Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो,चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे.
बच्चो को बचपन की उड़ान दे दो,मजदूरी रोक उनके चेहरे पर मुस्कान दे दो !
बच्चे मन के सच्चेसारे जग के चाँद िसतारेये जो ननहे ननहे फुल है भगवान को लगते प्यारे
“💐👨👨👶 ईश्वर आपकी पुत्री को सुंदर निरोगी काया देइस निरोगी काया से वो जीवन भर स्वस्थ रहे 👨👨👶💐”
जैसे स्वर्ग को जाने वाले रास्तों जैसा कोई नहीं, वैसे ही लाखों रिश्तों में माँ जैसा कोई नहीं।
पुरानी अलमारी से देख मुझे खूब मुस्कुराता है, ये बचपन वाला खिलौना मुझें बहुत सताता है।
बचपन की दोस्ती सभी निभाते हैं, जरूरत पड़े तो पर बिन बुलाये आते हैं.
मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो तुम ❤️
कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को, नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर.
छोटी-छोटी बातों पर हंस देना बस बचपन में आता है, बड़े क्या हो गए बस बड़ी-बड़ी बातों के मायने रह गए।
“ परिवार की पहचान बनेगा,अपनों का नाम रोशन करेगा,जन्म से ही विजेता है,हर काम में विजय हासिल करेगा….!!
कन्धों पर बस्ते और कन्धों पर हाथ मैं दोस्तों संग अपनी धून में और दोस्त अपनी धून में मेरे साथ।
माँ के बारे में एक मजेदार बात है, उसका खुद का बच्चा चाहे कितना भी बदसूरत क्यों न हो, उसे वो फिर भी चाँद का टुकड़ा ही लगता है।
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।
पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।
चुपके-चुपके ,छुप-छुपा कर लड्डू उड़ाना याद है.हमकोअब तक बचपने का वो जमाना याद है..!!
पुत्री प्राप्ति के उपलक्छ पर आपको ढेर सारि शुभेक्छा , नन्ही परी को मेरा ढेर सारा स्नेह
हंसने की भी, वजह ढूँढनी पड़ती है अबशायद मेरा बचपन, खत्म होने को है
एक बेटा जानता है कि वो बड़ा हो रहा है, क्योंकि अब वो पापा की तरह दिखने लगा है।
माना बचपन में, इरादे थोड़े कच्चे थे। पर देखे जो सपने, सिर्फ वहीं तो सच्चे थे।
बचपन में बड़ा बेसब्र था बड़ा होने को, क्या करे काफी मासूम हुआ करते थे हम बचपन के दिनों में।
भरने आई खुशियों से झोलीछोटी सी इक राजकुमारी।देते आशीष और शुभकामनाहो सबकी प्यारी राजदुलारी।।“पुत्री के जन्म पर बधाई”
कभी ना जाए तुम्हारे जीवन सेसफलता और स्वास्थ्य की जोड़ी,सदा प्रेम, विश्वास और खुशियों से भरीरहे तुम्हारे जीवन की झोपड़ी।Happy Birthday to Kids 🎂🎂
“ सौभाग्य घर में लेकर बेटी आई है,इसी खुशी की आपको खूब सारी बधाई है…!!
“💐👨👨👶 एक न्यूबॉर्न बेबी होने पर जितनी खुशी आपको उस एकदिन में मिलती होगी, शायद ही आपके पूरी जिंदगी में मिली होगी। 👨👨👶💐”
अपने बच्चों की उफ भी ना सह सकते हो उन मासूमों का क्या जिनके आह को तुम अनदेखा कर देते हो।।
भारत के वर्ल्ड कप टीम में होगा 1 बदलाव? 2 खिलाड़ी के बीच टक्कर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पेश करेंगे दावेदारी
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।
ढेर सारे आशीर्वाद के साथ बच्चे के अवतरण पर हमारी ओर से शुभकामनाएं।
लक्ष्मी-नारायण, राधे-श्याम, सीता-राम, गौरी-शंकर, जब पुजीनीय भी पहले नारीफिर नर, तो फिर क्यों नहीं देते लड़कियों को जन्म का अवसर
“बच्चो को आलोचना से ज्यादा मॉडल (आदर्श) की जरुरत होती है।”
मेरी यही कामना है की ईश्वर आपके बच्चे को लंबी उम्र एवं स्वास्थ्य प्रदान करे। नवजात शिशु के आगमन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
उम्र के कच्चे हैं ये तो अभी बच्चे हैं पढ़ने दो इन्हें… बढ़ने दो इन्हें… बालश्रम की आग से ना जलने दो इन्हें।।
“ छोटे बच्चों की सभी हरकतें लगती हैंबड़ी प्यारी, कितना भी गम क्यों न हो,खुशियों से ही रहती है यारी।बेबी के जन्म की ढेरो शुभकामनाएं….!!!
तब तो यही हमे भाते थे,आज भी याद हैं छुटपन की हर कविता,अब हजारों गाने हैं पर याद नहीं,इनमे शब्द हैं पर मीठा संगीत कहाँ.
अपने बाहों मे अपने बच्चे को भरना जीवन की सबसे बड़ी खुशियों मे से एक है।
खाली पेट सोने का दर्द क्या होता मुझे नही पता, ना जाने जूठन खा के वो बच्चे कैसे बड़े हो जाते।
उस आंसू से बसों जोकिसी का दिल दुखाकरनिकले हो और..उस आसू की कदर करोजो किसी बच्चें की आँख सेटपके हो !!
“ तूने हमें हमारा बचपन दिखाया है,हंसना भूल गया था एक अरसे से,हमारी जीवन में आकर हमें फिर से हंसाया…!!
एक दोस्तों की कामियाबी पर हर दोस्त को नाज़ होता था, वो बचपन की सरलता इतनी सरल कैसे थी ये भी एक राज़ हुआ करता था
बच्चे जन्म के समय रोते हैं क्योंकि वे पहली बार प्यार से अलग होने का अनुभव करते हैं।
जिसकी आधी जिंदगीरसोई में ही चली जाती है।वह कोई और नहीं वह माँ होती है।
“💐👨👨👶 आज का दिन आपके लिए बहुत मंगलमय है आपके जीवन में मां लक्ष्मी का आगमन हुआ है बेटी के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं👨👨👶💐”
कभी तो देख लिया करोंबुजुर्ग माँ बाप की आँखों मेंवो ऐसा दर्पण है, जिनमेंबच्चें कभीं बुढ़ें नहीं होतें !!
माँ के लिए अगरसबको छोड़ना पड़े तो छोड़ देनालेकिन मां को कभी मत छोड़नाक्योंकि मां जब रोती हैतो भगवान भी रो देते हैं
बचपन में कितने रईस थे हम,ख्वाहिशें थी छोटी-छोटी बस हंसना और हंसाना,कितना बेपरवाह था वो बचपन.
बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है।
दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है एक बच्चे की मुस्कान।
दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन मेंसो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम- इफ़्तिख़ार आरिफ़
ईमान बेचकर बेईमानी खरीद ली,बचपन बेचकर जवानी खरीद ली.
ज़िन्दगी वक्त से पहले उम्र के तजुर्बे दे जाती है,बालों की रंगत ना देखिए जिम्मेदारी बचपन ले जाती है।
चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात है होती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है…!!!
“💐👨👨👶 आओ आज हम सब मिलकर खुशियों का उत्सव मनाएं,घर में पधारी है देवी लक्ष्मी का रूपइस शुभ दिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं 👨👨👶💐”
बच्चे को अपने नाटक में पटकथा लेखक, निर्देशक और अभिनेता बनने दें।
हाथ गंदे रहते थे मिटटी से पर दिल साफ़ होता था सारी गलती मेरी होती थी पर फिर भी सब माफ़ था।
प्यार कभी हार नहीं मानता,कभी विश्वास नहीं खोता, हमेशा आशान्वित रहता है और हर परिस्थिति से गुजरता है.
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।
भाई को पुत्र प्राप्ति की बधाई, भगवान नवजात बच्चे को आशीर्वाद दें।
कतार बड़ी लम्बी थी, के सुबह से रात हो गयी, ये दो वक़्त की रोटी आज फिर मेरा अधूरा ख्वाब हो गयी।
पिता के लिए बेटी होती है परी, घर के खुशियों की होती है कली।
“💐👨👨👶 एक न्यूबॉर्न बेबी होने पर जितनी खुशी आपको उस एकदिन में मिलती होगी, शायद ही आपके पूरी जिंदगी में मिली होगी। 👨👨👶💐”
नाम तो हर बच्चे का विश्व में रखा जाता है पर ईश्वरसे कामना है की आपके बच्चे का सारे विश्व में नाम हो।
घर में नन्हा मुन्ना लाल आया, खुशियों की सौगात साथ लाया।
रोना और मचल जाना, झोली भर ख़ुशी देते हैं.
चार दोस्त जो बचपन में हस कर मिला करते थे, आज वक़्त बीतने पर जब फ़ोन कर लो दफ्तर मिला करते हैं।
मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम 5 साल के हो गए हो। ऐसा लगता है जैसे तुम्हारा जन्म कल ही हुआ था। हैप्पी बर्थडे!
बचपन की दोस्ती कभी न टूटे, इसलिए ये रस्म निभाई जाती हैं, इक-दूसरे को इक-दूसरे की जूठी मिठाई खिलाई जाती हैं.
माँ की बची हुई मिल्कत के तोहिस्से हो जाते हैं लेकिनक्या कभी उनके दुखों के भी हिस्से कीए??
चलो आज बचपन का कोई खेल खेलें, बड़ी मुद्दत हुई बे-वजह हंसकर नहीं देखा।
बचपन से जवानी के सफर में,कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते हैं..तब रोते-रोते हँस पड़ते थे,अब हँसते-हँसते रो पड़ते हैं।
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में, वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
“💐👨👨👶 आपके बेटे के जन्म की हार्दिक बधाईआपका बच्चा स्वस्थ, मजबूत और खुशहाल रहे 👨👨👶💐”