1960+ Character Shayari In Hindi | चरित्र पर सुविचार

Character Shayari In Hindi , चरित्र पर सुविचार
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: March 24, 2024

Character Shayari In Hindi : ऐसा कार्य खराब नहीं जिनसे कपड़ों पर दाग लग जाए परन्तु ऐसा कार्य सबसे अधिक खराब है जिससे चरित्र पर दाग लग जाए। एक भव्य मकान का निर्माण उतना कठिन कार्य नहीं है जितना कठिन कार्य एक भव्य चरित्र का निर्माण करना है।

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !

ख़ुद को एक #ईमानदार इंसान बनाइये, फिर आप इस बारे में_निश्चित हो सकेंगे कि इस दुनिया में एक #बदमाश कम हुआ !!

आपकी पाॅजिटिव पर्सनैलिटी ही आपको सबसे ज्यादा सुंदर बनाती है।

“जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।”

अच्छा काम करते वक्त इंसान से कोई उम्मीद मत रखना क्योंकि अच्छाई का बदला रब दे सकता है इंसान नही।

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !

आचरण अच्छा हो तो मन में अच्छे विचार ही आते हैं। सुन्दर आचरण, सुन्दर देह से अच्छा है।-इमर्सन (Emerson)

“ चरित्रहीन व्यक्ति से ज्यादामेलजोल रखना मूर्खता है….!!

चरित्र का सीधा संबंध हमारे ह्रदय से निकले उन विचारो से है जो कल्याण की खोज करते है।-चिदानन्द ( Chidanand )

जो हराम की खाते हैं,उनका पेट ईमानदारी की रोटी से कभी नहीं भरता।

Attitude नहीं हैं मुझमें, पर किसी की बदतमीज़ी बर्दाशत करू इतनी सीधी भी नहीं हूँ ।

अपनी पर्सनैलिटी को इतना बड़ा बनाएं कि आपको कोई छोटा नजर न आए।

असत्यता, उतावलापन, कपट, मूर्खता, लोभ, अस्वच्छता और क्रूरता स्त्री के सात स्वाभाविक दोष हैं।

दिल की बात छुपाना आदत नहीं मेरी किसी  के दिल को दुखना आदत नहीं मेरी आप समझते है भूल गए हम अपने प्यार को भूलाना आदत नहीं मेरी

किसी भी व्यक्ति को बहुत अधिक #ईमानदार नहीं होना चहिये। क्यूंकि_सीधे पेड़ सबसे पहले काटे जाते हैं और #ईमानदार व्यक्ति सबसे पहले धोखा खाते हैं।

पापपूर्वक अर्जित धन दस वर्षों तक रह सकता है; ग्यारहवें वर्ष में यह मूल धन के साथ भी गायब हो जाता है।

“ किरदार निभा कर जाएँगेये जीवन है चलचित्र दोस्तोंअन्त तक अपना अभिनय दिखाएँगेकिरदार निभाने आयें हैंकिरदार निभा कर जाएँगे…!!

कुछ लोग आपसे इसलिए जलते है क्योंकि आपकी बरबरी करने की उनकी औकात नहीं होती

झुंड मे रहने वालो आजमा कर देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है, शेर सा जिगरा है “राजपूत” का हमेशा अकेला निकलता है …।।।।

“ चरित्र के दर्पण में छोटी-छोटी बातों सेइंसान का व्यवहार झलकता हैन कि लम्बी-चौड़ी बातों से….!!

ज़िंदगी के सही और गलत के बीच में क्या है, और जो सही है वो सही क्यों नहीं लगता, और जो गलत है, वो सही क्यों लगता, सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है.!!

दुनिया  हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती हैं।

हम अपनी नजर में अच्छे हैं यही बहुत है हमारे लिए, सबकी नजर का ठेका‌ नहीं ले रखा है हमने ।

हालातों ने मुझको बदलना सिखाया,और समय ने मुझको चलना सिखाया…Halato ne mujhko badalna sikhaya,Aur samay ne mujhko chalna sikahaya…

जो जिंदगी की मुश्किलों से लड़कर बाहर निकलता है, उसी इंसान की पर्सनैलिटी निखरती है।

सत्य सुनने की क्षमता रखने वाले इंसान की पर्सनैलिटी हमेशा निखरती है।

दौलत का होना जरुरी नहीं जिंदगी में सुकून का होना जरुरी है

अधिकांश पुरुष नारियों में वह खोजते है, जिसका स्वयं उनके चरित्र में अभाव होता है।-फील्डिंग (Fielding )

एक अशिक्षित व्यक्ति का जीवन कुत्ते की पूंछ के तरह ही बेकार है जो न तो उसके पिछवाड़े को रक्षित करता है, न ही कीड़ों के काटने से बचाता है।

“ नारी के गुण पुरूष में तब आते है,जब वह माहत्मा बन जाता है.नारी में पुरूष के गुण आ जाते हैं,तो कुल्टा हो जाती है….!!

व्यापार का व्यापार सम्बन्ध हैं; जीवन का व्यपार मानवीय लगाव है।

यह दुनिया घटिया लोगों से भरी पड़ी है,यहाँ लोग मतलब निकाल कर आगे चल देते है।

चरित्र परिवर्तनशील नहींबल्कि उसका विकास होता हैं.डिजरायली

जिस प्रकार एक सूखा पेड़ आग लगने पर पूरे जंगल को जला देता है, उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पूरे परिवार को नष्ट कर देता है।

जिंदगी जन्म और मृत्यु के बीच एक छोटा सा उपहार है, इसलिए इस अंतराल में खुश रहें और हर पल का आनंद लें.!

जिस प्रकार सुगन्धित पुष्पों से लदा वृक्ष सारे वन में सुगन्ध फैलाता है। इसी प्रकार एक योग्य पुत्र पूरे परिवार, समुदाय और देश का नाम रोशन करता है।

दुनिया में 6 अरब लोग रहते है लेकिन हम आपको ही एस मेस क्यों करते है शायद इसलिए की ये 5 अरब 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 लोग आपकी जगह नहीं ले सकते

शुरुआत हो गयी क्रिकेट की, दर्शकों की भीड़ भी भारी है, विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ, जमकर खेलने की तैयारी है…!!

“जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।”

चरित्र वही है जो कि आप जानते हैं कि आप है,वह नहीं है जो दुसरे लोग सोचते हैं कि आप हैं.कॉलिन्स

चरित्र शरीर की असल आत्मा है जिस दिन वो ख़त्म हो जाएगा उस दिन शरीर के होने का कोई फायदा नहीं है।

मूर्ख को सलाह देना, दुराचारी स्त्री की देखभाल करना और सुस्त और दुखी व्यक्ति की संगति करना अविवेक है।

इश्क सभी को जीना सीखा देता है वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है इश्क नहीं किया तो करके देखो यार हर दर्द को सहना सीखा देता है

यूँ तो फिर कई किरदार हैं मेरे, पर, तू जो समझे बस वही हूँ मैं

“जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।”

इन तीन लोगों से हमेशा दूर रहे, नकारात्मक लोगों से, झूठे लोगो से और उन लोगों से जो आपकी ख़ुशी से जलते हैं।

हम तो अपनी दिल के बादशाह है, सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की है.

वह दुर्बल चरित्र वाला है जिसे स्वयं पर काबू नहीं।-कनफयूशियस (Confucius)

चरित्र के दर्पण में छोटी-छोटी बातें शोभा पाती है और लम्बी-चौड़ी बाते विकृत नज़र आती है।-सैमुअल स्माइल्स (Samuel Smiles)

उदास हो तो उमंग हम है अकेले हो तो साथ हम है अब मुस्कुरा भी दो क्यों की जब हम है तो क्या गम है

यदि कुछ हासिल करने का जज्बा हो,तो मेहनत भी खुद करनी पड़ती हैं..Yadi kuch hasil karne ka junoon ho,To mehnat bhi khud karni padti hain…

कुछ खूबसूरत साथ छूटा नहीं करते ये वक़्त ये लम्हे रूठा नहीं करते मिलते है कुछ लोग ऐसे जिंदगी में जिनसे रिश्ते कभी टुटा नहीं करते

हम बदलते है, तो निज़ाम बदल जाते है सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है, कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं ।।

चरित्र वह श्वेत कागज हैजिस पर कलंक लगने के पश्चातउसका साफ़ होना असम्भव होता हैं.जे हॉवेज

या खुदा आज नजरो को कुछ ऐसा दिखा दे जहा देखू बस वही दिखाई दे काश ऐसी मेहरबानियाँ हो जाये आज  हवा में की उसको पुकारू और सिर्फ उसको सुनाई दे

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयीमुझे झुकाने मे बेटातू तो कोशिश भी मत करनातेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.

अपने शब्दों में ताकत डालें, आवाज में नहीं। क्योंकि फूल बारिश से खिलते हैं तूफानों से नहीं।

कमजोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

जो बीत गया उसके लिए हमें परेशान नहीं होना चाहिए, न ही हमें भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए; विवेकी पुरुष केवल वर्तमान क्षण से निपटते हैं।

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में, जिसने जंगल में मेरे जूतों के निशान देखे थे ।

“किस्मत साथ दे या न दे तुम मेहनत करते रहो क्योंकि किस्मत को मेहनत से ही हराया जा सकता है.”

मैं ये नहीं मानता कि सभी #नौकरशाह भ्रष्ट हैं मैं ये कहने में ”संकोच” नहीं करूँगा कि ज्यादातर अधिकारी #ईमानदार हैं . ||

हम भी सरीफों की गिनती में आते है लेकिन तब तक ही जब तक हमसे कोई उंगली ना करे ।

आत्म निर्भरता सद् व्यवहार की आधारशिला है।-इमर्सन (Emerson)

कुछ नशा तेरी बात का है कुछ नशा धीमी बरसात का है हम तो कब से नशे में डूब जाने को तैयार है इंतज़ार तो सिर्फ आपकी मुलाकात का है

सुन पगलीतू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती.

“विश्वास रखो उस भगवान् पे कभी ज्यादा मांगो नहीं कम वो कभी देगा नहीं।”

अपना हाल तक ना बताते हैं, किसी शख्स कोदेख जिंदगी हम कितना मुस्कुरा रहे हैं.!

जिसकी सोच बड़ी होती है, उसकी पर्सनैलिटी प्रभावशाली होती है।

“ यूँ तो फिर कई किरदार हैं मेरेपर तू जो समझे बस वही हूँ मैं…!!

जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं,वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं।

अच्छा व्यवहार आपके जीवन की वो तस्वीर है, जिसे जितना ज्यादा अपनाओगे, आपकी चमक उतनी ज्यादा बढती जाएगी।

Recent Posts