1960+ Character Shayari In Hindi | चरित्र पर सुविचार

Character Shayari In Hindi , चरित्र पर सुविचार
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: March 24, 2024

Character Shayari In Hindi : ऐसा कार्य खराब नहीं जिनसे कपड़ों पर दाग लग जाए परन्तु ऐसा कार्य सबसे अधिक खराब है जिससे चरित्र पर दाग लग जाए। एक भव्य मकान का निर्माण उतना कठिन कार्य नहीं है जितना कठिन कार्य एक भव्य चरित्र का निर्माण करना है।

कभी-कभी लगता है कि ‘‘ईमानदारी’’ का अब कोई महत्व नहीं रह गया है, लेकिन ‘‘ईमानदारी’’ आज भी एक दुर्लभ गुण है.

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारोंना जाने कितने मशहूर हो गयेमुझे बदनाम करते करते.

“ चढ़ता है नज़रो में शख्सतो बस अपने किरदार सेयूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती…!!

कुछ बेइज्जती ऐसी होती है जो दिल में छप जाती हैं, फिर उन्हीं से इतिहास छपता हैं।

हम कभी अपनी तारीफ के मोहताज हुआ नही करते, अगर कोई कर दे अपनी तारीफ, तो उसे हम इनकार भी नही करते।

उन लोगो से हमेशा दूर रहना,जो आपमें कोई न कोई कमी निकलते रहते हैं…Un logo se hamesha dur rahna,Jo aapme koi na koi kami nikalte rahte hain…

सबसे घटिया आदमी वो है जो पहले दोस्त बन के,सारे दिल के भेद जान ले और फिर दुश्मन,,बन कर लोगो मे मजाक बनाता रहे।

अपनी अच्छाई को साबित मत करो, वक़्त उसे एक दिन साबित कर ही देगा…

मनुष्य के चरित्र से ज्ञात हो जाता है कि वह किस प्रवृति का है।-वाल्मीकि (Valmiki)

जब तक शरीफ थे सब नज़र अंदाज़ करते थे, लेकिन जब से बिगड़े है सब सलाम ठोकते हैं ।

हर व्यक्ति का आदर और सम्मान करना एक महान पर्सनैलिटी की निशानी होती है।

जिनके इरादे नापाक होते हैं,वो अपने गैरों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।

इंसान दमदार व्यक्तित्व का मालिक तभी बनता है,

चरित्र वही है जो कि आप जानते है कि आप है, वह नहीं है जो दूसरे लोग सोचते है कि आप है।-कॉलिन्स (Collins)

लोगो को होगी तलब मौहब्बत की, हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने है…!!

अपना भला कौन क्या बिगाड़ेगा अपनी तो किस्मत उसने लिखी है जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

सस्ती च्युइंगम और घटिया लोग,शुरूआती दौर मे बहुत मीठे लगते है ।

रोती हुई आँखों में इंतजार होता है ना चाहते हुए भी प्यार होता है क्यों देखते है हम वो सपने जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतजार होता है

तूफ़ान भी वहाँ हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर अड़ी होती हैं।

दर्द से दर्द को मिटा देंगे यादों से हम फूल खिला देंगे मेरे हाल पर खुद को दोस ना देना हम अगर मर भी गए तो अपनी रूह को तेरे जिस्म से मिला देंगे

“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”

“ मेरे किरदार का फैसलामेरे लफ़्ज़ों से न करनाक्योंकि मैं लिखता वही हूँजो तुम लिखवाते हो…!!

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है, होश जब आता है तो वक़्त निकल जाता है…

Entry अपना भी होगा एक दिन शेर जैसा… तब महफ़िल में शोर कम और खौफ ज्यादा होगा ‌।

तमाम पाषाण खंड एक हीरे से काटे जाते है जिसका नाम है चरित्र।-वार्टल (Bartel)

वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.

“हालातों को न बदलें बल्कि खुद को बदले, देखना एक दिन हालात अपने आप बदल जाएंगे।”

दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता.

जिस व्यक्ति का आचरण दुराचारी हो, जिसकी दृष्टि अशुद्ध हो, और जो कुटिलता के लिए प्रसिद्ध हो, उससे जो मित्रता करता है, वह शीघ्र ही नष्ट हो जाता है।

“दम तोड़ देती है माँ बाप की ममता जब बच्चे कहते है की तुमने किया ही क्या है हमारे लिए।”

लम्हों की एक किताब है, जिंदगी सांसों और ख्यालों का हिसाब है, जिंदगी कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी, बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी!

एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने बच्चे को सावधानी से पालता है क्योंकि उच्च मनोबल वाले शिक्षित व्यक्ति को ही समाज में सच्चा सम्मान मिलता है।

एक गुलाब मतलब आई लव यू एक अंगूंठी मतलब आई मैरी यू एक मुस्कान मतलब आई लाइक यू लेकिन एक छोटा लव रोमांटिक एस मेस मतलब आई मिस यू हाई हनी

सपने औकात से बड़े हैं लेकिन उसे पूरा करने के लिए हम भी तो जिद पर अड़े हैं.

“जितने भी #Believes जो झूठ पर based हैं उनको बनने में सदियाँ लगती हैं, पर टूटने में एक सेकेण्ड लगता है।”

कुछ घटिया लोगों ने प्यार को बदनाम किया है,खुद के मतलब के लिए इश्क़ का गंदा नाम किया है।

पगली तू क्या तेरी सहेली भी,हमारी फोटो देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,पहले लाइक करू या सेव.

लोग कहते है बहुत हॅंसता है तू, मेरे दुख में एक किताब कम पड़ जाएगी बस कोई उदासी की वजाह तो पूछो ।

चरित्र वृक्षवत है और यश उसकी छायावत. हम किसी विषय में जो सोचते हैं, वह तो छाया है, वास्तविक वस्तु तो वृक्ष है.

जितना खुद के लिए आप समय निकालेंगे, उतना ही बेहतर आप अपने व्यक्तित्व को सुधार पाएंगे।

“तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते।”

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,जिसका भी शिकार करतें हैं,उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.

बात संस्कार और आदर की होती है वरना जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।

किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,जीवन के सभी अंधकार मिटा ही देती है।

“ जिसका बच्चा चरित्र बनाने के लिएआज स्कूल गया है,वही पैसा कमाने के चक्कर मेंचरित्र को भूल गया है….!!

संचित धन खर्च करने से बचता है जैसे कि आने वाला ताजा पानी रुके हुए पानी को बाहर निकालने से बचता है।

चलो आओ मिल कर सरकार चलाते है,तुम मुझे बुरा कहो में तुम्हे बुरा कहूं।बस ऐसे ही मिलजुल कर मुख्य ,मुद्दों से सबका ध्यान भटकाते है।

जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.

“ अधिकांश पुरूष नारियों मेंवह खोजते है, जिसका स्वयंउनके चरित्र में अभाव होता है….!!

अच्छे शब्दों के प्रयोग से बुरे लोगों का भी दिल जीता जा सकता है । – भगवान बुद्ध

तेरे हुसन की आग में जल जाने दे मुझे तेरे होठों की मे को पी जाने दे मुझे मिल जाये मेरी रूह को मौत का सुकून तेरे जिस्म की कब्र में दफ़न हो जाने मुझे

भी कहो लेकिन असली मजा तभी आता है, जब मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच मे हो…!!

किसी का किसी के साथ किया गया टाइम पास,किसी के जिंदगी की रियल स्माइल छीन लेता है।

दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे.

ज्ञान आपको शक्ति देता है और चरित्र सम्मान.

कर दिया मैंने भीजिंदगी को ऐसे बर्बादजैसे जिंदगी ने मुझेबर्बाद किया था!

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं

“अपनी पर्सनालिटी को भीतर से चमकने दो।” – असद मेहा (Asad Meah)

मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.

“ कहानी के किरदारबदल चूके थे कब केऔर मेरा किरदार मरचुका था कब का…!!

बहुत मतलबी निकला ए दिल तू मेरा होकर भी धड़कता,तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।

प्रेम से कृष्णा का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीकृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

आओ जिंदगी में थोड़ा, अकेलापन आजमाते हैं, पैसे खतम हो गए, रिश्तेदारों में ये खबर फैलाते हैं!

चरित्र की शुद्धि ही सारे ज्ञान का ध्येय होनी चाहिए।-महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)

परिश्रम से सब कुछ पाया जाता है, संस्कार उन्हें सम्भाल कर रखना सिखाता है।

घटिया लोगो की पहचान नहीं करनी पड़ती वक्त,आने पर वो खुद अपनी पहचान बता देते है।

घटिया पने की अगर दुनिया होती,तो घटिया लोगों की अपनी अलग ही दुनिया होती।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता एक दिन जीना भी दुश्वार हो जाता है लगने लगते है अपने भी पराये और एक अजनबी पर इतना ऐतबार हो जाता है

“ अपना चरित्र निर्मल होने पर भीसज्जन अपने दोष ही सामने रखते है,अग्नि का तेज उज्ज्वल होने सेपूर्व धुआं ही उगलता है….!!

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.

सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता ,बल्कि किसी के साथ अपनेपन का नाटक करना उससे भी बड़ा धोखा होता है।

क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते है कि, जैसे भगवान बच्चो के लिए मासूमियत उन्ही से उधार लेते हो…!!

Recent Posts