Child Shayari In Hindi : बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे. ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है, जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.
“ तेरे आने से आई है जिंदगी में बहार,खुशियां मिली तेरे परिवार को बेशुमार…!!
माता-पिता का प्यार मिलता रहे बच्चों को, ऐसे ही सब बच्चे मुस्कुराते रहें, भगवान से प्रार्थना है के, सब बच्चे माता-पिता का प्यार पाते रहें !
बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं,वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है।
तभी तो याद है हमेहर वक़्त बस बचपन का अंदाजआज भी याद आता हैबचपन का वो खिलखिलानादोस्तों से लड़ना, रूठना, मनाना
बच्चों के नन्हे हाथों को चांद सितारे को छूने दोचार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे।
फिर से ✒बचपन लौट रहा है शायद, जब भी नाराज होता हूँ खाना छोड़ देता हूँ.
कई महीनो से हराम हुई नींद अचानक से अच्छी लगने लगती है जब आपके गोद में आपकी मुस्कुराती हुई बच्ची आती है।
कल भूखा होने पर ये समझा मैंनेक्यूं बच्चों को सिग्नल अच्छा लगता है – नीरज नीर
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से, वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं..
दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं जो माँ के रिश्ते से बड़ा हो।
ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर, बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर, काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर
मुझ को यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थींजब मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियाँ रहती थीं- जावेद अख़्तर“💐👨👨👶 हंसेगा और खिलखिलाएगां अपने साथ आपको नचाएगां ये छोटा सा मेहमान आपको मम्मी -पापा कहकर बुलाएगा 👨👨👶💐”
माँ बड़ी मुश्किल से पैसों को जोड़करउन पैसों से हमारी खुशियां खरीद लाती है
अभी करनी है हमें पढ़ाईमत करवाओ हमसे कमाई
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ, हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा. 🎂🎂🎂
आपको नवरत्न प्राप्ति के लिए बहुत-बहुत बधाइयां।
बेटी है सृष्टि की अर्धांगिनी,दुनिया में उसे लेकर आना,बेटी है अनुपम भेंट प्रकृति की,जीवन देकर उसको बचाना।राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर
“ खुशियों और उत्साह का नजराना आज,घर में आया है एक छोटा सा युवराज…!!
“💐👨👨👶 एक सच्चा आनंद किसी और चिज से नही बल्कि अपने बच्चेके मुस्कुराहट से मिलता है 👨👨👶💐”
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें,बडी मुद्दत हुई बेवजह हँसकर नही देखा।
“💐👨👨👶 माता-पिता का नाम रोशन करेगा, हर किसी का दिल से सम्मान करेगाअच्छाई के रास्ते पर ही चलेगा, आपका शिशु महान काम करेगा 👨👨👶💐”
खिलखिलाते हैं इठलाते हैं, अपने धुन में मग्न नजर आते हैं बच्चों के ये गुण बड़ों को लुभाते हैं पर मजदूरी की मार में, बच्चों के ये गुण कहीं खो जाते हैं
बचपन में आकाश को छूता सा लगता थाइस पीपल की शाख़ें अब कितनी नीची हैं
❤Đ¡l करता है Status डाल दु तेरे नाम का…….. पर मुझे ये अच्छा नही लगेगा ! कि कोई तुझको☛ LiKe करे…❤️
सिंगल लौंडो का भी अपना अलग ही #एटीट्यूड है, मां बाप के अलावा किसी के #बाप की नहीं सुनते !!
बचपन से जवानी के सफर में, कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते हैं.. तब रोते-रोते हँस पड़ते थे, अब हँसते-हँसते रो पड़ते हैं।
मेरी माँ ने ज्यादा पढ़ाई तो नहीं की हैमगर जिंदगी की हर जरूरी बातमुझे मां ने ही सिखाई है
ऐ जिंदगी तू ले चल मुझे,बचपन के उस गलियारे में,जहाँ मिलती थी हमें खुशियाँ,गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह रचाने में।
अगर मोहब्बत करनी ही है तोअपनी “माँ” से करो,उससे तुम्हें हमेशा वफा ही मिलेगीबेवफाई कभी नहीं मिलेगी।
“💐👨👨👶 एक babygirl हमेशा अपने डैडी की लाडली लड़की होती है, और मम्मी की दुनिया, 👨👨👶💐”
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे, तुम्हारा Birthday बड़ी धूम धाम से बनाएंगे। 🎂🎂🎂
दुःख की बात है की बचपन में बचपना सभी को प्यारा लगता है, और जवानी में बचपना बचकाना लगने लगता है।
इक छोटे से बच्चे सा रूठा है दिल, खिलौना वही चाहिए, जिससे टूटा है दिल.
ममता की मूरत, दिखने में खूबसूरत, हमारे घर को आयी, एक नन्ही सी नूरत।
हर रोज ये बच्चे जहां से जवाब मांगते हैं, मन ही मन ये बच्चे अपने लिए खिलौने और किताबें मांगते हैं
#मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है, कामयाबी अपने साथ लाई है।
बचपन की याद मुझे इतना सताती है, इस बार लौटेगा तो जाने नहीं दूंगा।
अब वो खुशी असली नावमे बैठकर भी नही मिलती है,जो बचपन मे कागज की नावको पानी मे बहाकर मिलती है।
रोने की वजह भी न थी,न हंसने का बहाना था;क्यो हो गए हम इतने बडे,इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
ची ल उड़ी, कौआ उड़ा,बचपन भी कहीं उड़ ही गया.
कहते हैं कि दुनिया में पहला प्यारकभी भुलाया नहीं जा सकता।तो फिर लोग माँ का प्यारकैसे भूल जाते हैं?
आपकी खुशियां हुई दुगनी घर बना है गुलिस्तान। आपके घर आया नन्हा मेहमान।
काफी रोता था बचपन में एक छोटी सी खंरोच पर आज दिल भी टूट जाता है तो आँखों को पता नहीं लगने देता।
माँ की दुआओं में हमेशा बच्चे का ही जिक्र होता है।
वो बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई,क्या उमर थी कि, शाम हुई और सो गये।
हमारे देश के मंत्री तक बेटियों की आजादी पर पाबन्दी लगा देते है तो किसी व्यक्ति से क्या कहा जाये।।
“💐👨👨👶 घर में खुशियों का दीप जलाओ, लड़की पैदा हुई है मिठाई खिलाओ झूमकर नाचो और जश्न मनाओ 👨👨👶💐”
नन्हे राजकुमार के चेहरे की मुस्कान है, हमारे दिलों की शान है। स्वागत हू नन्हे राजकुमार आपका।
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।
“बच्चे हमारी उम्मीदों पर ही जीते है।”
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको. 🎂🎂🎂
पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।
जन्मदिन की ख़ुशी तो बचपन में होती होती थी जब जन्मदिन पर पैसे कम और दोस्त ज्यादा हुआ करते थे।
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने तकदीर में क्या लिखा है,जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
“बच्चो को यह सिखाना चाहिये की कैसे सोचा जाता है ना की क्या सोचना चाहिये।”
आया आपके घर सिताराइक नन्हा राज दुलारा।आपकी आँखों तारामुखड़ा जिसका प्यारा प्यारा।।
ईश्वर आपके बच्चे का जीवन संवार दे,माता-रानी उसे आशीर्वाद और प्यार दे“नन्हे मेहमान की शुभकामनाएं”
बचपन में खेल आते थे हर इमारत की छाँव के नीचे…अब पहचान गए है मंदिर कौन सा और मस्जिद कौन सा..!!
कभी कम ना होगा ये प्यार दुलार, बच्चे के जन्म पर बहुत बहुत बधाइयां एवं आशीर्वाद।
बच्चों की आँखों ने ख़्वाब देखना बंद कर दिया है, अब उनके सपने मोबाइल ही पूरे कर देता है।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,जब डिग्रियां समझ में आई तो पांव जलने लगे।
बच्चों को दें शिक्षा का पंख, तभी बजे प्रगति का शंख!
“💐👨👨👶 जब आपके पास एक बच्ची होती है, तो आप महसूस करते है कि सबसे कीमती रत्नों की तुलना में आपकी बच्ची कही कीमती है। 👨👨👶💐”
बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है और अपने और अपने देश के माथे से कलंक मिटाना है
घर में लक्ष्मी के आने की बहुत -बहुत शुभकामनायें
हम अपने जीवन में कई रिश्ते निभाते हैं, लेकिन एक मां और बच्चे के बीच का रिश्ता सबसे कीमती होता है।
Ghar में नन्ही सी Pari आने की ख़ुशी में Aapkoव आपके परिवार को खूब Saari बधाइयां।
छोटे राजकुमार आएं हैं,साथ में अपने ढेरों खुशियां लाए हैं।
पूरी जन्नत की सैर करके आया, जब माँ ने मुझे गोद में उठाया।
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।