Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।
इज्जत एक लड़की की वो तब तक समझ नही पाता,बाप एक बेटी का वो जब तक बन नहीं जाता.
बचपन के दिन भी क्या खूब थे सपने तब भी देखा करते थे, बस उन्हें पूरा करने का डर नहीं था।
बेटा होने पर बधाई सन्देश | Beta Hone Par Badhai Message in Hindi for Whatsapp & FB
आसमान में उड़ती एक पतंग दिखाई दी, आज फिर से मुझ को मेरी बचपन दिखाई दी.
ना मुझ को इतने ग़म होते , ना मैं इतना बड़ा होताडुबोया मुझको डैडी ने न ये होते तो कया होता – दिलावर फ़िगार
“💐👨👨👶 एक बच्ची की मुस्कान आपको कठिन समय पर शक्ति दे सकती है… खुशी के आंसू आपको संघर्ष करने के लिए काफी है। 👨👨👶💐”
जब तक बच्चे थे बोझ के डर से कोई सामान तक नहीं उठाने देता था, थोड़े बड़े क्या हुए घर की सारी ज़िम्मेदारियों का बोझ मेरे कंधो पर डाल दिया।
बातें उन्हीं की होती है, जिनमें कुछ बात होती हैं.|
#आपको बच्चे के जन्म की बधाई, आपके बच्चे की हो हर जगह बढ़ाई, उसके आने से घर में बजे खुशियों की शहनाई
कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितने साल के हो- आपको आपकी माँ की जरूरत हमेशा रहेगी।
#घर में बेटी का जन्म होना दुनिया के सबसे अच्छे संस्कारों में से एक है और आज यह चमत्कार हमारे घर हुआ है। हम सभी बहुत खुश हैं।
तूने जब धरती पर सांस ली,तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,माता-पिता जब अंतिम सांस लेतब तू भी उनके साथ रहना…
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
आंसू बहा कर मन हल्का करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह- माँ की गोद।
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।
जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
आपका बेटा पूरी दुनिया में आपका नाम रोशन करे, आपके घर बेटा होने पर डेर सारी बधाईयां।
हजार बार पूजा पाठ कर लो,लेकिन माँ जैसी शख्सियत कभी नहीं मिलेगी।लेकिन एक बार जो माँ की पूजा कर लोगे,तो भगवान जरूर मिल जाएंगे।
मेहनत-मजदूरी की आग में जो उन्हें तपा रहे हो उनके बचपन को तुम खाक बना रहे हो।।
इक ? चुभन है कि जो बेचैन किए रहती ? है,ऐसा लगता है कि कुछ टूट गया है ? मुझ में.
बचपन साथ रखियेगा जिंदगी की शाम में,उम्र महसूस नहीं होगी सफ़र के मुकाम में.
“ नन्ही सी परी का करो स्वागत बांटकर मिठाई,आपको इस शुभ घड़ी की ढेर सारी बधाई…..!!!
मिरे दिल के किसी कोने में इक मासूम-सा बच्चाबड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है- राजेश रेड्डी
इसीलिए तो बच्चों पर नूर बरसता है,शरारतें तो करते है… साजिशें नहीं करते ..!!
कोल्ड ड्रिंक पिएंगे पॉप कोर्न खाएंगे मामा की शादी में धूम मचाएंगे। cold-drink piyenge pop korn khayenge mama ki shadi me dhum machayenge.
बड़ा लाजवाब नजरानारब ने भेजा है आपके घरलग रहे हो आप आजबड़े ही धनी और सुंदर
माँ अपनी पसंद को नापसंद करकेहमारी पसंद को अपना लेती है
जब दिल ये आवारा था,खेलने की मस्ती थी।नदी का किनारा था,कगज की कश्ती थी।ना कुछ खोने का डर था,ना कुछ पाने की आशा थी।
“💐👨👨👶 और खुशियों पैगाम लाया हैबधाई हो आप दोनो को, आपके घर नन्हा मेहमान आया है 👨👨👶💐”
कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावनवो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी
कुछ कुत्तो की लाइफ बड़ी ही अच्छी होती हैं, क्योंकि लड़कियों को इनसे प्यार सच्ची होती हैं.|
खुश हो लो मेरी जिंदगी का तमाशा देखकर, मैं भी बहुत खुश हुआ था औरो का तमाशा देखकर.|
दिल चाहता है की एक बार फिर बचपन जियूं पर उसके के लिए मेरा वही बचपन का दोस्त चाहिए
बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे, वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे।
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त, बचपन वाला इतवार अब नहीं आता।
घर में नन्ही सी परी आने की ख़ुशी में आपको व आपके परिवार को अनेक अनेक बधाइयां
न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओहोश में आओ, बेटी बचाओ
कितनी अजीब बात है ना!तकलीफ आते ही मुंह सेपहला शब्द माँ ही निकलता है।
मैं रास्ते में उदास होकर जा रहा था, माँ की गौद में मुस्कुरा रहा था, उसे देखने के बाद मेरी उदासी दूर हो गयी !
हम जब सडक पर Bike लेकर उतरते तो थोडी Risk होती है, पर एक गोपी तो Fix होती है.|
बिना किसी गाने के रेल के इंजन की धुन पर नाचते हैं, पटरी किनारे बस्ती में बच्चे अब भी मुस्कराना जानते हैं।
किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।
कोई बहाना अब काम नहीं आना आपको सहपरिवार हमारे भैया की शादी में पक्का आना।
बच्चो की मुस्कान बहुत प्यारी होती हैं, जब में बच्चा था तब ऐसी ही मुस्कान मेरी थी !
फ़क़त माल-ओ-ज़र-ए-दीवार-ओ-दर अच्छा नहीं लगता जहाँ बच्चे नहीं होते वो घर अच्छा नहीं लगता
नन्हे बच्चे इस दुनिया में आपका स्वागत है औरआप भगवान की कृपा के बहुतायत के साथ बढ़ सकते हैं।God bless you little kid.
बच्चों की मुस्कुराहट कुछ अलग सी होती है,उनकी हँसी और खुशी सबको भाती है।
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
घर में चुल्हा जल सकें इसलिए कड़ी धूप में जलते देखा है, हाँ मैंने ग़रीब की साँसों को भी गुब्बारों में बिक़ते देखा है।
अब पति-पत्नी के बीच प्यार और बढ़जाएगा जब नन्हा मेहमान आपके घर आएगा।
“💐👨👨👶 एक बच्चा आपके दिल में एक जगह भर देता है जिसे आप कभी नहीं जानते थे कि वह खाली था। 👨👨👶💐”
जिस घर मे बेटी है वो घर महल हैबेटी से ही तो महल मे चहल पहल है
आज दिन में उजाला कुछ ज्यादा है घर में आपके सौभाग्य लेकर बेटी आई हैबेटी की प्राप्ति के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
“💐👨👨👶 एक बच्चा आपको जीवन नए तरह से जीने के लिए मजबूर कर देता है। 👨👨👶💐”
कुछ अपनी हरकतों से, तो कुछ अपनी मासूमियत से, उनको सताया था मैंने, कुछ वृद्धों और कुछ वयस्कों को, इस तरह उनके बचपन से मिलाया था मैंने।
मत करों कोमल हाथों पर इतना अत्याचार, नहीं सह पायेंगे बजरी और कंकर की मार !
चलो आज बचपन का कोई खेल खेलें, बड़ी मुद्दत हुई बेवजह हंसकर नहीं देखा।
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त, बचपन वाला इतवार अब नहीं आता।
सुबह-सुबह की लाली है, आपके घर में बेटी के जन्म की खुशहाली हैबधाई हो आपको इस शुभ दिन की जो आपके घर में बेटी आई है।
बस इतनी सी अपनी कहानी है,एक बदहाल-सा बचपन,एक गुमनाम-सी जवानी है।
खुले आसमां के नीचे सोकर भी अच्छे सपने पा लेते है, हम गरीब है साहेब थोड़े सब्जी में भी 4 रोटी खा लेते है।
छोटे बच्चों की जुबां पर माँ का नाम ही भगवान का नाम है।
कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियांजब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां
“ घर में मेहमानों का डेरा है,खुशियों का आया सवेरा है,कब से इंतजार था इस दिन का,सालों बाद भगवान ने झोली को भरा है….!!!
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।
हम सब ने यह ठाना है, बाल श्रम से देश को बचाना है !
“💐👨👨👶 बच्चे के आने से घर में समृद्धि आएगी आपके जीवन में हर मुसीबत दूर हो जाएगी 👨👨👶💐”
हमारी बेटी है दुर्गा की शक्तियही देश को बनाएगी महाशक्ति
“💐👨👨👶 बधाई हो आपको, आपके घर प्यारी बिटिया आई हैसंग अपने मुस्कान और ढेरों शरारतें लाई है 👨👨👶💐”
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु, समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाइयां।
बचपन का वो दौर सबको प्यारा होता है, क्यूंकि बच्चे को कोई अपना दुश्मन नहीं समझता वो सबका प्यारा होता है।