Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.
“मेरे बच्चों तुम्हें मैं कितनी ही आसानियां दे दूँ,बिना ठोकर-लगे-कोई-सफ़र-पूरा-नहीं होता।” _वसीम बरेलवी
“💐👨👨👶 ईश्वर आपकी पुत्री को अदभुद तीक्ष्ण बुध्दि देजिससे आपकी पुत्री संसार को आश्चर्य चकित कर दे 👨👨👶💐”
खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखनाबचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना.
बचपन की बेहद खूबसूरत बात यह थी की, इसका हर एक पल बेहद खूबसूरत होता था।
ज़िन्दगी के कमरे में एक बचपन का कोना है,समेटनी हैं उसकी यादें,और उन यादों में खोना है।
“टूटे हुए इंसान को जोड़ने से आसान किसी सशक्त बच्चे का निर्माण करना है।”
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से वो ✒ बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं.
एक औरत कमजोरऔर बेबस हो सकती है।लेकिन एक माँकभी कमजोर औरबेबस नहीं होती है।
✒ बचपन में भरी दुपहरी नाप आते थे पूरा गाँव, जब से डिग्रियाँ समझ में आई, पाँव जलने लगे.
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपना, जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए।
“ घर में कन्या ने जन्म लिया है,आपका जीवन खुशियों से भर दिया है,नहीं सताएगी कोई भी परेशानी आपको,माता रानी ने ऐसा आशीर्वाद दिया है…!!
जी लेने दो ये लम्हेइन नन्हे कदमों को,उम्रभर दौड़ना है इन्हेंबचपन बीत जाने के बाद।
चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं
#मर्जी होने पर लेता है नींद वरना हर वक्त करता है मुझे तंग, लगता है मेरा छोटा बच्चा बड़ा होकर बनेगा दबंग।
जिंदगी में बच्चों की सच्ची दोस्तउनकी माँ ही हो सकती है।
खुले आसमान की ऊँची उड़ान है “बेटी”हर माँ-बाप का गर्व और सम्मान है “बेटी”
ख़ुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े वहा फूलो की बरसात हो. 🎂🎂🎂
चाँदके माथेपर बचपन की चोट के दाग़ नज़र आते हैंरोड़े,पत्थर और गुल्लोंसे दिनभर खेला करता थाबहुत कहा आवारा उल्काओं की संगत ठीक नहीं!
“ शुभकामनाएं हैं आपको घर में बिटिया आई है,अपने साथ खुशियां और भाग्य की सौगात लाई है…!!!
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिएथर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिएलेकिन माँ बच्चे की आंखेंऔर सूरत देखकर ही बता देती हैकि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता, में तो तुम्हें “online” देखकर भी पगलों की तरह “Smile” करने लगता हु,❤️
तुम्हें जन्म देते वक्तजो खुद कट गई,उसे तुम बड़े होकर पूछते हो की …“माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है”
इक लड़की जब बेटी से बहू हो जाती हैं,जिम्मेदारी के उलझन में जीना भूल जाती है
“एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले
तलवार में ऐसी धार नही गोली में वो रफ्तार नही हमें कोई झुका दे इतनी किसी की औकात नही.|
"अपने माँ बाप से कभी खगड़ा मत करना,जो अपने माँ-बाप का दिल दुखाते हैं वो कभी भी कामयाब नहीं होते।"
प्यारी से मुस्कान से सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लायेगा, प्यारी सी किलकारियों से सबको अपना बनायेगा।
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन, सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से, दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि हमारे निरंतर प्रयासों से दुनिया बालिकाओं के लिए एक बेहतर और सुरक्षित स्थान बने।
भटक जाता हूँअक्सर खुद हीं खुद में,खोजने वो बचपन जो कहीं खो गया है।
गरीबी की भी क्या खूब हँसी उड़ायी जाती है, एक रोटी देकर 100 तस्वीर खिंचवाई जाती है।
सब्र क्या चीज है ये उस बच्चे से पूछिएजो रोटी के लिए काम करता है खिलौने की दुकान पर
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार. 🎂🎂🎂
कुँवारे भाइयों का तो ठीक हैपर ये 3-4 बच्चों के पापा दर्द भरी शायरी कैसे करते है।
जिंदगी में कभी ये ना कहेनाकि माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या हैतुम्हारे हर दर्द को जो बिना कहेमहेसूस कर लेवो माँ ही होती है
दिल का सुकून और होठों का मुस्कान लौटा दे, बता ऐ जिंदगी में ऐसा क्या करू तेरे लिए…
माँ-पापा होते मेरे, बाहर दिनभर..थक जाऊँ, उनका इंतज़ार कर;वक्त बिताऊँ, गुमसुम मैं घर पर।
आपको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं, भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे. 🎂🎂🎂
बिटिया की किलकारी गूंजने का अर्थ है कि घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो गया है। Finally our daughter has arrived, Welcome.