Character Shayari In Hindi : ऐसा कार्य खराब नहीं जिनसे कपड़ों पर दाग लग जाए परन्तु ऐसा कार्य सबसे अधिक खराब है जिससे चरित्र पर दाग लग जाए। एक भव्य मकान का निर्माण उतना कठिन कार्य नहीं है जितना कठिन कार्य एक भव्य चरित्र का निर्माण करना है।
पुरुषों की तुलना में महिलाओं में भूख दोगुनी, लज्जा चार गुना, साहस छह गुना और वासना आठ गुना होती है।
मैं अपने व्यक्तित्व की पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्रता चाहता हूं। – महात्मा गांधी
“मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ, कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ।”
हर कार्य को करने के लिए उत्साहित रहिए, यह आपकी पर्सनैलिटी के डेवलपमेंट के लिए बढ़िया जरिया है।
पर्सनालिटी ही हमारी कुछ ऐसी है हम उनके नहीं होते जो सबके होते हैं
किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद, हम ज़बरदस्ती दिलों पर कब्ज़ा नहीं करते
जिन्दगी मे जितने अच्छे बनोगे,उतनी ही घटिया लोग मिलेंगे ।
बुरे है हम तभी तो जी रहे हैअच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
अब तो डट गया है अपना शेर, बॉल दर बॉल बनेंगे रन, क्रिकेट की दुनिया में खो जाएगा हर कोई, करवाएगा इतना मनोरंजन…!!
आपकी अदा से हम मदहोश हो गए अपने पलट कर देखा तो हम बेहोश हो गए यही एक बात कहनी थी आपसे ना जाने क्यों आपको देखते ही हम खामोश हो गए
चरित्र का पता जो आप के लिए कुछ नहीं कर सकते उनके प्रति आपके व्यवहार से चलता है।– अज्ञात (Unknown)
जो हमें तकलीफ़ देते हैं, हम उनकी ख़ुशी की भी दुआ करते हैं।
हम भी कितने बेवकूफ है, बेईमान दुनिया से इंसाफ़ की उम्मीद रखते हैं।
हमेशा कुछ नया सिखने की जिज्ञासा रखे, और ज्ञान जहाँ से मिले वहाँ से ले लो।
हमारे संस्कार हमें झुकना सिखाते है, लेकिन किसी की अकड़ के आगे नही।
वक्त से साथ चलना जरुरी नहीं, सच के साथ चलिए…एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।
अपनी अपनी सोच का ही फ़र्क होता है वरना,समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने के लिए आती हैं।
एक ईमानदार आदमी जब #बेईमान बनता है ना तो वो बेईमानी भी बड़ी ‘‘ईमानदारी’’ से करता है।
चरित्रवान को सब कुछ उपलब्ध हैऔर चरित्रहीन उपलब्ध को भी खो देते हैं.गोलवल्कर
यह वक्त है बदलेगा जरूर आज तेरा है तो कल मेरा भी आएगा जरूर ।
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे,कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है। शिक्षा सुंदरता और यौवन को हरा देती है।
जिस मानव को अपने ऊपर काबू नहीं है और दुर्बल चरित्र वाला है, वह उस सरकंडे के समान है जो वायु के झोंको पर झुक जाता है।–कनफ्यूशियस (Confucius)
उस आदमी के अच्छे_चित्र के होने का कोई फायदा नहीं जिसका #चरित्र ही खराब है।
हर आदमी के तीन चरित्र होते हैं- पहला जो वह दिखाता है, दूसरा जो उसके पास है और तीसरा जो वह सोचता है।
इतनी छोटी सोच नहीं है मेरी कि में किसी की बुराई करूं , मैं तो बस माफ करके दिल से ही निकाल देती हूं।
ये जिंदगी है जनाब यहां अगर निखरना है तो बिखरना तो पड़ेगा ।
जिनके बजूद होते हैं वो बिना पद के भी मज़बूत होते हैं।
सफलता तभी मिलती है जब जिद आपके बहानों से ज्यादा ताकतवर होती है.
ये प्यार का रिश्ता टूटे ना कभी ऐ यार तू मुझसे ना रूठे कभी करते है रब से हर पल ये दुआ दूर रह कर भी अपना साथ छूटे ना कभी
“ स्त्रियों के चरित्र परज्यादातर वही लोगसवाल उठाते है जिनकाचरित्र से कुछ लेना-देना नहीं होता है….!!
हम बहुत बुरे है साहब, हम अच्छे नही बुरे वक्त में काम आएंगे।
राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से,कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,कृष्ण को तान पे,नाच नचावें..*जय श्री राधेकृष्णा…
जिसका बच्चा चरित्र बनाने के लिएआज स्कूल गया है,वही पैसा कमाने के चक्कर मेंचरित्र को भूल गया है.
वे, जिनके ज्ञान पुस्तकों तक ही सीमित हैं और जिनके धन दूसरों के कब्जे में हैं, वो आवश्यकता होने पर भी दोनों में से किसी का उपयोग नहीं कर पाते।
चरित्र द्वारा शासित व्यक्ति वैसे ही श्रेष्ठ है जैसे जीवित मृतकों से।-अरस्तु (Aristotle)
पैसो से तो दुनिया चलती है हमारे जैसी हस्ती तो ऐटिटूड से चलती है।
मैं अनुभवी बल्लेबाज सा, हर बार तुमसे अपील करता हूँ, तुम बेईमान अंपायर सी, हर बार मुझे आउट दे देती हो…!!
परख है मुझे भी घटिया लोगों की मैं,उनसे नहीं मिलता जो मुझसे मतलब से मिलते हैं।
जैसी आपकी सोच होती है वैसा ही आप दूसरो के बारें में सोचते है। सोच और पर्सनैलिटी का गहरा रिश्ता होता है।
अपमानित होकर इस जीवन को सुरक्षित रखने से तो मर जाना ही अच्छा है। प्राणों की हानि क्षण भर का दु:ख देती है, परन्तु अपमान जीवन में प्रतिदिन दु:ख लाता है।
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।
बहता पानी और रमता जोगी ही शुद्ध रहते हैं।-स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)
मतलब के लिए लोग कितने बदल जाते हैं,आगे निकलने के लिए अपनो को धकेल जाते हैं।
चरित्र बगैर सफलता के भी रह सकता है।-इमर्सन (Emerson)
नजरे मिलें तो प्यार हो जाता है पलके उठे तो इजहार हो जाता है ना जाने क्या कशिश है चाहत में की कोई अनजान भी हमारी जिंदगी का हक़दार हो जाता है
लोगों को अपना प्लान या goal मत बताओ बल्कि उन्हें करके दिखाओ.
शोर तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं, पर दहशत और खोफ हमेशा शेर की रहती है ।
जो काम से नहीं बातों से भरोसा_जीतना चाहते हैं ऐसे लोग कभी #ईमानदार नहीं होते।
कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में,बस हमारा जीना हराम करने आते हैं।
“किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को उन लोगों से समझा जा सकता है जिनके साथ वो मिलता जुलता है।” – काजी शम्स (Kazi Shams)
शरीफ़ व्यक्ति जब बदमाशी पर उतर आता है तो वो किसी से नहीं हारता।
इतनी छोटीसी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं कि,अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा.
सही फैसला लेना काबिलियत नहीं है, बल्कि फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है।
“ किरदार मेरे का आईना तुम होमिलोगे मुझसे तो मिलोगे खुद से…!!
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाएभगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए
दवाओं की कमी है रोगों की कमी नहीं है,ये दुनिया है साहब,,यहाँ घटिया लोगों की कमी नहीं है।
मुझसे मत पूछ की क्यों आँखें झुका ली मैंने तेरी तस्वीर थी इन आँखों में वो तुझ से ही छुपा ली मैंने
आप जहां भी जाएं, तीन प्रतीक हैं, जिन्हे हर कोई जानता है: यीशु मसीह, पेले और कोका कोला।
ज़िंदगी तस्वीर भी और तक़दीर भी है फ़र्क़ तो बस रंगो का है मन चाहे रंगो से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर
आप जीवन में जितने अच्छे होंगे,आपका पाला उतने घटिया लोगो से ज्यादा पड़ेगा।
वो राधा की तरह है साथ मेरेख़यालों में वो मेरी रुक्मणी है
“ ऐसा समाज शिक्षित होकर भीरूढ़िवादी विचारों का शिकार हो जाता है,जो स्त्री की निजी स्वतंत्रता कोउसके चरित्र से जोड़कर देखता है….!!
“ कुछ इस अदा से निभाना हैकिरदार मेरा मुझकोजिन्हें मोहब्बत ना होमुझसे वो नफरत भी ना कर सके…!!
मतलबी दुनिया संघर्ष के वक्त साथ छोड देती हैं,और सफल होते ही साथ हो लेती हैं।
एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वह यह है कि मनुष्य जो कुछ भी करने का इरादा रखता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करना चाहिए।
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखायातो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
चरित्र के बिना मानव पशु सेएक सीढ़ी नीचे गिर जाता हैं.महात्मा गांधी
मेरी बारी आयी तब आधा किलो ढेर था, तब भी काँप रहे थे विपक्षी क्योकि जिन्दा एक शेर था…!!
प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!
जमीं पर रहकर आसमान छूने की है फितरत मेरी, पर किसी को गिराकर ऊपर उठना मंजूर नहीं मुझे ।