1960+ Character Shayari In Hindi | चरित्र पर सुविचार

Character Shayari In Hindi , चरित्र पर सुविचार
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: March 24, 2024

Character Shayari In Hindi : ऐसा कार्य खराब नहीं जिनसे कपड़ों पर दाग लग जाए परन्तु ऐसा कार्य सबसे अधिक खराब है जिससे चरित्र पर दाग लग जाए। एक भव्य मकान का निर्माण उतना कठिन कार्य नहीं है जितना कठिन कार्य एक भव्य चरित्र का निर्माण करना है।

संस्कार इंसान को सभ्य बनाते है और जीवन को सुखी बनाते है।

एक #ईमानदार आदमी हमेशा एक “बच्चा” होता है. |

“ अच्छा चरित्र व्यक्ति केबाकी सारे दोषों को ढक देता है….!!

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो जान तो हमारी पर जान से प्यारी हो दूरियों  के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो

तज़ुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से होते हैं।

“ ज़िंदगी बनती हैकिरदार से किरदार बनामुख़्तसर ज़ीस्त केलम्हात को बरबाद न कर….!!!

आईपीएल देख रहा हूँ मत करो परेशान, वरना तुम्हे माफ़ नही करेगा मेरा भगवान..!!

ये नफरत नहीं फितरत है मेरी, जिसे छोड़ दिया उसे छोड़ दिया।

“जिस तरह एक सूखा पेड़ आग लगने पर पूरे जंगल को जला देता है, उसी तरह एक दुष्ट पुत्र पूरे परिवार को नष्ट कर देता है।”

चरित्र परिवर्तनशील नहीं बल्कि उसका विकास होता है।-डिजरायली (Dizraeli)

ऊँची #सड़क का हमेशा सम्मान किया जाता है। ‘‘ईमानदारी’’ और अखंडता को हमेशा #पुरस्कृत किया जाता है।

जिस मनुष्य को अपने पर काबू नहीं है, वह दुर्बल चरित्र वाला है.

जिंदगी में सबसे दोस्ती करो,लेकिन घटिया लोगो से कभी नहीं।

याद नहीं करोगे तो भुला भी ना सकोगे मेरा ख्याल जहाँ से मिटा भी ना सकोगे एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे तो सारी उम्र मुस्कुरा ना सकोगे

संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता, इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज कर,अपने और अपनो के रिश्ते बनाए रखिए।

कठिन समय में धन की रक्षा करनी चाहिए, धन की बलि देकर पत्नी की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन पत्नी और धन की बलि देकर भी अपनी आत्मा को अवश्य बचाना चाहिए।

दुनिया से मिले धोखों ने मुझे बदलकर रख दिया वरना हम भी कभी शरीफ हुआ करते थे ।

चरित्र मानव जीवन के लिए एकपरम पावन और आवश्यक निधि है.उसका निवास संसार में नहीं,हृदय में होता हैं.महात्मा गांधी

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है।

“ उनका इतना सा किरदार हैमेरे जीने मेंकी उनका दिल धड़कता हैमेरे सीने में…!!!

मौसम तो यूँ ही बदनाम है जनाब,रंग बदलना किसे कहते हैं इंसान से पूछिए।

यु ही सपनो से दिल लगाया करो किसी के ख्वाबो में आया जाया करो जब दिल करे की कोई तुम्हे भी मनाये तो बस हमें याद करके रूठ जाया करो

खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,आपके पास क्या है उसपर नहीं.

सिर्फ तू परवाह करने वाले की खोज कर,क्यूंकि ,,मतलबी तो खुद म खुद तेरे को ढूंढ लेंगे है।

हम अकेले इसलिए रहते हैं क्योंकि हमको सबकी तरह झूठ बोलकर अच्छा बनने का शौक नहीं जनाब ।

किसी व्यक्ति का भविष्य उसकी वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर मत आंकिए, क्योंकि समय में इतनी ताकत है कि वह काले कोयले को चमकदार हीरे में बदल सकता है।

जब अकेला चलने लगा तो समझ आया कि मैं भी किसी से कम नहीं हूं।

जरूरी नहीं कि हम सबको पसंद आए जिंदगी तो अब ऐसे जिएंगे कि हम सिर्फ रब को पसंद आए ।

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.

घटिया है ये ईश्क- बिश्क – जो ठग लेता है हरेक को।

दिल की गलियो में जिंदगी लौट आएगी  बिखरी हुई ख़ुशी फिर सवर जाएगी हम दुआ ऐसी करेंगे आपके लिए की तक़दीर भी आपके सामने सर झुकाएगी

थोड़ा सब्र कर मेरे भाई उड़ेंगे तो जरूर मगर अपने दम पर !

मत पूछो कैसे गुजरता है,हर पल तुम्हारे बिनाकभी बात करने की हसरतकभी देखने की तमन्ना.!

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.

जैसे शरारती बच्चों के लिए मक्खियाँ होती हैं, वैसे ही देवताओं के लिए हम होते हैं; वो अपने मनोरंजन के लिए हमें मारते हैं।

गाड़ी में अगर ब्रेक ना हो तो दुर्घटना निश्चित है, जीवन में अगर संस्कार और मर्यादा ना हो तो पतन निश्चित है।

“ जीवन में कुछ संबंध ऐसे होते हैंजो किसी पद प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होतेवे स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते हैं…!!

पैसे, रंग और रूप का गुरुर मत करो, क्योंकि जो अहंकार करता है वो वक्त की मार से जरूर टूटता है…

चरित्र का हीरा विपदाओं के तमामपाषाण खंडो को भी काट देता है.बार्टल

पढ़ाई करने की उम्र में प्यार करके जिंदगी बर्बाद कर ली हमने ।

अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले, वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे​।

बुद्धि के साथ सरलता, नम्रता तथा विनय के योग से ही सच्चा चरित्र बनता है।

हमारी नाम और पहचान छोटी ही सही, पर अपने दम पर है ।

“ दिल दुखाने वालेअपना किरदार याद रखनाकभी आयेगा तुम्हारानम्बर भी ये बात याद रखना…!!

मशहूर होने का शौक नहीं है लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है।

उस इंसान की पर्सनैलिटी सभी को पसंद आती है जो कड़ी मेहनत करके सफल होता है।

सोच समझकर पंगा लेना मुझसे अगर सहन करने की हिम्मत रखता हूं तो तबाह करने का भी हौसला रखता हूं ।

दुनिया मे कुछ ऐसे लोग भी होते है,जो जीद नही छोडते मगर रिश्ते छोड देते हैं।

अच्छे लोग मिल-जुल कर सलाह करो,घटिया लोगों से जरा दूर रह कर चला करो।

दिखावे की पर्सनैलिटी रखने वाले लोग कुछ भी नहीं होते हैं।

“ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है, जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो।”

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं

अच्छे चरित्र के धनि व्यक्ति को किसी के द्वारा पसंद आने के लिए अन्य गुण की आवश्यकता नहीं होती है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के भी अपने ही मज़े है, अगर हम जीते तो वो टीवी और हम फटाखे फोड़ते है…!!

मजबूत बनो मेरे दोस्त,ये दुनिया किसी पर रहम नहीं करती..Majbut bano mere dost,Ye duniya kisi par raham karti..

औकात हमारी जान पाओ, तुम्हारी इतनी औकात नहीं, तुम्हारी जहां तक सोच है वहां से हमारा शुरू होता है ।

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है कुछ लोग जिंदगी में मिलते है ऐसे जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बन जाता है

ग़जब की मोहब्बत है वो, जिसमे साथ रहने की कोई उम्मीद ना हो, फिर भी प्यार बेशुमार हो!

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़,रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।

चरित्र मनुष्य के अन्दर रहता है, यश उसके बाहर।-अज्ञात (Unknown)

ऐसा समाज शिक्षित होकर भीरूढ़िवादी विचारों का शिकार हो जाता है,जो स्त्री की निजी स्वतंत्रता कोउसके चरित्र से जोड़कर देखता है.

पसंद नहीं वो काम जो हमारे किरदार के खिलाफ हैं

कागज लिए-लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ, जब तक रूह से राबता ना होती है, तब तक कुछ लिख नहीं पाता हूँ.!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते होMunch की तरह शरमाते होCadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते होKit Kat की कसमतूम बहुत सुंदर नजर आते हो

उन हसीन पलो को याद कर रहे थे आसमान से आपकी बात कर रहे थे सुकून मिला हमें जब हवाओं ने बताया आप भी हमें याद कर रहे थे

कैसे जी रही हु नहीं जानती क्यों अब तक जिन्दा हू नहीं जानती मौत का क्या है आना ही है एक दिन तू कब आएगा नहीं जानती

मनुष्य का चरित्र वह वस्त्र है जो विचारो के धागो से बनता है।-जेम्स एलन (James Allen)

मुझें अकेले चलने में बड़ा मज़ा आता है, ना कोई आगे चलता है और ना कोई पीछे छूटता है….

बड़ा बनो पर उनके सामने नही जिसने तुम्हें बड़ा किया है।

“ किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीदहम ज़बरदस्ती दिलोंपर कब्ज़ा नहीं करते…!!

चरित्रवान होने से हमें सब कुछ उपलब्ध हो सकता है. तथा बिना चरित्र के हम प्रत्येक वस्तु खो देते हैं.

Recent Posts