Change Shayari In Hindi : डरों मत, यहाँ हर कोई मरता हैं, वो करों जो तुम्हारा दिल करता हैं. जिनमें अकेले चलने के हौसलें होते हैं, एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
नादान हू साहब खुबसुरत चेहरे के पीछे , बनावटी चेहरा देखने का हुनर ना सीख सके।
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योकि,रोने के बाद हंसने का मज़ा ही कुछ और आता है।
वो नाराज होता तो उसे हर कीमत पर मना लेते, वो रिश्ता ही नहीं रखना चाहता तो उसे मनाये कैसे..!!
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये, इतनी नहीं कि जिन्दगी तमाम हो जाये.
हर कार्य में देर हमसे होती हैसमय से नहींसमय से समय की कद्र कर लो…
“कर्म” एक ऐसा रेस्टोरेन्ट है,जहाँ ऑर्डर देने की ज़रूरत नहीं होती।”
“असफलता पर अगर मेहनत की रंग चढ़ जाय तो, वो सफलता में बदल जायेगी।”
डरों मत, यहाँ हर कोई मरता हैं, वो करों जो तुम्हारा दिल करता हैं.
लाइफ एक सिक्के की तरह है !!आप इसको अपने अनुसार खर्च !कर सकते है लेकिन एक बार ही !!खर्च कर सकते है!
जीवन में लगभग हर चीज में निकलने से ज्यादा घुसना आसान है.
पैसे कमाने के लिए जिंदगी काकीमती वक्त खर्च किया है तो,उस पैसे को खर्च करने के लिएजिंदगी में अपने लिए भी समय रखो…
“गलती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मो की जिंदगी तो दुसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।”
बच्ची हूँ पर दिल की अच्छी हूँ ,थोड़ी सी ज़िद्दी और ###नखरे वाली हूँ ,पर बहुत प्यारी हूँ !
वक्त जैसा भी हो बीतता जरुर है, आदमी अगर ठान ले तो, वक्त से भी जीत सकता है !
🌈 हम अपनी दृढ़ता से हर मुश्किल का सामना करते हैं,और हमारी औकात हमें अलग बनाती है।
🌟 हम तो खुद को अद्वितीय मानते हैं,और हमारा अस्तित्व हमें बेजोड़ बनाता है।
ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की, जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।
जिन किताबों पे सलीक़े से जमी वक़्त की गर्द,उन किताबों ही में यादों के ख़ज़ाने निकले।।
एक बात हमेशा याद रखिए कि आपकी आज की मेहनत है आपके कल के मंजिल की चाबी है ।
औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते, हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते !
🔥 हम अपनी गर्व से ऊँची उड़ान भरते हैं,और हमारी रोशनी हमें अद्वितीय बनाती है।
💪 हम अपनी रफ्तार से नहीं, बल्कि अपनी आत्मा से याद रखे जाते हैं,क्योंकि हमारी धड़कन हमें अद्वितीय बनाती है।
यह ज़िंदगी भी अजीब है!!बचपन में जब हमारे पास घड़ी नहीं थीतो समय ही समय था…जब से हाथों में घड़ी आ गई हैतब से हमारे पास समय ही नहीं रहा!!..
लैला नहीं थामती अब, किसी बे-रोज़गार का हाथ, मजनू को ग़र मोहब्बत है तो, कमाने लग जाए।
हर बात का बदला लेना ज़रूरी तो नहीं साहब, कभी कभी बदल जाना ही काफी होता है ।।
दिल के अरमान आंसूओं में बह गए…. हम इतने cute होकर भी तनहा रह गए
जिंदगी ने समय तो सबकोबराबर ही दिया है (24 hour)बस उसे इस्तेमाल करने का ढंगसबका अलग अलग है!!…
मुझे ऊंचाइयों में देखकर हैरान है कुछ लोग, बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे ।
जिंदगी में किसी समयअगर समस्या कठिन हो तो…समस्या को समय दोसमय आने पर समस्याअपने आप सुलझ जाएगी…
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है !आज इस ज़माने में.!!वरना मेरी ज़िन्दगी का !हर पन्ना मुकम्मल किताब है!!
ज़िंदगी से हम कुछ उधार नहीं लेते, कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी दे कर।
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी….जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं ।
बदलाव जरुरी है पर बदलाव लोगो की आदत मैं, करो, उन्हें बदलने की कोशिश मत करो ।।
ज़िंदगी हमे रब का नाम लेने के लिए मिली है !!और हम इसे कब से बस!गवाते हुए ही आ रहे है!!
रास्ते कैसे भी हों##यार मंजिल तो# चलने से ही मिलती है😶😶 ।
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता, बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
अगर वक्त परवक्त की कदर नहीं करोगे…तो वक्त भी कभीतुम्हारी कदर नहीं करेगा…
ऐसा क्यों लगता है ग्लोबल वर्मिंग बढ़ा कर तुम आबाद हो जाओगे, प्रकृति के इशारों को समझो इससे तुम बर्बाद हो जाओगे।
🌟 हम तो खुद को अद्वितीय मानते हैं,और हमारा अस्तित्व हमें बेजोड़ बनाता है।
अगर किसी को कुछ देना है तो उसे अच्छा वक्त दो, क्योंकि आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो, मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते ।
कल मिला वक़्त तो ज़ुल्फ़ें तेरी सुलझा लूंगा,आज उलझा हूँ ज़रा वक़्त के सुलझाने में।।
वक़्त रहता नही कहीं टिककरइसकी आदत भी आदमी सी है
अगर वक्त कठिन है तोसमझदार व्यक्ति रास्ता ढूंढेगाऔर कायर व्यक्ति बहाने बनाएगा…
वक्त का खास होना जरूरी नही, खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी है !
जो इंसान आपकी बातें सुन करआपको पागल कहता है ना वहीआपसे सच्ची मोहब्बत करता है!
🚀 हम तो वही हैं, जो खुद को अद्वितीय मानते हैं,और हमारा अस्तित्व हमें बेजोड़ बनाता है।
लफ्ज़ भी बदलते है, लफ्ज़ के मायने भी, लोग किरदार बदलते है और आईने भी ।।
“आशाएं अगर बुलंद हो, तो निराशा छोटी पड़ जाती है।”
कीमत# चुकाई है तेरे👩❤💋👨 प्यार की तभी तो तुम #हमारा 💔दिल दुखा🧎♂ रहे हो
बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना,जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं,कभी उस तराजू पर बैठ करखुद को तौल के देखना।
कितना चालक है मेरा यार भीउसने तोहफे मे घडी तो दी हैमगर कभी वक़्त नहीं दिया
वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे,आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही।।
🚀 हम तो वही हैं, जो खुद को अद्वितीय मानते हैं,और हमारा अस्तित्व हमें बेजोड़ बनाता है।
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी कीलड़ाई, लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं।
जिंदगी जिसका एक बड़ा नाम सुना हे हमनेएक कमजोर हिचकी के सिवाऔर कुछ नहीं ।
आप ही लोगों को सीखाते हो कि वो आपसे कैसा व्यवहार करें।
वक़्त तो वार करता है,अपने भी वार करते हैं,पर दर्द तब ज्यादा होता है,जब दोनों इकट्ठे वार करते हैं।
सँवारा वक्त ने उसको जिसने वक्त का सही मतलब समझा, वरना वक्त का महत्व क्या हैं ये तो बस वक्त का मारा ही बता सकता हैं।
“सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”
💪 हम अपनी रफ्तार से नहीं, बल्कि अपनी आत्मा से याद रखे जाते हैं,क्योंकि हमारी धड़कन हमें अद्वितीय बनाती है।
जिनमें अकेले चलने के हौसलें होते हैं, एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
प्रकृति को करीब से देखा तो, पाया की संघर्ष ही जीवन है।
जब कहते थे लोग किस टाइप की है!!तू तो तेरे लिए न जाने कितनो!से लड़ा अरे तेरी तो आदत थी !!हर लौंडे को आजमाने की ओर!मै तुम्हे खामो खा अपना समझ ता रहा!!
बस इसलिए कि सभी चीजें अलग हैं का येअर्थ नहीं है कि कुछ बदल गया है…! इरीन पीटर
तुम कहीं वक़्त की बातों मैं न आ जानाये हमसे भी कहता था.. में तेरा हूँ !!
जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं. कोई सपनों की खातिर “अपनों” से दूर रहता हैं….. और , कोई “अपनों” के खातिर सपनों से दूर !
वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक,बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये।।
बुरे वक्त की सबसे बड़ी खासियतयह है कि उसके आते हीहमारे आसपास से जो भीगैर होते हैं… वो भाग जाते हैं…
अगर आपको जीवन में ऊपर उठना है तो गिरने का भय अपने दिल से निकाल फेंको ।
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँसुना है तुम्हें फुर्सत नहीं मुझसे मिलने की
इश्क का बंटवारा भी बड़ी रजामंदी से हुआ, खुशियां सारी उन्होंने बटोरी, दर्द सारे हम ले आए।
दुनिया में ऐसी कोई मंजिल नहीं है!!जहां पहुंचने का कोई उपाय नहीं है!!