1840+ Child Shayari In Hindi | बचपन शायरी स्टेटस

Child Shayari In Hindi , बचपन शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: September 29, 2023

Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.

“💐👨‍👨‍👶 आपके घर माता रानी ने नन्ही परी के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा हैआपको ढेर सारी बधाइयां👨‍👨‍👶💐”

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त बचपन वाला इतवार अब नहीं आता

बच्चे की हंसी आसमान पर तारे की तरह होती है।

फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर खुशबु लगाते है वो बच्चे रेल के डिब्बों मे जो झुण्ड लगाते है!!

माँ का प्यार किसी भी प्यार से अलग और माँ का रिश्ता किसी भी रिश्ते से ऊंचा होता है।

समय बहुत तेजी से भाग रहा है। मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम आज 10 साल के हो गए हो। हैप्पी बर्थडे!!!

जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया

यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई, नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम

बेटियां तो विधाता का वरदान हैं,सृष्टि की धारा पर यह एहसान हैं,जन्म लेने से इनको ना रोकिए,आपका जिस्म आपकी जान हैं,बेटियां तो विधाता का वरदान हैं।।

आते जाते रहा कर ए दर्द तू तो मेरा बचपन का साथी है

निखारे आपका जीवनआपकी यह नव संतान।खूब यश समृद्धि बढ़ायेपहचान दिलाये महान।।“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।

फ़िक्र से आजाद थे और, खुशियाँ इकट्ठी होती थीं..वो भी क्या दिन थे, जब अपनी भी,गर्मियों की छुट्टियां होती थीं.

हर पल ख़ुशी का नया पाठ लिखा जाएगा,जुड़ने जा रहा है एक नया सदस्य आपके परिवार में इतिहास लिखा जाएगा।

मेरा लाल है मेरा दुलारा है तू हम सबकी आँखों का तारा है

“ वो आपके जिगर का टुकड़ा है,उसका चांद जैसा मुखड़ा है,वो दूरियां मिटा देगा सभी की,उसके आने से टूटा रिश्ता भी जुड़ा है….!!

बच्चों की मुस्कान कोई तोड़ नहीं सकता,उनकी मासूमियत पर कोई अंकुश नहीं लगा सकता।

माँ कोई शब्द या व्यक्ति नहीं बल्कि एक एहसास है जिसका वर्णन करना बहुत मुश्किल है।

आपने एक परिवार बनाने का सपना देखा था वो आज पूरा हो गया। एक सुंदर स्वस्थ बच्चा होने पर बधाई।

बच्चे के जन्म से घर की खुशियां दुगुनी हो जाती है, बच्चे के प्यारे से चेहरे को देख ख्वाहिशें पुरी हो जाती है।

चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप. 🎂🎂🎂

बचपन भी कमाल का थाखेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन परआँख बिस्तर पर ही खुलती थी.

बच्चे हमारे जीवन को और अधिक महत्वपूर्ण बनाते हैं।

पिता वो है जो अपने बेटे को वो बनता देखना चाहता है जो वो खुद बनना चाहता था।

जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह, मैंने मिट्टी भी जमा की खिलोने भी लेकर देखे।

आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है आपके घर माँ लक्ष्मी पधारी है बेटी के जन्म की शुभकामनाएं।

जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरहमैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे

गरीब वे #इन्सान हैं, जो अपने को ”गरीब” मानते हैं, गरीबी गरीब_समझने में ही है।

#आपका शिशु महान काम करेगा, सबका नाम रोशन करेगा, उसकी तारीफ हर कोई करेगा, बढ़ा होकर आपका शिशु ऐसा बनेगा।

आपके घर में माता रानी ने बेटी के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा है। बेटी होने पर बहुत बहुत बधाई

भाई को कन्या प्राप्ति की बधाई , ईश्वर नवजात बच्चे को खूब आशीर्वाद दे

रात हुई वो सोने चले मीठे सपनो मे खोने चले ऐ चाँद उन्हे मीठी-मीठी लोरी सुना देना जब वो Reply ना दे तो पलंग से गिरा देना…!!! 💖💖Good Night Dear Love 💖💖

आपका यह नन्हा मेहमान ऐश्वर्य और समृद्धि बढ़ाए अपार

आज सात बजे बारिश तो हुई पर छुट्टी का बहाना बनाने के लिए स्कूल नहीं था।

ये दौलत भी ले लो,ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझसे मेरी जवानीमगर मुझको लौटा दो बचपन का सावनवो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी.

मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में, हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में, हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और आपकी बच्ची का आपके ही बाहो में सो जाने की ख़ुशी उन सब खुशियों पे भरी पड़ जाती है ।

आज हम बेबी गर्ल के इस दुनिया में आने का तीसरा साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। तुम हम सबके लिए बहुत खास हो। Happy Birthday My Little Champ

हर पहलु जीवन का बचपन में बस खेल लगता था, मैदान घर लगता था और घर जेल लगता था।

आपका न्यू बॉर्न बेबी (नया शिशु) आपको मुबारक हो.. प्रभु का यह पुरस्कार

वो बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई, जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे।

काश मैं लौट जाऊं बचपन की उन हसीं वादियों में ऐ जिंदगी जब न तो कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था

कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।

“💐👨‍👨‍👶 सुना है आया कोई राजकुमार घर में, अपने साथ खुशियों का भंडार लेकरदेता हूं बधाई आपको माता पिता बनने की, एक छोटा सा उपहार भेज कर 👨‍👨‍👶💐”

बना के ताजमहल एक दौलतमंद आशिक ने गरीबों की मोहब्बत का तमाशा कर दिया।

जब तक माँ की दुआएं साथ होती है,तब तक किस्मत बदल जाती है।किस्मत का असली खेल तो,माँ के गुजर जाने के बाद ही शुरू होता है

न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम , यह उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम ।

देने आया एक मन मोहनजीवन को इक नया तराना।करके आपको वश मेंबना देगा उसका दीवाना।।“नव संतान की बधाई”

बाल मजदूरी एक पाप हैजिसके जिम्मेदार आप भी हैं

दुआ की थी बचपन में की जल्दी बड़ा हो जाऊं, आज सोचता हूँ न जाने क्या सोच कर मैंने वो दुआ की थी।

“ प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,एक दिन सबकी बनेगी ये शान,होगा आप सबको इसपर अभिमान…!!!बच्चे की बधाई!

मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है,कामयाबी अपने साथ लाई है।

बचपन के खुशियों वाला खेल कोई फिर से खिला दे, मेरी दौलत-शोहरत ले ले और मुझे बच्चा बना दे.

“हमारी जिंदगी में बिताया हुआ एक हर दिन हम अपने बच्चो की यादो के बैंक में जमा करते है।”

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओसमाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ

बालश्रम एक संगीन अपराध है इसके दोषी समाज में एक श्राप हैं।।

बच्चो को बचपन की उड़ान दे दो,मजदूरी रोक उनके चेहरे पर मुस्कान दे दो !

“ बच्चे के आने से आई आपकी जिंदगी में बहार है,खुश होने पर उसके मौसम भी होता गुलजार है,उसके एक झलक के लिए ये जीवन निसार है….!!

जीवन में मोड़ और उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन आपकी मासूम मुस्कान हमेशा हर मुश्किल को हरा देगी। जन्मदिन मुबारक हो।

“💐👨‍👨‍👶 एक बेटी इस दुनिया की सबसे खूबसूरत  और मूल्यवान उपहारों में से एक होती है। 👨‍👨‍👶💐”

“ इंद्र जैसा ओज हो,बुद्धि ब्रह्मा जैसी हो,खुशियों की मदहोशी शिवजी जैसी हो,जीवन में लिखी सिर्फ वृद्धि ही वृद्धि हो….!!!

ऐसी कौन सी लाचारी है जो छीने बच्चों की आजादी

बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे,वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे।

कुबेर भी यदि_आय से अधिक व्यय करे तो #निर्धन हो जाता है

जो सोचता था बोल देता था,बचपन की आदतें कुछ ठीक ही थी

“बच्चे सबसे बड़े नकलची होते है। उन्हें नक़ल करने के लिये भी कुछ महान दीजिये।”

जीवन खुशियों से अब भर जाएगा जैसे हीशिशु आपके घर में पहला कदम रख जाएगा।

किसने कहा बचपन आज़ाद होता है वो बच्चा अपनी गरीबी के हालातों का गुलाम था।

जन जन तक आवाज फैलाओ , बाल मजदूरी पर लगाम लगाओ

माँ वो सब कुछ भी समझ लेती है जो बच्चा बोलता भी नहीं।

Recent Posts