1840+ Child Shayari In Hindi | बचपन शायरी स्टेटस

Child Shayari In Hindi , बचपन शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: September 29, 2023

Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.

दुनिया का सबसे खूबसूरत पल,बधाई हो बेटी हुई हैबेटी होने पर गर्व कीजिये

मैदान में मना करते थे तो गली में खेलते थे, गली में मना हुआ तो छत पर खेलते थे, बचपन में खेलने का फितूर ही ऐसा था की घर में बैठना गवारा नहीं था।

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है. 🎂🎂🎂

“💐👨‍👨‍👶 छोटे हाथ, छोटे पैर, छोटे दांत रहते है इतने मीठेछोटी आँखे जो चमकती है, चमकदार चांदनी के जैसी, आपको तंग करने के लिए भुजाये ही है काफी 👨‍👨‍👶💐”

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको. 🎂🎂🎂

चंद्रयान चाँद पर बैठा हुआ है और मेरे देश का बच्चा विद्यालय की कक्षाओं को छोड़ कर दूकान पर बैठा हुआ है।

आपका बेटा जग में ऊंचा नाम करे आपके घर को ढेर सारी शरारतों से भरे। छोटे राजा साहब आये है, संग मै बहुत खुशियां लाए हैं।

“ सुबह की लाली है,बिटिया के जन्म की खुशहाली है,शुभकामनाएं आपको,आपके घर मां लक्ष्मी स्वयं आई है…!!

सीखने की कोई उम्र नही होती,और फिर सीखते-सिखाते बचपन गुज़र गया।

भगवान ”गरीब” को गरीब रखकर ‘आजमाता’ है कि वह_हिम्मत रखता है या नही

मेरी किस्मत में कभी भीदुख नाम का शब्द नहीं होता,अगर किस्मत लिखने वालीमेरी माँ होती तो।

“ बच्चे के जन्म से घर में खुशी आई है,हर तरफ मुस्कान-ही-मुस्कान छाई है,उसके नन्हे कदमों के घर में पड़ते ही,सबने होली-दिवाली एक साथ मनाई है….!!!

“ रब ने क्या तरकीब चलाई,घर आपके एक नन्ही सी परी आई…!!

खेलने के लिए खिलौने कम बहाने ज्यादा होते थे, सुबह दोपहर शाम हर वक़्त हम चार दोस्त मैदान में होते थे।

“ अपने सारे काम को भूलकर,बच्चा आपको अब बनना होगा,कभी शरारतों से तो कभी मस्ती से,बच्चे के साथ हरदम रहना होगा….!!!

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है,पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है।

मेरे दिल के किसी कोने में, एक मासूम सा बच्चाबड़ों की देख कर दुनिया, बड़ा होने से डरता है

जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश कर रहे होते हैं तब हमारे बच्चे हमें बता देते हैं कि जीवन असल में है क्या।

यह एक बच्चे की मुस्कान है जो जीवन को जीने लायक बनाती है।

अगर किसी की पूजा करनी ही हैतो इतना याद रखनाकि घर से बड़ा कोई मंदिर नहींऔर माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं

कुछ नहीं चाहिए तुझ से ऐ मेरी उम्र-ए-रवाँमेरा बचपन मेरे जुगनू मेरी गुड़िया ला दे

हंसाते रहे आप हजारो के बीच में, जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच में रोशन हो आप इस तरह दुनिया में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच में.

“💐👨‍👨‍👶 हर किसी की गोद में खेलने घर में आया है एक छोटा मेहमानखुशियों की बौछार लाए यह हम सबकी निगाहों की है जान 👨‍👨‍👶💐”

एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर।

खुद से ज्यादा दूसरों पर मत रहना निर्भर करते रहते रहना हमेशा मेहनत,आज नहीं तो कल,बदलेगी तुम्हारी किस्मत।Happy Birthday My Child

हमारा ध्यान रखते रखतेजो खुद को भूल जाती हैदुनिया में वो एक ही शख्सियत हैजो माँ कहलाती है

माँ बनना सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाली मोकरी के बराबर है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस नौकरी में प्यार मिलता है।

हमने अब ये ठाना है बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है।

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा मेंफिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते- बशीर बद्र

जो सपने हमने बोए थेनीम की ठंडी छाँवों में,कुछ पनघट पर छूट गए,कुछ काग़ज़ की नावों में।

जीवन का अनमोल तोहफारब ने डाला है आपकी झोलीअब देखना आपके भाग्य कीलगेगी बड़ी ही महंगी बोली

जीवन में आपको खुशियां मिले सारी, आपका बच्चा बने संस्कारी।

तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना-दन.|

माँ वो है जो हर किसी की जगह ले सकती है लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।

एक मुस्कुराता हुआ बच्चा आपकी बाहों में थोड़ा सा जीवित स्वर्ग होने से कम नहीं है।

अगर आप अपनी क्रश की आंखों से आंख मिलाते हैं थोड़ा सा इस्माइल पास करते हैं और शर्मीले व्यवहार से वहां से निकल जाते हैं तो लड़की को यह काफी पसंद आता है।

“ स्पर्श ही मां का पहला ज्ञान,न वेद. न कोई कुरान,शीतल है, निश्छल है,कोरे कागज सा उसका मन है…!!!

हँसते खेलते गुज़र जाये वैसी शाम नही आती,होंठो पे अब बचपन वाली मुस्कान नही आती।

जज्बातों को इनके जो लोग समझे जरा फिर कभी कोई बच्चा ना दिखेगा श्रमिक की तरह।।

माँ चारों तरफ से मुसीबतों से घिरी होलेकिन फिर भी बिना हिम्मत हारेअकेली लड़ती रहती है

तू जान है हमारीतेरे लिए धड़कता है हमारा दिल,तुम्हारे जीवन में ना आए कोई मुश्किल,तुम पाओ की हर मंजिल।बच्चे को जन्मदिन मुबारक हो !!

एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,पराये घर की पहचान होती है बेटी।

शरारत करने का मन तो अब भी करता हैं,पता नही बचपन ज़िंदा हैं या ख़्वाहिशें अधूरी हैं।

मां बनने के इस शुभ दिन की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।

माँ कभी रिटायर नहीं होती, चाहे बच्चे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएँ।

“ हम उम्मीद करते हैंकि नन्हा शिशु अपने और अपनों कोसूरज की तरह खुशियों की किरण दे।बच्चे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं….!!!

“💐👨‍👨‍👶 नए बच्चे के आगमन पर माता-पिता को बधाई। बच्चे को कई आशीर्वाद और शुभकामनाएं! 👨‍👨‍👶💐”

राजकुमार के जन्म से हमने भुला दिये है सारे गम, हमारे घर में नन्हे राजदुलारे आपका वेलकम।

खिलौनों से खेलने की उम्र में उसे हर खिलोने का दाम पता था, कौन कहता है आज कल के बच्चो को पैसे की क़ीमत ही नहीं जानते।

“💐👨‍👨‍👶 आपको नवरत्न प्राप्ति के लिए बहुत-बहुत बधाइयां 👨‍👨‍👶💐”

एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक बना देती है।

“💐👨‍👨‍👶 जब तक हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते, तब तक हम माता पिता के प्यार का एहसास कभी नही जान पाते। 👨‍👨‍👶💐”

जो #गरीबों पर दया करता है, वो “परमपिता” को ऋणी बना देता हैं.

जज़्बा बचपन का वो कहाँ खो गया ज़िन्दगी में, जब पतंग भी उड़ानी थी तो सबसे ऊंचाई पर।

“ घर में छोटा सा नन्हा मेहमान आया है,घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है…!!

पहले घर अधुरा सा लगता है, स्वागत है नन्हे बेटे आपका, अब घर पुरा सा लगता है।

खेलना है मुझे मेरी माँ की गोद में,के फिर लौट के आजा मेरे बचपन।

आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,आज उसी पर प्यार आता है,काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।

गरीबी स्वयं में #अपमानजनक नहीं होती है, यह तब “अपमानजनक” बन जाती है जब यह आलस्य, असंयम,  #फिजूलखर्ची और बेवकूफी के कारण उत्पन्न होती हैं.

तुम्हारे जन्मदिन पर ये प्राथना हैं हमारी, जितने दिन रहेगा सूरज, उतनी उम्र हो तुम्हारी. 🎂🎂🎂

आपको देखकर मुस्कुराता हुआ बच्चा खुश होने का एक सुंदर कारण है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बेटियों को सशक्त बनाने का संकल्प लें।

“ घर में बहुत दिनों के बाद खुशी का त्योहार आया है,एक नन्हा सा घर में राजकुमार आया है..!!

#अपनी प्यारी-सी मुस्कान से हर गम को दूर कर देती है, मेरी प्यारी बेटी पूरे घर को खुशियों से भर देती है।

यदि आप दुखी हैं, तो बच्चे को पकड़ें। उनकी छोटी सी मुस्कान आपके सारे दर्द को दूर कर देगी।

लाइफ का हर Goal रहे आपका Clear, तुम Success पाओ Without any फिअर 🎂🎂🎂

एक माँ का अपने बच्चे के लिए प्यार दुनिया में और कुछ नहीं है।

ये बच्चे हैं भविष्य भावी कल के इनकी भी होगी पहचान आगे चल के ना बनना ग्रहण इनके बचपन के।।.

बचपन मैं यारों की यारी ने,एक तोफ़ा भी क्या खूब दिया,उनकी बातों के चक्कर में पड़,माँ बापू से भी कूट लिया।

“ घर आया एक नन्हा मेहमान,आया मुझे अपना बचपन याद,बढ़ाएगा ये घर का मान-सम्मान,खुशियों का मिले इसे हरदम आशीर्वाद…!!

उस बच्चे का तो बचपन भी जाया है जिसके नन्हे सर पर गरीबी का साया है।

हँसते खेलते गुजर जाए वैसी शाम नहीं आती हैं, होठों पर अब बचपन वाली मुस्कान नहीं आती हैं.

Recent Posts