Character Shayari In Hindi : ऐसा कार्य खराब नहीं जिनसे कपड़ों पर दाग लग जाए परन्तु ऐसा कार्य सबसे अधिक खराब है जिससे चरित्र पर दाग लग जाए। एक भव्य मकान का निर्माण उतना कठिन कार्य नहीं है जितना कठिन कार्य एक भव्य चरित्र का निर्माण करना है।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया रखा जो तुझे याद बुरा तो नहीं किया हम से लोग है नाराज किस लिए हमने कभी जान कर किसी को खफा तो नहीं किया
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
हर कार्य को करते समय अपने चेहरे पर खुशी लाओ, इससे आपकी पर्सनैलिटी का लोगों पर असर होगा।
“नेकियाँ करके डाल देना दरिया में वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो।”
वो ना आये उनकी याद आकर वफ़ा कर गयी उनसे मिलने की तमन्ना सुकून तबाह कर गयी आहात हुई सोचा असर दुआ कर गयी दरवाजा खोला तो देखा मजाक हमसे हवा कर गयी
“ तुम वफ़ा करो या जफ़ाकरो किरदार तुम्हारा तुम जानोहम तो वफ़ा के आशिक हैंतुम सच मानो या ना मानो….!!!
ना त्योहारों पर मिलते हैं ना मुसीबतों पर मिलते हैं,कुछ घटिया लोग सिर्फ मतलब पर मिलते हैं।
“चरित्र एककर्मी नहीं, वह एकदेवता है।” – विनोबा भावे
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
माना की तुम्हे मुझसे ज़्यादा गम होगा मगर रोने से ये गम कभी ना कम होगा जीत ही लेंगे दिल की नाकाम बाजियां हम अगर मोहब्बत में हमारा दाम होगा
घटिया लोग हमेशा अपने आपको अच्छा बताते हैं।
“इस दुनिया में भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है।”
“ चढ़ता है नज़रो में शख्सतो बस अपने किरदार सेयूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती…!!
“शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है। शिक्षा सुंदरता और यौवन को हरा देती है।”
हम याद रहे तो ठीक वरना भुला देना हुई हो हमसे कोई खता तो सजा देना हम तो एक कोरे कागज की तरह है कुछ लिखो तो ठीक वरना जला देना
न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,जिन्होंने हमें सताया है और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।
किसी भी इंसान की इच्छा शक्ति व दृढ़ संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकता है.
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
हमारे साथी बनकर हमारा इस्तेमाल करते हैं,ये घटिया लोग भी कमाल करते हैं।
पल एक नहीं लगता है गगरी को आधा होने मेंकि बिगड़ जाती हैं बातें भी अक्सर ज़्यादा होने में
हम तो इतने रोमान्टिक है कीहम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..तो वो भी गरम हो जाता है.
चरित्र द्वारा शासित व्यक्तिवैसे ही श्रेष्ठ है जैसे जीवित मृतकों से.अरस्तु
“ उस सुंदर चेहरे का कोई मूल्यनहीं है जिसकी नियत खराब हो….!!
घटिया सोच वाले पैसे से कितने भी आमिर हो जाये,लेकिन दिल से और दिमाख से हमेशा गरीब ही रहते है।
तुम्हारे उसूल गूंगे हैं तुम्हे चीखने की ज़रुरत नहीं,तुम घटिया बेईमानों के आगे झुक जाऊं फ़िलहाल ऐसी सूरत नहीं।
चरित्र बगैर सफलता के भी रह सकता है.इमर्सन
जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।
कबीरा खड़ा बाज़ार में, मांगे सबकी खैर!ना काहू से दोस्ती, न काहू से बैर!!
बदला तो दुश्मन लिया कहते हैं मेरी जान, हम तो वह है जो माफ करके दिल से ही निकाल लेते हैं ।
व्यक्ति को अधिक ईमानदार नहीं होना चाहिए। सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं और ईमानदार लोगों पर पहले शिकंजा कसा जाता है।
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं, जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम…!!
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है ,एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती है।
घटिया होते है वो लोग जो खुद ,का समय गुजारने के लिए,,दूसरों के सच्चे जज्बात से खेलते है।
मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर, हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर…!!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलबकोई दिल से हो मेरा,तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
जो खुशियां हमे खैरात में मिले उसे हम पसन्द नही किया करते हैं क्योंकि गम में कितने भी काले बादल छा जाएं फिर भी हम नबाबो की तरह जिया करते हैं।
“ आपके नजदीकी लोग कौन औरक्या है यही आपकेचरित्र को दिखाता हैं….!!
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,और सबके साथ हो तो जुबान पर।
हार कर जीवन भर पछताने से अच्छा है कोशिश करते रहना.
इंसान अगर अपनी जुबान पर काबू रखें तो बहुत सारी मुसीबतों से बच सकता
“मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।”
अच्छी आदतों से शक्ति की बचत होती है, अवगुण से बर्बादी।-जेम्स एलन (James Allen)
“एक उत्कृष्ट बात जो एक शेर से सीखी जा सकती है वह यह है कि एक आदमी जो कुछ भी करने का इरादा रखता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करना चाहिए।”
चरित्र का सीधा सम्बन्धहमारे हृदय से निकले उन विचारों से हैजो कल्याण की खोज करते हैं.चिदानन्द
औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने कीऔर बात करते हैं साले घर से उठाने की.
फिर एक दिन बेचैन होकर वो मुझे सोचेगा , जब एक दिन उसी की तरहा उसे कोई और छोडेगा ।
हर वो कारण से दूर हो जाओ,जो आपकी सफलता को रोक रही हैं..Har woh karan se dur jao,Jo aapki safalta ko rok rahi hain..
हम सोच भी नहीं सकते कुछ लोगों,की सोच कितनी घटिया होती है।
एक अशिक्षित व्यक्ति चाहे वह कितना भी अच्छा क्यों न हो या वह किसी भी परिवार का क्यों न हो; वह उस फूल की तरह बेकार है जिसमें रंग तो है पर सुगंध नहीं।
भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया हैवरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.
मनुष्य को श्रेष्ठता मिलती है उसके संस्कारों से, पर सिद्ध होती है उसके व्यवहार से।
शांत रहना सीखे। लोहा ठंडा होने पर मजबूत होता है गर्म रहने पर उसे किसी भी आकार में ढाला जा सकता है।
सही दिशा का ज्ञान न हो,तो उगता सूर्य भी डूबता हुआ प्रतीत होता हैं..Sahi samay aur disha ka gyan na ho,Toh ugta surya bhi dubta hua pratit hota hain…
दुवाओ का काफिला चलता है मेरे दुवाओ साथ .. मुकद्दर को कह दो अब मैं अकेला नही हूं !
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी, हमारी धड़कने तब बढ़ती है, जब मैच टाई हो जाता है…!!
उलझन अगर कोई आ जाये तो हमसे ना छुपाना साथ ना दे ज़ुबान तो आँखों से जाताना हर कदम पे साथ है हम आपके अपना साथी बनाया है तो ज़रूर आज़माना
हो सकता है कि हर दिन अच्छा न हो, मगर रोज कुछ न कुछ अच्छा अवश्य होता है।
तमाम पाषाण खंड एक हीरे से काटे जाते है जिसका नाम है चरित्र।-वार्टल (Bartel)
खुद को कंफर्ट जोन बाहर निकालो, तभी आप अपनी पर्सनैलिटी का डेवलपमेंट कर पाएंगे। यह मत सोचो कि नहीं हो पायेगा, बल्कि ये सोचो कि मेरे अलावा कौन कर पाएगा।
अब बड़े होने के बाद में जान रहा हूँ अच्छे लोग कम है।और घटिया लोग ज्यादा है तादाद में।
वे नीच लोग जो दूसरों के गुप्त दोषों की बात करते हैं, वे स्वयं को वैसे ही नष्ट कर देते हैं जैसे साँप चींटियों के टीलों पर भटक जाते हैं।
अजीब हालत है मेरे भी,कभी जो अपना था अब वो सपना है.!
तुम बर्फ के समान विशुद्ध रहो और हिम के समान स्थिर तो भी लोक निन्दा से नहीं बच पाओगे।
गिरने पर भी हर बार उठ जाना व दोबारा कोशिश करना ही असली जीत है.
झूठ का नकाब जब चेहरे से उतारा जाएगा,घटिया इंसान कहकर उसे पुकारा जाएगा।
कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी.
मुझे परखने से बेहतर है,मुझे समझने की कोशिश करो.
“बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत।”
मौत का डर तो उसे दिखाना जिसे अपनी जिंदगी से मोहब्बत हो ।
उस पर भरोसा करना हमारी भूल थी,वो तो धोखेबाज और घटिया लोगों में मशहूर थी।
व्यक्ति को अधिक ईमानदार नहीं होना चाहिए। सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं और ईमानदार लोगों पर पहले शिकंजा कसा जाता है।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !