Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.
आओ भीगे बारिश मेंउस बचपन में खो जाएंक्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया मेंचलो फिर से कागज़ की कश्ती बनाएं।
बेटी बचाओ और जीवन सजाओबेटी पढ़ाओ और खुशहाली बढ़ाओराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं…
सब मिलकर खाएं कसम, बाल मजदूरी करें खतम!
आज से पितृत्व की यात्रा शुरू हो रही है। Welcome to our baby in the world.
बचपन तो वहीं खड़ा इंतजार कर रहा है,तुम बुढ़ापे की ओर दौड़ रहे हो।
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझसे मेरी जवानीमगर मुझको लौटा दो बचपन का सावनवो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी
माँ का प्यार ही सब कुछ है। यही है जो बच्चे को इस दुनिया में लाता है और उसके आस्तित्व को ढालता है।
बचपन के किस्सों में जिन्दगी ढूढ़ते हैं,वो बे परवाह बचपन, वो छोटी-छोटी खवाहिशें
और उन सोच को बदलने के लिए ही बेटी सर्वश्रेठ है।।
वो बचपन था या सपना आज भी यकीन नहीं होता, उस दौर हक़ीक़त भी सपनों से हसीं हुआ करती थी।
तेरी नन्ही-सी मुस्कान का यह सारा जग दीवाना है,जन्मदिन का स्पेशल अवसर है तो ढेर सारी खुशियों के साथ मनाना है।।Happy Birthday Little Champ 🎂🎂
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझेकहाँ गया मेरा बचपन ख़राब कर के मुझे
ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है,जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है
हर राह आसन हो,हर राह पे खुशिया हो,हर दिन ख़ूबसूरत हो,ऐसा ही पूरा जीवन हो,यही हर दिन मेरी दुआ हो,ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
कभी कंचे तो कभी लट्टू बचपन में खिलौने कम नहीं थे, पर बचपन के दिन काफी कम थे।
कुछ मुझे अच्छा तो कुछ मुझे खराब कहते है, लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है.|
अगर माँ की ममता कोऔलाद समझ जाएतो यह धरती स्वर्ग बन जाए
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें,बडी मुद्दत हुई बेवजाह हँसकर नही देखा।
आजकल आम भी पेड़ से खुद गिरके टूट जाया करते हैं छुप छुप के इन्हें तोड़ने वाला अब ✒ बचपन नहीं रहा.
#भगवान के आशीर्वाद के रूप में भेजी गई बेटी आपके जीवन को और अधिक खुशनुमा बनाए। आपको बहुत-बहुत बधाई हो।
उम्र ने तलाशी ली, तो जेब से लम्हे बरामद हुए…कुछ ग़म के थे, कुछ नम थे, कुछ टूटे…बस कुछ ही सही सलामत मिले,जो बचपन के थे…
अपमान करते है पुराने ज़माने की सोच रखने वाले,
#आप दोनों के रिश्ते मजबूत रहेंगे, शिशु आप दोनों को मम्मी-पापा कहेंगे, उनके आने से दोनों को जीवन में अच्छे मुकाम हासिल होंगे।
नसीबो से मिलती है वो पारी जिसकी कामना पूरा जहाँ करता है,
बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी,अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है.
“ घर का चमकता सितारा होगा,सबका ये लाडला-दुलारा होगा,रिश्तों का ये मजबूत धागा होगा,अपनों के दिलों का राजा होगा….!!
देखो आ गया जिसका था इंतजार,लाया है साथ में खुशियों की बहार,देखने आया है उसे मेरा पूरा परिवार,उसे हमारा भी आशीर्वाद और प्यार।
जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।
जिस के लिए बच्चा रोया था और पोंछे थेआँसू बाबा ने वो बच्चा अब भी ज़िंदा हैवो महँगा खिलौना टूट गया
यह खुशखबरी सुनकर बहुत हर्ष हुआ, नए बच्चे को आशीर्वाद ओर आपको बहुत बहुत बधाई।
राहों में कांटे थे फिर भी वो चलना सीख गया, वो गरीब का बच्चा था हर दर्द में जीना सीख गया।
एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर जो प्रभाव पड़ता है, उसकी कोई गिनती नहीं।
पुत्री रत्न प्राप्ति पर आपको बहुत-बहुत बधाइयां ! Putri Ratna Prapti Par Aapko Bahut-bahut Badhaiyan !
“💐👨👨👶 पिता बनने के शुभ दिन पर आपको बहुत बहुत बधाई 👨👨👶💐”
निगाहें इनकी कल के सुनहरे सपने संजोती है साँसों में इनके है जज्बा भरा इन्हें मौका तो दो जरा होगा भविष्य पर एहसान तेरा।।
आपकी गोदी में खिला अरमानआया प्यार सा इक मेहमान।देकर आपको माता पिता का सम्मानदी समाज में इक नई पहचान।।
जिस पल का हमें था इंतजार, निगाहों देखने को थी बेशुमार, हमारे घर का चिराग लेकर आया खुशियां बहार।
कल की फ़िक्र करने का वक़्त ही कहाँ था, मुझे तो बस छत पे पतंग उड़ाने के वक़्त की फ़िक्र थी।
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
“ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम आया है,खूब सारी बधाई आपके घर नन्हा मेहमान आया है…!!
बच्चे तो देश को आगे ले जायेंगे, अगर इन्हें मजदूरी पर ना लगायेंगे
मेरे होठों पर जब भी मुस्कान आता हैं, मेरा कोई अपना बड़ा परेशान हो जाता हैं.|
बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है और अपने और अपने देश के माथे से कलंक मिटाना है
पिता बनने के सौभाग्य दिवस की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
बच्चों का ख्याल रखने मेंजो हर वक्त उलझी रहती है,उसे पता ही नहीं चलता किकब उसके चेहरे परझुर्रियां आ जाती है।
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
कौन कहता है कि मैं जिंदा नहीं,बस बचपन ही तो गया है बचपना नहीं।
अपने बेटे के साथ जादुई सफ़र करने के लिए तयार हो जाओ।
बचपन में खिलौना ही खज़ाना था, पर उसे छुपाने के लिए तिजोरी पर खर्चा नहीं करना पड़ता था।
चंद सिक्कों ने बचपन जिसका छीन लिया , उसके लिए थोड़े सपने बुनने की बात करता हूँ मैं
मैं जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां हो। आशा करता हूं कि मैं तुम्हें जन्मदिन पर एक ट्रक भर कर चॉकलेट भेज पाऊंगा।
बच्चों की एक मुस्कान पर समय थम जाता है मुस्कुराता देख इनको हर कोई भूल ग़म जाता है !
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।
मुखौटे ✒ बचपन में देखे थे, मेले में टंगे हुए, समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे चढ़े हुए.
इनको करने दो पढ़ाई, ना करवाओ इनसे कमाई!
माँ का दिल इतना बड़ा है कि उसमें आपको हमेशा माफ़ी ही मिलेगी।
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी
परी आयी एक नन्ही – मुन्नी सी आयी लेकर खुशियों की डोर लख -लख बधाईयां जी इस खुशियों भरे दिवस की
कलेजा फट जाता हैउस वक्त माँ काजब कोई औलाद उसे कहती हैमुझे पैदा ही क्यों किया
“ ये है मेरी प्यारी सी जान,जन्नत सी है इसकी मुस्कान…!!
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,यह उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।
तुम किसी परी से कम नहीं हो। तुम्हारी उपस्थिति घर में ढेर सारी हंसी के ठहाके लाती है। Wishing You Best Birthday My Dear Children 💃🎂🕯️🎉🎊
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं…
आपकी खुशी चाहे छोटी हो या बड़ी, इसमें मां बड़े उत्साह से हिस्सा लेती है क्योंकि मां के लिए हमारी खुशी ज्यादा जरूरी है।
कौन कहे मा’सूम हमारा बचपन था खेल में भी तो आधा आधा आँगन था
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा ✒ बचपना, जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए.
उम्र के साथ ज्यादा कुछ नहीं बदलता, बस बचपन की ज़िद्द समझौतों में बदल जाती है।
आज सिर्फ अंत नहीं है आपकी गर्भावस्था का यह आपकी आशीर्वाद की शुरुआत है बधाई!
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।
दो बच्चे, दोनों की उम्र एक पर दास्ताँ अलग, एक बच्चा खाना कूड़े में फेंक रहा है और एक बच्चा कूड़े से खाना ढूंढ कर खा रहा है।
कॉपी , किताबें , खिलौने उनके हांथों में देना, और थोड़े सपने देकर उनका बचपन उन्हें वापस देना है
चाँदनी आई घर तुम्हारेआसमां से चमके तारे।दे रहे हैं शुभकामनायेंमाता पिता आप प्यारे प्यारे“पुत्री जन्म की बधाई”