, छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है, हमारी खुशियों में आपका स्वागत है.
“ नवजात शिशु के आगमन पर ढेरों पकवान बनाइए,दुनिया को भूलकर सारी, खुद भी बच्चे बन जाइए।नवजात शिशु के लिए ढेरों शुभकामनाएं…!!
माँ उस गोंद की तरह है जो पूरे परिवार को एक साथ चिपका कर रखती है।
इक खिलौना जोगी से खो गया था बचपन मेंढूँडता फिरा उस को वो नगर नगर तन्हा
जिंदगी में जो कभी हमसेखफा नहीं होती वह माँ ही होती है।
वो बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गईजब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे…।
एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।
मेरी बुराई ज़रा सँभलकर करना, तुम्हारे अपनों में कुछ मेरे भी शामिल है..!
कोमल है कमज़ोर नहीं है,शक्ति का रूप ही बेटी है,जग को जीवन देने वाली,मौत भी तुझसे हारी है।।राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
एक बेटा जानता है कि वो बड़ा हो रहा है, क्योंकि अब वो पापा की तरह दिखने लगा है।
जैसे बिन किनारे की कश्ती,वैसे ही हमारे बचपन की मस्ती।