1840+ Child Shayari In Hindi | बचपन शायरी स्टेटस

Child Shayari In Hindi , बचपन शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: September 29, 2023

Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.

पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।

माँ के प्यार के आगेदुनिया का हर प्यार फीका है।

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ. 🎂🎂🎂

ख्वाहिशें कम हों तो आ जाती है नींद पत्थरों पर भी,,,वरना बहुत चुभता है मखमल का बिस्तर भी..

सबको ज़िन्दगी में एक माँ मिलती है, उसका सम्मान करें, माँ का आदर करें और उस से प्यार करें.. जैसे वो आपसे करती है।

“बच्चे के साथ रहने पर तो हमारी आत्मा भी स्वस्थ हो जाती है।”

घुमक्कड़ों के लिए स्वर्ग है हजारीबाग का ये पहाड़ ! मानसून में आकर्षक तस्वीरें देख हो जाएंगे दंग

“💐👨‍👨‍👶 घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया हैगरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है 👨‍👨‍👶💐”

हर रोज ये बच्चे जहां से जवाब मांगते हैं,मन ही मन ये बच्चे अपने लिए खिलौने और किताबें मांगते हैं

#मुझे चाचा बना दिया, भाभी ने लड़के को जन्म दिया, हमारे घर को एक प्यारा-सा बच्चा देकर, घर की खुशियों को बढ़ा दिया।

इन हाथों में इमारत की ईंटें नहीं, राष्ट्रनिर्माण की ईंटें थमाएं। बच्चों को बाल मजदूर नहीं, राष्ट्रनिर्माता बनाएं॥

आज का दिन आपके जीवन का बहुत खास बने, ईश्वर करे वो आपको सभी दुखो से आजाद करे. 🎂🎂🎂

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशिया चूमे कदम तुम्हारे यह आशीर्वाद है हमारा. 🎂🎂🎂

माना मेहनत श्रम जीवन में आवश्यक, लेकिन शिक्षा का है अपना महत्त्व!!

पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।

बड़ी हसरत से इंसाँ बचपने को याद करता है ये फल पक कर दोबारा चाहता है ख़ाम हो जाए।

हर सफल आदमी के पीछे एक ड्राइविंग फाॅर्स होती है और वो फाॅर्स अधिकतर माँ के प्यार और समर्थन की होती है।

“ आपके घर मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है,नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है..!!

साक्षर होगी भावी पीढ़ी तो , सुनहरा होगा देश का भविष्य

दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन में सो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम।

आसमान में उड़ती… एक पतंग दिखाई दी… आज फिर से मुझ को.. मेरी बचपन दिखाई दी..

बच्चे के जन्म से ज्यादा खूबसूरत और कुछ नहीं होता हैं। बेटे के जन्म के लिए आपको बहुत बहुत बधाई

ईश्वर से प्रार्थना है की खुशियों की छाया आपकेजीवन में हमेशा छाई हो, इस नन्हे मेहमान की आपको बधाई हो।

तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा, मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा. 🎂🎂🎂

भूखे चेहरों पर लिए चाँद से प्यारे बच्चेबेचते फिरते हैं गलियों में गुब्बारे बच्चे

आपके जीवन में नए शिशु का स्वागत है, भगवान आप सभी को जीवन भर प्यार, स्वास्थ्य, सुखी बनाए रखे।

“💐👨‍👨‍👶 बच्चों का न तो अतीत है और न ही भविष्य। वे वर्तमान का आनंद लेते हैं, जो हम में से बहुत कम लोग करते हैं। 👨‍👨‍👶💐”

बेटियाँ हमारा गर्व हैं, हमारा स्वाभिमान हैं !राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की सभी बेटियों को उज्जवल भविष्य, स्वस्थ एवं शिक्षित जीवन की शुभकामनाएं !

यूँ गरीब कहकर खुद की तौहीन ना कर, ए बंदे गरीब तो वो लोग है जिनके पास ईमान नहीं है।

इस शुभ दिन पर दुआए हैं हमारी दुनिया में जितने लोग है उतनी उम्र हो तुम्हारी. 🎂🎂🎂

ऐसा कोई शब्द नहीं जो माँ से छोटा हो और ऐसा कोई अर्थ नहीं जो माँ से बड़ा हो।

वो  बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई, क्या उमर थी कि, शाम हुई और सो गये

तुम्हारी cuteness में वो शक्ति है जो किसी भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। Wishing You Great Birthday My Girl 🎂

New_Dp कडकना एकदम रापचिक डरती है दुनियाँ अपने काम से गांड फट जाती है दुश्मनो के सिर्फ मेरे नाम से.|

याद आती है आज छुटपन की वो लोरियां,माँ की बाहों का झूला ,आज फिर से सूना दे माँ तेरी वो लोरी,आज झुला दे अपनी बाहों में झूला.

बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दीजिए, आपकी उदासी को दूर कर देगी, बच्चे की मुस्कान आपके उदास चेहरे को भी, मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी !

हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।

किसी को कदर नहीं उसकी और कोई उसको जान से भी ज्यादा प्यार करता है।।

आज तुम्हारा पहला जन्मदिन है। शायद तुम याद नहीं रख पाओगे लेकिन हम मैं यह हमेशा याद रहेगा क्योंकि यह बहुत स्पेशल दिन है। हैप्पी बर्थडे शहजादे!

“ धुंधली पड़ जाती है दुनिया की खुशियां सारी,बच्चे की हर हरकत होती है इतनी प्यारी।बच्चे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं…!!!

देवी आज कन्या के रूप मेंजन्मी आपके घर।उसकी छम छम से अबआपका घर बने स्वर्ग।।“पुत्री रत्न प्राप्ति पर बधाई”

ना मैसेज से ना जुबान से, ना गिफ्ट से ना पैगाम से’ आपको जन्मदिन मुबारक हो, सीधे दिल और जान से. 🎂🎂🎂

प्यार करो उस जान को इतना की वो आप जैसे और भी जान को जन्म दे पाए।।

परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।

शादी का मतलब यह नहीं कि एक आदर्श जोड़ी बनकर साथ रहें शादी का मतलब यह है कि एक-दूसरे की कमियों को स्वीकारते हुए साथ रहा जाए.

किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश, तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की

भूक चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे

आपकी खूबसूरत  बेटी का इस दुनिया में स्वागत है पूरा जीवन खुशियों से भरा हो और क़ामयाबी कदम चूमे।

“ मुस्कुराता रहे आपका लाडला हमेशा,उसका भाग्य हो कुबेर के जैसा।बेटे के जन्म की बधाई…!!!

मां का कर्ज एक ऐसा कर्ज है जिसे हम जिंदगी भर की कमाई देकर भी नहीं चुका सकते।

शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।

वो बचपन के भी क्या दिन थे मेरे न फ़िक्र कोई न दर्द कोई, बस खेलो, खाओ, सो जाओ बस इसके सिवा कुछ याद नहीं।

आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।

ईश्वर ने आनादित होकर दिया आपको स्नेह अपार। संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई .

मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है “बेटी”मत बाँधों बेड़ियों में ऊँची उड़ान भर सकती है “बेटी”

बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे जहां चाहा रो लेते थे,पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसूओं को तनहाई.

बिलकुल नासमझ थी बचपन की दोस्ती, गुरूजी के एक के कान पकड़े जाने पर हर गलती का इलज़ाम सब मिल कर सर पर लेते थे।

मिले खूब वात्सल्य आपका सर्वगुण संपन्न करे हर वार बच्चे के जन्म की हार्दिक शुभकामनाएं।

ना ही शर्तें होती थी, ना ही नियम-कानून होते थे, वो बचपन की अदालतें शरारतों की दलील पर चला करती थी।

“💐👨‍👨‍👶 रोते रोते प्यार से आई रानी बिटिया तुम्हारे दामन मेंपरिवार में छाई है खुशियाँ, सौभाग्य आया घर आंगन में👨‍👨‍👶💐”

कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन सेकहीं भी जाऊँ मेरे साथ साथ चलते हैं

#मां लक्ष्मी ने जन्म लिया है, धन-दौलत से घर भर दिया है, कभी दौलत की कमी होती थी अब पैसों से घर भर दिया है।

#आपकी खाली झोली भर गई है, माता-पिता बनाने की खुशी नई है, सबने बधाई दे दी होगी आपको, अब हमारी बधाई देने की बारी आई है।

रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था…..

“💐👨‍👨‍👶 परिवार में नन्हा सदस्य आने पर बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से बालक को ढेर सारा आशीर्वाद 👨‍👨‍👶💐”

“💐👨‍👨‍👶 एक माँ अपने शिशु की मुस्कान को छोड़कर दुनिया मे हर चीज का विरोध कर सकती है। 👨‍👨‍👶💐”

वो पूरी ज़िन्दगी रोटी,कपड़ा,मकान जुटाने में फस जाता है,अक्सर गरीबी के दलदल में बचपन का ख़्वाब धस जाता है।

आपका यह प्रेम फूलमहकाये आपका जीवन।करे आपके सपनों को पूराजिंदगी जिये मन भावन।।“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

वो तो कहो मौत सबको आती है वरना, अमीर लोग कहते गरीब था इसलिए मर गया।

हमें इंतजार था कबसे, बच्चे को प्यार मिलें सबसे, बच्चे का जन्म हुआ तबसे, खुशियां मिले सबसे।

जाने कब बीत गए वो दिन बचपन के ना खबर हुई ना सबर हुआ।

Recent Posts